LIC Archives · https://www.hindiroot.com/tag/lic/ Sun, 31 Jul 2022 10:58:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png LIC Archives · https://www.hindiroot.com/tag/lic/ 32 32 LIC Jeevan Tarun Policy क्या है, जानिए LIC Plan Number 834 के लाभ? https://www.hindiroot.com/what-is-lic-jeevan-tarun-policy-benefits-of-lic-plan-number-834/ https://www.hindiroot.com/what-is-lic-jeevan-tarun-policy-benefits-of-lic-plan-number-834/#respond Sun, 31 Jul 2022 10:58:53 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16759 Know The Benefits of LIC Plan Number 834

The post LIC Jeevan Tarun Policy क्या है, जानिए LIC Plan Number 834 के लाभ? appeared first on .

]]>
हर माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को सुनहरा देखना चाहते हैं और इसके लिए वो उसके जन्म से ही Planning करना शुरू कर देते हैं. बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए सभी को पैसों की जरूरत होती है. अगर आप अभी से Saving करके चलेंगे तब जाकर आगे बच्चों की मदद कर पाएंगे. (Baccho Ka Future Secure Kaise Kare) अगर आप इस Saving के साथ में अपने बच्चों के Future को Secure करना चाहते हैं तो आप LIC का Plan Number 834 यानि Jeevan Tarun Policy ले सकते हैं. एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी क्या है? What Is LIC Jeevan Tarun Policy, LIC  Plan Number 834 क्या है? What Is LIC Plan Number 834, LIC Jeevan Tarun Policy के लाभ? Benefits Of LIC Jeevan Tarun Policy.

LIC Jeevan Tarun Policy पॉलिसी क्या है? What Is LIC Jeevan Tarun Policy?

LIC Jeevan Tarun Policy बच्चों के लिए एक बहुत ही अच्छी Policy है. इसमें आप बच्चों के जन्म से ही उनके लिए Saving शुरू कर सकते हैं और उनके बड़े होने तक आप उनके लिए काफी सारा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं जो उनकी पढ़ाई और शादी के काम में आ सकता है. ये एक सहभागी Non Linked Limited Premium Payment Plan है. इसमें निश्चित अवधि में Plan Mature हो जाता है और आपको पैसा मिल जाता है.

LIC Jeevan Tarun Policy Kaise Le – LIC Jeevan Tarun में आप बच्चे के जन्म के 90 दिन के बाद प्रवेश ले सकते हैं. इसके बाद आपको नियमित रूप से Premium देना होता है बीमित रकम के हिसाब से. जब आपका बच्चा 25 वर्षों का हो जाता है तो आपको बीमित रकम मिल जाती है. इसमें एक बात का ध्यान रखें कि आपको Premium सिर्फ 20 वर्षों तक ही भरना है. इसके बाद आपको इसका पैसा मिलना शुरू हो जाता है.

LIC Jeevan Tarun Policy के लिए योग्यता – Eligibility For LIC Jeevan Tarun Policy

इस Policy को आप आपने बच्चे के लिए ले सकते हैं. Policy लेने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होनी चाहिए. इस Policy में Premium का भुगतान आपको बच्चे की 20 वर्ष की उम्र तक करना होता है. आप इसे जितनी कम उम्र में शुरू करेंगे Premium उतना ही कम रहेगा. बच्चे के 20 साल का होने के बाद उसे Survival Benefit मिलना शुरू हो जाता है. ये हर साल आपके बीमित रकम का कुछ Percent मिलता है. फिर आखिरी में जितनी भी बीमित रकम बचती है वो आप ले सकते हैं. अगर आप Survival Benefit का Option नहीं लेना चाहते हैं तो आप उसे लेने से इंकार भी कर सकते हैं. इस Policy मे आप Minimum बीमित रकम 75 हजार ले सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

एलआईसी जीवन तरुण सर्वाइवल के लाभ – Benefits Of LIC Jeevan Tarun Survival

LIC Jeevan Tarun Policy में आपको Survival Benefit मिलता है. Survival Benefit आपको बच्चे के 20 साल की उम्र पूर्ण करने पर ही मिलता है. ये पाँच सालों के लिए रहेगा यानि बच्चे की 20 से 24 साल की उम्र तक उसे एक निश्चित मात्रा में हर साल पैसा मिलता रहेगा.

इस Policy में Survival Benefit के चार विकल्प हैं.

1) अगर आप कोई Survival Benefit नहीं लेते हैं तो 25 साल की उम्र में आपको 100 Percent बीमित राशि मिल जाती है.
2) अगर आप बीमित राशि का 5 Percent हिस्सा सालाना लेते हैं तो आपको 25 साल की उम्र में 75 Percent बीमित रकम मिलती है क्योंकि 25 Percent राशि आपको पिछले 5 सालों में Survival Benefit में मिल चुकी है.
3) अगर आप बीमित राशि का 10 Percent हिस्सा सालाना लेते हैं तो आपको 25 साल की उम्र में 50 Percent बीमित रकम मिलती है क्योंकि 50 Percent राशि आपको पिछले 5 सालों में Survival Benefit में मिल चुकी है.
4) अगर आप बीमित राशि का 15 Percent हिस्सा सालाना लेते हैं तो आपको 25 साल की उम्र में 25 Percent बीमित रकम मिलती है क्योंकि 75 Percent राशि आपको पिछले 5 सालों में Survival Benefit में मिल चुकी है.

इस तरह अगर आप Survival Benefit ले या न लें आपको 25 साल की उम्र तक 100 Percent बीमित राशि मिल जाती है.

LIC Jeevan Tarun Policy के लाभ – Benefits Of LIC Jeevan Tarun Policy

उत्तरजीविता लाभ – Survival Benefit

Policy की अवधि पूरी होने तक यदि बीमा धारक जीवित रहता है तो उसे 100 Percent बीमित राशि मिल जाती है. इसके साथ ही वो Survival Benefit भी ले सकता है.

मृत्यु लाभ – Death Benefit

Policy लेने के दो साल के भीतर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो LIC केवल भुगतान किए गए Premium वापस लौटा देती है. LIC बीमित राशि का भुगतान नहीं करती है. लेकिन यदि Policy लेने के दो साल बाद बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमित रकम का 125%+ Vested Reversionary Bonus+Final Additional Bonus मिलता है.

LIC Jeevan Tarun Policy जीवन तरुण के अतिरिक्त लाभ – Additional Benefits Of LIC Jeevan Tarun

  • इस Plan मे आपको Income Tax की धारा 80 सी के तहत छूट मिलती है.
  • आप इस Policy पर Loan भी ले सकते हैं.
  • अगर आप Policy को Surrender करना चाहते हैं तो उसे Surrender भी कर सकते हैं. Policy खरीदने के एक वर्ष के भीतर यदि Surrender की जाती है तो आपको Premium का 70 Percent तक ही भुगतान किया जाता है. यदि आप एक साल Premium भरने के बाद Surrender करते हैं तो आपको 90 Percent तक Return मिलने की उम्मीद रहती है लेकिन यदि आप 5 साल के बाद Surrender करते हैं तो आपको भरे हुए Premium के अलावा Bonus भी मिलता है. तो अगर आप Surrender करना चाहते हैं तो कम से कम 5 साल बाद करें क्योंकि इसमें आपको ज्यादा Return मिलेंगे.

बच्चों के भविष्य के लिए ये Policy काफी अच्छी है लेकिन इस Policy का Premium माता-पिता या उसके अभिभावक को भरना है. ऐसे में यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो Premium नहीं भरा पाएगा और Policy Lapse हो जाएगी और बच्चे को कोई फायदा नहीं मिल पाएगा.

ये Policy आपके बच्चे को भविष्य में आर्थिक सुरक्षा दे सकती है लेकिन उसके लिए आपको बच्चे की 20 साल की उम्र तक Premium भरना होगा. इसके स्थान पर आप खुद के लिए कोई बीमा Policy ले सकते हैं जिसका लाभ आपके परिवार को बाद में मिल सके. बच्चों के लिए आप Sukanya Samriddhi Account या PPF में Investment कर सकते हैं जिससे वे भी पैसा निकाल सके और आपका पैसा किसी भी हालत में डूबे नहीं. ये Plan सिर्फ बच्चों के भविष्य के हिसाब से ठीक है क्योंकि ये उन्हें आपकी तरफ से एक सही समय पर आर्थिक सुरक्षा दे सकता है.

LIC Jeevan Pragati Plan क्या है, जानिए एलआईसी जीवन प्रगति योजना के लाभ

LIC Jeevan Anmol Plan : परिवार को 24 लाख का फायदा देती है ये पॉलिसी

LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे?

Online LIC Policy कैसे भरें?

The post LIC Jeevan Tarun Policy क्या है, जानिए LIC Plan Number 834 के लाभ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-lic-jeevan-tarun-policy-benefits-of-lic-plan-number-834/feed/ 0
LIC Jeevan Pragati Plan क्या है, जानिए एलआईसी जीवन प्रगति योजना के लाभ https://www.hindiroot.com/what-is-lic-jeevan-pragati-plan-know-the-benefits-of-lic-jeevan-pragati-plan/ https://www.hindiroot.com/what-is-lic-jeevan-pragati-plan-know-the-benefits-of-lic-jeevan-pragati-plan/#respond Tue, 19 Jul 2022 15:11:25 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16740 LIC Jeevan Pragati Plan

The post LIC Jeevan Pragati Plan क्या है, जानिए एलआईसी जीवन प्रगति योजना के लाभ appeared first on .

]]>
LIC Jeevan Pragati Plan – पैसे को बढ़ाने और बचाने के लिए लोग उसे जगह-जगह पर Invest करते हैं. (Paisa Invest Kaha Kare In Hindi) कई लोग अपने पैसे को Share Market में लगाते हैं तो कई लोग Property में. कई लोग अपने पैसे को Safe रखने और अच्छे Return पाने के लिए LIC की Policy भी खरीदते हैं. अगर आप किसी ऐसी LIC की Policy को ढूंढ रहे हैं जो आपको कम समय में अच्छे Return दे और आपका पैसा गारंटीड आपके पास बढ़कर आए तो LIC Jeevan Pragati Plan आपके लिए काफी अच्छा है. LIC Jeevan Pragati Plan Kaise Le?

LIC जीवन प्रगति योजना क्या है? What Is LIC Jeevan Pragati Plan

LIC Jeevan Pragati Plan LIC का Plan Number 838 है. ये एक Endowment Policy है जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा और बचत प्रदान करती है. मतलब आप इससे अपने परिवार के लिए सुरक्षा ले सकते हैं और अपने पैसों की बचत करके उन पर अच्छे Return भी पा सकते हैं. भारत में काफी लोगों ने इस Policy में अपना पैसा Invest किया है. आप भी इसमें कुछ सालों के लिए Premium भरकर अपना पैसा Safe कर सकते हैं और उसे थोड़ा बढ़ा भी सकते हैं.

LIC जीवन प्रगति Plan कैसे काम करती है? How Does LIC Jeevan Pragati Plan Work

LIC Jeevan Pragati Plan का काम करने का तरीका बहुत ही आसान है. इसमें आपको एक निश्चित अवधि चुनना होती है. ये वो अवधि होती है जब तक आप Premium जमा करना चाहते हैं. मान लीजिये की आप 20 वर्षों के लिए Jeevan Pragati Plan लेते हैं तो आपको 20 वर्षों की अवधि को चुनना होगा. इसके बाद आपको बीमित रकम चुननी होगी. जैसे 1 लाख, 2 लाख या ज्यादा. अब Policy की अवधि और बीमित रकम के आधार पर आपका Premium तय होता है जिसे आप Monthly, Quarterly, Half Yearly, Annual Premium के रूप में भर सकते हैं. अब 20 वर्षों तक यदि आप Premium का नियमित रूप से भुगतान करते हैं तो परिपक्व होने पर आपको बीमित राशि के साथ अन्य फायदे जैसे Simple Reversionary Bonus और Final Edition Bonus मिलते हैं. कुल मिलाकर आपने जितना जमा किया है आपको उससे बहुत ज्यादा मिल जाता है.

LIC जीवन प्रगति योजना में मिलने वाले लाभ – Benefits Of LIC Jeevan Pragati Plan

इसमें Policy Holder को मुख्य तौर पर 4 तरह के लाभ मिलते हैं.

LIC Jeevan Pragati Plan Ke Fayde In Hindi

Maturity Benefit

Policy Holder ने जितनी अवधि के लिए Policy ली है उस अवधि तक यदि Policy Holder पूरे Premium जमा करता है और जीवित रहता है तो वो Maturity Benefit का हकदार होता है जिसमें उसे बीमित रकम + Simple Reversionary Bonus + Final Edition Bonusका भुगतान किया जाता है.

मूल बीमित रकम – Basic Sum Assured

मूल बीमित रकम वो रकम होती है जो Policy खरीदते वक़्त आपको बताई जाती है जिसके आप हकदार होते हैं.

सिंपल रिवर्सनरी बोनस – Simple Reversionary Bonus

इस Policy के अंतर्गत हर साल LIC के द्वारा Bonus की घोषणा की जाती है. इसकी दर हर वर्ष अलग होती है और ये आपको हर साल मिलता है. इसलिए ये बताना थोड़ा मुश्किल है कि आपको हर वर्ष कितना Bonus मिलेगा.

फाइनल एडिशन बोनस – Final Edition Bonus

Final Edition Bonus Policy Holder के लिए एक तरह का इनाम होता है. इसे Policy के अंत में दिया जाता है. ये एक प्रकार का Loyalty Bonus होता है जो उन Policy Holder को दिया जाता है जो LIC के प्रति वफादार होते हैं. मतलब जो लंबे समय तक LIC के साथ बने रहते हैं और LIC के Premium का भुगतान नियमित करते हैं उनमें ज्यादा देरी नहीं करते हैं.

मूल बीमित रकम, Final Edition Bonus और Simple Reversionary Bonus तीनों Maturity Benefit के अंतर्गत आते हैं. मतलब Policy की अवधि खत्म होने तक यदि Policyholder जीवित है और उसने सभी Premium का भुगतान किया है तो वो इन तीनों लाभ का हकदार है.

मृत्यु लाभ – Death Benefit

Policy अवधि के दौरान यदि Policy Holder की Death हो जाती है तो उसके परिवार या Nominee को Death लाभ मिलता है. इसके अंतर्गत Sum Assured + Simple Reversionary Bonus + Final Edition Bonus मिलता है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते हैं.

– यदि Death Policy अवधि के शुरू होने से 5 वर्षों के अंदर होती है तो मूल बीमित रकम का 100 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.
– यदि Death Policy अवधि के 6 वर्ष से 10 वर्ष के बीच में होती है तो मूल बीमित रकम का 125 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.
– यदि Death Policy अवधि के 11 वर्ष से 15 वर्ष के बीच में होती है तो मूल बीमित रकम का 150 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.
– यदि Death Policy अवधि के 16 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होती है तो मूल बीमित रकम का 200 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.

LIC जीवन प्रगति Plan के लिए पात्रता – Eligibility For LIC Jeevan Pragati Plan

– इस Policy को लेने के लिए आपकी उम्र 12 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
– इस Policy में मूल बीमित रकम कम से कम 1.5 लाख और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

अन्य लाभ – Other Benefits
– इस Policy में आपको Income Tax की धारा 80 सी के तहत Tax में छूट दी जाती है. Policy के अंत में जो राशि आपको मिलती है वह भी Tax Free होती है.
– अगर आप Policy भरने में सक्षम नहीं है और Surrender करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. लेकिन Surrender मूल्य सही से लेने के लिए आपको कम से कम तीन साल तक नियमित Premium भरना होता है.
– अगर Premium के लिए आप Half Yearly Premium को चुनते हैं तो आपको Premium पर 1.5 प्रतिशत की छूट मिलती है.
– अगर Premium के लिए Annual Premium को चुनते हैं तो आपको Premium पर 2 प्रतिशत की छूट मिलती है.
– अगर आप Policy पर Loan लेना चाहते हैं तो इस Policy पर Loan लेने की सुविधा भी दी गई है. इसके लिए आप तीन साल नियमित Premium भरकर अपनी Policy पर LIC की तरफ से Loan ले सकते हैं.

LIC Jeevan Pragati Plan काफी अच्छी Policy है जो आपके पैसों की बचत करती है और आपको सुरक्षा भी देती है. इसके साथ ही आप इस पर जरूरत पड़ने पर Loan भी ले सकते हैं. ये Policy अपने आप में एक Package है. अगर आप नियमित रूप से थोड़ा-थोड़ा पैसा Invest करना चाहते हैं तो इस Policy के माध्यम से LIC में कर सकते हैं.

Ulip VS Mutual Fund :- ULIP Policy kya hai?

Online LIC Policy कैसे भरें?

LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे?

LIC Jeevan Anmol Plan : परिवार को 24 लाख का फायदा देती है ये पॉलिसी

The post LIC Jeevan Pragati Plan क्या है, जानिए एलआईसी जीवन प्रगति योजना के लाभ appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-lic-jeevan-pragati-plan-know-the-benefits-of-lic-jeevan-pragati-plan/feed/ 0
LIC Jeevan Anmol Plan : परिवार को 24 लाख का फायदा देती है ये पॉलिसी https://www.hindiroot.com/lic-jeevan-anmol-plan/ https://www.hindiroot.com/lic-jeevan-anmol-plan/#respond Tue, 28 Jun 2022 12:03:55 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16548 हर परिवार के मुखिया को ये चिंता होती है कि उसके बाद उसके परिवार का क्या होगा? क्या उसका परिवार आर्थिक रुप से सक्षम हो पाएगा? इस तरह के कई सारे सवाल एक परिवार के मुखिया को परेशान करते हैं. अगर आप भी इस तरह के सवालों को लेकर परेशान हैं तो LIC की एक ... Read more

The post LIC Jeevan Anmol Plan : परिवार को 24 लाख का फायदा देती है ये पॉलिसी appeared first on .

]]>
हर परिवार के मुखिया को ये चिंता होती है कि उसके बाद उसके परिवार का क्या होगा? क्या उसका परिवार आर्थिक रुप से सक्षम हो पाएगा? इस तरह के कई सारे सवाल एक परिवार के मुखिया को परेशान करते हैं. अगर आप भी इस तरह के सवालों को लेकर परेशान हैं तो LIC की एक policy आपकी इस समस्या का समाधान कर सकती है. इस policy का नाम LIC ANMOL JEEVAN PLAN है. ये एक ऐसी policy है जो व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराती है.

LIC जीवन अनमोल policy क्या है? What is LIC Jeevan Anmol policy

LIC Jeevan Anmol टेबल नंबर 822 का Plan है. ये एक पूरी तरह से Pure Risk Cover Scheme है. इसके तहत 24 लाख तक की बीमित रकम का फायदा उठाया जा सकता है. इस policy में निश्चित समय पर premium जमा करना होता है. policy के दौरान यदि policy धारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमित रकम उस व्यक्ति के परिवार को मिल जाती है. इस तरह किसी व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल जाती है. इस policy का लाभ व्यक्ति जीवित अवस्था में नहीं ले सकता.

LIC Jeevan Anmol Plan पात्रता – Eligibility of LIC Jeevan Anmol Plan

LIC का ये Plan यदि आप लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ पात्रताओं को जरुर जानना चाहिए.

  •  policy लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी चाहिए.
  • policy को आप कम से कम 5 साल या ज्यादा से ज्यादा 25 साल तक के लिए ले सकते हैं.
  • इस policy को आप कम से कम 6 लाख रुपये बीमित रकम या फिर अधिकतम 24 लाख रुपये बीमित रकम के साथ ले सकते हैं.
  • premium भरने के दो ही Option है या तो आप वार्षिक चुन सकते हैं या फिर अर्धवार्षिक.

LIC Jeevan Anmol policy खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents required to buy LIC Jeevan Anmol policy

LIC का ये Plan लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए जैसे :

  • उम्र बताने के लिए Birth certificate या फिर 10th mark sheet
  • पहचान बताने के लिए Aadhar Card, Pan Card, Voter ID Card या license में से कोई एक
  • निवास बताने के लिए Aadhar Card, Electricity Bill, Voter ID Card मे से कोई एक होना चाहिए.
  • आय का सबूत बताने के लिए salary slip या आय का विवरण प्रदर्शित करने वाली कोई चीज. जैसे Bank Statement, ITR आदि.

LIC Jeevan Anmol Plan लाभ

इस Plan के ज्यादा फायदे नहीं है लेकिन बस एक फायदा है. यदि कोई व्यक्ति इस policy को लेते है और policy की अवधि के दौरान उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पूरी की पूरी बीमित रकम मिल जाएगी. मान लीजिये किसी व्यक्ति ने 24 लाख रुपये बीमित रकम के साथ ये policy ली और policy की अवधि में ही उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई तो उसके परिवार को पूरे 24 लाख रुपये मिल जाएंगे. इस policy में policy की अवधि पूरी होने पर यदि व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है.

किसे लेना चाहिए अनमोल जीवन policy? Who should take Anmol Jeevan policy

Anmol Jeevan policy लेना पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. कई लोगों के लिए ये घाटे का सौदा भी हो सकता है क्योंकि इसमें परिपक्वता पर कोई लाभ नहीं मिलता. यानि आपने जो premium भरा है वो भी आपको नहीं मिल पाता. ये policy उन व्यक्तियों को लेनी चाहिए जिन्हें ये चिंता सताती है कि उनके बाद उनके परिवार का क्या होगा? इसे लेने में भी जल्दबाज़ी न करें. इसे आप उम्र के आखिरी पड़ाव में भी ले सकते हैं और तभी इसे लेना फायदेमंद भी रहेगा.

LIC ANMOL JEEVAN PLAN उदाहरण – LIC ANMOL JEEVAN PLAN Example

इस policy को आप एक उदाहरण के जरिये समझ सकते हैं. मान लीजिये मोहन नाम का कोई व्यक्ति है जिसने 35 साल की उम्र में इस Plan में निवेश करना शुरू किया. उसने इसके लिए 24 लाख बीमित रकम ली और 25 साल की अवधि ली. अब वो वार्षिक रूप से 13,000 से कुछ ज्यादा रुपये premium भरेगा. यानि महीने के 1000 रुपये के लगभग. अब उसे 25 साल तक हर साल यही premium भरना है. इन 25 साल के दौरान यदि राजू की मृत्यु हो जाती है तो जिस व्यक्ति को राजू ने नॉमिनी बनाना है उसे मृत्यु लाभ के रूप में 24 लाख रुपये मिल जाएंगे. अगर राजू 25 सालों तक जीवित है तो उसे कोई परिपक्वता लाभ नहीं मिलेगा.

LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे?

Online LIC Policy कैसे भरें?

Ulip VS Mutual Fund :- ULIP Policy kya hai?

The post LIC Jeevan Anmol Plan : परिवार को 24 लाख का फायदा देती है ये पॉलिसी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/lic-jeevan-anmol-plan/feed/ 0