Paytm Payments Bank Archives · https://www.hindiroot.com/tag/paytm-payments-bank/ Mon, 01 Jul 2019 06:37:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Paytm Payments Bank Archives · https://www.hindiroot.com/tag/paytm-payments-bank/ 32 32 Paytm बन गया पेमेंट बैंक, जानें बैंक की खासियतें और Account Open के आसान टिप्स https://www.hindiroot.com/how-to-apply-for-paytm-payments-bank/ https://www.hindiroot.com/how-to-apply-for-paytm-payments-bank/#respond Sun, 04 Jun 2017 07:21:48 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=11947 भारत को Digital बनाने के प्रयास में Paytm काफी अहम् प्रयास है. पेटीएम ने सभी यूजर के लिए नई योजना प्रारम्भ प्रारम्भ करते हुए पेमेंट बैंक लॉन्च किया है. जिससे आपका Paytm Wallet Bank में तब्दील हो जायेगा. पेटीएम ने वॉलेट बैंक इसलिए लॉन्च किया है क्यों की पेटीएम को 500 मिलियन यूजर को जोड़ना ... Read more

The post Paytm बन गया पेमेंट बैंक, जानें बैंक की खासियतें और Account Open के आसान टिप्स appeared first on .

]]>
भारत को Digital बनाने के प्रयास में Paytm काफी अहम् प्रयास है. पेटीएम ने सभी यूजर के लिए नई योजना प्रारम्भ प्रारम्भ करते हुए पेमेंट बैंक लॉन्च किया है. जिससे आपका Paytm Wallet Bank में तब्दील हो जायेगा.

पेटीएम ने वॉलेट बैंक इसलिए लॉन्च किया है क्यों की पेटीएम को 500 मिलियन यूजर को जोड़ना है. जिसके अंतर्गत इस योजना का शुभारम्भ किया गया है.

क्या होगा Payment bank का :

यदि कोई उपभोक्ता अपने Payment bank से किसी भी तरह का Transaction नहीं करना चाहता है तो इस स्थिति में आपको पेटीएम बैंक को जानकारी देनी होगी. जानकारी देने के लिए आप help@paytm.com पर मेल कर सकते है.

यदि आपने पेटीएम बैंक को ट्रांजेक्शन नहीं करने की सुचना दे दी है तो आपके वॉलेट पेमेंट बैंक में किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन या ट्रांसफर नहीं होगा. यदि आपके अकाउंट से 6 महीने से किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन या ट्रांसफर नहीं हुआ है तो आपकी रिपोर्ट के अनुसार PPBL में ट्रांजेक्शन किया जायेगा.

आवेदन कैसे करे करें?

जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की पेटीएम अपने सभी यूजर के अकाउंट को पेमेंट बैंक में कन्वर्ड किया जायेगा. उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान कर सकते है. साथ ही यूजर अपने पेटीएम वॉलेट से जितना खर्चा कर कर सकता उतना खर्चा वह कर सकता है.

अपने पेटीएम वॉलेट पेटीएम बैंक में तप्दिल करने के लिए आपको टीएम पेमेंट्स बैंक को लोग इन करना होगा. जहा आपको KYC की जानकारी सब्मिट करनी होगी. इसके साथ ही आप       www.PaytmPaymentsBank.com या iOS में पेटीएम एप पर भी कर सकते है.

इस पोर्सेस में आपके मोबाईल नंबर पर OTP आएगा जिसे सब्मिट करने के बाद आप पेटीएम पेमेंट बैंक इन्वाइट के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे.

प्रक्रिया पूरी होने पर आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए योग्य हो जाओगे. अन्य बेंको की तरह पेटीएम भी आपको न्यूनतम शुल्क के साथ डेबिट कार्ड,चेक बुक की सुविधा देती है.

Paytm Payments Bank शुरू, जानें आपको क्या होगा इससे फायदा

PF Account के पैसों की Online निकासी कैसे करें

Digital Locker in hindi : डिजी लॉकर क्या है, डिजी लॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएँ?

Apple Device Iphone Ipad me Apple ID Kaise Change Kare?

The post Paytm बन गया पेमेंट बैंक, जानें बैंक की खासियतें और Account Open के आसान टिप्स appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-apply-for-paytm-payments-bank/feed/ 0
Paytm लाया मुफ्त Insurance ऑफर आपको होगा ये बड़ा फायदा https://www.hindiroot.com/paytm-started-new-offering-insurance-cover-on-paytm-wallet-money/ https://www.hindiroot.com/paytm-started-new-offering-insurance-cover-on-paytm-wallet-money/#respond Tue, 21 Mar 2017 11:37:28 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=9542 अगर आप Paytm वॉलेट का इस्तेमाल करते है तो आप के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm अब आपके पैसो की सुरक्षा करेगी जी हांअगर आप किसी धोखाधड़ी के चलते आपके Paytm वॉलेट से पैसों का लेने-देन हो जाता है या फिर मोबाइल ग़ुम होजाने पर पेटीएम वॉलेट में पैसों का नुकसान ... Read more

The post Paytm लाया मुफ्त Insurance ऑफर आपको होगा ये बड़ा फायदा appeared first on .

]]>
अगर आप Paytm वॉलेट का इस्तेमाल करते है तो आप के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm अब आपके पैसो की सुरक्षा करेगी जी हांअगर आप किसी धोखाधड़ी के चलते आपके Paytm वॉलेट से पैसों का लेने-देन हो जाता है या फिर मोबाइल ग़ुम होजाने पर पेटीएम वॉलेट में पैसों का नुकसान होता है तो ऐसी स्थिति में Paytm आपके नुकसान की भरपाई करेगा. कंपनी के अनुसार अपनी इस नई सर्विस के लिए Paytm वॉलेट आपसे किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लेगा मतलब यहाँ सर्विस हर यूजर के लिए बिलकुल फ्री होगी.

Paytm फ्री में वॉलेट बीमा देने की यह सुविधा इसे दूसरे कई वॉलेट कंपनियों से खास बनाती है. ऐसे में अगर आप पेटीएम इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. Paytm ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट के जरिये ग्राहकों को दी है.

Paytm Wallet Insurance

Paytm का कहना है कि सभी ग्राहक का उनके Paytm वॉलेट में रखा 20 हजार रुपए या वॉलेट की मौजूदा राशि में से जो भी कम हो उसका बीमा किया जाएगा.

कंपनी ने बीमा का लाभ लेने की प्रक्रिया भी बताई है. Paytm के अनुसार अगर आपका मोबाइल खो जाता है तो 12 घंटे के अंदर Paytm को care@paytm.com पर ई-मेल करना होगा या फिर कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 9643979797 पर कॉल करके सुचना देना होगा.मोबाइल ग़ुम हो जाने के 12 घंटे के अंदर ही एक FIR की भी जरुरत होगी सूचना मिलते ही कंपनी की तरफ से आपको मोबाइल वॉलेट में 2 घंटों के अंदर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा. अगर आपके पैसे खोने का दावा सही निकलता है तो Paytm 5 दिनों के अंदर आपको आपके पैसे वापस कर देगा.

The post Paytm लाया मुफ्त Insurance ऑफर आपको होगा ये बड़ा फायदा appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/paytm-started-new-offering-insurance-cover-on-paytm-wallet-money/feed/ 0