Office holiday excuse Tips Archives · https://www.hindiroot.com/tag/office-holiday-excuse-tips/ Sat, 29 Jun 2019 19:35:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Office holiday excuse Tips Archives · https://www.hindiroot.com/tag/office-holiday-excuse-tips/ 32 32 एक्सीडेंट दिलाएगा Office से छुट्टी https://www.hindiroot.com/office-holiday-excuse-successful-hit/ https://www.hindiroot.com/office-holiday-excuse-successful-hit/#respond Thu, 08 Jun 2017 15:48:49 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=11243 जीवन जीना है तो बचपन में ही जी लो क्यों की जवानी कमाने में निकल जायेगी और बुडापे में आप लाचार हो जायेगे. आपके पास सिर्फ एक ही ऑप्शन बचता है की जीवन के फुल मजे तो सिर्फ बचपन में ही है. जवानी में सिर्फ हमारी Life भाग दोड में ही निकल जाती है. परिवार ... Read more

The post एक्सीडेंट दिलाएगा Office से छुट्टी appeared first on .

]]>
जीवन जीना है तो बचपन में ही जी लो क्यों की जवानी कमाने में निकल जायेगी और बुडापे में आप लाचार हो जायेगे. आपके पास सिर्फ एक ही ऑप्शन बचता है की जीवन के फुल मजे तो सिर्फ बचपन में ही है. जवानी में सिर्फ हमारी Life भाग दोड में ही निकल जाती है. परिवार चलाने के लिए आफिस से घर और घर से ऑफिस बस यही जिंदगी रह जाती है. कभी कभी तो स्थिति ऐसी बन जाती है की जब बच्चे सोये रहते है तभी Office निकल जाते है और शाम को बच्चो के सोने के बाद ऑफिस से घर आते है. बच्चों से बात करे बिना ही हम एक घर में ना जाने कितने दिन तक रहते है.

ऐसी स्थिति में यदि आपका मन Office जाने का नहीं है लेकिन समझ नहीं आ रहा है की बॉस को कैसे मना करे आखिर क्या बहाना बनाये. जब आपका ऑफिस जाने का मन ना हो तो आप बिंदास रहे और हमारे द्वारा बताये गए इस बहाने को आजमाने आपका बॉस आपको छुट्टी देने से मना नहीं कर सकता है. इसी बहाने आप अपने परिवार को समय तो दे सकेंगे साथ ही आप अपने बच्चो पर भी ध्यान दे सकेंगे. सबसे अच्छा और बढ़िया बहाना होता है तबियत का जैसे

तबियत खराब होना :
यदि आपको छुट्टी चाहिए और आप चाहते है की आपका बॉस आपको छुट्टी के लिए मना नहीं करे तो आप अपनी तबियत का बहाना बना कर छुट्टी ले सकते है. इस बहाने में आपका बॉस आपको कभी भी मना नहीं करेगा.

बच्‍चे की बीमारी :
जो व्यक्ति शादी शुदा है उन्हें छुट्टी लेने के लिए ज्यादा म्हणत नहीं करनी पड़ती वह केवल अपने बच्चो की तबियत का झूठा बहाना बनाकर छुट्टी ले सकते है. बच्चो की तबियत का बहाना बनाने से कोई भी आपको छुट्टी देने से मना कर सकता है.

अपॉइंटमेंट :
आज के ज़माने में सभी को पता है की वकील से मिला जा सकता है किन्तु डॉक्टर से मिलना काफी कठिन होता यहीऐसे में यदि आप डॉक्टर से मिलने का Appointments  का बहाना बनाते है तो आपको छुट्टी मिल जाएगी.

दुर्घटना :

यदि आपका ऑफिस जाने का मन नहीं है तो इतना तो बनता ही है आप कह सकते यही की ऑफिस आते समय रास्ते में मेरा एक्ससीडेंट हो गया. लेकिन ध्यान रहे बहाना सीर्फ छोटी मोटी चोट का ही बनाना. नहीं तो आपका बॉस आपको देखने के लिए आपके घर भी आ सकता यही और आपकी पोल खुल सकती है,

रिश्‍तेदार की मोत :
अधिकांश कई लोग किसी भी रिश्तेदार की मोत का झूठा बहाना बनाकर छुट्टी ले लेते है. आप भी अपनी छुट्टी मंजूर कराने के लिए इस तरह का बहाना बना सकते है.

सरकारी काम :
आज के ज़माने के सभी व्यक्तियों को पता है की आज के ज़माने में सरकारी काम के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते है. हर कोई इन कामो में कभी न कभी उलझता है. तो आप छुट्टी के लिए सरकारी काम का बहाना बना सकते है.

Career मे सही Selection ही आपका Future है…

आपकी सोच ही आपकी शत्रु है

Life मे अस्वीकृति के लक्षण

वाह Life हो तो ऐसी हमेशा रहे Happy-Happy

The post एक्सीडेंट दिलाएगा Office से छुट्टी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/office-holiday-excuse-successful-hit/feed/ 0