ATM Machine Installation :- ATM Machine कैसे लगाए, एटीएम मशीन के लिए आवेदन कैसे करें?

ATM Machine Installation :- एक समय था जब व्यक्ति पैसे रखने के लिए अपने घर में एक गुप्त जगह बनाकर रखते थे ताकि उनका पैसा सुरक्षित स्थान पर रखा रहे, लेकिन आज के समय में उस गुप्त स्थान की जगह Bank ने ले ली है. आज के समय में जब भी कोई व्यक्ति घर से दूर जाता है तो वह अपने साथ अधिक पैसे लेकर नहीं निकलता है इसका मुख्य कारण होता है पैसे चोरी होने का डर साथ ही हमें पैसे संभाल कर भी रखना होते हैं जो काफी Risky हो सकता है इन सभी परेशानियों से बचने के लिए अब हर कोई अपना पैसा Bank में जमा करता है और अपने साथ एक ATM Card लेकर चलता है.

ATM आपको हर जगह मिल जाएंगे जिनकी सुविधा 24 घंटे चालू रहती है हम कभी भी ATM का उपयोग करते हुए पैसे निकाल सकते हैं. ATM सुविधा होने से हर किसी को काफी सहूलियत होती है क्योंकि अब उन्हें अपने साथ अधिक पैसा रखने की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही उन्हें उन पैसों को संभालने की चिंता होती है जब भी उन्हें पैसों की आवश्यकता होती है वह ATM जाते हैं और जरूरत के अनुसार पैसा निकाल कर उनका उपयोग कर सकते हैं.

क्या आप जानते हैं कि आप ATM Machine से पैसे भी कमा सकते हैं! कई व्यक्ति इस बात को मजाक समझ रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है आप वाकई में ATM Machine से काफी पैसा कमा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपके पास खाली जमीन है तो आप वहां पर ATM Machine लगवा सकते हैं कंपनियां ATM Machine लगाने के आपको काफी पैसे देती है और यह आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा साधन भी बन सकता है. जब आप खाली जमीन पर ATM Machine लगवाने के लिए आवेदन देते हैं तो इसके बदले Company आपकी जमीन का उपयोग करने के लिए आपको पैसे देती है.

ATM Machine क्या है? What Is Atm Machine

ATM Full Form In Hindi (ATM Machine का फुल Form) ऑटोमेटेड टेलर मशीन – Automated Teller Machine है. आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो ATM Machine के बारे में ना जानता हो क्योंकि हर किसी का Bank में Account जरूर होगा और वह ATM Card का उपयोग भी जरूर करता होगा. जब हम अपना पैसा Bank में जमा करवाते हैं तो Bank भी अपने सभी Customer की सुविधाओं के लिए हर जगह ATM Machine लगवाती है ताकि जब भी हमें जरूरत पड़े तो हमें परेशान ना होना पड़े और हम कभी भी ATM Machine जाकर अपना पैसा निकाल सकते हैं.

हालांकि देखा जाए तो जितने ATM Card धारक हैं उनकी तुलना में ATM Machine बहुत ज्यादा कम है, इसीलिए सभी Bank अपने अपने ATM Machine की संख्या बढ़ाने का निरंतर प्रयास करती रहती है ताकि Customer को वह ज्यादा से ज्यादा Service दे सके. यदि आपके पास कोई खाली घर, दुकान है तो आप वहां पर ATM Machine लगाकर हर माह हजारों रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको सिर्फ ATM Machine लगाने वाली Company को Applications देना होगा जिसके बाद Company के कुछ अधिकारी आपकी जमीन का मुआयना करने आएंगे और यदि आपके द्वारा बताई गई जमीन Company के नियम एवं शर्तों के अधीन आती है तो आप की जमीन पर ATM Machine लगा दी जाएगी और उसका आपको हर महीने किराए के रूप में पैसा दिया जाएगा.इसलिए यदि आपके पास भी कोई घर, दुकान खाली पड़ी है, तो आप वहां पर ATM Machine लगवा कर 20 से 25 हजार रुपये प्रतिमाह की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

ATM Machine कैसे लगवाए? How To Install ATM Machine

ATM Machine लगाकर भी आप काफी कमाई कर सकते हैं यह कई लोगों के लिए व्यवसाय करने का एक अनुकूल साधन भी बन सकता है हालांकि आपको सिर्फ Company को एक ऐसी जगह देनी होगी जिस पर आप का स्वामित्व हो और वह जगह भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हो. भारत में अभी भी ATM Machine की काफी कमी है जिसे पूरा करने के लिए Company अलग-अलग जगह अपने ATM Machine को लगाती है हालांकि इसके लिए हमें Company वालों को जगह देनी होती है कई व्यक्ति इस बात को लेकर अधिक चिंतित रहते हैं कि हम ATM के लिए कैसे आवेदन करें? How To Apply For ATM, या घर पर ATM Machine कैसे इनस्टॉल करें? How To Install ATM Machine At Home.

यदि आपके पास जमीन या दुकान ऐसी जगह पर है जहां पर अत्यधिक लोगों का आना जाना लगा रहता है तो ऐसी कई कंपनियां है जो उस स्थान पर ATM लगाकर आपको उसके अच्छे खासे पैसे दे सकती है इसके लिए आपको कुछ कंपनियों से संपर्क करके उन्हें अपनी जगह के बारे में जानकारी देनी होगी और उन्हें इस बात से अवगत कराना होगा कि आप आपकी जगह पर ATM Machine लगवाने के लिए उन्हें जमीन दे सकते हैं.

कौन सी कंपनियां ATM Machine लगाती है? Which Companies Install ATM Machines

भारत में तीन कंपनियां ऐसी हैं जो ATM Machine लगाने का कार्य करती है आप इन कंपनियों से संपर्क करके आप अपनी दुकान या मकान पर ATM Machine लगवा दे हुए हर महीने काफी पैसे कमा सकते हैं.

1. Tata Indicash ATM
2. Muthoot ATM
3. India One (India1ATM)

टाटा इंडिकैश ATM क्या है? What Is Tata Indicash ATM

RBI ने White Label ATM लगाने के लिए Indicash Company को License प्रदान किया है. यह Company पूरे भारत में कहीं पर भी ATM Machine लगाने का कार्य करती है. यदि आपको अपनी दुकान जमीन या घर में ATM Machine लगवाना है तो आप Tata Indicash की Official Website पर जाकर ATM Machine लगवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं. आपके द्वारा बताए गए Location यदि Company को सही लगती है और वह उस जगह पर ATM इंस्टॉल करने के लिए तैयार हो जाती है तो Company आपसे जरूर संपर्क करेगी.

Muthoot ATM क्या है? What Is Muthoot ATM

Muthoot ATM Franchisee एक Non Banking Financial Company हैं यदि आपको Muthoot ATM Franchisee से ATM Machine लगवानी है तो इसके लिए आपको Online Application करना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Company White Label ATM का संचालन करती है. White Label ATM का उपयोग इसे ATM पर किया जाता है जहां पर Rupay Card, Mastercard And Visa Card का उपयोग किया जाता है.

इंडिया वन ATM क्या है? What Is India1 ATM

India One ATM को भी भारत में ATM Machine लगाने के लिए RBI ने License दिया है यह Company पूरे भारत में White Label ATM लगाने का कार्य करती है Reserve Bank Of India RBI द्वारा Company को License प्रदान किया गया है. आप India One ATM Company के माध्यम से भारत में किसी भी स्थान पर ATM Machine लगवा सकते हैं जिससे वह पास में आपको काफी पैसा मिलेगा.

ATM Machine लगाने के लिए शर्ते व नियम – Conditions And Rules For Installing ATM Machine

1. आप जिस जगह पर ATM Machine लगवा रहे हैं वह जगह आपकी होना आवश्यक है ऐसा जरूर नहीं वह जगह किराए की भी हो तो भी किसी तरह की परेशानी नहीं है.
2. आपके द्वारा जो जगह बताई गई है यदि वहां पर ATM Machine लगती है तो वहां पर 1 दिन में कम से कम 100 Transaction होने की क्षमता होना चाहिए.
3. आपके पास 50 वर्ग फुट की दुकान या 25 वर्ग फिट जगह है तो आप ATM Machine के लिए आवेदन दे सकते हैं.
4. Franchisee Scheme के अंतर्गत यदि आप ATM Machine लगवाते हैं तो ATM से होने वाले लेनदेन की संख्या पर आपकी कमाई निर्भर रहेगी
5. जिस स्थान पर आप ATM Machine लगवाना चाहते हैं वहां पर बिजली की व्यवस्था 24 घंटे होना आवश्यक है साथ ही वहां पर 1 किलो वाट का अस्थाई बिजली कनेक्शन होना अनिवार्य है.
6. आपके द्वारा बताई गई जमीन से करीब 100 मीटर के दायरे में किसी अन्य Bank का ATM नहीं होना चाहिए.
7. ATM Machine लगाने से पहले ही भूमि मालिक के साथ में एक Lease Agreement किया जाता है जिसमें किराया प्रति वर्ष कितना बढ़ेगा या नहीं बढ़ेगा या फिर Agreement Renewal पर ही बढ़ेगा इन सभी बातों का उल्लेख स्पष्ट रूप से किया जाता है.
8. आपने जिस स्थान पर ATM Machine लगवाई है और वहां पर प्रतिदिन 100 Transaction से ज्यादा होते हैं तो आप के महीने की इनकम 1 लाख रुपए तक भी हो सकती है.
9. निजी ATM लगाने वाली कंपनियां अधिकतर उन स्थानों पर अपना ध्यान केंद्रित करती है जहां पर ATM की आवश्यकता अधिक होती है.
10. ATM Machine के लिए आपके द्वारा बताए गए इस जमीन Ground Floor Or Lobby में होना आवश्यक है.
11. आपके द्वारा बताए गए इस जमीन ऐसे स्थान पर है जहां पर अत्यधिक लोगों का आना जाना लगा रहता है तो ऐसे में आपको ATM Machine लगाने के लिए Approval भी जल्दी मिल जाता है क्योंकि ऐसी जगहों पर अत्यधिक लोग होने की वजह से प्रतिदिन 100 से ज्यादा Transaction होने की उम्मीद होती है.
12. ATM Machine लगवाने के लिए आपको Company को Security के तौर पर फीस भी देनी होगी क्योंकि कोई भी यदि आपको अपना समान देगा तो Protection के रूप में आपसे कुछ ना कुछ तो जरूर लेगा ही क्योंकि ATM में बहुत सारा पैसा होता है तो ऐसी स्थिति में Company को ना चाहते हुए भी यह नियम लगाना ही होता है.
13. ATM लगवाने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप घर बैठे बड़ी आसानी से Online ही ATM Machine लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
14. आवेदन में आपसे सिर्फ Name Address Email ID & Address पूछा जाएगा जिन्हें सही जानकारी भरकर आपको Company को सेंड करना है यदि Company को आपके द्वारा बताई गई Location सही लगती है और वह उसी स्थान पर ATM Machine लगाने के लिए इच्छुक रहते हैं तो Company आप से जल्द ही Contact करेगी.
15. Security के तौर पर Company आपसे 2 से 3 लाख रुपए भी ले सकती है.
16. यदि आप Company के सभी शर्तों के अनुरूप आवेदन करते हैं तो Company आपको जल्द ही ATM Machine के लिए Approval दे देगी.

ATM Machine लगवाने के लिए आवश्यक जगह – Required Space For Installation Of ATM Machine

आपके पास खाली जमीन है और आप उसका उपयोग ATM Machine लगवा कर करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह जमीन कम से कम 50 – 80 Square Foot होना आवश्यक है इसके साथ ही वह जमीन Ground Floor पर होना चाहिए. Parking के लिए बाहर बेहतर सुविधा होना आवश्यक है साथ ही वह जमीन ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहां पर लोग आसानी से पहुंच सके यदि उस स्थान पर अत्यधिक भीड़ लगती है तो दुकान के बाहर 80 से 100 Square Feet जमीन होना आवश्यक है ताकि एक से अधिक व्यक्ति वहां आसानी से खड़े हो सके.

ATM Machine लगाने के लिए Lease Agreement – Lease Agreement For Installation Of ATM Machine

ATM Machine लगवाने से पहले जमीन मालिक के साथ एक Agreement किया जाता है इस Agreement में कितने समय के लिए ATM Machine लगवानी है उस बात का स्पष्ट उल्लेख किया जाता है. यह Agreement एक निर्धारित अवधि के लिए तैयार किया जाता है साथ ही Agreement में इस बात का भी जिक्र किया जाता है की अवधि खत्म होने के बाद इसे कितने वर्षों के लिए रिन्यू कराना होता है. साथ ही Agreement में इस बात को भी महत्व दिया जाता है कि किराया कितना और कब बढ़ाया जाएगा साथ ही किस दर से बढ़ाया जाएगा इस बात का भी Agreement में स्पष्ट उल्लेख होता है ताकि आगे चलके किसी को भी इस अनुबंध से परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Agreement करने से पहले आप एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप यह Agreement Bank के साथ कर रहे हैं या फिर किसी Broker के साथ क्योंकि दोनों ही स्थिति में Agreement का महत्त्व काफी अलग-अलग हो सकता है. ऐसा जरूरी भी नहीं है कि आप ATM Machine लगवाने के लिए किसी Broker से ही मिले आप चाहे तो Direct Bank जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

ATM Machine लगवाने के लिए आवश्यकताएं – Requirements For Installing An ATM Machine

1. जिस स्थान पर आप ATM Machine लगवाना चाहते हैं वहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होना आवश्यक है.
2. ATM Machine वाले स्थान पर 1 किलो वाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए.
3. जिस जमीन पर आप ATM लगवाना चाहते हैं वहां पर कम से कम 100 Transaction होने की क्षमता होनी चाहिए.
4. जहां पर आप ATM Machine लगवाना चाहते हैं उस जगह की छत पक्की होना आवश्यक है.
5. ATM वाली जगह से सो मीटर के दायरे में किसी भी Bank का ATM नहीं होना चाहिए.
6. आपके द्वारा बताई गई इस जमीन के आसपास का एरिया साफ एवं स्वच्छ होना आवश्यक है ताकि वहां पर लोगों को जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
7. यदि आप ATM Machine लगवा रहे हैं तो आपको Authority से NOC प्राप्त करना आवश्यक है ताकि इस बात का प्रमाण मिलता क्योंकि आप की जमीन पर लगाई जाने वाली ATM Machine से आसपास के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
8. ATM के बाहर Rolling Shutter होना अत्यंत आवश्यक है.
9. आवेदन करने से पहले आपको अपनी जमीन के कुछ फोटो एवं Video बनाने होंगे ताकि आवेदन के साथ आप उन्हें Company को सेंड कर सकें.

ATM Machine के लिए आवेदन कैसे करें? How To Apply For ATM Machine

ATM Machine लगाने के लिए आपको Tata Indicash ATM ,Muthoot ATM और India One ATM कंपनियों की Official Website पर जाकर Online आवेदन करना होगा. Official Website Open करने के बाद आप स्वयं को Register पर Login करें एवं ATM Machine के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जब आप इन कंपनियों के Official Website Open करेंगे तो आपको वहां पर ATM Machine Application Form आसानी से मिल जाएगा जिससे भरकर आपको जमा करना होगा इस Form में आपसे आपके Personal जानकारी के साथ-साथ आप की जमीन के बारे में भी काफी जानकारियां पूछी जाएगी जिन्हें सही-सही भरने के बाद आपको उस Form को जमा करना है साथ ही जो दस्तावेज मांगे गए हैं उन दस्तावेजों को भी आपको Upload करना होगा साथ ही आपको Video भी Upload करना होगा. आपके द्वारा Upload की गई सभी जानकारी यदि Company को सही लगती है और उन्हें ऐसा लगता है कि आपके बताई गई जगह पर ATM Machine की आवश्यकता है तो वह जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे और ATM Machine लगाने की Process के बारे में आपसे चर्चा करेगी.

Atm Machine से कुल कमाई एवं लाभ – Total Earning And Profit From ATM Machine

Atm Machine लगवाने के बाद आपको आमदनी दो तरह से हो सकती है पहला तो आपको आपकी जगह के किराए के रूप में Company हर महीने पैसे देती है या फिर वह ATM में हो रहे Transaction के अनुसार आपको Commission के रूप में पैसे देती है. ATM लगाने वाली कंपनियां अधिकांश ऐसे क्षेत्र में ही ATM लगाती है जहां पर ATM की अधिक आवश्यकता होती है. छोटे शहरों ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में यदि ATM लगाने की बात आती है तो उस समय यह कंपनियां महज 10 से 15 हजार रुपए प्रतिमाह किराया ही देती है हालांकि जब बात शहरी इलाकों की होती है तो यह किराया 25 हजार रुपए प्रतिमाह महीना तक पहुंच जाता है. Transaction पर Commission के अनुसार Company पैसे देती है तो हर Transaction के अनुसार ही Commission सुनिश्चित किया जाता है, जिसके चलते आपको Company पैसा देती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ATM लगाने वाली Company Tata Indicash ATM के द्वारा यदि आप Atm Machine लगवा रहे हैं तो यह Company आपको आपकी जमीन का किराया नहीं देती है बल्कि यह ATM में हो रहे Transaction के अनुसार आपको प्रति Transaction Commission प्रदान करते हैं. जबकि India One ATM Company एवं Muthoot ATM Company के द्वारा यदि हम Atm Machine लगवा दें हैं तो यह Company हमें हर महीने हमारी जगह का Rent देती है. Commission पर यदि हम Atm Machine लगवा दें हैं और उस Condition में यदि ATM से 100 Transaction होते हैं तो आपकी एक लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है.

SBI ATM Pin Change : ATM PIN Change कैसे करें?

क्या करें जब ATM से पैसे निकले नहीं और अकाउंट से कट जाये?

Dolby Atmos क्या होता है, कैसे काम करता है Dolby Atmos?

ATM क्या है? ATM Machine कैसे काम करती है जानिए पूरी Process

ATM Card Block कैसे करे, जानिए पूरी प्रोसेस

Leave a Comment