क्या मेट्रीमोनियल साइट फ्रॉड का अड्डा है, ऑनलाइन अच्छा रिश्ता कैसे ढूँढे?

जमाना ऑनलाइन हो रहा है. इस ऑनलाइन जमाने में हम ऑनलाइन दोस्त बनाते हैं, डेटिंग करते हैं, प्यार करते हैं और ऑनलाइन ही हमारा ब्रेकअप भी हो जाता है. इन सभी के अलावा आजकल ऑनलाइन शादी के लिए रिश्ते भी ढूँढे जाने लगे हैं. ऑनलाइन शादियों के रिश्ते ढूंढने के लिए हम मेट्रीमोनियल वेबसाइट का उपयोग करते हैं. लेकिन सवाल ये उठता है की Matrimonial Website से मिले रिश्तों पर आप कितना विश्वास कर सकते हैं क्योंकि आजकल इनसे धोखाधड़ी होने की घटनाए सामने आ रही हैं.

क्या Matrimonial site फ्रॉड का अड्डा बन चुकी है?

मेट्रीमोनियल साइट से फ्रॉड हो रहे हैं इस बात में कोई शक नहीं है क्योंकि इनसे फ्रॉड की कई घटनाएँ सामने आ चुकी है. लेकिन सीधे मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर दोष मढ़ने से पहले हमें ये समझना होगा की ऐसा क्यों हो रहा है? हम Matrimonial Website पर धोखे का शिकार क्यों बन रहे हैं? क्यों कोई व्यक्ति हमें इन साइट के जरिये रिश्ता जोड़कर लाखों रुपये की चपत लगा जाता है?

दरअसल आजकल की डिजिटल दुनिया में हमारे काफी सारे फ्रेंड हैं लेकिन इनमें से अधिकतर डिजिटल फ्रेंड हैं जिन्हें हम ढंग से जानते भी नहीं हैं. इस कारण से हम बहुत अकेलापन महसूस करते हैं. कई बार महिला और पुरुष दोनों ही अकेलापन महसूस करते हैं. इस अकेलेपन को दूर करने के लिए डेटिंग साइट या फिर रिश्ते जोड़ने वाली Matrimonial Website का सहारा लेते हैं.

अब जिस मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर आप जा रहे हैं उस पर आप अंजान लोगों से ही मिलते हैं. इनमें से किसी को ये तक पता नहीं रहता की जो जानकारी उसने उस वेबसाइट पर अपने बायो में लिखी है वो सही भी है या नहीं. इन वेबसाइट पर सिर्फ उसके फोटो और बाओ के जरिये हम किसी को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लेते हैं.

अब इन्हें चुनने के बाद बारी आती है इनसे बातचीत करने की. बातचीत करने के दौरान जो व्यक्ति धोखा देने वाला होता है वो आपसे मीठी-मीठी बाते करता है, आपको बड़े-बड़े सपने दिखाता है और अंत में ये आपसे पैसा लेकर आपको धोखा देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. जब तक आप कुछ समझ पाते तब तो वो इंसान आपकी पहुँच से बहुत दूर चला जाता है. इसमें दोष मेट्रीमोनियल साइट का नहीं बल्कि आपकी समझदारी का है.

मेटरिमोनयल फ्रॉड के केस

ऐसा नहीं है की मेट्रीमोनियल साइट से फ्रॉड के एक दो केस हर साल आते हैं बल्कि इसके कई सारे केस हर साल सामने आते हैं. साल 2018 में इसके 47 केस सामने आए जिसमें 15 की जांच-पड़ताल की जा सकी है. इन वेबसाइट पर अधिकांश महिलाएं ही ठगी का शिकार बनी है क्योंकि महिलाएं बहुत भावुक और जल्दी किसी पर विश्वास कर लेती हैं.

कोच्चि में एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहाँ एक ऐसा ठग पकड़ा गया जो मेट्रीमोनियल वैबसाइट के जरिये अभी तक 12 से ज्यादा लड़कियों से शादी कर चुका है. वो इनसे करोड़ो रुपये ठग कर आराम से जीवन जी रहा था.

इस केस के अलावा भी छत्तीसगढ़ के रायपुर में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया था जिसमें मेट्रीमोनियल साइट पर एक युवक ने एक महिला डॉक्टर से दोस्ती की और उसके बाद उसे मिलने होटल में बुलाया. यहाँ पर डॉक्टर को नशीली चॉकलेट देकर उसे बेहोश किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवक ने इस पूरी घटना का विडियो बनाया और बाद में उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. महिला द्वारा शिकायत करने पर ये मामला उजागर हुआ.

ये सिर्फ दो मामले हैं. ऐसे कई मामले देशभर में होते हैं और कई मामले सामने ही नहीं आते हैं. आज हम जितना ज्यादा तकनीक का उपयोग कर रहे हैं हमसे धोखा और ठगी होने के मामले उतने ही ज्यादा बड़ते जा रहे हैं. ऐसे में हमें पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत हैं.

मेट्रीमोनियल साइट पर फ्रॉड से कैसे बचें?

आप चाहे तो अपनी सूझबूझ से मेट्रीमोनियल साइट पर होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं. सरकार ने अपनी ओर से जारी एडवयाजरी में भी इनसे बचने के बारे में कुछ तरीके बताए हैं.

– सरकार ने एड्वायजरी जारी करते हुए कहा था की मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए नए ईमेल आईडी का इस्तेमाल करें.

– यहाँ पर अपने फोटो, फोन नंबर और एड्रेस जैसी डीटेल और पर्सनल डाटा भी ज्यादा शेयर न करें.

– किसी वेबसाइट पर रजिस्टर करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जाने. उस वेबसाइट के रिव्यू को पढ़ें. उन व्यक्तियों के बारे में जाने जिनके रिश्ते हुए हैं.

– किसी व्यक्ति की मीठी-मीठी बातों में आकर उसके साथ पैसों का लेनदेन न करें. वे आपको किसी इमरजेंसी को बताकर आपसे पैसे लूट लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं.

– इन सभी के अलावा मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर जब आपने कोई रिश्ता ढूंढा लिया है तो आप उनसे सामान्य तौर पर पहले मिलें और दोनों अपने परिवार वालों को जरूर मिलाएँ.

– इसके बाद आप उनके घर जाएँ, उनके रिशतेदारों से मिलें और उनकी जांच-पड़ताल करें. आप चाहे तो उनके पड़ोसियों और मोहल्ले वालों से भी उनके बारे में जान सकते हैं.

– इतना सब होने के बाद यदि आपको लगता है की रिश्ता अच्छा है तभी रिश्ते को आगे बढ़ाएँ. इसके अलावा यदि सामने वाला आपसे बीच में या शादी के दौरान भी पैसों की डिमांड करता है तो आप इस रिश्ते को मना कर सकते हैं.

– भारत में दहेज लेना एक कानूनी अपराध है. जिससे आप रिश्ता कर रहे हैं वो आपसे किसी जरूरुत के लिए भी पैसों की मांग कर रहा है तो आप समझ सकते हैं की ये सामने वाला व्यक्ति किस तरह का है.

ऑनलाइन रिश्ता करना अच्छी बात है अगर आपको एक अच्छा रिश्ता मिलता है जो आपको पसंद है तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता लेकिन बिना जांच-पड़ताल किए यदि आप इन ऑनलाइन मिलने वाले रिश्तों पर भरोसा कर लेते हैं तो इसमें नुकसान आपका ही होगा. इसमें ये हो सकता है की सामने वाला व्यक्ति आपसे पैसे लेकर भाग जाए, आपको बाद में किसी कारण के लिए ब्लैकमेल करे. इसलिए ज्यादा बात बढ़ाने से पहले उस परिवार और उस व्यक्ति के बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल करें.

Online Payment Kya Hai ? Janiye Mobile Banking Security Tips

Pan Card Online Apply : Online PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare?

Online Partner ढूंढ रहे है तो ध्यान रखे इन बातों का

क्या और कैसे होती है Online Exam

Smartphone के लिए Best Photo Editing App

Leave a Comment