ATM Card Block /Unblock kaise kare Archives · https://www.hindiroot.com/tag/atm-card-block-unblock-kaise-kare/ Wed, 10 Mar 2021 11:11:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png ATM Card Block /Unblock kaise kare Archives · https://www.hindiroot.com/tag/atm-card-block-unblock-kaise-kare/ 32 32 ATM Card Block कैसे करे, जानिए पूरी प्रोसेस https://www.hindiroot.com/how-to-block-atm-card/ https://www.hindiroot.com/how-to-block-atm-card/#respond Wed, 10 Mar 2021 11:11:43 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14224 आज के समय में हर व्यक्ति का Bank में Account होता है, जब हम Bank में Open New Account करवाते है, तो ATM के साथ Cheque Book के लिए भी Apply करते हैं, ताकि पैसे निकालने में हमें बार-बार Bank आना नहीं पढ़े. ATM Card होने से हमें कई तरह की सुविधाएं मिलती है, जब ... Read more

The post ATM Card Block कैसे करे, जानिए पूरी प्रोसेस appeared first on .

]]>
आज के समय में हर व्यक्ति का Bank में Account होता है, जब हम Bank में Open New Account करवाते है, तो ATM के साथ Cheque Book के लिए भी Apply करते हैं, ताकि पैसे निकालने में हमें बार-बार Bank आना नहीं पढ़े. ATM Card होने से हमें कई तरह की सुविधाएं मिलती है, जब हमें जरूरत होती है हम बिना Bank जाए कहीं से पैसे निकाल सकते हैं.

यह काफी आसान भी होती है, क्योंकि यदि हम Bank की Branch में जाकर पैसे निकालते हैं, वहां पर लाइन में लगने के बाद हम पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन ATM Card यदि हमारे पास है तो हमें इन सब झमेलो में पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम आसानी से किसी भी ATM में जाकर 2 मिनट में पैसे निकाल सकते हैं.

कई व्यक्ति इतने बिजी होते हैं कि जल्दबाजी में अपना ATM Card रख कर कहीं भी भूल जाते हैं, या फिर उसे वह गिरा देते हैं, इस कंडीशन में सबसे पहले हमें अपना ATM Card बंद करवाना बहुत जरूरी होता है, कई व्यक्ति Bank की Branch में जाकर लिखित में Bank manager को इसकी शिकायत कर अपना ATM Card बंद करवाते हैं, लेकिन यदि अप बिना Bank की Branch जाए अपना ATM Card बंद करवाना चाहते हैं, आपको कुछ आसान से Steps follow करना होगा, जिसके बाद आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपना ATM Card को Block (Closed) करा सकते हैं.

जब आपका ATM Card कहीं गुम हो जाता है, या फिर आप उससे अनजाने में कहीं रख देते हैं, और वह नहीं मिलता है तो कई व्यक्ति आपको ATM Bank की Branch में जाकर बंद करवाने की सलाह देते हैं, लेकिन आपको यदि कुछ आसान सी ट्रिक्स का पता है, तो आप बिना Bank की Branch में जाए आसानी से घर बैठे ATM Card block करवा सकते हैं.

एटीएम कार्ड बंद कैसे करें? How to block ATM Card

बिना Bank Branch जाए आपको अपना ATM Card block करवाना है, तो आपके पास Internet banking का होना बहुत जरूरी है, यदि आपके पास Internet banking है तो आप आसानी से अपने ATM Card को block करवा सकते हैं.

– Internet banking Login ID and Password से आप log in कीजिए.
– ATM Service option select करें.
– block ATM Card के Option पर Click करें.
– आपका ATM Card वहां पर नजर आ जाएगा.
– अब आपको ATM Card या Debit Card Select करना है.
– आपको ATM Card से related कुछ आसान से सवालों का जवाब देना होगा.
– सभी सवालों के सही जवाब देने के बाद देने के बाद आपको Submit पर Click करना है.
– Submit करने के बाद आपके Registered mobile number पर एक OTP आएगा.
– Registered mobile number पर आए OTP को आपको वहां Enter करना है.
– जैसे ही आप OTP को Enter करते हैं, तो आपका ATM Card block हो जाएगा.
– ATM Card block होने के बाद आपको एक Confirmation message भी किया सेंड किया जाएगा.
– यदि आपके पास Internet banking का Option नहीं है, तो आप E-mail के जरिए भी अपना ATM Card block करवा सकते हैं.

SMS से ATM Card block कैसे करें? How to block ATM Card from SMS

कई बार आपका पर्स चोरी हो जाता है, जिसमें आपके कई जरूरी और Original document रहते हैं, उनमें से एक ATM Card भी हो सकता है, यदि आपके साथ भी यह घटना हुई है तो आप सबसे पहले अपना ATM Card को block करें आप चाहें तो SMS के जरिए भी अपना ATM Card block करवा सकते हैं.

– SMS से ATM Card block करने के लिए आपको User name and password की जरूरत नहीं होगी आज सिर्फ अपने Bank Account से Registered mobile number अपने ATM Card को block कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने Registered mobile number से BLOCK और अपने ATM Card Number के लास्ट 4 Digit लिख कर 567676 Number पर SMS Sand कर दीजिए.
– इसको करने के बाद Bank की तरफ से आपको एक Confirmation message आएगा, जिसमें आपको Card block करने के लिए Confirm करने के लिए कहा जाएगा. ATM Card Number block करने की तारीख और समय भी दिया जाएगा.

call करके ATM Card block कैसे करें? How to block ATM Card by calling

आप चाहे तो Phone call करके भी आप अपना ATM Card block कर सकते हैं. Account holder call करके अपना ATM Card block करवा सकते हैं, इसके लिए यूजर को toll free number 1800112211 या फिर 18004253800 पर call करना होगा. IVRS (Interactive voice response system) के निर्देशों को Follow करते हुए SBI आपके ATM Card को block कर देती है.

कस्टमर केयर में कॉल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें ? How to block ATM Card by calling in Customer Care

यदि आपका ATM Card कहीं चोरी हो जाता है, या फिर खो जाता है तो आप अपने Bank के Customer Care Number पर call करके भी अपना ATM Card block करवा सकते हैं जब आप अपना ATM Card block करवा देते हैं तो कोई भी आम के ATM Card का दुरुपयोग नहीं कर सकता इसलिए Bank भी हमें इस बात के निर्देश देती है कि यदि हमारा ATM Card कहीं खो जाए तो, सबसे पहले हमें अपना ATM Card को block करवाना बहुत जरुरी होता है, ताकि आने वाली अनहोनी से बचा जा सके.

Bank की Customer Care Service पर यदि आप call करके ATM Card block करवाते हैं, तो Bank द्वारा आपको एक Reference Number भी दिया जाता है, जिसके द्वारा आप Bank से New ATM Card ले सकते हैं. हम आपको कुछ प्रमुख बैंकों के टोल फ्री Customer Care Number बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपना ATM Card block करा सकते हैं.

All Bank Customer Care Number

KOTAK MAHINDRA BANK Toll Free Number – 1800 102 6022
AXIS BANK Toll Free Number – 1800 419 5959 or 1800 419 6969
ALLAHABAD BANK Toll Free Number – 1800 226 061
ANDHRA BANK Toll Free Number – 1800 425 1515
BANK OF BARODA Toll Free Number – 1800 102 4455
DHANLAXMI BANK Toll Free Number – 1800 425 1747
BHARATIYA MAHILA BANK Toll Free Number – 011- 47472100
IDBI BANK Toll Free Number – 1800 200 1947
SYNDICATE BANK Toll Free Number – 1800 425 5784
ICICI BANK Toll Free Number – 1800 102 4242
PUNJAB NATIONAL BANK (PNB) Toll Free Number – 1800 122 222
HDFC BANK Toll Free Number – 1800 227 227
CANARA BANK Toll Free Number – 1800 425 0018
BANK OF INDIA Toll Free Number – 1800 22 0229
CENTRAL BANK OF INDIA Toll Free Number – 1800 200 1911
INDIAN BANK Toll Free Number – 1800 4250 0000
KARNATAKA BANK Toll Free Number – 1800 425 1444
STATE BANK OF INDIA Toll Free Number – 1800 425 3800
UCO BANK Toll Free Number – 1800 103 0123
UNION BANK OF INDIA Toll Free Number – 1800 22 22 44 or 1800 208 2244
VIJAYA BANK Toll Free Number – 1800 425 5885 or 1800 425 9992 or 1800 425 4066
KARUR VYSYA BANK Toll Free Number – 1860 200 1916
YES BANK Toll Free Number – 1800 2000
FEDERAL BANK Toll Free Number – 1800 420 1199
INDIAN OVERSEAS BANK Toll Free Number – 1800 425 4445
SARASWAT BANK Toll Free Number – 1800 22 9999
SOUTH INDIAN BANK Toll Free Number – 1800 843 1800
CORPORATION BANK Toll Free Number – 1800 445 355
STATE BANK OF HYDERABAD (SBH) Toll Free Number – 1800 425 1825
PUNJAB SIND BANK Toll Free Number – 1800 419 8300
STATE BANK OF PATIALA Toll Free Number – 1800 180 2010
STATE BANK OF MYSORE Toll Free Number – 1800 425 2244
STATE BANK OF TRAVANCORE Toll Free Number – 1800 425 7733
CITI BANK Toll Free Number – 1800 44 2265
STATE BANK OF BIKANER AND JAIPUR Toll Free Number – 1800 180 6005
ORIENTAL BANK OF COMMERCE Toll Free Number – 1800 180 1235
LORD KRISHNA BANK Toll Free Number – 1800 11 2300
ABN AMRO BANK Toll Free Number – 1800 11 2224
LORD KRISHNA BANK Toll Free Number – 1800 11 2300

Bank toll free Customer Care Number पर call करके आप अपना ATM Card block करवा सकते हैं.

SMS से ATM Card Block करने के लिए Bank के Number कैसे मिलेंगे? How to Know Bank Number

आज के समय में लगभग सभी Bank अपने Customer को SMS के जरिए अपना ATM Card block करने की फैसिलिटी देता है, यदि किसी Customer का ATM Card खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो वह एक sms से अपना ATM Card block करा सकते हैं.

बैंकों के SMS Number जिस पर आप sms कर अपना ATM Card block करा सकते है. आपको ये Number सभी बैंकों की Official website मिल जाएंगे. बैंकों की Official website पर जाकर आप वहां से Number लेने के बाद SMS के जरिए अपने ATM Card को block करवा सकते हैं.

ई-मेल से ATM Card block कैसे करें? How to block ATM Card by email

जब हम Bank में अपना Open account करवाते हैं, तो हमें Customer Care E-mail ID भी दी जाती है, यदि हम E-mail से अपना ATM Card block करवाना चाहते हैं, तो Id पर mail करके अपना ATM Card बंद करा सकते हैं. सभी बैंकों की अलग-अलग ऑफिशियल E-mail Id आती है. Bank की E-mail Id ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं. E-mail से अपना ATM Card block करवाना सबसे आसान होता है.

Bank में ATM Card block कैसे करवाएं? How to get ATM Card Block in Bank

यदि आपको Online या SMS के जरिए ATM Card block करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो आप अपने Bank की नजदीकी शाखा में जाकर अपना ATM Card block करा सकते हैं. जब आप Bank की शाखा में जाते हैं, तो आपको अपने ATM Card की information देनी होगी ताकि Bank ATM Card को block कर सके.

जब आप Bank में अपना ATM Card block कर देते हैं, तो आपको एक Reference Number भी दिया जाएगा जिसे Bank मे दिखाने के बाद Bank आपको एक दूसरा ATM Card भी देगा आपका ATM Card 48 घंटे में Active कर दिया जाता है, जिससे आप सामान्य तौर पर यूज कर सकते हैं.

बंद ATM Card को Unblocked कैसे करें?

हमने आपको बताया कि किस तरह आप अपना ATM Card खो जाने या चोरी हो जाने के बाद उसे block करवा सकते हैं. लेकिन सामान्यतः देखा जाता है, कि किसी व्यक्ति के द्वारा बार-बार wrong password Enter करने से Bank द्वारा आपका ATM Card block कर दिया जाता है, यदि आपके साथ भी इसी तरह की घटना हुई है और आपका ATM Card Bank ने block कर दिया है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.

आपका ATM Card Automatic से 24 घंटे बाद Unblocked हो जाएगा, लेकिन Customer इस बात का ध्यान रखें कि लगातार तीन बार इस तरह की कोशिश करने से आपका ATM Card हमेशा के लिए block कर दिया जाता है, और इस कंडीशन में फिर आपका ATM Card चालू नहीं होता है, और आप को नए सिरे से ATM सुविधा का यूज करने के लिए एक New ATM Application Form Feel करके Bank में जमा करना होगा, जिसके बाद Bank आपको एक नया ATM Card Bank द्वारा मिल जाता है जिसका आज यूज कर सकते हैं.

SBI ATM Card को block कैसे करें?

SBI भारत का सबसे बड़ा Bank है, SBI बहुत ज्यादा ही बड़ा Userbase है, यदि आप SBI के Customer हैं और आपका ATM Card गुम या चोरी हो गया है, तो आप कुछ आसान से स्टेप्स Follow करके अपने ATM Card को block करवा सकते हैं.

ATM Card block करने से पहले हम आपको इस बारे में भी बता दें कि यदि आपका Card घूम या चोरी हो गया है, और उसे कोई दूसरा व्यक्ति उठा लेता है, तो वह इसका किस तरह से मिस यूज कर सकता है. यदि आपने किसी को भी अपने ATM Card का पिन नहीं बताया है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिना पिन के कोई भी आपके ATM Card यूज कर Bank Account से Money transferनहीं कर सकता है.

कोई आपके Bank Account से Money transfer करने का प्रयास भी करेगा तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा, क्योंकि ATM से Money transfer करने के लिए OTP की जरूरत होती है, और वह OTP आपके Registered mobile number पर आता है, इसलिए आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन ध्यान रहे यह जमाना इंटरनेट का है यदि आपके पास International Debit Card है, तो आपको बहुत जल्दी अपने Card को बंद करने की जरूरत है, क्योंकि International Debit Card पर लिखी Details से इंडिया से बाहर Online Money transfer किए जा सकते हैं, Internationally Payment करने के लिए OTP की जरूरत नहीं होती है.

SBI ATM Card को Block करने के 3 तरीके होते हैं :- ways to block SBI ATM Card

– InternetBanking
– SMS
– IVRS

SBI Internet Banking से ATM Card block कैसे करे? How to block ATM Card from SBI Internet Banking

SBI Internet banking का सबसे अच्छा फायदा यह है, कि Account को मैनेज करने का बहुत ही बढ़िया माना जाता है, SBI Internet banking का यूज़ करते हुए हम Banking से जुड़े लगभग सभी काम कर सकते हैं, जिसके लिए हमें Branch जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, यदि आपने अभी तक यदि आपने अभी तक SBI Internet banking का यूज नहीं किया है, तो आपको Internet banking Activate करने में महज 10 मिनट लगेंगे.

– सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर अपने User Name and Password से Login Login करना होगा.
– Login करने के बाद आपको SBI net Banking का Default date board दिखाई देगा.
– Default port में से आपको ATM Card block करने के लिए Service पर Click करना होगा.
– Service Option पर Click करने के बाद आपको Card Service Option देखने को मिलेगा जिसमें ATM Card Service Option पर आपको Click करना है.
– अब आपके सामने ATM Card से रिलेटेड बहुत सारे Option दिखाई देंगे. आप उसमें से SBI ATM Card के लिए New apply भी कर सकते हैं साथ ही आप अपना ATM का Pin भी यहां से Change कर सकते हैं.
– ATM Card block करने के लिए आपको block ATM Card के Option पर Click करना.
– आपको अपना Account Number Confirm करना है, Account Number Confirm करने के बाद आपको continue पर Click करना है.
– यहां आपको सभी ATM Card Option नजर आएंगे, आपको अपने ATM Card को Select करना है, जिसे आप block करना चाहते हैं.
– ATM Card Select करने के बाद आपको Submit पर Click करना है.
– अब आपको Authenticate करना है, जिसके लिए आप OTP या फिर Profile password दोनों में से किसी एक Option को Select कर सकते हैं, यदि आप OTP Option को Select करते हैं, तो आपके Registered mobile number पर SBI OTP वाला Message send करेगा, लेकिन यदि आप Profile password Option को Select करते हैं, तो आपको अपना Profile password वहां पर Enter करना होगा.
– आपके द्वारा Profile password या OTP डालने के बाद आपका SBI ATM Card block हो जाएगा. आपकी इस प्रोसेस के बाद जब आपका ATM Card block हो जाता है, तो आपको एक Confirmation messageभी दिया जाता है.
– इन सभी स्टेप्स को Follow करने के बाद आपका SBI ATM Card सफलतापूर्वक block किया जा चुका है, अब आपके ATM Card का कोई भी गलत यूज़ नहीं कर सकता.
– यदि आपके पास chip वाला ATM Card है, तो आप SBI की किसी भी Branch में जाकर अपना chip वाला ATM Card block करवा सकते हैं.

SBI ATM Card SMS से Block Kaise Kare? How to block SBI ATM Card with SMS

अपने सभी Customer को Internet banking अलावा Message से ATM Card block करने की फैसिलिटी भी देता है. जो Customer Internet banking का यूज नहीं करते हैं, और उनका ATM Card गुम या चोरी हो जाता है, तो SMS के जरिए भी अपना ATM Card block करवा सकते हैं, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास SBI Net Banking तो होती है, लेकिन वह उसका यूज़ करना नहीं जानते हैं, जिसके कारण Net Banking से अपना ATM Card block नहीं करा पाते हैं. इस तरह के Account पर Bank s.m.s. के द्वारा भी ATM Card block करने की फैसिलिटी देती है.

– SBI ATM Card को block करने के लिए आपको अपने Registered mobile number से एक Message करना होगा सबसे पहले अपने मोबाइल के Message बॉक्स में BLOCK < Space > अपने ATM Card के लास्ट 4 Digit लिखकर 567676 सेंड कर दीजिए.
– यदि आपके ATM Card के लास्ट Digit 4 5 6 7 है, तो आपको Message बॉक्स में BLOCK 4567 टाइप कर 567676 सेंड कर दीजिए. ध्यान रहे की Block (CAPITAL) लेटर में लिखना होगा है.
– कई बार आपके SBI credit Card लास्ट 4 Number आपको पता नहीं होता है, ऐसे में आप अपने Bank के Passbook मैं Statement check कर सकते हैं. या फिर आप credit Card के लास्ट 4 Digit पता लगाने के लिए Customer Care की सहायता भी ले सकते हैं.

IVRS से SBI ATM Card block कैसे करे? How to block SBI ATM Card from IVRS

SBI Account Holder अपने ATM Card को IVRS से भी block करवा सकते हैं. इसके लिए आपको 1800112211 या फिर 18004253800 पर call करना है. call करने के बाद आपको अपने ATM Card की Details सही से बताना है, और अपनी information बताने के बाद आपका ATM Card block कर दिया जाएगा.

Spam Call क्या है, स्पैम कॉल और SMS Block कैसे करे?

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

Women Safety Gadgets :- महिलाओं की ताकत बनेंगे ये सेफ्टी गैजेट्स

customer ignore Kare marketing call to Kya Kare?

iPhone Ke Liye Kaun Sa App Best Hai?

The post ATM Card Block कैसे करे, जानिए पूरी प्रोसेस appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-block-atm-card/feed/ 0