12th के बाद करें ये कोर्स तो बन जाएगा शानदार कॅरियर

अक्सर कई स्टूडेंट्स को 12वी के बाद मे यह टेशन लगी रहती है की वह क्या पढे और कौन-सा कोर्स करे जिससे उनका आने वाला फ्युचर अच्छे से अच्छा हो जिसमे से कई स्टूडेंट ऐसे भी होते है जोकि अपने माता –पिता ,दोस्तो और रिश्तेदारों के राय पर ही अपने कोर्स का चयन करते है जिनमे से बहुत ही कम ऐसे स्टूडेंट होते है जो की अपनी पसंद के हिसाब से अपनी आगे की पढ़ाई करते है लेकिन कई स्टूडेंट ऐसे भी होते है जो 12वी की पढ़ाई होने के बाद मे अपनी आगे की पढ़ाई छोड़ देते है और फिर किसी भी काम मे लग जाते है क्योकि उनके पास मे अपनी आगे की पढ़ाई करने के पैसे नहीं होते है और ऐसा सोचना बहुत ही गलत बात होती है क्योकि आज कल सरकार ने स्कॉलरशिप और भी कई सारी सुविधाओ की व्यवस्था की है जिनसे की कोई भी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार के बच्चे भी बड़े –बड़े कोर्सेस कर सकते है जी हाँ अब आप 12वी के बाद मे कई ऐसे कोर्सेस है जो बहुत ही कम टाइम और कम फीस मे आपका करियर बना सकते है तो आइये जानते है आज इन्हे कोर्सेस के बारे मे ।

1.इंजीनियरिंग कोर्सेस

अगर आप इंजीनियर बनना चाहते है और आप का इसे काम मे इंट्रेस्ट है लेकिन आप कॉलेज की ज्यादा फीस नहीं भर सकते है तो इस मे कोई भी टेशन लेने की जरूरत नहीं है आप कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं ले सकते टी क्या हुआ इंजीनियरिंग का डिप्लोमा तो कर ही सकते है 12वी के बाद मे अप पॉलिटेक्नीक डिप्लोमा करके इंजीनियरिंग की फील्ड मे अपना अच्छा करियर बना सकते है ।

2.फायर एंड सेल्टी डिप्लोमा कोर्सेस

आप फायर एंड सेल्टी टेक्नोलोजी मे डिप्लोमा भी कर सकते है जोकि आजकल सभी छोटी और बड़ी कंपनी मे फायर एड सेफ्टी के लिए अलग से लोगो को हायर किया जाता है इस मे भी आप एक अच्छी सैलरी कमा सकते है ।

3.होटल मैनेजमेंट

अगर आप को लगता है की आप किसी भी संस्था और व्यवस्था को बहुत ही अच्छे से मैनेज कर सकते है तो आप को होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते है और यह मैनेजमेंट आज कल न्यू जनरेशन मे बहुत ही पॉपुलर हो रहा है 12 वी के बाद मे आप यह कोर्स को कर के देश ही नहीं बल्कि विदेश के होटल मे भी नौकरी कर सकते है और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है ।

4.इंटीरियर डिजाइनिग कोर्स
यह एक बहुत अच्छा कोर्स है और इस कोर्स की तरह बहुत से युवा जा रहे है यदि आप को भी लगता है की आप इस कोर्स मे अपना अच्छा करियर बना सकते है तो आप इस मे डिग्री कोर्ससे करने की बजाय आप इस का डिप्लोमा कोर्स कर के भी इस मे आगे बड़ सकते है ।

5.कम्प्युटर कोर्स

अगर आप कम्प्युटर मे कोर्स करना चाहते है तो आप इंट्रेस्ट कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या किसी ऐप बनाना चाहते है तो आप इस मे भी डिप्लोमा कोर्स करके अच्छे पैसे कमा सकते है और इन कुछ सालो मे इन प्रोग्रामिंग की मांग बहुत ही बढ़ती जा रही है ।

6.जिम इंस्ट्रक्टर

अगर आप इट्रेस्ट लोगो की हेल्थ बनाने मे है तो आप जिम इंस्ट्रक्टर भी बन सकते है क्योकि युवाओ मे जिम को लेकर बहुत ही क्रेज रहता है इस लिए आप भी इस कोर्स मे अच्छा पैसा कमा सकते है ।

Leave a Comment