what is bounce rate Archives · https://www.hindiroot.com/tag/what-is-bounce-rate/ Mon, 11 Jul 2022 13:33:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png what is bounce rate Archives · https://www.hindiroot.com/tag/what-is-bounce-rate/ 32 32 Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम करे? https://www.hindiroot.com/what-is-bounce-rate-and-how-to-reduce-it/ https://www.hindiroot.com/what-is-bounce-rate-and-how-to-reduce-it/#respond Sun, 21 Nov 2021 08:48:44 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15161 Tips to Reduce Bounce Rate in your Website in Hindi

The post Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम करे? appeared first on .

]]>
Blogger को Traffic बढ़ाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. जैसे SEO, Keyword, ULR आदि. इन सभी में आपने Bounce Rate के बारे में भी सुना होगा. Bounce Rate आपको Website के Traffic, Revenue और उसकी Ranking को काफी हद तक प्रभावित करता है. लेकिन काफी सारे लोग इस बारे में नहीं जानते हैं और परेशान होते रहते हैं. अगर आपकी Site पर Bounce Rate खराब है तो आप उसे कुछ Tips की मदद से ठीक कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले ये जानते हैं कि Bounce Rate क्या होता है? (what is Bounce Rate) और Bounce Rate कैसे Check करें (How to Check Bounce Rate)

Bounce Rate क्या होता है? what is Bounce Rate

आपकी Website पर दिन भर में काफी सारे Users आते हैं. कुछ की Website पर इनकी संख्या हजार में होती है तो कुछ पर लाखों में होती है. आपकी Website पर आने वाले यही Users अगर आपकी Website से बहुत जल्दी चले जाते हैं यानि सिर्फ एक Post पढ़कर ही निकल जाते हैं तो उसे Bounce होना कहते हैं. (Bounce Rate is an Internet Marketing Term Used in Web Traffic Analysis) Bounce Rate का सीधा संबंध आपकी Website पर आने वाले Users के समय पर है जिसे वो आपकी Website पर बिताता है.

यदि बहुत सारे Users आपकी Website से बहुत जल्दी जा रहे हैं तो इससे आपका Bounce Rate बढ़ सकता है. Bounce Rate का बढ़ना Website के लिए खराब माना जाता है क्योंकि ये आपके Traffic, Revenue और Ranking Factor पर बुरा प्रभाव डालता है. कई बार Bounce Rate बढ़ जाने के कारण ही आप बहुत सारे Users के होते हुए भी Revenue नहीं कमा पाते क्योंकि Users आपकी Site पर Ads देखने के लिए रुक ही नहीं पाता. या फिर वो आपकी Site को इतना चलाता ही नहीं कि Ads के जरिये आपको Revenue मिल सके. 

Bounce Rate का बढ़ना बहुत खराब माना जाता है. इसकी संख्या हमेशा बहुत कम ही होनी चाहिए तभी या Site के लिए अच्छा होता है. इसे नापने के लिए 100 प्रतिशत तक की इकाई का प्रयोग किया जाता है. जिसमें से यदि 50 प्रतिशत के ऊपर Bounce Rate आता है तो वो बहुत ज्यादा माना जाता है. अगर आपकी Website का Bounce Rate 50 प्रतिशत या उससे कम है तो वो ठीक है. इसे आपको बस Maintain करने की जरूरत होती है. Bounce Rate को Check करने के लिए आप Google Analytics का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें सही तरीके से आपका Bounce Rate बताया जाता है.

Bounce Rate कैसे कम करें? How to Reduce Bounce Rate

Bounce Rate आपकी Site के किसी एक Factor पर निर्भर नहीं करता है. इसके लिए कई सारे Factor को ध्यान में रखना होता है. यहाँ हम आपको कुछ Points के आधार पर बता रहे हैं कि आप आपकी Site पर Bounce Rate कैसे कम कर सकते हैं. (Tips to Reduce Bounce Rate in Hindi) इन Tips को फॉलो करके आप अपनी Site के Bounce Rate को काफी हद तक कम कर पाएंगे.

User को Website पर ज्यादा समय कैसे रोके? How to stop the user for more time on the website

सबसे पहले एक बात का ध्यान रखें कि यदि आपका Bounce Rate कम है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आपकी Site पर Traffic नहीं आ रहा है. Bounce Rate का मतलब ये होता है कि कोई User आपकी Site पर आ तो रहा है पर वो ज्यादा चीजे नहीं पढ़ रहा है. इसकी कई वजह हो सकती है. इन वजह के आधार पर ही आप Bounce Rate को कम कर पाएंगे.

सही और यूजर फ्रेंडली कंटेंट करे पोस्ट – Post correct and user friendly content

कोई भी व्यक्ति आपके Content तक आने के लिए दो चीजों का सहारा लेता है. एक तो Google Search और दूसरा Social Media. अब वो Google Search से आए या फिर Social Media से आए. उस Content को आपने उस जगह पर जैसा परोसा है वो उसे देखकर आया है. अब अंदर आपने वैसी जानकारी नहीं दी तो वो वहाँ से बहुत जल्दी चला जाएगा और भूलकर भी आपकी Site पर नहीं आएगा.

कंटेंट को सही से करें प्रमोट – Promote Content Properly

जब आप कोई Content लिख रहे हैं और उसे दूसरी जगह पर Promote कर रहे हैं जहां से User आपकी Site पर आ रहा है वहाँ उसे वैसी ही जानकारी दें जो आपने Content में दी है. यदि User को Promote की गई जानकारी के जैसी जानकारी अंदर नहीं मिली तो वो आपकी Site से बाहर निकल जाता है. और बहुत सारे Users उस जानकारी को लेकर ऐसा ही करेंगे. ऐसे में आपका Bounce Rate काफी तेजी के साथ बढ़ जाएगा. इससे बचने के लिए आप जो भी जानकारी आप Content में दे रहे हैं उसी के हिसाब से उसे Promote करें. Promote करने के दौरान उसमें गलत जानकारी न दें.

Content की लेंथ बढ़ाये – Increase The Length Of The Content

कई लोग अपनी Site पर Post की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत छोटा Content लिखते हैं. ये Content आमतौर पर 200 या 300 शब्दों का होता है. अब मान लीजिये की कोई व्यक्ति आपकी Site पर आया तो उसे इतने शब्द पढ़ने में कितना समय लगेगा. Logically वो आपकी Site पर ज्यादा समय नहीं बिता पाएगा क्योंकि आपने उसे पढ़ने के लिए Content ही नहीं दिया. ऐसे में वो आएगा और 2 या 3 सेकंड में पूरा Content पढ़कर चला जाएगा.

इसके बाद User को ऐसा भी लगेगा कि आपकी Site पर information पूरी नहीं है तो दूसरे Content पढ़ने का भी कोई मतलब नहीं बनता और वो User सीधे आपकी Website को छोड़कर किसी और Website पर चला जाएगा. ऐसे में सिर्फ आपकी गलती के कारण आपका Bounce Rate बहुत तेजी से बढ़ेगा जिसे आप सही नहीं कर पाएंगे. इसे सही करने का तरीका ये है कि आप जो भी Content बनाए वो कम से कम 600 शब्दों का हो और ज्यादा से ज्यादा आप 1500 या 2000 शब्द का Content बना सकते हैं. लेकिन एक बाद का और ध्यान रखें कि आपका Content इतना बड़ा भी नहीं होना चाहिए कि User देखते ही भाग जाए.

कंटेंट में बेवजह की बातें ना लिखें – Do Not Write Unnecessary Things in The Content

कई लोग अपने Content को बड़ा करने के लिए अपने Content में बकवास सी चीजे लिख देते हैं जिनका Content के Topic से दूर-दूर तक लेना देना नहीं होता है. या फिर कई बार Content को बड़ा करने के चक्कर में वो एक ही जानकारी को गुमा-फिराकर लिखते रहते हैं. ऐसे में User काफी irritate हो जाता है और Site छोड़कर चला जाता है क्योंकि उसके पढ़ने में एक ही चीज बार-बार आती है.

इससे बचने के लिए आपको अपने Content लिखने के तरीके पर थोड़ा काम करना होगा. आप जब भी कोई Content बनाए तो उस Content को बढ़ा करने के लिए उससे जुड़े ज्यादा Fact Research करें. आप उससे संबन्धित जितनी ज्यादा जानकारी निकाल पाएंगे उतना ही ज्यादा बड़ा Content आप दे पाएंगे. इसके अलावा आपके पास जानकारी ज्यादा हो या न हो आप जो भी लिखना चाहते हैं उसे ज्यादा घूमा-फिराकर बिलकुल भी न लिखें. क्योंकि internet पर लोग सिर्फ अपने काम की चीजों को ही पढ़ते हैं. जहां उन्हें कुछ फिजूल दिखाई देता है वो उसे Skip कर देते हैं.

कंटेंट में वीडियो और फोटो का करें उपयोग – Use Video And Photos in Website Content

आपका Content यदि 500 शब्दों का है तो User आपकी Site पर कुछ कम देर रुकेगा. आप चाहे तो उसके रुकने के समय को और बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Content में Photo और Video का उपयोग करना पड़ेगा. आपने जो लिखा है आप उससे संबन्धित कोई अच्छा और जानकारी वाला Video अपने Content के नीचे लगा सकते हैं ताकि User आसानी से वहाँ उस Video को देख सके और थोड़ा और समय गुजर सके.

आर्टिकल में Related Content जरूर लगाए – Must Put Related Content in the Article

अधिकतर Blogger को आपने देखा होगा कि वो लोग Related Article पढ़ने के लिए contain के बीच में या आखिरी में कहते हैं. आप भी इसका उपयोग अपनी Site के लिए कर सकते हैं. इसकी वजह से User आपकी Site के दूसरे Content भी पढ़कर जाता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि Related Article को एकदम शुरू में न लगाए. इससे User जिस Page पर आया था उस Page पर कम समय तक ही टिक पाएगा.

उसे ज्यादा देर तक उस Page पर बनाए रखने के लिए आप Related article को नीचे की तरफ लगा सकते हैं. नीचे लगाने के बाद User पहले पूरा Content पढ़ेगा और उसके बाद उसे दूसरे Page पर जाने का मौका मिलेगा.

Content Decoration का रखें ध्यान – Take care of Content Decoration

आप ये बात तो जानते ही होंगे कि काफी सारे लोगों को Reading कितना Boring काम लगता है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आपकी Site पर कुछ Content पढ़ने आया है तो वो भी उसे Boring लग सकता है. इसलिए आपको हमेशा अपने Content को Present करते समय उसे Interesting रूप से Present करना चाहिए. इसके लिए आप अपने Content में छोटे-छोटे Paragraph लिखें. Bullet का उपयोग करें, Number का उपयोग करें, Content में आप italic and Bold Font का उपयोग कर सकते हैं, किसी बात को Highlight करने के लिए अलग रंग का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसा करने से Content बहुत ही अच्छा दिखता है और लोग इसे काफी interest के साथ पढ़ते हैं और देर तक Site पर रुकते हैं.

Site की Speed कैसे बढ़ाये? How to increase site speed

अगर आपकी Site में ऊपर दी गई सभी चीजे आपने कर ली है और फिर भी आपका Bounce Rate ज्यादा जा रहा है तो फिर आपको आपकी Site Speed देखने की जरूरत है. अगर आपकी Site बहुत ज्यादा देर में Load होती है तो भी आपका Bounce Rate बढ़ सकता है क्योंकि आजकल लोग ज्यादा देर में Load होने वाली Site पर ज्यादा देर नहीं रुकते.

अगर आपकी Site 3 से 4 सेकंड के बाद खुलती है तो हो सकता है कि आपका Bounce Rate बहुत ज्यादा बढ़ गया हो. Site Speed Check करने के लिए आप (website Speed Free Tool) internet पर कई सारे Free Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ अपनी Site की Speed को देखें और पता लगाए कि आपकी Site की Speed कितनी है. यदि Site की Speed Slow है तो उसे Fast करवाने की ओर ध्यान दें.

Bounce Rate को ठीक करने के लिए आपको Technical तौर पर ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. आप सिर्फ Content में ही कुछ बातों का ध्यान रखकर अपनी Site का Bounce Rate ठीक कर सकते हैं.

Bounce Rate Kya hai, Bounce Rate Kam Kaise Kare

Cheque Bounce Kab Hota Hai, Check bounce legal process in hindi

M-Learning Shiksha kya Hai, Mobile learning kaise sikhe?

Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?

Nakli Note Milane par kya kare, Fake Currency Rule in India

UPI Payment kya hai, UPI Payment me Fraud se kaise bache?

The post Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम करे? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-bounce-rate-and-how-to-reduce-it/feed/ 0
Bounce Rate Kya hai, Bounce Rate Kam Kaise Kare https://www.hindiroot.com/bounce-rate-kya-hai-bounce-rate-kam-kaise-kare/ https://www.hindiroot.com/bounce-rate-kya-hai-bounce-rate-kam-kaise-kare/#respond Fri, 12 Apr 2019 08:51:03 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=12863 Jab aap khud ki website chalate hai tab kai pareshani aati hai aur unhi pareshaniyo me ek hai bounce rate ka jyada hona. Aajkal har koi ise kam karna chahta hai lekin kaise kare is baat ka sahi-sahi jawab kisi ke pas nahi hai. Bounce rate ko kaise kam karna aur ye kya hota hai ... Read more

The post Bounce Rate Kya hai, Bounce Rate Kam Kaise Kare appeared first on .

]]>
Jab aap khud ki website chalate hai tab kai pareshani aati hai aur unhi pareshaniyo me ek hai bounce rate ka jyada hona. Aajkal har koi ise kam karna chahta hai lekin kaise kare is baat ka sahi-sahi jawab kisi ke pas nahi hai. Bounce rate ko kaise kam karna aur ye kya hota hai aap is article me janenge.

Bounce rate kya hota hai?

Bounce rate ka matlab hota hai ki koi visitor aapki website par aaya aur bahut jaldi yaani10-20 second me hi waha se chala gaya. Matlab usne jayada der us content ko padha ya dekha nahi aur wo waha se chala gaya matlab bounce kar gaya. Koi bhi visitor aapki website par jitna kam samay bitayega aapka bounce rate utna hi jyada badhta jayega.

Bounce rate kaise kam kare?

Bounce rate kam karne ke kai tarike hai lekin iske liye hame sabse jyada dhyan website ke content aur fir uski design par dena hota hai. Aamtour par in dono cheejo ke karan hi user page se jaldi chala jaata hai. To chaliye jaante hai ki website ka bounce rate kam karne ke kya tarike hai.

1) Ek accha aur user friendly design

Jab aap website design karwate hai ya fir karte hai to usme simple colour ka use karte hai. Agar aap jyada bright ya vibrant colour ka use karenge to user aapki website par ajeeb sa feel karega. Iske liye aap colour science par thoda research kar sakte hai ki kis rang ka kaisa prabhaw padhta hai. Ise jaankar hi aap apni website ko ek accha look de payenge.

2) Content is king

Koi bhi vyakti agar khud aapki website par aa raha hai matlab wo ek accha content dekhne aapki website par aa raha hai. Agar wo aapki website par aaya aur aapne use accha aur satisfied content nahi diya to wo jaldi hi aapki websit se baahar ho jayega aur aapka bounce rate badne lagega. Isliye yaad rakhe ki content aisa ho jise insaan aaram se aur der tak padhe.

3) Photos aur vidoes ka use kare

Agar aapki site par jaankari ke naam par sirf content hi content hai to dher sara content dekhkar user baahar ho jayega isliye content ko intresting banane ke liye aap graphics aur videos ka use kare. Aajkal log videos ko jyada dekhna pasand karte hai agar wo aapki site par hai to user kaafi der tak aapki website par rukega.

4) page ka loading time kya hai

Aajkal koi bhi user kisi bhi tarah aapki website par aaya aur aapki website 10 second se kam samay me nahi khuli to wo kisi aur website ko dekh lega. Aajkal to digital world me itna compition hai ki website 1 second me khul jati hai. Isliye dhyan rakhe ki aapki website ka page loading time kam se kam ho.

5) article ki lambai kitni hai?

User aapke page par kitni der rukega ye is baat par bhi nirbhar karta hai ki aapka content kitna lamba hai. Waise agar aap content ki lambai badhane ke liye faltu ki bate apne content me likhe jaa rahe hai to user jaldi se baahar ho sakta hai. Isliye jitna likhe accha likhe aur unke saath kaam ke graphics ka use kare. Isse user kafi der tak aapke content par tika rahega.

To ye the wo tarike jinse aap apni website ka bounce rate kam kar sakte hai. Bounce rate kam karne ke liye aap bas do chijon par jyada dhyan de ek to accha content aur dusra aapke page ki speed iske baad to user jarur aapki website par der tak ruk sakta hai.

Free Web Hosting Kya Hai Free Web Hosting Ke Fayede Fayde Nuksan?

CTR, CPC, CPM, CPA, CPL, Kya Hote Hai

IP Address kya hota hai, apna IP Address kaise jane?

Google के Bolo App के जरिये English और Hindi दोनों Bolo

PF Account के पैसों की Online निकासी कैसे करें

The post Bounce Rate Kya hai, Bounce Rate Kam Kaise Kare appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/bounce-rate-kya-hai-bounce-rate-kam-kaise-kare/feed/ 0