पाकिस्तान में अनपढ़ बन सकता है प्रधानमंत्री!

सभी देशो में अपने अपने कानून सविधान होते है. कई देशो के कानून इतने सख्त होते है की वहा कोई अपराधी किसी अपराध को करने से पहले दस बार सोच लेता है. विश्व का सबसे कडा कानून वाला देश सऊदी अरब को माना जाता है. वह पर किसी भी अपराध की माफ़ी नहीं दी जाती है. लेकिन कुछ देशो के कानून अजीबो गरीब होते है. आज हम आपको बताएँगे पकिस्तान के अजीबो गरीब कानून के बारे में.

इजरायल जाना मना है:- शायद ही आपको पता होगा की पकिस्तान के किसी भी नागरिक को वहाँ से इजराइल जाने के लिए वीजा नहीं दिया जाता है. इस इसलिए की पकिस्तान के लिए विश्व में इजरायल देश है ही नहीं इसलिए पाकिस्तान इजरायल के लिए किसी को वीजा बनाता ही नहीं है 

पढ़ाई टैक्स:- आपने सुना होगा सरकार इनकम टेक्स. लगाती है. ऐसे कई टेक्स है जैसे आय कर, सम्पति कर, जलकर जैसे टेक्स सरकार आम लगाती है. लेकिन क्या आपने कभी इस सुना है की पढ़ाई पर भी टेक्स देना होगा. जी है पाकिस्तान में यदि किसी बच्चे की पढाई पर वर्ष भर में यदि आपने 2 लाख से ज्यादा पैसे खर्च किये तो आपको 5 प्रतिशत टेक्स देना होगा.

गर्लफ़्रेंड के साथ रहना है अपराध:- यदि आप पकिस्तान में है याद रखे की आप वहा पर अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ घूम नहीं सकते है. वहा पर शादी के साथ किसी गेर मर्द के साथ घूमना मना है.

अनपढ़ बन सकता है प्रधान मंत्री:- इस देश में यदि आपको चपरासी बनना है तो आपकी एजुकेशन बहुत जरुरी होती है. लेकिन यदि आप प्रधानमंत्री बनना चाहते है तो आपका पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है.

प्रधान मंत्री का मजाक पड़ेगा महगा:- यदि आपने पकिस्तान में प्रधान मंत्री का मजाक बनाया तो आपको वहा पर कारावास भी हो सकता है;

बाहर खाना खाना है मना:- पकिस्तान में आप रमजान के दिनों में जाते हे तो आप बाहर खाना नहीं खा सकते है क्यों की रमजान के पवित्र दिनों में बाहर खाना खाना मना है फिर चाहे आप मुस्लिम हो या अन्य धर्म के आपको यह नियम का पालन करना ही पड़ेगा.

आर्मी में बेन है ट्रांसजेंडर:- पकिस्तान में ट्रांसजेंडर की सख्या बहुत है. इसलिए यहाँ पर ट्रांसजेंडर का आर्मी में भर्ती होना मना है.

फोन न छूना:- यदि आप पकिस्तान में किसी के फोन को बिना पूछे हाथ लगाते है तो आपको 6 महीने की जेल हो सकती है.

मैसेज भेजना है मना:- यदि आपने किसी को यहाँ पर बिना किसी कार्य के मैसेज करते है तो आपको दस लाख रूपये का जुर्माना हो सकता है.

इंग्लिश ट्रांसलेशन करना है मना:- पकिस्तान में यदि याप रसूल,नबी ,अल्लाह या मस्जिद का अनुवाद इंग्लिश में नहीं कर सकते है. यहाँ पर इन शब्दो के इंग्लिश में बदलना अपराध माना जाता है.