Makeup Artist कैसे बने? Makeup Artist – Course, Fees, Eligibility, Degree

Makeup Artist :- आजकल हर जगह मेकअप (Makeup) को लेकर लोगों में लोकप्रियता बढती ही जा रही है. पहले जहाँ केवल महिलाऐं ही Makeup को लेकर उत्सुक रहती थीं तो वहीँ अब पुरुष भी इस तरफ अपना ध्यान Divert कर रहे हैं. देखने को यह भी मिल रहा है कि अब पुरुष मेकअप आर्टिस्ट (Male Makeup Artist) बनने में अधिक उत्सुकता दिखा रहे हैं. यदि आप भी Makeup Artist बनने का सपना देख रहे हैं तो आप का यह आर्टिकल आपके लिए बिलकुल सही साबित हो सकता है.

आजकल कई लोग इस बारे में जानना चाहते हैं कि Makeup Artist कैसे बना जा सकता है? (How to Become a Celebrity Makeup Artist) या Makeup Artist बनने के लिए Course कहाँ से करें? (Best Course to Become a Makeup Artist), Makeup Artist कैसे बनें (How to become a Makeup Artist) आदि. तो यदि आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो Makeup Artist बनकर अपना Career (Career as Makeup Artist) संवारना चाहते हैं तो हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी आज देने जा रहे हैं.

आजकल मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) का Profession एक बहुत ही अच्छे Profession के रूप में अपनी पकड बना रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि चाहे कोई छोटा फंक्शन हो या फिर बड़ा हर जगह एक Makeup Artist की डिमांड तो रहती ही है. क्योंकि अब कोई भी घर पर होने वाले Makeup में अधिक ध्यान नहीं देता है. हर कोई यही चाहता है कि कोई Artist आए और उनका अच्छा Makeup कर दे.

तो चलिए हम आपको देते हैं इस Makeup Artist के Profession के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से (Information About Makeup Artist Profession)

कैसे बन सकते हैं Makeup Artist? (How to become a Makeup Artist)

आप यह जानें कि एक Makeup Artist कैसे बना जाता है इससे पहले आपका यह जानना बेहद जरुरी है कि आप आखिर इस Profession को क्यों चुन रहे हैं. क्योंकि यदि आप Makeup Artist के तौर पर खुद का Career बनाना चाहते हैं या फिर आपको दूसरों का Makeup करना पसंद है तो आपको इस बारे में जानकारी लेना जरुरी है क्योंकि एक Makeup Artist बनने के लिए आपको इस Profession (Profession of Makeup Artist) का बहुत अच्छा Knowledge होना बहुत ही important है.

जैसा कि हम जानते ही है कि एक Makeup Artist वह शख्स है जो किसी भी व्यक्ति को एक नया लुक एक नया रूप दे सकता है. इसके लिए Makeup Artist को चाहिए कि उस व्यक्ति की नीड को समझे और अपनी स्किल का Use करते हुए उसे और भी सुंदर बनाने की कला का जानकार हो.

क्योंकि एक Makeup Artist वह होता है जो किसी भी चेहरे को देखते ही इस बात का पता लगा सकता है कि उसके ऊपर कौनसा Makeup अच्छा लगेगा. इसके लिए Makeup Artist को हर style के बारे में जानकारी होना चाहिए. Makeup की style के साथ ही एक Artist को हर Getup के बारे में information होना चाहिए क्योंकि यदि उसे इस बारे में Knowledge नहीं होगा तो वह किसी के Makeup में Confuse हो सकता है.

इन सब के साथ ही एक Makeup Artist को यह जानकारी भी होना चाहिए कि Makeup के कौन से Products Use किए जाते हैं. इसके साथ ही एक Artist को Products की Quality की भी जानकारी होना जरुरी है क्योंकि अच्छे Products का असर भी अच्छा होता है. जोकि एक अलग ही impact डालता है.

Makeup Artist के पास धैर्य होना भी बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि Artist काफी मेहनत के बाद भी वह रिजल्ट नहीं अचीव कर पाते हैं जिसके लिए वे काम करते हैं, ऐसे में उन्हें धैर्य रखते हुए और ध्यान देना पड़ता है. और यहाँ भी जो सबसे अधिक जरुरी है वह है Makeup Artist के पास सही Knowledge (Makeup Knowledge) होना कि कौनसा Makeup कहा सही असर करता है.

Makeup Artist बनने से पहले आप इसके लिए कुछ Course (Makeup Artist Course) भी होते हैं जो कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको कोई Makeup Course नहीं करना है तो भी कोई बात नहीं क्योंकि Makeup Artist बनने के लिए यह जरुरी नहीं है कि आप कोई Course करें ही. आप किसी Makeup Artist के Assistant (Makeup Artist Assistant) के तौर पर भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं और अपना Career बना सकते हैं.

लेकिन जब आप Makeup Artist Course करते हैं तो इससे ना केवल आपको Makeup के बारे में बुनियादी जानकारी होती है बल्कि आप इस Sector में कहीं भी अपनी जगह बना सकते हैं. Makeup Artist बनने के लिए 6 महीने से लेकर 2 साल तक के लिए Course भी हैं जिन्हें आप कर सकते हैं.

Makeup Artist बनकर Career कैसे बनाएं? (Career in Makeup Industry)

एक Makeup Artist के तौर पर आज के समय में Career बनाना आसान नहीं है तो कठिन भी नहीं है. क्योंकि Makeup Artist का नाम उसके काम की वजह से बनता है और यदि आपका काम अच्छा होता है तो आपको नाम बनाने से कोई नहीं रोक सकता है. आज यह देखने को मिल रहा है कि आम जगहों पर भी Makeup Artist का होना बहुत ही जरुरी हो गया है.

अब चाहे आप टीवी इंडस्ट्री (TV industry) को देख लें या फिर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को या फिर आप Models को और Advertising industry को भी देख सकते हैं. हर जगह आपको Makeup Artist की जरुरत और उसकी अहमियत का अंदाजा हो ही जाता है. आज के टाइम में इनमें से किसी भी जगह पर Makeup Artist की डिमांड सबसे अधिक होती है.

जैसा कि हम देख ही रहे हैं कि आज रोजाना कई TV Shows बन रहे हैं तो वहीँ रोजाना कई नई फ़िल्में भी मार्केट में आ रही हैं. हर साल देश में कई भाषाओँ में फ़िल्में और TV Shows बन रहे हैं. इनके अलावा कई मॉडलिंग शोज (Modeling Shows) हैं जो Daily Bases पर होते हैं और यहाँ Makeup Artist का होना तो लाजमी है ही. ऐसी जगहों पर आप अपना हुनर दिखा सकते हैं और अपना नाम भी बना सकते हैं.

आजकल यह भी देखने को मिलता है कि लोग शादियों में भी Makeup Artist (Makeup Artist in marriages) को Higher करने लगे हैं और Groom and Bride के Makeup के साथ ही अन्य लोगों के Makeup पर भी ध्यान दे रहे हैं. अप यदि Bridal or Groom का Makeup करते हैं तो यह भी आपके लिए काफी अच्छा Career Option साबित हो सकता है. आप Wedding में Makeup Artist (Wedding Makeup Artist) का काम कर सकते हैं.

इसके अलावा वीमेन Makeup (Women Makeup) तो हमेशा से ही चर्चा में रहता है. आप Beauty Parlour का काम भी शुरू कर सकते हैं. इस माध्यम से आप Makeup Artist रहते हुए अपना खुद का Business भी Start कर सकते हैं और अपने नाम के साथ ही अपना काम भी बना सकते हैं. हो सकता है आपका काम लोगों को पसंद आए और आपके Parlor का नाम मशहूर हो जाए.

Makeup Artist की इनकम कितनी होती है? (Income of Makeup Artist)

इस Sector में कमाई की कोई सीमा नहीं होती है. आप बतौर Makeup Artist आप हजारों रुपए कमा सकते हैं. क्योंकि सुंदर दिखने के लिए कोई कितना ही पैसा खर्च कर सकता है. और आप अपने Makeup के हुनर से इस Sector में काफी पैसा कमा सकते हैं.

यदि आप खुद का भी Parlor खोलते हैं तो भी आप हजारों रुपए प्रति माह कमा सकते हैं. एक बार आपके काम की तारीफ शुरू होने के बाद आप अपने काम के लिए Charge को बढ़ा भी सकते हैं और फिर अधिक Profit ले सकते हैं. वैसे भी आज के समय में खुद का Business शुरू करना हर कोई चाहता है और यदि आप इसे ध्यान में रखते हुए खुद का Makeup Parlor खोलते हैं तो यह आपके Business को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकता है.

आप इस काम को फुल टाइम से लेकर पार्ट टाइम तक भी कर सकते हैं. आप अपने अनुसार Makeup के लिए charge कर सकते हैं. इसलिए ही यह भी कहा जाता है कि Makeup Artist की कमाई की कोई सीमा नहीं होती है. काम के अनुसार एक Makeup Artist काफी पैसा भी कमा सकता है. और यदि आप किसी ब्रांड के साथ जुड़ जाते हैं तो यह कमाई दुगुनी भी हो सकती है.

Makeup Artist Course कैसे करे? (Courses for Makeup Artist)

एक Makeup Artist बनने के लिए जैसा हमने आपको पहले बताया है कि किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह आपके हुनर का काम है. लेकिन जब आप इसे Professionl वे में देखते हैं तो आप इसके लिए Diploma या कोई Course कर सकते हैं. आपके पास अगर Makeup Artist का Certificate होता है तो यह आपके Client का विश्वास आपके ऊपर और भी अधिक बढ़ा देता है.

10th 12th के बाद Makeup Artist कैसे बने? How to become a Makeup Artist after 10th 12th

आप 10th और 12th की पढ़ाई पूरी करने के बाद Makeup Artist Sector में प्रवेश कर सकते हैं. इसके बाद आप इसके लिए Diploma कर सकते हैं या फिर किसी भी Certificate Course की तरफ बढ़ सकते हैं. दोनों ही ऑप्शन में Course की फीस अलग-अलग होती है. जैसे Certificate Course की बात करें तो इसके लिए फीस 30 हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक हो सकती है तो वहीँ जब आप Diploma करते हैं तो यह 60 हजार रुपए तक हो सकती है.
Makeup Artist के Course को आप Polytechnic Course के द्वारा भी कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि आपको फीस काफी कम देना होगी. इसके लिए एक Exams होती है जहाँ आपको Clear करना जरुरी होता है जिसके बाद आपको Private Institution में Admission मिल जाता है.

Makeup Artist Course के लिए बेस्ट संस्थान कौन कौन से है? (Institutes for Makeup Artist Course In India)

Lakme Training Academy
– Pearl Academy
– VLCC Institute
– Boyka Academy of Makeup
– Studio profile academy
– Chick Studio- School of Makeup
– Marinello School of Beauty
– JD Institute of Fashion Technology
– YMCA New Delhi
– Jawed Habib Institute

Beauty Parlor Start kaise kare?

Nail Salon Business Kaise Start Kare?

VFX क्या है, कैसे काम करता है Visual effects?

Part Time Side Business Idea Se Kamaye Jyda Paisa

Leave a Comment