नींबू के बाद अब प्याज से चार्ज होगा स्मार्टफोन

इंटरनेट का असली मजा तो स्मार्टफोन में ही आता है। लेकिन जब भी हम अपने स्मार्टफोन से इंटरनेट से जुड़ते है उस समय आपके घर की लाईट जाने के साथ ही स्मार्टफोन की बेटरी भी ख़त्म हो जाये तब आप क्या करेगे ? इसे मुश्किल समय में सिर्फ मन में अक ही ख्याल आता ही की काश कोई पावर बैंक दे दे। लेकिन आपको अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यों की?

सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा जिसमे स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए आपको बिजली की नहीं बल्कि एक प्याज की जरुरत है। जी हा हम कोई मजाक नहीं कर रहे है, वाकई में अब आपको स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए सिर्फ एक प्याज की आवश्यकता है। कुछ समय पहले ही सोशल मिडिया पर स्मार्ट फोन चार्ज करने के लिए नींबू  की आवश्यकता थी।

जब यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला विडियो

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वीडियो के लिए देखी जाने वाली साइड यूट्यूब की स्थापना जावेद करीम,चेड हर्ली और स्टीव चेन ने मिलकर की थी। इंटरनेट पर यूट्यूब को सबसे अधिक वीडियो के हस्तांतरण की उपाधि प्राप्त है। तीनो दोस्तों ने अपनी तिकड़म से इंटरनेट पर यूट्यूब की स्थापना की। यूट्यूब इंटरनेट दुनिया के तीसरे पायदान पर है। इससे पहले गूगल और याहू ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। यूट्यूब  का सबसे पहला हेडक्वार्टर्स  फ़ास्ट फ़ूड की दुकान के ऊपर था

youtube (2)

यूट्यूब पर कई कम्पनिया अपनी साईट का प्रमोशन करने के लिए कई तरह के वीडियो अपलोड किये जाते है। यूट्यूब पर सर्वपर्थम जावेद करीम ने अपने पहले वीडियो में एक जू को बताया गया था। यूट्यूब की स्थापना करने से पहले तीनो मित्र एक कम्पनी में काम करते थे। कहा जाता है की यूट्यूब की स्थापना सन 2005 में आधिकारिक रूप से हुए लेकिन कुछ समय बाद गूगल ने इसे खरीद लिया।

Hidden Camera Detector Mobile App – महिलाये कही भी जाए तो इस चीज का जरुर ध्यान रखे..

hidden-camera-girl-changing-dress-in-a-changing-room

 

महिलाये अक्सर ही Changing Room का इस्तेमाल करती  हैं। लेकिन Changing Room में भी आपके ऊपर कोई नजर रख सकता है। आप जरा सी सावधानी से इससे बच सकते हैं। वीडियो में देखे लड़की ने केसे पकड़ा Changing Room में छुपा कैमरा. Changing Room Me Chupe Camera Ka Pata Kaise Lagaye?

छुपे कैमरों का पता कैसे लगायें? How To Detect Hidden Cameras?

आज कल spy camera अब बहुत आसानी से मिलने लगे हैं.ये इतने छोटे होते हैं कि इन्हें बटन,चश्मे, पेन, जूते, बेल्ट यहां तक कि लाइट के प्लग और दीवाल घड़ी में भी छिपाया जा सकता है। इनका लेंस इतना छोटा होता है कि इन्हें आसानी से देखा या और ढूढ़ा नहीं जा सकता है  इसलिए इनके दुरुपयोग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. Hidden camera in Changing Room

लेकिन यदि आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो हिडन कैमरा डिटेक्टर मोबाइल एप्लिकेशन (Hidden Camera Detector Mobile App) का इस्तेमाल कर आसानी से कैमरे को पकड़ सकते हैं।

जब आप ट्रायल रूम के सामने पहुचे तो इस अपने मोबाइल फ़ोन से एक कॉल कर इस बात का इत्मीनान कर लीजिये की आपके फ़ोन से कॉल हो रही है इसके बाद आप ट्रायल रूम में जाइये, अंदर जाते ही ड्रेस के ट्रायल से पहले फिर से एक कॉल करिए यदि कॉल नहीं जा रही है इसका मतलब ट्रायल रूम में छुपा हुआ कैमरा है ऐसा फाइबर ऑप्टिकल केबल के द्वारा मोबाइल के सिंग्नल ट्रान्सफर को रोकने करने के कारण से होता है बाज़ार और दुकानों में के ट्रायल रूम में पिन होल कैमरे लगे जिनके द्वारा यंग गर्ल्स के MMS आसानी से बना कर अश्लील वेबसाइट पर डाल दिए जाते है.

अगर आपको स्पाई कैमरा (Spy Camera)होने की शंका हो तो तुरंत पुलिस को सुचना दे.

video source