5G Service Archives · https://www.hindiroot.com/tag/5g-service/ Thu, 11 Mar 2021 10:46:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png 5G Service Archives · https://www.hindiroot.com/tag/5g-service/ 32 32 Mobile Technology Generation क्या है, जानिए जनरेशन का इतिहास? https://www.hindiroot.com/what-is-mobile-technology-generation-history-of-generation/ https://www.hindiroot.com/what-is-mobile-technology-generation-history-of-generation/#respond Thu, 11 Mar 2021 10:46:56 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14234 Internet पर जिस काम को करने में घंटों का समय लग जाता है, वही काम 5G के आने के बाद कुछ मिनटों में हो जाएगा. 5G याने ऐसी दुनिया जहां सब कुछ Fast और हर काम आसान हो जाएगा. 5G Speed आने के बाद सभी की लाइफ एक तरह से चेंज हो जाएगी. 5G Technology ... Read more

The post Mobile Technology Generation क्या है, जानिए जनरेशन का इतिहास? appeared first on .

]]>
Internet पर जिस काम को करने में घंटों का समय लग जाता है, वही काम 5G के आने के बाद कुछ मिनटों में हो जाएगा. 5G याने ऐसी दुनिया जहां सब कुछ Fast और हर काम आसान हो जाएगा. 5G Speed आने के बाद सभी की लाइफ एक तरह से चेंज हो जाएगी. 5G Technology का दौर वह परिवर्तन लाएगा जिसकी अभी तक किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. हर काम Fast तरीके से हो जाएगा जिस काम को काफी समय लगता था, घंटों लग जाते थे जिस काम को करने मे वह काम महज कुछ सेकंड्स में हो जाएगा.

5G के आने के बाद हम सभी का जीवन एक तरह से चेंज हो जाएगा. 5G Generation Mobile networking Technology की सबसे Upgrade Generation होगी, यदि आपके मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे हैं, और उन प्रश्नों में यदि आप सोच रहे हैं कि 5G कितना Fast होगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5G, 4G से सौ गुना ज्यादा Fast और तेज होगा.

यदि आप 2 घंटे की Full hd movie download करते हैं, तो वह मात्र कुछ सेकंड में ही download हो जाएगी. Technology का यूज करते हुये आप real time में Online hd game खेल सकते हैं. 5G Technology की इतनी बातें सुनने के बाद में हर किसी के मन में एक ही सवाल आता है कि आखिर भारत में 5G Technology कब तक आएगी?

क्या है 5G Technology? (What is 5G Technology)

5G Technology को हम Mobile network service की 5Generation कर सकते हैं, जो आप के Data transfer करने के लिए महज कुछ सेकंड के समय का वादा करती है. 5G आने के बाद सबसे बड़ा चेंज जो होगा वह है low latency जिसे हम response time भी कह सकते हैं. आपके द्वारा कमाड दिए जाने के बाद या आपके Click करने के बाद Network users को Response देने में कितना समय लगाता है, उससे latency कहा जाता है.

4G Network पर यदि आप कुछ कमांड देते हैं, या फिर आपके Click करते हैं, तो आपके द्वारा दिए गए कमांड 50 से 100 मिली सेकंड के अंदर Response मिलता है,जबकि 5G Technology आने के बाद आपको महज 1 सेकंड मे हीं Response मिल जाएगा, जिस की Speed का अंदाजा हम इस तरह लगा सकते हैं कि पलक झपक से 300 गुना तेज इसका इस्पोंस होगा. जिसके कारण हम हर चीज real time में महसूस कर सकेंगे.

5G में bandwidth and advance antenna technology होने के कारण इसमें अधिक अमाउंट के Data को Wireless के माध्यम से Transmit किया जा सकता है.बताया जा रहा है कि 4G के मुकाबले 5G 100 गुना तेज और Fast होगा. Technology में जहां Electronic device communicate कर हर काम को बहुत ही Easy बना देंगे.

5G Technology आने से इसका असर हमारी Health पर भी देखने को मिल सकता है, 5G आने के बाद में हर Device और हर Machine real time से Connected रहेगी जो real time का हमको एहसास कराएगी हर मशीन Upgrade होते हुए real time में work करेगी. 5G Technology के आने से expert surgeon remote surgery बहुत ही आसान तरीके से हो जाएगा.

टेक्नोलॉजी की जनरेशन का इतिहास क्या है? (What is the history of technology generation)

बीते कुछ वर्षों पर यदि हम नजर डाले तो हम देख सकते हैं, कि mobile Generation में काफी वृद्धि हुई है, आज हम जानेंगे कि mobile Technology के Generation का प्रारंभ कब हुआ और कौन सी Generation के समय काफी प्रसिद्ध हुई.

1G (1st generation) :-

फर्स्ट Generation को 1980 के स्टार्टिंग में अपनाया गया था, जो First Generation को संदर्भित करता है.

2G (2nd generation ) :-

2G को mobile Technology की दुनिया का Second generation कह सकते हैं. Second Generation याने 2जी को 1990 में अपनाया गया था. 2G Service में Analog 1G की Service को पूरी तरीके से 2G Network में Convert कर दिया गया था. 2G Network के आने के बाद ही SMS की facility प्रारंभ हुई थी. 2G Service आने के बाद ही हम Text message forward कर सकते थे.

3G (3nd generation):-

3G की शुरुआत सन 2000 में हुई थी, जिसके आने के बाद संचार की दुनिया में बहुत से परिवर्तन हो गए थे 3G Service के बाद ही हमें live streaming, video calling, mobile internet की सुविधा का लोगों को फायदा मिला था.

4G (4th generation):-

4g Service को Mobile network service की Fourth Generation के नाम से जाना जाता है. 4g Service की शुरूआत 2010 में हुई थी. 4g Service को आप 3G Service का उत्तराधिकारी कह सकते हैं. 4g Service 3G Service की तुलना में 5 से 7 गुना Fast है. 4g Service यूजर्स को 100 mbps से 1gbps तक की Speed देता है.

5G (5th generation):-

4G Service के बाद अब बारी है 5G कि जिसे हम Mobile network service की 5th generation कह सकते हैं. भारत में 5G Service आने के बाद हम और भी Fast और स्मार्ट Technology की ओर अग्रसर हो जाएंगे. 5G Network आने के बाद mobile Network की दुनिया में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.

5G की Speed Fast क्यों हो सकती है? (5G Speed)

5G की Speed और low latency की वजह से मिली Meter range एक तरह से Radio frequency है, जो हमारे smartFone को दूसरे Electronic Device, Radio frequency spectrum का यूज करते हैं . जो frequency 6 gigahertz के अंदर होती है, लेकिन जब ज्यादा Device एक दूसरे से Connected होते हैं, तो यह Frequency crowded हो जाती है, जिस वजह से हमारी Service Provider कंपनी उस Frequency के According Limited Data ही Provider कर पाती है. यही कारण होता है कि जब अधिक Device Connect होते हैं तो हमारा Network बहुत ज्यादा स्लो हो जाता है.

mobile Network यूज करते हुए अक्सर आपने देखा होगा कि रात को आपको बहुत अच्छी Speed मिलती है, इसका मेन कारण यह होता है, कि रात में यूजर बहुत कम संख्या में होते हैं, जिस वजह से आपको काफी अच्छी Speed मिलती है.

Network पर कम यूजर्स होने की वजह से आपको काफी अच्छी Speed मिलती है और आपको अपने Network पर सबसे अच्छी Speed होती है जिसके कारण आप काफी अच्छे से सफरिंग कर पाते हैं. 5G Technology के आने के बाद आपको इस तरह की प्रॉब्लम्स का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि 5जी Service में मिली Meter range 6 gigahertz से 30 से 300 gigahertz Frequency पर काम करेगी.

5G Technology के Advanced features कौन-कौन से हैं?

– 5G Technology में हमें सुपर Fast Internet मिलने के साथ ही और भी कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली है.
– 5G Service में 1000x bandwidth per unit area होगा.
– 5जी Service का सबसे खास होने का कारण है इसमें 1 milli second latency का होना.
– 5G Service में आप आसानी से 10 से 100 Device को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं.
– इस Service के आने के बाद आपके बैटरी की लाइफ और भी बढ़ जाएगी.
– 5G Service के आने के बाद 100 % कवर प्रदान करेगा.
– यह Service high increased peak bit rate होगी.
– Communicate मैं 5जी Service ज्यादा reliability होगी.

5G Service के फायदे क्या हैं? Benefits of 5G Service

5जी Service के बहुत सारे फायदे हैं हर व्यक्ति को इस Technology के आने के बाद बहुत ज्यादा फायदा होगा हर काम को करने में आसानी होगी सामान्यतः देखा जाए तो 5जी Service हम सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है, जिसका यूज कर हम अपने मुश्किल कामों को और भी आसान बना सकते हैं.

– 4G Network से यदि 5G Network की तुलना की जाए तो यह 4G की तुलना में हमें बहुत ज्यादा Speed देने वाला Network होगा.
– 5G Network यूज करने से हमारे mobile की battery Communicate कम होती है.
– 5G Network का का यूज़ करते हुए हम हमारा काम और भी सेफ तरीके से Fast कर सकते हैं.
– हम इस Network में एक साथ कई Device को कनेक्ट कर सकते हैं.
– mobile tower 2 होने के बावजूद भी हम Internet connection आसानी से Fast तरीके से यूज कर सकते हैं.
– 5G आने के बाद हम Internet पर Uploading and downloading और भी Fast तरीके से कर सकेंगे.
– 5G Service का यूज़ करते हुए हम real time सभी चीजों को इंजॉय कर सकेंगे.

भारत में 5G Service कब लांच होगी?

5जी Service के बारे में इतनी सारी बातें जानने के बाद हर किसी के मन में इस बात को जानने की उत्सुकता होगी कि, आखिर भारत में 5G Network कब लांच किया जाएगा? Expert technic को भारत में लांच करने से पहले अपनी राय में कहते हैं, कि इस Network को लॉन्च करने से पहले Data Hosting & Cloud Service के लिए Regulatory condition में बदलाव लाना बहुत जरूरी है, क्योंकि 5जी Service फर्स्ट बार Live Technology होगी. इन सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद बताया जा रहा है कि भारत में 5G Service आगामी कुछ वर्षों में लांच की जा सकती है.
समय-समय पर Technology में परिवर्तन होता रहा है, हमें भी बदलते समय के साथ खुद को भी बदलना होगा और समय के साथ खुद को Upgrade करना होगा तभी हम इन सभी Technology का सही से यूज कर उनका पूरा फायदा ले सकेंगे हो सकता है 5G Service आने के बाद मार्केट में competition इतना हाई लेवल पर हो सकता है कि हम काफी पीछे रह सकते हैं. हाई लेवल की Technology का यूज करने और उसका फायदा लेने के लिए हमें खुद को भी Upgrade करना होगा.

5G Network Kya Hai, Janiye india me 5G kab launch hoga?

जानिये 1G से 5G Network तक का सफर

सुपर कंप्यूटर क्या है, Top 5 Super Computer in India

iPhone Ko Is Trick Se Banaye Smart

The post Mobile Technology Generation क्या है, जानिए जनरेशन का इतिहास? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-mobile-technology-generation-history-of-generation/feed/ 0