How to delete your fake account Archives · https://www.hindiroot.com/tag/how-to-delete-your-fake-account/ Thu, 11 Feb 2021 10:50:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png How to delete your fake account Archives · https://www.hindiroot.com/tag/how-to-delete-your-fake-account/ 32 32 Fake facebook ID क्या है, जानिए फर्जी Account Delete करने की Process https://www.hindiroot.com/what-is-fake-facebook-id-how-to-process-to-delete-fake-account/ https://www.hindiroot.com/what-is-fake-facebook-id-how-to-process-to-delete-fake-account/#respond Thu, 11 Feb 2021 10:49:43 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13742 आज के इस दौर में हर काम Technology की सहायता से ही होता है. Technology का उपयोग हर कोई बड़ी आसानी से कर लेते है. Technology ने हमें social media Platform दिया है जिसका लगभग हर व्यक्ति उपयोग कर रहा है. social media Platform पर Facebook कितना प्रचलित है इस बात का सबूत देने की ... Read more

The post Fake facebook ID क्या है, जानिए फर्जी Account Delete करने की Process appeared first on .

]]>
आज के इस दौर में हर काम Technology की सहायता से ही होता है. Technology का उपयोग हर कोई बड़ी आसानी से कर लेते है. Technology ने हमें social media Platform दिया है जिसका लगभग हर व्यक्ति उपयोग कर रहा है. social media Platform पर Facebook कितना प्रचलित है इस बात का सबूत देने की आवश्यकता नहीं है आप स्वयं भी अच्छी तरह से जानते हैं कि हर कोई Facebook का कितना उपयोग करता है.

Facebook के माध्यम से हम उन लोगों से भी जुड़ जाते हैं जिन्हें ना तो हमने कभी देखा है और ना ही कभी उन व्यक्तियों ने हमें देखा होता है लेकिन फिर भी एक जगह बैठे बैठे हम कई व्यक्तियों के साथ जुड़ सकते हैं. Facebook के माध्यम से ही हम हमारे फैमिली मेंबर्स और उन बिछड़े दोस्तों से भी मिल सकते हैं जिनसे हम काफी समय से दूर रहते हैं Facebook उन सभी बिछडो को मिलाने का एक जरिया भी बना हुआ है हालांकि जितना Facebook हमारे लिए उपयोगी साबित होता है उतना ही यह हमारे लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.

Facebook के माध्यम से हम अपने Photo, personal information, number को साझा करते हैं हालांकि कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो हमारी personal information का गलत फायदा उठाते हैं और उनका गलत तरीके से उपयोग करते हैं. Facebook पर आपको ऐसे कई व्यक्ति देखने को मिल जाएंगे जो Fake id बनाकर आपको friend request  (Fake friend request) सेंड करते हैं और आप की जानकारी को चुराते हैं. Facebook पर जब भी किसी खूबसूरत लड़की की Profile photo वाली Id बनी हुई होती है तो मन में एक सवाल जरूर आता है कि कहीं यह fake facebook id तो नहीं है.

Facebook के माध्यम से दिन प्रतिदिन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है हर कोई Facebook के माध्यम से Fake id बनाकर हर किसी को अपना मित्र बनाते हैं और उन्हें किसी ना किसी तरह से अपने जाल में फंसा कर उनसे धोखाधड़ी या फिर कोई घिनौना अपराध को अंजाम देते हैं. इन बातों को जानने के बाद हर किसी के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि फेक Facebook Id कैसे पहचाने? Facebook Fake id की पहचान कैसे करें? जब आपके पास किसी भी अनजान व्यक्ति की friend request आती है तो उस व्यक्ति के द्वारा सेंड की गई friend request को Accept करने से पहले आपको अच्छी तरह से जांच पड़ताल करना जरूरी होता है कि आप जिस Id को friend लिस्ट में ऐड कर रहे हैं वह fake है या फिर रियल. (fake ids)

Facebook Fake id क्या है ? (What is facebook fake id)

Facebook Fake id की पहचान करने से पहले आपको इस बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है कि आखिर Facebook Fake id क्या है? Facebook पर आप देखते हैं कि लगभग हर व्यक्ति ने अपनी एक Facebook Id बनाई हुई है लेकिन जब कोई व्यक्ति अपना नाम जेंडर और अपनी जानकारी को छुपा कर किसी दूसरे व्यक्ति की जानकारी को ऐड करते हुए Facebook पर Id बनाता है तो उस Id को Facebook Fake id कहा जाता है इस तरह की Id बनाकर धोखेबाज व्यक्ति आपके साथ कई तरह की जालसाजी कर सकते हैं या फिर आपके साथ कोई अपराध कर सकते हैं.

Facebook Fake id की पहचान कैसे करें?

Facebook पर Fake id की पहचान करने के कई तरीके होते हैं. आज हम आपको उन सभी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप Facebook Fake id और Facebook रियल Id की पहचान बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे.

– Profile photo (Profile photo)

– लड़की की फोटो (Photo of girl)

– जन्म तारीख (Date of birth)

– अकाउंट एक्टिविटी (Account activity)

– मोबाइल नंबर (mobile number)

– स्टेटस (Status)

– गतिविधियां (activities)

– friendलिस्ट (Friendlist)

– Profile अबाउट (Profile about)

– एप्लीकेशन (Applications)

– गूगल की सहायता (Google help)

Profile photo (Profile photo) :-

जब भी कोई व्यक्ति की fake Facebook Id बनाता है तो कभी भी वह अपनी खुद की Original photo कभी भी Facebook Profile पर नहीं लगाता है. जब आप Fake id की Profile photo पर नजर डालते हैं तो आपको कुछ अलग ही नजर आता है इसलिए जब भी किसी भी पर्सन की Facebook पर request आती है तो सबसे पहले आपको इस इमेज कोGoogle image search करना चाहिए और देखना चाहिए कि आखिर वह फोटो कहां कहां मौजूद है यदि आपको वह फोटो किसी गलत वेबसाइट पर नजर आती है तो आप उस व्यक्ति की friend request को Accept बिल्कुल भी ना करें.

लड़की की फोटो (Photo of girl)

Facebook पर अधिकांश लड़कियों के नाम से ही फेक अकाउंट बनाए जाते हैं क्योंकि लड़कियों के नाम से अकाउंट होने के चलते हर कोई जल्दी ही friend request Accept कर लेता है लेकिन यह Account fake होता है. यदि किसी व्यक्ति की Facebook Profile की timeline पर आपको किसी भगवान, लड़की या फिर किसी बड़े सेलिब्रिटी की फोटो नजर आती है तो आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है जब तक आप उस इमेज को Identify नहीं कर लेते हैं तब तक आप उस व्यक्ति की friend request को Accept ना करें.

जन्म तारीख (Date of birth)

कई सारी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि जिन Facebook अकाउंट में जन्म तारीख 1 जनवरी रहती है अधिकतर वह Id फेक होती है क्योंकि जब Facebook की Fake id बनाई जाती है उस समयDate of birth डालते समय वह व्यक्ति ध्यान नहीं देते हैं और 1 जनवरी की तारीख डाल देते हैं. यदि आपके पास भी किसी की friend request आती है और उसकी डेट ऑफ बर्थ 1 जनवरी है और उसके Profile पर फोटो नहीं है तो आपको थोड़ा सतर्क होने की आवश्यकता है.

अबाउंट एक्टिविटी (about activity)

जब कोई fake Facebook अकाउंट बनाता है तो उन्हें सिर्फ दोस्तों को ऐड करना होता है और उनके साथ चैटिंग करनी होती है जिस वजह से वह किसी भी पेज को लाइक नहीं करते हैं और ना ही वह किसी ग्रुप से जुड़ते हैं ऐसे में आप उस Profile के about में जाकर चेक कर सकते हैं कि उस व्यक्ति ने किस Facebook पेज को लाइक किया है या फिर वह किस Facebook ग्रुप से जुड़ा हुआ है. यदि वह किसी भी ग्रुप से नहीं जुड़ा हुआ है और उसने कोई सा भी Facebook पर लाइक नहीं किया है तो हो सकता है कि वह Facebook Id फेक हो.

मोबाइल नंबर (mobile number)

यदि आपके Facebook पर किसी लड़की के नाम से friend request आती है और यदि उस Id पर मोबाइल नंबर भी डाला हुआ है तो आपको थोड़ा सतर्क होने की आवश्यकता है क्योंकि यह बात आप भी अच्छी तरह से जानते हैं कि कोई भी लड़की Facebook पर अपना मोबाइल नंबर शेयर नहीं करेगी.

स्टेटस (Status)

Fake account बनाने वालों की एक खास बात होती है कि वह सिर्फ अपने Profile पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐड करना चाहते हैं इस चक्कर में वह भूल जाते हैं कि उन्हें अपना स्टेटस भी अपडेट करना होता है जल्दबाजी में वह किसी भी पोस्ट का रिप्लाई नहीं देते हैं सिर्फ उन्हें friend request भेजने से मतलब होता है इसे मैं आपको थोड़ा सतर्क होने की आवश्यकता है जब भी कोई friend request आए तो उस Profile का स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए.

गतिविधियां (activities)

जब भी आपके पास किसी भी अनजान व्यक्ति की friend request आती है तो सबसे पहले request पहुंचाने वाले व्यक्ति की हर एक एक्टिविटी पर आपको नजर डालनी जरूरी होती है इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस व्यक्ति ने आपको friend request सेंड की है वह किसी ग्रुप से जुड़ा हुआ है या नहीं वह किसी के भी मैसेज का रिप्लाई करता है या फिर नहीं या उस व्यक्ति ने किसी की भी Facebook activities पर कुछ लाइक या कमेंट किया है या फिर नहीं इन सभी चीजों को देखने के बाद ही आप अपना स्वयं विवेक इससे आगे कदम बढ़ाएं.

friend लिस्ट (Friend list)

एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जब आपके पास friend request आती है तो आप उस Profile में जाकर उनकी friend लिस्ट को जरूर चेक करें यदि लड़की के नाम से Id बनाई हुई है और सामने वाले व्यक्ति की friend लिस्ट में सिर्फ लड़कियां ही लड़कियां friend बनी हुई है या फिर लड़के के नाम से Id बनी हुई है और उसमें लड़किया ही friend बनी हुई है तो आपको थोड़ा सतर्क होने की आवश्यकता है ऐसी स्थिति में आपको ऐसे लोगों की friend request को रिजेक्ट कर देना चाहिए.

Profile अबाउट (Profile about)

जब भी हम कोई से भी सोशल Platform पर अपनी Id बनाते हैं तो हमें अपनी कुछ Personal information डालना होती है जैसे हमने स्कूल की शिक्षा कहां से ली है हमने कौन से कॉलेज से पढ़ाई की है हमने अभी तक क्या-क्या काम किया है कहां रहते हैं हमारा इंटरेस्ट किस चीज में आदि बातों का उल्लेख हमें करना होता है. आपने भी अपने Facebook अकाउंट में यह सारी डिटेल ऐड करी होगी लेकिन जब आपके पास कोई fake Id से request आती है तो एक बात पर विशेष ध्यान दीजिएगा कि उसने किसी भी चीज को सही तरह से फील नहीं किया होगा. fake Id वाले अधिकतर सभी कॉलम खाली छोड़ देते हैं.

एप्लीकेशन (Applications)

आज के समय में हर कोई Android or Smartphone का यूज करता है ऐसे में उनका किसी न किसी social media Platform पर Account तो होता ही है और इस दरमियान वह Online game खेलते हैं. Online Platform पर इस तरह के गेम खेलने के बाद में ऑटोमेटिक social media साइट पर उस एप्लीकेशन का रिकॉर्ड पोस्ट हो जाता है ताकि फ्रेंड्स को भी मालूम हो जाता है कि वह कौन सा गेम खेलते हैं और कौन सा नहीं. ऐसे में यदि आपको उनकी timeline पर किसी तरह का कोई डाउट हो तो आप बिल्कुल भी उनकी friend request को Accept ना करें.

गूगल की सहायता (Google help)

आज के समय में Google सबसे शक्तिशाली और Powerful search engine है यहां पर आपको हर व्यक्ति का रिकॉर्ड मिल जाएगा क्योंकि Google हर व्यक्ति का रिकॉर्ड अपने पास सुरक्षित रखता है जब आपके पास किसी की friend request आती है तो आप उस व्यक्ति की इमेज को Google पर search करने का प्रयास करें यदि उसका अकाउंट फेक होगा तो गूगल आपको उसका पूरा इतिहास बता देगा और (asli aur nakli photo ki pehchan kaise kare) असली और नकली फोटो की पहचान भी वह आसानी से आपको दिखा देगा इस तरह आप उस व्यक्ति के fake अकाउंट का पता आसानी से लगा सकते हैं.

जब भी आपके पास किसी भी अनजान व्यक्ति की friend request Facebook पर आती है तो आपको सबसे पहले हमारे द्वारा बताई गई इन सभी बातों पर गौर करना आवश्यक होता है आपकी इन बातों पर अमल नहीं करते हैं तो आपके साथ कुछ अनहोनी होने का डर बना रहता है क्योंकि जो व्यक्ति आपको fake Facebook Id बनाकर आपके साथ जुड़ना चाहता है तो निश्चित ही उस व्यक्ति के मन में कुछ अनैतिक बातों का संचार हो रहा होगा, इसलिए जब भी आपके पास किसी अनजान व्यक्ति की friend request आए तो उसे Accept करने से पहले काफी सोच-विचार और जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्हें अपनी friend लिस्ट में जोड़ें.

fake Facebook Id की रिपोर्ट कैसे करें? (How to report fake Facebook Id)

यदि आपको Facebook पर किसी भी व्यक्ति की Id पर शक होता है या फिर आपको लगता है कि यह Id fake है तो आप उस Id के खिलाफ Facebook पर शिकायत करने के साथ ही उसे डिलीट भी कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिसके बाद fake Facebook अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.

दूसरे यूजर के fake Facebook Account को करें delete ? (How to delete another user fake Facebook account)

– सबसे पहले आपको अपना Facebook Account login करना होगा.
– अब आपको जिस भी व्यक्ति की Profile पर शक है या फिर आपको लगता है कि वह Fake account है उसकी Profile को open कीजिए.
– आपको Profile पर 3 dot  नजर आएंगे जिन पर आपको Click करना है.
– अब आपके सामने रिपोर्ट का ऑप्शन आएगा जिस पर आप को Click करना है.
– Report option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर 4 ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें से आपको Report The Profile को Mark करते हुए continue पर Click करना है.
– अंत में आप को Submit for facebook review पर Click करना है.

इस प्रोसेस के बाद Facebook टीम उस Id के खिलाफ एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेगी और पूरी जांच पड़ताल करने के बाद यदि उन्हें लगता है कि यह Account fake है तो उस अकाउंट को वह Facebook से Permanent delete कर देगी. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी सही व्यक्ति के खिलाफ हम यह प्रोसेस बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि Facebook टीम भी किसी भी Account को delete करने से पहले पूरी जांच पड़ताल करती है और उन्हें यदि ऐसा लगता है कि हां यह अकाउंट fake है तभी उस Account  को Permanent Facebook से delete करती है.

Facebook पर आप भी ऐसा करते है तो हो जाये सावधान

फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ सकता है महंगा

क्या आपका फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया ?

सोशल मीडिया से बने सुपरवुमेन कमाए लाखों रुपये?

इन्हें मिला फेसबुक से 10 लाख रूपये का इनाम..

The post Fake facebook ID क्या है, जानिए फर्जी Account Delete करने की Process appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-fake-facebook-id-how-to-process-to-delete-fake-account/feed/ 0