5G Network Archives · https://www.hindiroot.com/tag/5g-network/ Mon, 11 Jul 2022 15:09:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png 5G Network Archives · https://www.hindiroot.com/tag/5g-network/ 32 32 जानिए क्या है 5G Network Technology? Advantages and Disadvantages of a 5G Network https://www.hindiroot.com/know-what-is-5g-network-technology-advantages-and-disadvantages-of-a-5g-network/ https://www.hindiroot.com/know-what-is-5g-network-technology-advantages-and-disadvantages-of-a-5g-network/#respond Sat, 16 Oct 2021 13:54:35 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14839 Everything You Need to Know About 5G

The post जानिए क्या है 5G Network Technology? Advantages and Disadvantages of a 5G Network appeared first on .

]]>
5G Network :- दोस्तों ! जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं वैसे ही Technology भी हमारे साथ आगे की तरफ बढती जा रही है. आज यदि हम या Smartphone के बारे में बात करें तो इसमें सबसे अधिक जरुरी चीज जो हो गई है वह है डाटा या Network (Data/Network). जी हाँ, आज किसी भी तरह के Smartphone में Data का होना उस Phone में और कुछ भी होने से जरुरी हो गया है.

इसी नीड को देखते हुए अब Network Companies भी अपने Networks को Update करने में लगी हुई है. पहले के समय में जहां हमारे सामने 2G Network (2G network) काम करता था तो वहीं अब बात 5G Network तक पहुँच चुकी है. देखने को मिल रहा है कि 5G के लिए लोगों की दीवानगी भी किसी से कम नही है. जहां हम फ़िलहाल 4G Network का उपयोग कर रहे हैं तो वहीं 5G Network का आना Data की दुनिया में तहलका मचाने जैसा है.

आज हम 5G Network से जुड़ी हर बात को नजदीक से जानने वाले हैं. आज हम जानेंगे कि आखिर 5G Network क्या है (what is 5G network Technology) 5G Network Technology कैसे काम करती है (How Does 5G Network works) 5G Network के लाभ क्या है (Advantages of 5G network) 5G Network के नुकसान क्या है (Disadvantages of 5G Network) 5G Network की कीमत और 5G Network से जुड़ी हर छोटी बात को विस्तार से. तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.

5G Network क्या है? what is 5G Network

5G Network के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरुरी हो गया है कि आखिर इस Technology में G का क्या मतलब होता है.( What does G stand for in Technology) दरअसल G का मतलब होता है जनरेशन 5 generation). और हम यह देख रहे हैं कि हम 1G से लेकर 5G तक पहुँच गए हैं यानि कि हम 1ST Generation से लेकर अब 5TH Generation तक आ चुके हैं और Technology का बेहतर विकास देख रहे हैं.

5G का मतलब होता है कि यह 5वीं पीढ़ी की Technology का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि इस 5 के आगे G का मतलब होता कि आधुनिक Technology को नई पीढ़ी के अनुसार दर्शाया जा रहा है. वैसे भी यह देखने को मिल रहा है कि हर दिन देश में एक नई Technology का निर्माण हो रहा है और धीरे-धीरे हम इन Technology के अनुसार ही खुद को ढाल रहे हैं.

5G Network Technology क्या है? what is 5G Network Technology

5G Network के बारे में जैसा कि हमने बताया कि इसका संबंध Data से होता है जिसका सीधा Connection Telecommunication से होता है. इस Technology के अंतर्गत रेडियो तरंगों (Radio Waves) के साथ ही अन्य रेडियो आवृत्ति का उपयोग होता है और इसके इस्तेमाल से ही यह Technology काम करती है और अपना कमाल दिखाती है.

5G Network अब तक हमारे सामने आने वाली दूरसंचार (Telephone Sector) के क्षेत्र में सभी Technology से Fast और अच्छी है. इसका काम ना केवल पहले से Fast बताया गया है बल्कि साथ ही यह उनके मुकाबले कुछ अधिक एडवांस भी है. इसका Fast होना लाजमी भी है क्योंकि यह 4G से Upgrade होकर 5G में तब्दील हुई है और Next Generation Technology है. इसे अब तक बाजार में आ चुकी हर Technology से अधिक मोडर्न माना जा रहा है.

5G Network Technology को लेकर यह भी बता दें कि इसका Launch साल 2020 में किया गया है जबकि INDIA में इसे साल 2021 में लाया गया है. इसके अंतर्गत मिलने वाली Network Speed के बारे में बात करें तो यह 20 GB Per Second है जबकि इसके साथ ही मिलने वाली Download Speed 1 GB Per Second है और यह 3500 MHz Bandwidth पर काम करती है.

5G Network Technology के फायदे क्या हैं? Advantages of 5G Network Technology

5G Network Technology के जरिए ना केवल पहले के मुकाबले Data की Speed में रफ़्तार का इजाफा होगा बल्कि इसके साथ ही Automobile Sector में Machine और Security भी काफी विकसति होगी. यही नहीं संसाधन यूटिलिटी मशीन संचार और सुरक्षा (Resource Utility Machine Communications and Security) में बीच भी संबद्धता में विकास होगा.

इस Technology के आने के साथ ही विश्व को H igh Speed Internet Connectivity (internet connectivity) मिलेगी. जिसके चलते हर जगह इसका उपयोग होने से पहले के मुकाबले Connectivity में भी सुधार होगा और विकास की दिशा में भी लोगों के कदम बढ़ेंगे

5G Network Technology (5G Network Technology) के आने से High Speed Data Connectivity तो मिलेगी ही इसके अलावा Driverless Cars and Health Care में भी बढ़ोतरी मिलेगी और Virtual Reality के साथ ही Cloud Gaming Sector में भी विकास हो सकेगा.

एक खबर के अनुसार यह बात सामने आती है कि 5G Network Technology से अब तक 13.1 Trillion Dollar Global Economy को Output मिला है, और इसके कारण विश्व में 22.8 Million Jobs का भी विकास होगा.

5G Network Technology के नुकसान क्या है? Disadvantages of 5G Network Technology

इस मामले में जब Research की गई तो यह बात सामने आई कि 5G Network Technology की तरंगे दीवारों को नहीं भेद सकती हैं और इस कारण ही इनका घनत्व काफी कम होने वाला है. यही वजह है कि वे अधिक दूरी तय नहीं कर पाएंगी और इसके चलते ही परिणाम यह होगा कि इसका Network भी कमजोर (week Network PSroblems) हो सकता है.

जैसा कि हमने बताया कि दीवारों को इसकी तरंगें नहीं भेद सकती हैं और इसके साथ ही ये पेड़-पौधों, बारिश के पानी और कई प्राकृतिक संसाधनों को भी नहीं भेद सकती हैं और इस कारण ही इसके इस्तेमाल में Network की Problem देखने को मिल सकती हैं.

5G Network Technology को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसके इस्तेमाल में कई तरह की किरणों का उपयोग किया जा रहा है जिसके परिणाम भी काफी बुरे हो सकते हैं. एक मामले में यह भी कहा जा रहा है कि इसका एक परिणाम कोरोना के रूप में भी सामने आया है लेकिन इसके अभी तक कोई सबूत नहीं मिल पाए हैं.

5G Network Technology Launch कब होगी? Launching of 5G Network Technology

बीते काफी समय से यह बात सुनने को मिल रही है कि देश में इसकी Launching जल्द ही होने जा रही है और यह बात काफी हद तक सही भी है. क्योंकि यह बात देखने को मिल रही है कि देश में 5G Network की Testing चल रही है. इस मामले में देश के सबसे बड़े Businessman Mukesh Ambani ने यह कहा था कि, जल्द से जल्द इसे देश में शुरू कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि दूसरी छमाही के दौरान इसे देश में आम customers के लिए शुरू कर दिया जाएगा जिसकी Testing का काम शुरू कर दिया गया है. जैसे ही यह Technology लोगों के उपयोग में आएगी वैसे ही इससे जुड़ी Process को भी एक बूस्ट मिलेगा. इस Technique के माध्यम से लोगों को पहले की बजाय काफी अधिक बदलाव देखने को मिलेंगे.

5G Network Technology की खास बातें क्या हैं? Important Points of 5G Network Technology

वैसे तो 5G Network Technology की सबसे खास बात यही है कि ये अब तक Launch की गई Network Technology में सबसे तेज और Modern साबित हो रही है. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी बातें हैं जो इस Technology को खास बना रही हैं. जोकि इस प्रकार हैं :

Features of 5G Network

Technology Development

बताया जा रहा है कि 5G Network Technology के अंतर्गत Per Second 20 GB तक की Speed मिलने के चांसेस हैं. इसके जरिए Network से जुड़े सभी कार्यों में ना केवल तेजी आएगी बल्कि इसके साथ ही Development के भी कई रास्ते खुल जाएंगे. इसका एक फायदा यह भी होगा कि जिन कामों में पहले अधिक समय लगता था वे भी जल्दी से जल्दी खत्म किए जा सकेंगे.

Download Speed

हम फ़िलहाल यानि अभी 4G Network Technology का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके इस्तेमाल के दौरान हम Per Second करीब 1 GB की File को Download करने में सक्षम होते हैं. जबकि 5G Network Technology के आने के सह ही Download से लेकर Browsing की यह Speed भी बढ़ जाएगी. इसके अंतर्गत Per Second करीब 10 GB की या फिर इससे अधिक की File को भी आसानी से Download किया जा सकेगा.

ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (Gross Domestic Speed or GDP)

5G Network Technology को देखते हुए यह दावा किया गया है कि जैसे ही 5G Network Technology Market में Launch कर दी जाएगी तो इसके साथ ही देश की GDP में भी वृद्धि होगी और देश की Economy पर भी इसका अच्छा असर होगा.

डिजिटल सेक्टर (Digital Sector) में भी आएगी तेजी :

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि 5G Network Technology के देश में आने के साथ ही Digital Sector में भी तेजी आएगी. इसके जरिए Digital India को भी अच्छी बढ़ोतरी मिलेगी और यह देश के विकास में भागीदारी निभाएगा.

5G Network Technology और स्पेक्ट्रम बैंड (5G Network Technology and Spectrum Bandwidth)

Millimeter Wave Spectrum की भूमिका 5G Network Technology में खास है. इसे सर्वप्रथम साल 1995 के दौरान Jagdish Chandra Bose के द्वारा सबसे सामने लाया गया था. उनका इस बारे में यह कहना था कि Network तरंगों या वेव से हमारे बीच के Communication को पहले के मुकाबले काफी बेहतर बनाया जा सकता है.

ये Network वेव्स 30 से 300 Gigahertz की Frequency पर कामती हैं और इन वेव्स का उपयोग satellite से लेकर Radar तक में किया जा सकता है. वहीं बात 5G Network Technology की करें तो यह 3400 से लेकर 3500 और 3600 MHz Frequency पर भी काम करती हैं. जिसे पहले के बजाय अब और अधिक बेहतर Connectivity मिलेगी.

5G Network Kya Hai, Janiye india me 5G kab launch hoga?

जानिये 1G से 5G Network तक का सफर

IT Sector में Top 10 Jobs जो देती हैं आपको सबसे ज्यादा सैलरी

Google Admob क्या है?AdMob से पैसे कैसे कमाए?

The post जानिए क्या है 5G Network Technology? Advantages and Disadvantages of a 5G Network appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/know-what-is-5g-network-technology-advantages-and-disadvantages-of-a-5g-network/feed/ 0
5G Network Kya Hai, Janiye india me 5G kab launch hoga? https://www.hindiroot.com/what-is-a-5g-network/ https://www.hindiroot.com/what-is-a-5g-network/#respond Fri, 05 Mar 2021 12:04:05 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14121 Jald hi Ham 5G networks se Rubaru ho sakte hain. 5G network aane ke bad Duniya capacity aur connectivity ke sath Speed ke mamle mein bhi Kai Guna Aage pahunch Jayegi. 5G network aane ke bad Kai Naye product services or business model shuru Honge Jo Sabhi Ke liye bahut hi Khaas aur high-technology wale ... Read more

The post 5G Network Kya Hai, Janiye india me 5G kab launch hoga? appeared first on .

]]>
Jald hi Ham 5G networks se Rubaru ho sakte hain. 5G network aane ke bad Duniya capacity aur connectivity ke sath Speed ke mamle mein bhi Kai Guna Aage pahunch Jayegi. 5G network aane ke bad Kai Naye product services or business model shuru Honge Jo Sabhi Ke liye bahut hi Khaas aur high-technology wale Honge.

5G wireless Network ke Madhyam se Robotic Surgery, Self Driving Car, Autonomous Hathiyar Ham Sab ke pass pahunch Ne ke liye Puri Tarah Se taiyar Hai. 5G network ke aane ke bad Hamari Jindagi Mein bahut bada badlav Aaega, Jo Har Sal desh ki Arthvyavastha Mein karodon dollars Ka munafa Kar jayega.

Bade bade gyaniyon ka Manana hai ki 5G network aane ke bad Arthvyavastha mein bahut Kuchh badlav dekhne ko Milenge. Customer ke liye 5G network aane ka sabse khaas Baat Hogi ki unhe Aur Bhi Jyada super fast Data Speed Milegi.

Kya Hai 5G Network? (What is 5G Network)

5G network 5th generation ka Vishal Roop hai. 5G network advanced wireless system ke liye kam Main Li jaane wali term hai. system 5G new radio software kam mein le rahi Hai, jise 5G kaha gaya hai. Duniya Mein 5 Esi companiyan hai jo 5G radio hardware aur systems offer kar rahi hai jismein ZTE, Nokia, Huawei, Samsung and Ericsson JCB company Shamil Hai.

Security and war :-

5G network aane ke bad Full autonomous Hathiyar or Vikas Ko badhava Diya jaega. yah Hathiyar target per fire karne ka nirnay Swayam Karenge. 5G network aane ke bad ismein facial Recognition Technology se Logon Ko track karne ki Sambhavna bhi Batai ja rahi hai.

Office :-

5G network aane ke bad Hamare office ka work bhi smart ho jaega, Kyun ki 5G network se AI Aur machine learning mein advancement Hoga, jisse white collar jobs bahut jyada kam Honge. accounting or data processing Jaise kam mein bhi Hamen bahut kam Logon ki jarurat padegi.

Transport and Logistics :-

Bahut se shahron mein driverless car aa gai hai, Lekin 5G ke aane ke bad driverless car ka Chalan bahut jyada badh Jayega. Inka car commercial upyog 5G network ki speed aur full capacity Ke Bina Sambhav Nahin ho sakta hai. Kyunki real time mein bahut sara mobile computer processing Karna Hota Hai. 5G network aane ke bad transport aur Logistic ki duniya mein bahut badlav dekhne ko Milenge. 5G ke Karan hi logistics ki shamta mein bhi Kafi Badhotri Hogi aur issase connected autonomous truck aur cargo ships ki sankhya Mein badhati ki Ja sakti hai.

Health Care :-

Kya aap ki tabiyat Sahi Nahin Hai? Jab Bhi Hamen apni sehat ko Lekar Kisi tarah ki koi Chinta Hoti Hai To Ham clinic per Jaate Hain aur apni sehat ka test Karvate hain, lekin 5G Technology ane ke bad Ek Din Aisa aaega Jab aap Bina Kisi self-driving Mini clinic ko apni sehat se Judi Kai samasyaon ke liye order kar Sakenge.

Mini clinic automatic Diagnostic test aur doctor ki range ka video link offer karta hoga. Bhavishya ke Healthcare ke liye ye to sirf ek Jhalak Hai. data transmission ke Rapid advancement Robotics aur AI Ki madad se Healthcare ke kam karne ke tarike mein bahut jyada badlav dekhne ka Mil sakega aur Inki delivery bhi Behtar Hogi.

Internet of things :-

Internet of things internet ke Madhyam se office mein rahata hai, ki machine ke liye kam mein le jaane wali Ek Tarah Ki term hai. Jab Technology Ki Duniya Mein 5G Aaegi to, internet Ki Duniya Mein Aur internet of things meaning Rajasthani kadhi technically artificial intelligence Rank main bhi Kafi badhotri darj ki Jayegi. 5G Technology ki Madad se real time mein remote aur mobile centre se data ko ektrit kar uska vishleshan Kiya Ja Sakta hai. isase nirdesh manane wale home Appliances Se Lekar auto monas vehicles or smart cities ke concept Sakar Ho Sakenge.

जानिये 1G से 5G Network तक का सफर

Cyber Attack Se Apne Business Ko Kaise Bachaye ?

iPhone Ko Is Trick Se Banaye Smart

Gair zaroori Software Kon Se Hai?

VPN Kya Hai , Data Secure Kaise Kiya Jata Hai ?

Second Hand Phone की कमियां कैसे पता करे?

The post 5G Network Kya Hai, Janiye india me 5G kab launch hoga? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-a-5g-network/feed/ 0