Salary Increment Archives · https://www.hindiroot.com/tag/salary-increment/ Sat, 13 Apr 2019 11:17:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Salary Increment Archives · https://www.hindiroot.com/tag/salary-increment/ 32 32 क्या आप भी महीना आने से पहले Salary का इन्तजार करने लगते है https://www.hindiroot.com/waiting-for-salary-increment/ Sat, 23 Sep 2017 18:27:44 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=9023 व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये दिन रात एक कर देता है लेकिन इसके बावजूद वह अपने परिवार के भविष्य के लिए अपनी सैलरी का एक छोटा हिस्सा भी बचा नहीं पता है. क्यों की उस पर परिवार की अनगिनत जिम्मेदारियों का बोझ रहता है जिनको पूरा करते करते वह चाहते हुए भी बचत ... Read more

The post क्या आप भी महीना आने से पहले Salary का इन्तजार करने लगते है appeared first on .

]]>
व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये दिन रात एक कर देता है लेकिन इसके बावजूद वह अपने परिवार के भविष्य के लिए अपनी सैलरी का एक छोटा हिस्सा भी बचा नहीं पता है. क्यों की उस पर परिवार की अनगिनत जिम्मेदारियों का बोझ रहता है जिनको पूरा करते करते वह चाहते हुए भी बचत कर नहीं पाता है. परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए कई व्यक्ति की सैलरी महीना आने से पूर्व ही समाप्त हो जाती है.

इतनी महगाई में व्यक्ति उज्जवल भविष्य के लिए अपनी Salary का कुछ हिस्सा बचा नहीं पाता है. जिसका उसे अफ़सोस रहता है. कई व्यक्तियों के परिवार के खर्चे अधिक है जबकि उनकी सैलरी खर्चो की आधी होती है ऐसे में वह व्यक्ति किस तरह अपने परिवार को चलाता है वह स्वयं ही जानता है. भारत देश में अपने भविष्य के लिए निवेश करने वालो के आंकड़े इस तरह है जिसे देख कर आप दंग रह जायेंगे.

रोजमर्रा में व्यस्त जीवन :

व्यक्ति अपने जीवन की नियमित गतिविधियों को पूरा करने के लिए अपनी सम्पूर्ण सैलरी ख़त्म कर देते है. जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है की दस परिवार में से नो परिवार ऐसे है जो अपनी पूरी सैलरी अपने नियमित कार्य को पूरा करने में ही खत्म कर देते है. 

Loan का बोझ :

हम भारतीयों में एक बात तो अच्छी है हम कभी भी किसी के एहसान तले दबना नहीं चाहते है इसलिए हम किराये के घर में रहना पसंद करते है लेकिन घर बनाने के लिए हम होम लोन नहीं लेते है. हम बिना दबाव के जीना पसंद करते है. इसलिए 10 में से करीब 7 लोग बिना लोन लिए अपना जीवन व्यतीत करते है. 

महीने का अंत, जेब तंग :

जानकारी के अनुसार भारत देश में करीब 47 प्रतिशत व्यक्ति महीने की अंतिम दिनों में अपनी तनख्वाह में से 1-29 फीसदी ही बचा पाते है. की व्यक्ति तो महीना आने से पहले ही अपनी तनख्वाह का इन्तजार करने लग जाते है.

निवेश के लिए पैसा नहीं :

की व्यक्ति बाजार में या अन्य स्थानों पर निवेश करना चाहते है लेकिन बचत नहीं होने के कारण वह निवेश नहीं कर पाते है. कहा जाता है की दस में से आठ परिवार की स्थिति इतनी खराब है की वह निवेश तो दूर की बात बल्कि अपने परिवार के लिए किसी तरह की कोई बचत भी नहीं कर पाते है. 

Bank का सहारा :

अधितर देखा जाता है की जो व्यक्ति अपने परिवार के उज्वल भविष्य के लिए पैसा जमा करने के लिए आज भी बैंक का सहारा लेता है. उसे वह आसान और सुरक्षित मानते है. 

उज्जवल भविष्य की चिंता :

आपको जानकर हैरानी होगी की व्यक्ति अपने उज्वल भविष्य के साथ ही इसलिए भी बचत करते है क्यों की उन्हें उनकी नोकरी के छूटने का भय बना रहता है.

PF Account के पैसों की Online निकासी कैसे करें

ये 5 Apps Mobile में Install करें, कमाए पैसा ही पैसा

बस डायल करें ये Number और तुरंत देखे अपना Bank Balance

ये 8 योजनायें जो बेटियों भविष्य कर देगी उज्ज्वल

जब जिंदगी में आ जाती है कोई लड़की!

The post क्या आप भी महीना आने से पहले Salary का इन्तजार करने लगते है appeared first on .

]]>