career Archives · https://www.hindiroot.com/tag/career/ Sat, 25 Dec 2021 10:21:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png career Archives · https://www.hindiroot.com/tag/career/ 32 32 बड़ी सोच का बड़ा जादू.. https://www.hindiroot.com/confidence-in-success/ https://www.hindiroot.com/confidence-in-success/#respond Mon, 25 Apr 2016 14:11:26 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=5590 जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास जरुरी होता है, बिना आत्मविश्वास के हम जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकते है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे की किस तरह जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना जरुरी होता है। इन बातो को जीवन में अमल करने से ... Read more

The post बड़ी सोच का बड़ा जादू.. appeared first on .

]]>
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास जरुरी होता है, बिना आत्मविश्वास के हम जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकते है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे की किस तरह जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना जरुरी होता है। इन बातो को जीवन में अमल करने से जीवन में कभी भी नकारात्मक भावनाओ का समावेश नहीं होता होता है।

बिना डरे बड़े आगे :-

बचपन से ही अधिकतर बच्चो में देखा जाता है की स्कूल में शिक्षक के सामने बेठने की किसी की हिम्मत नहीं होती हर कोई शिक्षक की नजरो से बचता हुआ सबसे पीछे बेठने की कोशिश करता है। ताकि शिक्षक उनसे किसी तरह का कोई प्रश्न न पूछ ले। कई बच्चों के मन में डर होता है की कही उनका जवाब गलत हो गया तो क्या होगा? यह सब आत्मविश्वास की कमी के कारण ही होता है। जब हमारे मन में आत्मविश्वास की कमी होती है तो हम सभी से डरते है कही यह न हो जाये कही वह न हो जाये। लेकिन अब तो यह नजारा आम हो गया है, स्कूल, कोलेज, ऑफिस मीटिंग या अन्य कोई कोई कारण सभी जगह यही देखने को मिलता है।

आत्मविश्वाश को जाग्रत करे :-

मन में आत्मविश्वास के समावेश के लिए व्यक्ति को हर परिस्थिति में लड़ते रहना चाहिए। जीवन में कभी भी किसी भी दुःख तकलीफ से न घबराते हुए डट कर उन चुनोतियो का सामना करना चाहिए। जब जब आप किसी की नजरो से नजरे मिलकर बात करेगे तब तब आपका आत्मविश्वास बढेगा और डर ख़त्म होगा लेकिन जब भी आप किसी की नजरो से दूर जायेगे या छिपेंगे तो आपका आत्मविश्वास कमजोर पड़ेगा और डर की शक्ति प्रबल होती जाएगी।

नजर से नजर मिलाकर बात करे :-

किसी भी व्यक्ति से बात करते समय हमें अपनी आखे सामने वाले व्यक्ति की आखो में आखे डालकर बात करनी चाहिए। नजरो से नजर मिलाकर बात करने से व्यक्ति में आत्मविश्वाश का समावेश होता है। व्यक्ति के मन में आत्मविश्वाश लाने के लिए नजरो को नीची नहीं करनी चाहिए हमेशा आखे मिलकर बात करने से हम अपनी बात को अच्छी तरह से सामने वाले को समझा सकते है।

चलने की स्पीड से बढेगा आत्मविश्वाश :-

अधिकतर देखा जाता ही की जो व्यक्ति जीवन की कठिनाइयों से हार जाता है या अपने जीवन की से रूठ जाता है उनकी चलने की स्पीड ओसतन लोगो से भी कम होती है। उन व्यक्तियों को देखते ही लगता है की इनमे आत्मविश्वाश की काफी कमी है। जो व्यक्ति सर उचा कर स्पीड से चलते है उनमे कभी भी आत्मविश्वाश की कमी नहीं होती है। उन व्यक्तियों की स्पीड आम लोगो से भी अधिक होती है।

The post बड़ी सोच का बड़ा जादू.. appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/confidence-in-success/feed/ 0
जॉब इंटरव्यू के सवाल मानो हमें ईश्वरीय दर्शन करा देते https://www.hindiroot.com/how-to-give-an-interview-for-a-job/ https://www.hindiroot.com/how-to-give-an-interview-for-a-job/#respond Sun, 13 Mar 2016 20:23:42 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=3340 इंटरव्यू का नाम सुनते ही अच्छे अच्छे व्यक्तियों के पसीने छूट जाते है। कितना भी होशियार या पढ़ा लिखा व्यक्ति क्यों न हो इंटरव्यू के समय सबकी दाल पतली हो ही जाती है। जिस समय इंटरव्यू में जो व्यक्ति साक्षात्कार लेता है उसके सवाल मानो हमें ईश्वरीय दर्शन करा देते है। इंटरव्यू के समय यदि ... Read more

The post जॉब इंटरव्यू के सवाल मानो हमें ईश्वरीय दर्शन करा देते appeared first on .

]]>
इंटरव्यू का नाम सुनते ही अच्छे अच्छे व्यक्तियों के पसीने छूट जाते है। कितना भी होशियार या पढ़ा लिखा व्यक्ति क्यों न हो इंटरव्यू के समय सबकी दाल पतली हो ही जाती है। जिस समय इंटरव्यू में जो व्यक्ति साक्षात्कार लेता है उसके सवाल मानो हमें ईश्वरीय दर्शन करा देते है।

इंटरव्यू के समय यदि हम कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखे तो हम बड़ी आसानी से सामने वाले के सवालो का जवाब दे सकते है। साथ ही हम उस जॉब को हासिल भी कर सकते है। इंटरव्यू देने के समय हम ऐसी कई छोटी छोटी गलतिया कर देते है। जो हमारे मजाक का पात्र बन जाती है।

how to give an interview for a job (2)
 
जितना पूछे उतना बताये :- 
इंटरव्यू के समय कई व्यक्ति इतने एक्साइटेट हो जाते है की सामने वाले के सवालो से अधिक जवाब दे देते है। जो साक्षात्कार लेने वालो पर नेगेटिव प्रभाव डालती है ।
 
अच्छा व्यवहार :- 
जब भी आप लोब के लिए किसी जगह इंटरव्यू के लिए जाये तो इस बात का खास ध्यान रखे की आपकी सोच आपके लक्ष्य से मिलती हो। बातो में कभी भी नकारात्मक चीजो का जिक्र न करे। क्यों की कोई भी व्यक्ति अपनी कम्पनी में किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं रखेगा जिसकी सोच नकारात्मक हो।
 
आपकी ईमानदारी :-
किसी भी इंटरव्यू में सबसे पहले साक्षात्कार सामने वाला ईमानदारी की काबिलियत देखता है। क्यों की ईमानदारी आपके भविष्य का तुरुप का इक्का है। आपकी ईमानदारी पर आपका पूरा भविष्य टिका हुआ है।
 
बड़ी बड़ी बाते न करे:- 
साक्षात्कार लेने वाले व्यक्तियों को कभी भी हवाई बाते (बड़ी बड़ी बाते ) पसंद नहीं आती। आपको यदि ऐसा लगे की आपकी बाते किसी को समझ नहीं आ रही है तो आप उन बातो का जिक्र दुबारा न करे।
 
नजरिया :- 
मनुष्य के भविष्य का निर्माण उसका नजरिया ही होता है। नजरिये से ही मनुष्य जीवन का निर्माण करता है। यही नजरिया आपको जॉब में काम आता है।
 

 

The post जॉब इंटरव्यू के सवाल मानो हमें ईश्वरीय दर्शन करा देते appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-give-an-interview-for-a-job/feed/ 0
मनुष्य शक्तिहीन या शक्तिशाली… https://www.hindiroot.com/powerless-or-powerful-human/ https://www.hindiroot.com/powerless-or-powerful-human/#respond Sun, 13 Mar 2016 18:52:35 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=3096 हजारो लोगो से बातचीत करने और उनका अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकला है की 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग किसी न किसी हद तक सीखी हुई असहायता का शिकार होते है। और कभी कभार तो काफी हद तक। सीखी हुई असहायता से पीड़ित लोग यह महसूस करते है की वह अपना लक्ष्य हासिल ... Read more

The post मनुष्य शक्तिहीन या शक्तिशाली… appeared first on .

]]>
हजारो लोगो से बातचीत करने और उनका अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकला है की 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग किसी न किसी हद तक सीखी हुई असहायता का शिकार होते है। और कभी कभार तो काफी हद तक। सीखी हुई असहायता से पीड़ित लोग यह महसूस करते है की वह अपना लक्ष्य हासिल करने और जीवन को बेहतर बनाने में अक्षम है। सीखी हुई असयता को हम सरल शब्दों में कह सकते है की “में नहीं कर सकता ” ।

ऐसे लोगो को जब भी कोई अवसर या नया लक्ष्य दिया जाता है,तो वे तत्काल प्रतिक्रिया करते है “में नहीं कर सकता ” फिर वह कई तरह के कारण बताने में लग जाते है। की वह खास लक्ष्य या उद्देश्य उनके लिए संभव क्यों नहीं है। में अपने करियर में आगे नहीं बाद सकता। मुझे बेहतर नौकरी नहीं मिल सकती, में पड़ने का समय नहीं निकाल सकता, में पैसे नहीं बचा सकता, में वजन कम नहीं कर सकता,में अपना खुद का बिजनेस शुरू नही कर सकता। में दूसरी आमदनी  वाला बिजनेस शुरू नहीं कर सकता, में अपने संबंधो को बदल नहीं सकता। जैसे कई कारण गिनाते रहते है।

काम चाहे जो भी हो, उसके पास खुद को रोकने का कोई न कोई कारण तो होता ही है। जो फ़ौरन अपनी सम्भावनाओ पर ब्रेक लगा देता है। इस तरह की सोच आपको नए लक्ष्य तय करने की इच्छा को ख़त्म कर देता है।और किसी भी तरह की परिस्थिति को बदलने की अनुमति नहीं देता। आप उस कार्य को तभी कर सकते है जब आप निश्चय करे की में वह काम कर सकता हु या में वह काम नहीं कर सकता। दोनों ही पक्षों में आपकी सोच ही महत्वपूर्ण होती है।

The post मनुष्य शक्तिहीन या शक्तिशाली… appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/powerless-or-powerful-human/feed/ 0
उज्ज्वल भविष्य के लिए सपनों को दे होसले की उड़ान https://www.hindiroot.com/bright-future-flight-freshly-dreams-give-bright/ https://www.hindiroot.com/bright-future-flight-freshly-dreams-give-bright/#respond Tue, 08 Mar 2016 14:10:41 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=3018 व्यक्ति कई बार अपने भविष्य को लेकर कई उलझनों मे रहता है। की भविष्य मे क्या काम करना है? केसे करना है? जब आप आदर्शीकरण ओर भावी दिशाब्ध्ता का अभ्यास करते है। तब आप जानते है की उज्वल भविष्य के लिए मुझे भविष्य की द्र्श्तियों के साथ किसी प्रकार का समझोता नहीं करना चाहिए। आप अपने लक्ष्यो को ... Read more

The post उज्ज्वल भविष्य के लिए सपनों को दे होसले की उड़ान appeared first on .

]]>
व्यक्ति कई बार अपने भविष्य को लेकर कई उलझनों मे रहता है। की भविष्य मे क्या काम करना है? केसे करना है? जब आप आदर्शीकरण ओर भावी दिशाब्ध्ता का अभ्यास करते है। तब आप जानते है की उज्वल भविष्य के लिए मुझे भविष्य की द्र्श्तियों के साथ किसी प्रकार का समझोता नहीं करना चाहिए। आप अपने लक्ष्यो को कभी छोटा नहीं करते ओर न ही आधी अधूरी सफलताओ से खुश होते है। इन  गलतियों से सबक सीखते हुये हम ओर भी आगे बड्ते है ओर नई उचाइयो को छूते है। उस समय  हमारा आत्म विशवास  इस कदर बाद जाता है की मानो इस संसार मे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति मे ही हु।

उज्ज्वल भविष्य के लिए करे कल्पना : 
सर्वप्रथम अपने भविष्य की कल्पना करे की आपको अपने भविष्य मे क्या क्या उपलब्धिया हासिल करनी है। यह सोचे की आज से कुछ सालो के बाद आपका भविष्य कुछ एसा हो?
1 कुछ सालो के बाद किस पोजीशन पर रहेगे
2 उस समय कोन सा काम कर रहे होगे
3 आप कहा काम कर रहे होगे
4 आप किसके साथ काम कए रहे होगे
5 जिस पोस्ट पर आप कार्यरत है उसमे आपका योगदान क्या होगा
6 आपके पास किस तरह की योग्यता ओर क्षमताए होगी।
7 क्षेत्र मे आपकी प्रतिष्ठा क्या होगी
अक्सर देखा जाता है की जो हम सोचते है वह होता नहीं यह किस्मत की बात नहीं होती यह सिर्फ हमारे आत्म विशवाश की कमी के कर्ण करी पूरा नहीं होता। कुछ सवाल एसे है जिनका अनुसरण करते हुये। हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हमारे लिए हर चीज संभव है।कई बार हम सिर्फ इतना सोचते है की मे अक साल मे कितना कमा सकता हु किन्तु हम यह नहीं सोचते है की मे पाच सालो मे कितनी आमदनी कमा सकता हू।
इन बातों का चिंतन करे : 
1 आज से पाच साल बाद मे कितनी आमदनी कमा सकुगा।
2 हमारी जीवन शेली केसी होगी।
3 हम किस तरह के घर मे रह रहे होगे।
4 हम किस तरह की कर चला रहे होगे।
5 हम अपने परिवार को कोन कोन सी सुविधाए प्रदान कर रहे होगे।
6 हमारे बेंक अकाउंट मे कितने पेसे होगे।
7 महीने मे हम कितना पेसा निवेश कर रहे होगे ओर कितना पेसा हम भविष्य के लिए बचा रहे होगे। रिटायरमेंट के वक्त दुनिया मे आपका नेटवर्क कितना फेला होगा।

 

The post उज्ज्वल भविष्य के लिए सपनों को दे होसले की उड़ान appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/bright-future-flight-freshly-dreams-give-bright/feed/ 0
जिंदगी मे सही चुनाव ही आपका भविष्य है https://www.hindiroot.com/how-to-make-the-right-career-choice/ https://www.hindiroot.com/how-to-make-the-right-career-choice/#respond Sun, 06 Mar 2016 09:09:28 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=2820 जीवन मे कोई काम करना या न करना इसका चुनाव हम अपनी मर्जी से करते है। न की किसी के दबाव मे हम कोई निर्णय लेते है। कोई काम करने या न करने के चुनावो ओर निर्णयो से ही आपने अभी तक अपने जीवन को आकार दिया है।अगर आपकी ज़िंदगी मे कोई एसी चीज है ... Read more

The post जिंदगी मे सही चुनाव ही आपका भविष्य है appeared first on .

]]>
जीवन मे कोई काम करना या न करना इसका चुनाव हम अपनी मर्जी से करते है। न की किसी के दबाव मे हम कोई निर्णय लेते है। कोई काम करने या न करने के चुनावो ओर निर्णयो से ही आपने अभी तक अपने जीवन को आकार दिया है।अगर आपकी ज़िंदगी मे कोई एसी चीज है जो आपको पसंद नहीं है, उसके जिम्मेदार भी आप खुद ही है। यह बात आप पर ही निर्भर करती है की आप कोन सी चीज को पसंद करते है ओर कोन सी नहीं।

अगर आप अपने करी के अनुसार उस काम का मुनाफा न मिले तो आप उन कामो को करे जो आपको प्रिय लगते है। ओर अधिक धन कमाने का लक्ष्य बनाना चाहिए। हमे जिन कामो की जरूरत है वह सभी करी हमे करना चाहिए। अपने जीवन को सवारने के लिए अपने जीवन के प्रेसिडेंट को बाहर निकालना चाहिए। आप अपने अंदर के आर्किटेक्ट को बाहर निकालना चाहिए। आप अपने जीवन का फेसला लेने के लिए स्वतंत्र है।

जीवन की रणनीति बनाए :

जिस तरह किसी कंपनी का प्रेसिडेंट उस कंपनी की रणनीति ओर कामो के लिए जिम्मेदार होता है। उसी तरह आप भी अपने जीवन के उचित फेसले ओर व्यक्तिगत रणनीति बनाने के लिए स्वतंत्र रहता है। आप प्रबंधन की पूरी रणनीति लक्ष्य, तय करना योजना, बनाना चरण बनाना इस तरह योजना बना कर काम करना ही ज़िम्मेदारी है।

आप लोक व्यवहार की रणनीति ओर अपने संबंधो के लिए उत्तदाई है। आप किसी भी चीज का चुनाव काफी सावधानी से करे। यह इस बात पर आसार डालेगा की आप कितनी आय कमाने की योग्यता रखते है। आप इस फील्ड मे कितना आगे बड्ते है ओर आप इस करी से कितना खुश है।

The post जिंदगी मे सही चुनाव ही आपका भविष्य है appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-make-the-right-career-choice/feed/ 0
Life में Success के लिए शक्तियों को करे एकत्रित https://www.hindiroot.com/success-life-tips-in-hindi/ https://www.hindiroot.com/success-life-tips-in-hindi/#respond Thu, 25 Feb 2016 05:51:02 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=1926 Life Me Success Kaise Bane / How To be Successful in Life

The post Life में Success के लिए शक्तियों को करे एकत्रित appeared first on .

]]>
Life मे Success का मतलब केवल हमारा Target है,बाकी सब तो मानो Commentary है। Successful People Goals सफल लोगो का एक ही लक्ष्य होता है वह जीवन की मोह माया को भूलकर सिर्फ अपने लक्ष्य की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करते है। उन्हे इस बात का पूरा ध्यान रहता है की उन्हे भविष्य मे क्या करना है ओर केसे करना है। जिससे वे जीवन की उचाईयो की छूते है।

Life Me Success Kaise Bane? How To be Successful in Life

जीवन मे सफलता पाने के लिए हमारे शरीर की सभी शक्तियों को एकत्रित करना होता है। ओर मन को सभी मोह माया से दूर कर अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान केन्द्रित करना ही हमारा पहला कार्य  होना चाहिए। जब आपका मन स्थिर होगा तो आपके मन मे नकारात्मक बातों का समावेश नहीं होता है। ओर आप अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केन्द्रित करेगे। लक्ष्य के होने आप अपनी सफलता हासिल  कर लेगे। लक्ष्य के नहीं होने से आप बीच समुद्र मे गोते खाते नजर आएगे।

आपने अभी तक जो भी हासिल किया है वह केवल अपनी सच्ची संभावनाओ का एक छोटा सा अंग है। आपको इस बात को समझने के लिए सो बार जन्म लेना पड़ेगा। अपने लक्ष्य की ओर ध्यान होने से आपका आत्म मनोबल बड्ता है।

सफलता प्राप्त करने के नियम 

इस बात से फर्क नहीं पड़ता की आप कहा से आ रहे है? फर्क इस बात से पड़ता है की आप कहा जा रहे है। आप क्यू जा रहे है? इस बात का निश्चय सिर्फ आप ओर आपके विचार तय करते है।

न भागना है न रुकना है बस चलते जाना है..

जॉब इंटरव्यू के सवाल मानो हमें ईश्वरीय दर्शन करा देते

The post Life में Success के लिए शक्तियों को करे एकत्रित appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/success-life-tips-in-hindi/feed/ 0
Career मे सही Selection ही आपका Future है… https://www.hindiroot.com/right-choice-in-your-future-career/ https://www.hindiroot.com/right-choice-in-your-future-career/#respond Wed, 24 Feb 2016 16:20:59 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=1903 Best Essay on Career in Hindi 2022

The post Career मे सही Selection ही आपका Future है… appeared first on .

]]>
जीवन मे कोई काम करना या न करना इसका चुनाव हम अपनी मर्जी से करते है। न की किसी के दबाव मे हम कोई निर्णय लेते है। कोई काम करने या न करने के चुनावो ओर निर्णयो से ही आपने अभी तक अपने Life को आकार दिया है। अगर आपकी अपनी ज़िंदगी मे कोई ऐसी चीज है जो आपको पसंद नहीं है, उसके जिम्मेदार भी आप खुद ही है। यह बात आप पर ही निर्भर करती है की आप कोन सी चीज को पसंद करते है ओर कोन सी नहीं।  Essay on Career in Hindi

अगर आप अपने काम के अनुसार उस काम का Profit न मिले तो आप उन कामो को करे जो आपको प्रिय लगते है। ओर अधिक Make Money का Target बनाना चाहिए। हमे जिन कामो की जरूरत है वह सभी काम  हमे करना चाहिए। अपने जीवन को सवारने के लिए अपने जीवन के President को बाहर निकालना चाहिए। आप अपने अंदर के Architect को बाहर निकालना चाहिए। आप अपने जीवन का फेसला लेने के लिए स्वतंत्र है।

जीवन की रणनीति बनाए : Make a Life Strategy

जिस तरह किसी Company का President उस कंपनी की रणनीति ओर कामो के लिए जिम्मेदार होता है। उसी तरह आप भी अपने जीवन के उचित फेसले ओर व्यक्तिगत रणनीति बनाने के लिए स्वतंत्र रहते  है। आप प्रबंधन की पूरी Strategy लक्ष्य, तय करना योजना, बनाना चरण बनाना इस तरह Plan बना कर काम करना ही ज़िम्मेदारी है।

आप लोक व्यवहार की रणनीति (Public Behavior Strategy)ओर अपने संबंधो के लिए उत्तदाई है। आप किसी भी चीज का चुनाव काफी सावधानी से करे। यह इस बात पर असर डालेगा की आप कितनी आय कमाने की योग्यता रखते है। आप इस फील्ड मे कितना आगे बढ़ते है ओर आप इस काम  से कितना खुश है।

मनुष्य शक्तिहीन या शक्तिशाली…

अपने पैर जमीन पर रखे..

सोच बदलो,जिंदगी बदलो

The post Career मे सही Selection ही आपका Future है… appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/right-choice-in-your-future-career/feed/ 0