Online Exam Archives · https://www.hindiroot.com/tag/online-exam/ Sat, 29 Jun 2019 19:21:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Online Exam Archives · https://www.hindiroot.com/tag/online-exam/ 32 32 क्या और कैसे होती है Online Exam https://www.hindiroot.com/what-and-how-happens-online-exam/ https://www.hindiroot.com/what-and-how-happens-online-exam/#comments Mon, 28 Aug 2017 08:36:31 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=12590 आजकल तो पूरी दुनिया ही Online हो गई है जिसकी वजह से अब हमे किसी भी तरह का कोई भी काम करना हो उसे ऑनलाइन ही करना पड़ता है और यही नहीं बल्कि अब तो हमें जॉब करना हो या जॉब के लिए Exam देना हो दोनों के लिए ही Online होना आवशयक होगया है ... Read more

The post क्या और कैसे होती है Online Exam appeared first on .

]]>
आजकल तो पूरी दुनिया ही Online हो गई है जिसकी वजह से अब हमे किसी भी तरह का कोई भी काम करना हो उसे ऑनलाइन ही करना पड़ता है और यही नहीं बल्कि अब तो हमें जॉब करना हो या जॉब के लिए Exam देना हो दोनों के लिए ही Online होना आवशयक होगया है जी हाँ जॉब के लिए Exam हो या फिर Competitor एग्जाम हर जगह पर Online patterns  चल रहा है 

वैसे कई ऐसे लोगो है जो यह तो जानते है की आज कल सारी एग्जाम ऑनलाइन होने लगी है परन्तु यह नहीं जानते है की यह Online Exam होती क्या है और कैसे होती है अगर आप को भी नहीं पता है तो आज हम आप लोगो को बताने जा रहे है की यह ऑनलाइन एग्जाम क्या होती है.  

क्या है Online Exam 

ये exam किसी भी तरह के कागज या कलम से नहीं होती है बल्कि कंप्यूटर के द्वारा दी जाती है जिसमे एग्जाम स्टार्ट होने के 15 मिनट पहले Tutorial से एग्जाम के नियम बताएं जाते है उस के बाद में एग्जाम स्टार्ट होती है इस मे computer और mouse की हेल्प से ही प्रश्नों के उत्तर दे सकते है.

लिखित एग्जाम से अलग

लिखित एग्जाम के लिए आप को बुकलेट दी जाती है लेकिन ऑनलाइन एग्जाम में न आपको कोई बुकलेट दी जाती है और न ही कोई लिखित प्रश्न पत्र यानि की ऑनलाइन एग्जाम में आपको कंप्यूटर के सामने बैठकर एग्जाम देना होती है जैसे की आप पहले लिखित रूप में एक पेपर के द्वारा एग्जाम देते थे ठीक उसी प्रकार से कंप्यूटर में भी आपको एक पेपर दिया जाएगा जिसे आपको कंप्यूटर में ही उस पेपर को हल करना होगा.

ऑनलाइन एग्जाम कैसे दे

ऑनलाइन एग्जाम टाइम में सबसे पहले आप को Keyboard और माउस की हेल्प से अपना रोल नंबर और पासवर्ड टाइप करना होगा फिर उस के बाद में वैब कैमरे से आपकी फोटो मैच करनी होगी और यदि इस काम में कोई रूकावट होती है तो विषक की हेल्प ली जा सकती है इस के बाद में आप को एग्जाम देने के लिए माउस से उचित स्थान पर क्लिक करना होगा फिर कंप्यूटर की स्क्रीन पर और प्रश्न एवं आप्शन आने शुरू हो जाते है.

स्टूडेंट्स को सही आप्शन को चुनकर माउस की हेल्प से सेलेक्ट करना होता है फिर अगले प्रश्न के लिए स्क्रीन पर नेक्स्ट का बटन भी दिया जाता ही और यदि स्टूडेंट्स चाहे तो आप्शन में चेंजिंग भी कर सकते है इस के अलावा आपके कंप्यूटर में टाइमिंग सिस्टम भी होता है जिससे आप पता कर सकते है की आपके पास कितना टाइम ओर बचा है जब आपकी एग्जाम समाप्त हो जाती है तो आपको माउस से उचित स्थान पर सेलेक्ट करना होता है फिर एग्जाम समाप्त हो जाती है.

12th के बाद करे ये Course कर सकते है अच्छी कमाई

Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?

Business Ideas in Hindi : बिना पैसों के शुरू करे ये 5 Business

The post क्या और कैसे होती है Online Exam appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-and-how-happens-online-exam/feed/ 1