check vehicle owner name Archives · https://www.hindiroot.com/tag/check-vehicle-owner-name/ Sat, 01 Jun 2019 20:44:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png check vehicle owner name Archives · https://www.hindiroot.com/tag/check-vehicle-owner-name/ 32 32 नंबर प्लेट से जाने गाड़ी के मालिक का नाम, ऑनलाइन गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाएँ? https://www.hindiroot.com/gadi-number-number-plate-se-malik-ka-pata-kaise-lagaye/ https://www.hindiroot.com/gadi-number-number-plate-se-malik-ka-pata-kaise-lagaye/#respond Sat, 01 Jun 2019 20:44:42 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13121 जब आप कोई पुरानी गाड़ी खरीदते हैं या फिर किसी व्यक्ति का किसी गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाता है तो ऐसे में समस्या ये आती है की उस गाड़ी का मालिक कौन है? हम कैसे पता लगाए की वाहन का मालिक कौन है? आप जाकर RTO से इसकी जानकारी नहीं निकलवा सकते लेकिन एक ऑनलाइन ... Read more

The post नंबर प्लेट से जाने गाड़ी के मालिक का नाम, ऑनलाइन गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाएँ? appeared first on .

]]>
जब आप कोई पुरानी गाड़ी खरीदते हैं या फिर किसी व्यक्ति का किसी गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाता है तो ऐसे में समस्या ये आती है की उस गाड़ी का मालिक कौन है? हम कैसे पता लगाए की वाहन का मालिक कौन है? आप जाकर RTO से इसकी जानकारी नहीं निकलवा सकते लेकिन एक ऑनलाइन तरीका है जिसके जरिये आप आसानी से किसी भी गाड़ी की नंबर प्लेट से उसके मालिक की जानकारी निकाल सकते हैं.

अगर आपको सेकंड हैंड गाड़ी लेना हो तो आपके लिए गाड़ी के बारे में पूरी तरह जानना जरूरी होता है. हो सकता है गाड़ी का जो मालिक है वो कुछ बढ़ा-चढ़कर आपके सामने जानकारी पेश करें, हो सकता है गाड़ी ही चोरी की हो तो उस अवस्था में गाड़ी की जानकारी आप ऑनलाइन देखें और पता लगाए की सामने वाला जो गाड़ी की जानकारी दे रहा है वो कितनी सच है.

नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाएँ?

किसी भी गाड़ी के मालिक का पता लगाने के लिए आपके पास उस गाड़ी के नंबर होने चाहिए जो उसकी नंबर प्लेट पर लिखे होते हैं. अगर ये आपके पास नहीं है और आप ये बता रहे है की गाड़ी इस कंपनी की थी ऐसी दिखती थी तो ऐसी जानकारी से आप उसके मालिक का पता नहीं लगा पाएंगे.

गाड़ी के मालिक की जानकारी कैसे निकालें?

गाड़ी के मालिक की जानकारी निकालने के 2 रास्ते हैं एक तो आप सीधे parivahan website पर जाएँ और इसकी जानकारी निकालें और दूसरा रास्ता ये हैं की मान लीजिये आपको इंटरनेट चलना नहीं आता है तो आप एक एसएमएस करके भी गाड़ी के मालिक की जानकारी निकाल सकते हैं.

गाड़ी के मालिक की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालें?

– इसके लिए सबसे पहले आपको parivahan website (https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/vahan/rcDlHome.xhtml) पर जाना होगा.

– इसके बाद वहाँ पर आपको गाड़ी का नंबर जैसे MP 09 XXXX लिखना होगा.

– इसके बाद एक कैप्चा कोड भरना होगा.

– इसके बाद चेक स्टेटस (Check status) पर क्लिक करें.

– बस अब आपके सामने गाड़ी और गाड़ी के मालिक की सारी जानकारी आ जाएगी.

यहाँ आपको निम्न जानकारी प्राप्त हो जाती है.

– गाड़ी कौन से शहर के RTO से रजिस्टर्ड है.

– गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है.

– गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर है.

– किस तरह का वाहन है.

– गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कब हुआ था.

– गाड़ी का बीमा कब तक का है.

– रोड टैक्स कब तक का जमा किया है.

SMS के जरिये कैसे पता लगाए गाड़ी के मालिक का पता?

अगर आप इंटरनेट चलाना नहीं जानते या फिर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं चलता है तो आप SMS के जरिये भी गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं.

– इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज ऑप्शन में जाना होगा.

– यहाँ Capital letters में VAHAN टाइप करें.

– फिर स्पेस देकर गाड़ी का नंबर type करें.

– फिर इस SMS को 07738299899 नंबर पर send करें.

– कुछ देर में ही आपके मोबाइल पर उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से संबन्धित जानकारी मैसेज के रूप में आ जाएगी.

तो इस तरह आप किसी भी गाड़ी के मालिक और उसके रजिस्ट्रेशन की जानकारी पता लगा सकते हैं. अगर आप किसी भी गाड़ी को खरीद रहे हैं तो इसका इस्तेमाल जरूर करके देखिये. आजकल लोग चोरी की गाड़ी अपनी बना कर बेच देते है. इसलिए सावधानीपूर्वक काम लें.

Free Blog या Website कैसे बनाए?

Whatsapp के Delete हुए मैसेज कैसे Restore करें?

Digital Locker in hindi : डिजी लॉकर क्या है, डिजी लॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएँ?

Computer Screen Record कैसे करें, Software की मदद से कैसे स्क्रीन रिकॉर्ड करें?

Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?

Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software

The post नंबर प्लेट से जाने गाड़ी के मालिक का नाम, ऑनलाइन गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाएँ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/gadi-number-number-plate-se-malik-ka-pata-kaise-lagaye/feed/ 0