वाह Life हो तो ऐसी हमेशा रहे Happy-Happy

ऐसा कौन-सा व्यक्ति होगा जो अपनी लाइफ मे खुश रहना नहीं चाहता है अपनी लाइफ मे हर कोई हर चीज मे कही न कही अपनी खुशियाँ ही तलाश करता है एक प्रकार से देखा जाए तो हम सभी का लाइफ मे खुशी एक मिशन ही है हम अपनी लाइफ मे जो भी काम करते है अगर उस काम मे कोई खुशी नहीं होती तो हम उस काम को नहीं कर सकते है और अगर कर भी ले तो ज्यादा दिनो तक उस काम को नहीं कर सकते है खुशी के बिना हमारी लाइफ मे नीरसता छा जाती है जब हम खुश होते है तो खुद को बहुत ही हल्का और सहज महसूस करते है।

लेकिन जब हमारे मन मे किसी भी तरह का कोई तनाव यह थकान होती है तो वो परेशानी हमारे चेहरे पर दिखाई देती है और हमारी मे लाइफ मे कुछ ऐसी घटनाए या हादसे हो जाते है जो हमे तोड़ कर रख देते है जिसके आगे हमे कोई रास्ता ही नजर नहीं आता है जब कुछ ऐसी हालात हो जाए तो उन्हे दिल से लगा कर रखे की आप उसे टाइम मे भी आगे ही बड़े और अपनी लाइफ की नई शुरू आत करे इस लिए आज हम आप लोगो को कुछ इस उपाय बताने वाले है जिससे आप कहे की वाह लाइफ हो तो ऐसी।

1.किसी के लिए लाइफ रुकती नहीं

कहा जाए तो हमारी लाइफ मे कितनी भी परेशानियाँ और मुश्किल आ जाए ज़िंदगी किसी के लिए कभी भी रुकती नहीं लेकिन हम अपनी लाइफ मे जरूर रुक जाते है बस इस हालात मे उलझे हुए हम पीछे रह जाते है पर हमारे लिए ज़िंदगी रुकती नही है और अगर हमे इस के साथ अपने कदम मिलाने है तो हमे भी इस के साथ-साथ चलना होगा और इसके लिए जितनी जल्दी हो सके कोशिश करना शुरू कर दे।

2.उम्मीद कभी न छोड़े

अक्सर हमारे साथ जो भी बुरे हादसे होते ही हमे लगता है की वह सबसे बड़े हादसे है परंतु अगर हम अपने आस –पास की लोगो की लाइफ मे देखे तो उनके सामने वह बहुत ही छोटे हादसे होते है जिन्होने अपनी लाइफ मे सब कुछ खो कर भी अपनी जीवन की एक नई शुरूआत की है इस लिए अपनी लाइफ मे कभी भी किसी भी चीजे के लिए उम्मीद न छोड़े क्योकि बीते हुए कल को हम बदल नहीं सकते है।

3.हर पल कुछ नया सीखे

हमारी लाइफ मे सीखने के लिए बहुत कुछ है और बहुत कुछ ऐसा भी है जिसे हम नहीं जानते है लेकिन वह हमारे लिए जरूरी है और नया सीखने का यह कार्य हमे बहुत कुछ सिखाता है साथ ही हमारी खुशी को भी बढ़ता है।

4.किसी की भी हेल्प के लिए रहे आगे

जब हम किसी की हेल्प करते है तो उनसे ज्यादा खुशी हमे होती है उनकी हेल्प करना हमे अपार सुख देता है हेल्प करने से हमारा अहंकार गलत है इससे हमारे रिश्ते मे सुधार आते है।

5.अपने छोटे –छोटे लक्ष्य बनाएँ

लाइफ मे आगे बढ्ने के लिए एक लक्ष्य बनाए और फिर उसी मे खो जाए फिर चाहे वो आपके करियर को ले कर ही क्यो न हो या फिर समाज की सेवा के लिए या फिर अपनी नई पहचान बनाने के लिए इस से आपके लाइफ की दिशा ही बदल जाएगी और हर परेशानी हार जाएगी।

क्या आपको बोलना आता है

यहाँ डर सबको लगता है

जीवन में Success के लिए मन को रखे स्थिर

Life में Success के लिए शक्तियों को करे एकत्रित

Leave a Comment