e-Rupi Digital Payment Archives · https://www.hindiroot.com/tag/e-rupi-digital-payment/ Mon, 11 Jul 2022 14:02:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png e-Rupi Digital Payment Archives · https://www.hindiroot.com/tag/e-rupi-digital-payment/ 32 32 e-Rupi Digital Payment – e-Rupi क्या है? https://www.hindiroot.com/e-rupi-digital-payment-what-is-e-rupi/ https://www.hindiroot.com/e-rupi-digital-payment-what-is-e-rupi/#respond Sun, 31 Oct 2021 13:03:45 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14881 e-Rupi Digital Payment - What is it and how to use

The post e-Rupi Digital Payment – e-Rupi क्या है? appeared first on .

]]>
हमारा देश धीरे-धीरे Digital (Digital India) होने की तरफ कदम बढ़ा रहा है. यहां तक कि अब Payment भी Digital (Digital Payment) होने लगे हैं. हमारे सामने आज कई ऐसे Payment options Available हैं जिनकी मदद से हम Digital Payment कर सकते हैं. इस दिशा में आगे बढ़ते हुए Indian Prime Minister Narendra Modi (PM Narendra Modi) ने Cashless और contactless Payment को ध्यान में रखते हुए e-RUPI नाम के एक नए Tool का शुभारंभ किया है.

e-RUPI हो आप एक Digital voucher (e-Rupi Digital Voucher) कह सकते हैं. यह एक ऐसा Voucher है जो सीधे तौर पर लाभार्थी को उसके Mobile Phone पर SMS या फिर QR-Code के रूप में दिया जाता है. इस Voucher के और सरकार (Government of India) के बीच में किसी तरह के कोई Mediator नहीं होते हैं. यानी कि लाभार्थी इस Voucher से सीधे सरकार से जुड़ते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम e-RUPI के बारे में विस्तार से बात करने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे ई रूपी क्या होता है? (what is e-Rupi), ई रूपी कैसे काम करता है? (how e-Rupi works) और ई रूपी से जुड़ी सभी खास बातें. तो चलिए जानते हैं:

e-Rupi क्या है? What is e-Rupi

जैसा कि हमने आपको बताया कि e-RUPI एक Digital Voucher (e-Rupi Digital Voucher) है यह एक Contact Less Cashless Voucher Best Payment का Medium है जिससे Users अपने Cards, Internet Banking के Available नहीं होने की स्थिति में भी भुगतान कर सकते हैं. यह एक Prepaid Gift Voucher की तरह काम करेगा जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं.

e-Rupi किसने बनाया है? Who has created e-Rupi

इस Voucher के जरिए Digital तरीके से User को Beneficiary and service provider से जुड़ने का मौका मिलेगा. इस e-RUPI Voucher को National Payment Corporation of India, Financial service department और Ministry of Family Welfare and National Health Authority ने मिलकर बनाया है.

e-RuPi का उपयोग कैसे करें? How to use e-RuPi

Indian government के अनुसार इस Voucher के द्वारा Government से मिलने वाली Services की Leak Proof Delivery होने की उम्मीद लगाई जा रही है. UP Voucher का उपयोग आप (Government Schemes) उर्वरक सब्सिडी (Fertilizer Subsidy) या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) या मातृ एवं बाल कल्याण योजना (Mother and Child Welfare Scheme) या टीवी उन्मूलन प्रोग्राम सरकारी योजनाओं (TV elimination program of government schemes) के लिए कर सकते हैं.

e-rupi voucher के जरिए Digital Payment को अंजाम दिया जाएगा लेकिन आपको एक Voucher दिया जाएगा जिसके अंतर्गत एक रकम तय होगी और इस रकम का इस्तेमाल आप किसी खास कार्य के लिए कर सकते हैं. जैसे Government Scheme के लिए मिले पैसे को आप उस Scheme के लिए ही इस्तेमाल कर पाएंगे.

सरकार का इस बारे में यह भी कहना है की Private Sector के लिए कर्मचारी कल्याण और कॉरपोरेट्स प्रोग्राम (Employee Welfare and Corporates Program) के लिए भी UP Voucher का इस्तेमाल किया जा सकता है.
e-RuPi के जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है? Documents Required for e-RuPi

e-RUPI Voucher को लेकर जो खास बात सामने आती है वह यार इसके लिए लाभार्थी के पास किसी तरह का Bank account होना भी जरूरी नहीं है. वही अगर हम अनी Payment Options के बारे में बात करते हैं उनमें एक Bank account होना जरूरी होता है.

इस Voucher के द्वारा 2 Phase Process Insurance की जाती है. जिसके अंतर्गत आपको अपनी Personal Details Share करने की कोई जरूरत नहीं है. इसके अलावा इस अवसर का इस्तेमाल वे लोग भी कर सकते हैं जिनके पास Smartphone नहीं यह जहां पर Internet connection अच्छा नहीं है.

जैसा कि हम जानते ही हैं कि Government के द्वारा केंद्रीय बैंक (Certral Bank) Digital Currency बना बनाए जाने पर काम किया जा रहा है. ऐसे में e-RUPI का एक Digital Payment System के रूप में सामने आना यह बताता है कि यह आने वाले भविष्य में Digital Currency की Success में बड़ा कदम होने वाला है.

e-RUPI Voucher को लेकर यह कहा जा रहा है यह ना केवल Direct Benefit Transfer को एक मजबूती प्रदान करेगा बल्कि साथ ही उसे पारदर्शी बनाने में भी मदद करेगा.

Voucher को भौतिक रूप से जारी करने की किसी प्रकार की जरूरत नहीं है जिससे कि इसकी लागत में भी बचत होने की संभावना है. इसके साथ ही यह Prepaid Voucher है जिससे कि Service Provider को Real Time Payment मिलेगा.

Partnership for Transaction from e-RUPI Voucher

National Payments Corporation of India के द्वारा 11 Banks के साथ e-RUPI Voucher से Transaction की जाने के लिए साझेदारी की गई है. इन Banks में ICICI Bank, Canara Bank, Bank of Baroda, Axis Bank, IndusInd Bank, Kotak Mahindra Bank, HDFC Bank, Indian Bank, Punjab National Bank, State Bank of India, Union Bank of India आदि का नाम शामिल है.

इसके अलावा e-RUPI Voucher को लेने वाले App में भी कुछ खास App के नाम शामिल है जो कि इस प्रकार हैं Bharat Pay, Pine Labs, PNB Merchant Pay, YONO SBI Merchant Pay, BHIM Baroda Merchant Pay आदि.

National Payment Corporation of India के द्वारा देश में 1500 से भी अधिक Hospital से साथ करार किया गया है. जहां पर e-RUPI का इस्तेमाल कर भुगतान किया जा सकेगा. e-RUPI को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि बहुत ही कम समय में इस Voucher का उपयोग काफी अधिकता से होने लगेगा.

Digital Locker in hindi : डिजी लॉकर क्या है, डिजी लॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएँ?

Artificial Intelligence क्या है, कैसे काम करती है Artificial Intelligence?

Information Technology क्या है? Advantages and Disadvantages of Information Technology

Diwali 2021 – Diwali पर अपने करीबी लोगों को दे ये खास Gadgets

The post e-Rupi Digital Payment – e-Rupi क्या है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/e-rupi-digital-payment-what-is-e-rupi/feed/ 0