Smartphone Archives · https://www.hindiroot.com/tag/smartphone/ Fri, 08 Apr 2022 07:34:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Smartphone Archives · https://www.hindiroot.com/tag/smartphone/ 32 32 Secondary microphone क्या है, जानिए क्यों यूज किया जाता है smartphone में https://www.hindiroot.com/what-is-secondary-microphone/ https://www.hindiroot.com/what-is-secondary-microphone/#respond Mon, 08 Feb 2021 13:48:48 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13709 जब भी हम कोई नया smartphone खरीदते हैं तो हमें उस phone के बारे में छोटी से छोटी जानकारी प्राप्त करनी होती है जैसे कि हम जब भी किसी शोरूम पर जाते हैं और नया phone खरीदते हैं तो सबसे पहले हम उस phone display की जानकारी लेते हैं साथ ही बैक camera और Front ... Read more

The post Secondary microphone क्या है, जानिए क्यों यूज किया जाता है smartphone में appeared first on .

]]>
जब भी हम कोई नया smartphone खरीदते हैं तो हमें उस phone के बारे में छोटी से छोटी जानकारी प्राप्त करनी होती है जैसे कि हम जब भी किसी शोरूम पर जाते हैं और नया phone खरीदते हैं तो सबसे पहले हम उस phone display की जानकारी लेते हैं साथ ही बैक camera और Front camera के साथ ही Loudspeaker की भी सारी जानकारी हासिल करते हैं इतना ही नहीं उस Smartphone में कितने Sim slot है Memory slot के अलावा Ear phone, jack, usb इन सभी बातों की जानकारी हम बड़ी बारीकी से लेते हैं, ताकि हमें अपने smartphone कि हर छोटी से छोटी जानकारी और Specification के बारे में पता चल सके, हम इतनी जानकारी इसलिए लेते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि यदि कोई हमारे smartphone को लेकर किसी तरह का सवाल करें तो हमें उसके सवाल का जवाब ना आए इसलिए हम हर बात पर बड़ी बारीकी से ध्यान देते हैं.
वैसे तो हमारे साथ smartphone हमेशा ही रहता है लेकिन हमारे smartphone में एक ऐसा फीचर्स है जिसके बारे में बहुत कम व्यक्ति जानते हैं. आज के समय में जब भी आप smartphone खरीदते हैं तो phone के camera के पास एक छोटा सा छेद होता है हालांकि कई व्यक्तियों ने इस बात पर नोटिस नहीं किया होगा लेकिन आप ध्यान से देखेंगे तो आपको camera के पास में एक छोटा सा छेद जरूर दिखाई देगा उस छेद को देखकर कई व्यक्ति सोचते हैं कि आखिर camera के पीछे छोटा छेद क्यों होता है? यदि आप भी camera के पास दिए गए छेद को देखकर हैरान और परेशान है और जानने के लिए उत्सुक है तो आज हम आपको उस लेख में बताएंगे कि आखिर उस छेद का हमारे phone में क्या काम होता है? साथ ही छोटा सा छेद camera के पास ही क्यों दिया जाता है?

क्या camera से है connection?

कई व्यक्ति सोचते हैं कि स्मार्ट phone में camera के पास दिया गया छोटा छेद का कनेक्शन camera से होता है हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इस छेद का हमारे smartphone के camera से किसी तरह का कोई संबंध नहीं होता है.

camera के पीछे छोटा छेद क्यों होता है? (Why is there a small hole behind the camera)

जैसा कि आप जान ही गए होंगे कि smartphone के camera के पास दिया गया छोटे छेद का connection camera से बिल्कुल भी नहीं होता है. फिर कई व्यक्तियों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर इस छेद का camera से कनेक्शन नहीं है तो आखिर यह छेद क्यों दिया गया है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके smartphone के Back panel में दिए गए छोटा छेद असल में एक Microphone होता है. हालांकि यह Microphone ना तो आवाज सुनने के लिए होता है और ना ही आवाज सुनाने के लिए दिया जाता है बल्कि यह Microphone आपके smartphone पर स्पष्ट रूप से बात करने के लिए दिया जाता है. जिसे Secondary microphone भी कहा जाता है.

Secondary micro phone किसे कहते हैं? (What is a secondary microphone)

smartphone के Back panel पर दिए गए छोटे छेद को Microphone कहा जाता है जिसे smartphone का Secondary microphone कह सकते हैं यह Noise cancellation का कार्य करता है. Noise cancellation से आशय है कि किसी भी व्यक्ति से phone पर बात करने के दौरान फालतू की आवाज को रोकने वाला डिवाइस. इस microphone को आपके smartphone के Back panel पर इसलिए दिया गया है ताकि आप किसी भी व्यक्ति से स्पष्ट रूप से बात कर सके.

सामान्यतः देखा गया है कि phone में दो ही microphone दिए होते हैं एक microphone phone के ऊपर दिया जाता है जिससे आप सुनते हैं और जबकि दूसरे microphone से आवाज कॉलर को पहुंचती है. हालांकि ऐसा संभव नहीं है कि जब भी आप किसी से बात करें तो आप एकांत में हो या फिर शांत माहौल में ही हो हो सकता है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जब आप गए हो तब आपके पास कॉल अवश्य आया हो और ऐसी स्थिति में आपको आस पास हो रहे शोर-शराबे के कारण आवाज सही से ना तो आपको आती है और ना ही आवाज जा पाती है. बैकग्राउंड में काफी शोर-शराबा होने के बाद भी Secondary micro phonephone की मदद से उस आवाज को दूर किया जाता है जिससे कॉलर को आपकी Clear sound quality सुनाई देती है. Secondary microphone आपके आसपास हो रहे शोर-शराबे के आवाज को कैच करता है और उसे वहीं पर रोक देता है.

किस phone में Secondary microphone का यूज किया जाता है?

अधिकतर smartphone में आपने इस तरह का Secondary microphone नहीं देखा होगा लेकिन सबसे पहले इस तरह के सेकेंडरी Secondary microphone को Apple Iphone ने पेश किया था हालांकि अब कई Android phone में भी आपको सेकेंडरी Microphone देखने को आसानी से मिल जाएगा अब हर smartphone में इस तरह की Technology का यूज किया जाता है ताकि यूजर उस ब्रांड के smartphone को ज्यादा खरीदें.

New Smartphone खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें?

Smartphone Ko Banaye Is Trick Se DSLR Camera

Smartphone के लिए Best Photo Editing App

Smartphone Ko Banaya Apna Friend-Best Smartphone Tips And Tricks in Hindi

Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare?

The post Secondary microphone क्या है, जानिए क्यों यूज किया जाता है smartphone में appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-secondary-microphone/feed/ 0
Smartphone के लिए Best Photo Editing App https://www.hindiroot.com/best-photo-editing-app-hindi/ https://www.hindiroot.com/best-photo-editing-app-hindi/#respond Mon, 06 Apr 2020 06:12:09 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13516 आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है जिसमें एक अच्छा सा कैमरा होता है. इस कैमरे की मदद से हम सेल्फी लेते हैं, अपनी और दूसरों की फोटो लेते हैं. एक अच्छी फोटो लेना हम सभी चाहते हैं लेकिन जैसी फोटो हम चाहते हैं वैसी फोटो आ नहीं पाती है इसलिए हम उसे Edit करते हैं. ... Read more

The post Smartphone के लिए Best Photo Editing App appeared first on .

]]>
आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है जिसमें एक अच्छा सा कैमरा होता है. इस कैमरे की मदद से हम सेल्फी लेते हैं, अपनी और दूसरों की फोटो लेते हैं. एक अच्छी फोटो लेना हम सभी चाहते हैं लेकिन जैसी फोटो हम चाहते हैं वैसी फोटो आ नहीं पाती है इसलिए हम उसे Edit करते हैं. वैसे आप भी कभी न कभी फोटो एडिट करते ही होंगे. फोटो एडिट करने के लिए आपने कौन सा ऐप उपयोग किया था याद है आपको? वैसे प्ले स्टोर परे Photo Edit करने के ढेर सारे ऐप मौजूद हैं लेकिन इनमें से अच्छा और (Best Photo Editing App) बेस्ट ऐप कौन सा है ये चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि ऐप को चलाने के बाद ही हम उसके बारे में जान पाते हैं. वैसे इस लेख में हम आपको कुछ अच्छे और बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी फोटो को खूबसूरत बना देंगे.

बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप Best Photo Editing App

Picsart

Picsart एक बहुत ही फेमस और बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है. कई लोग अपने फोटो को स्टायलिश और अच्छा बनाने के लिए इसका उपयोग करते हैं. फोटो एडिटिंग के मामले में इसे सबसे बेस्ट ऐप माना जाता है. इस ऐप में आपको कई तरह के Effect, Color, Callout, Text Style आदि मिलते हैं. इसमें एक तरह से आप Photoshop जैसी ही Editing कर सकते हैं.

Pixel Lab

ये एक काफी शानदार ऐप है. इसका कारण ये है की आप इसमें फोटो एडिटिंग के अलावा png logo, banner आदि बना सकते हैं. इसमें आपको कई advance features free मिल जाते हैं. अगर आप फोटो में ज्यादा टेक्स्ट और कॉलआउट का प्रयोग करते हैं तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऐप है.

Snapseed

अगर आप Google के किसी Photo Editing App को चलाना चाहते हैं तो आप Snapseed को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके जरिये आप अपने कैमरा से खींची गई फोटो के अलावा हाइ क्वालिटी की फोटो को भी एडिट कर सकते हैं. ये काफी अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है लेकिन Picsart में इससे काफी सारे फीचर ज्यादा मिल जाते हैं. इसमें आप अपने फोटो में कई तरह के Photo filter लगा सकते हैं, इसके अलावा कई तरह के इफैक्ट मिल जाते हैं जिनसे आप अपने फोटो को रेट्रो, एचडी, आदि लुक दे सकते हैं.

Toolwiz Photos-Pro Editor

इस ऐप को आप कुछ हद तक Picsart से बेहतर मान सकते हैं लेकिन दोनों में कोई खास अंतर नहीं है. यहाँ पर आपको कुछ ऐसे प्रोफेशनल टूल देखने को मिल जाते हैं जो आपके Pics Art के paid version में दिये जाते हैं. बाकी इन दोनों में कोई खास अंतर नहीं है. अगर आप फोटो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्यादा जानते हैं तो आप Toolwiz का उपयोग कर सकते हैं.

Adobe Photoshop Express

Photo editing की दुनिया में Photoshop एक सबसे अच्छा और बेहतरीन सॉफ्टवेयर है. मोबाइल पर भी आप Photoshop का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको Adobe Photoshop Express App Download करना पड़ेगा. इसमें आप हाइ क्वालिटी की इमेज को एडिट कर सकते हैं. आपकी जरूरत का हर टूल इसमें मौजूद है. ये फोटो एडिटिंग करने में काफी हद तक आपकी मदद करता है. अगर आप एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो एक बार Photoshop App को जरूर ट्राय करें.

Smartphone पर फोटो एडिटिंग करने के लिए ये कुछ बेहतरीन ऐप थे. आप इनमें से अपनी मर्जी के अनुसार किसी को भी चुनकर देख सकते हैं. कई लोग सिर्फ फोटो एडिटिंग के लिए picsart को ही जानते हैं. Picsart काफी अच्छा ऐप है लेकिन उसके अलावा भी और कई ऐप हैं जो आपके फोटो को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. इन सभी ऐप में कुछ फीचर्स फ्री हैं तो कुछ फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देना होते हैं. आप इनकी प्रीमियम सर्विस को अपनी मर्जी के अनुसार चुन सकते हैं.

Photo Ka Background Kaise Badle, Free Background Remover Tool

Photography के लिए कौन-सा Apps इस्तेमाल करें

Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare?

Mobile Se Document Kaise Scan Kare

Online Partner ढूंढ रहे है तो ध्यान रखे इन बातों का

The post Smartphone के लिए Best Photo Editing App appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/best-photo-editing-app-hindi/feed/ 0
Smartphone Ko Banaya Apna Friend-Best Smartphone Tips And Tricks in Hindi https://www.hindiroot.com/best-smartphone-tips-and-tricks-in-hindi/ https://www.hindiroot.com/best-smartphone-tips-and-tricks-in-hindi/#respond Mon, 12 Aug 2019 09:07:26 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13289 Technology Ke Is Yug Mein Aaj Haath Mein Smartphone Hai Har Smartphone Main Kuch Khaas Hai Hi Kisi Mein Shandar Mobile Apps Hain Tu Kisi Main Latest Games Hai Aaj Ka Yuva Varg Har Samay Smart Phone Par Laga Rehta Hai Kabhi Video Dekhta Hai Tu Kabhi Social Media Par Chatting Karta Hai Jitne A ... Read more

The post Smartphone Ko Banaya Apna Friend-Best Smartphone Tips And Tricks in Hindi appeared first on .

]]>
Technology Ke Is Yug Mein Aaj Haath Mein Smartphone Hai Har Smartphone Main Kuch Khaas Hai Hi Kisi Mein Shandar Mobile Apps Hain Tu Kisi Main Latest Games Hai Aaj Ka Yuva Varg Har Samay Smart Phone Par Laga Rehta Hai Kabhi Video Dekhta Hai Tu Kabhi Social Media Par Chatting Karta Hai Jitne A Smartphone Ke Fayde Hain Usse Kahi Guna Iske Nuksan Bhi Hote Hain Aisa Lagta Hai Ki Mobile Phone Ne Aap Ki Life Ko Capture Karke Rakha Hai Apni Life Ko Smartphone Se Mukt Rakhna Hoga Aur Apne Phone Ko Apne Work Productivity Mail Aana Hoga Jante Hain Kaise Smartphone Aap Ko Aap Apna Dost Bana Sakte Hain.

Mobile Phone Ko Har Kaam Mein

Aapke Phone Mein Har Chij Uplabdh Hai Iska Kya Matlab Nahin Ki Aap Har Kaam Ke Liye Smart Phone Ke Piche Bhagya Aapko Photo Leni Hai Ya Snapchat Filter Lagane Hain Har Kaam Ke Liye Smartphone Ka Upyog Karna Samajhdar E Nahin Hai Aapko Tai Kar Lena Chahiye Ki Phone Ko Kis Kaam Mein Lena Hai Life Mein Shanti Laane Ke Liye Kya Kaam Ko Asan Banane Ke Liye Aap Gadget Ka Istemal Kar Sakte Hain Udhar Unke Liye Alarm Ki Jarurat Hai To Alarm Clock Kharidne Se Bistar Ke Paas Phone Rakhne Ki Andar Se Mukti Mil Sakti Hai.

Kharab Mobile Apps Phone Se Hata De

Apne Phone Par Nazar Dalen Ismein Maujud Kahin Saare Mobile App AP Hai Jo Jo Aap Jyada Istemal Nahi Karte Apps Ke Bare Mein Vichar Karen Socha Ki Kya Yar Apps Aapki Zindagi Ko Behtar Bana Rahe Hain Kya Cricket Match Candy Crush Ya IPL Ki Har Game Ka Update Liye Bina Aap Nahin Reh Sakte Hain Kuch Fayda Hone Wala Hai Phone Mein Maujud Har Chij Ko Delete Kar De Jo Aap Ki Zindagi Main Sudhar Nahin Kar Rahi Hai Aapka Uddeshiya Hona Chahiye Ki Phone Ko Working Productive Sathi Banayan Aise Mobile App Ko Phone Mein Install Karna Chahie Jo Aap Ki Life Ko Agale Badhane Mein Madad Karte Ho.

Smart Phone Ki Home Screen Ko Control Karen

Aap Ke Phone Ki Home Screen Aisi Hoti Hai Jise Aap Pure Din Mai Kai Bar Dekhte Hain Home Screen Par Hamesha Kaam Mein Aane Wale Apps Ko Hi Rakhna Chahiye Aise Rakhne Se Bachna Chahiye Jo Aap Ka Samay Barbad Karte Hain Apni Mobile Screen Ke Home Page Par Specific End2end Task Wale Apps Rakhna Chahiye Calendar Apps Google Map Or Note Taking Mobile Apps Hone Chahie Dhyan Rahe Home Screen Par Wahi Hai Phone Jinse Aap Kuch Shiksha Ke Yaar Beli Aapke Kaam Main Sudhar La Sakti Hai Jaruri Apps Ko Annaya Folder Mein Shift Kar Dena Chahiye.

Notification Ko Control Karen

Mobile Ke Notification Ke Karan User Ka Dhyan Sabse Jyada Bhang Hota Hai Jab Aap Koi Kaam Dhyan Se Karne Ki Koshish Kar Rahe Hote Hain Tabhi Notification Aata Hai Aur Aap Ka Dhyan Aap Ke Kaam Se Bhatak Jata Hai Apne Phone Ki Setting Mein Jakar Her Notification Ko Turn Off Kar De Aise Mobile Apps Jo Unnecessary Notification Bhejta Hai Use Band Kar De Yeah Vibrate Par Kar Sakte Hain Aapko Lagta Hai Ki Yeh Mere Liye Jaroori Hai Sirf Mobile Apps Ke Notification Aap Ko Rakhna Chahiye.

MI Smartphone Ke Market Mein Nayi Technology Aa Rahi Hai Ya Hamare Samaj Ko Bhi Naya Swaroop De Rahi Hai Ab Humne Ke Jhatke Ko Suvidha Se Badhkar Status Symbol Bana Liya Hai Yuva Varg Selfie Kendrit Ho Chuki Hai Tech Industry Mein Samajik Pratishtha Ki Tulna Aur Prashansa Pane Ki Hamari Lalla Ko Badhawa Diya Hai Isne Dimag Ki Sochne Ki Shakti Par Negative Astadala Hai Lagatar Social Media Par Bane Rahana Phone Ka Durupyog Hai Ho Sake To Social Media Ka Upyog Kaam Karen Yeah Ek Samay Nirdharit Karen.

Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare?

Without Internet Smartphone Use

Set Up New Smartphone, Naye Smartphone Ko Safe Kaise Rakhe?

Apni Car Ko Banaya Technology Friendly-Control Car with Phone

Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?

The post Smartphone Ko Banaya Apna Friend-Best Smartphone Tips And Tricks in Hindi appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/best-smartphone-tips-and-tricks-in-hindi/feed/ 0
Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare? https://www.hindiroot.com/smartphone-hang-smartphone-ki-storage-kaise-khali-kare/ https://www.hindiroot.com/smartphone-hang-smartphone-ki-storage-kaise-khali-kare/#respond Sun, 28 Apr 2019 10:14:22 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13048 Jab bhi ham naya android phone lete hai to wo bahut fast chalta hai lekin jaise- jaise ham uska use karte hai uski speed kam hoti jati hai. Ab is speed ko kaise badhya jaye ye sabse bada sawaal hota hai. Ham mobile ki speed ko mobile ki memory ko khali karke kar sakte hai. ... Read more

The post Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare? appeared first on .

]]>
Jab bhi ham naya android phone lete hai to wo bahut fast chalta hai lekin jaise- jaise ham uska use karte hai uski speed kam hoti jati hai. Ab is speed ko kaise badhya jaye ye sabse bada sawaal hota hai. Ham mobile ki speed ko mobile ki memory ko khali karke kar sakte hai. Mobile ki memory ko kis tarah khali karna hai aur use kis tarah use karna hai ki wo kam bhare isi ke kuch special tricks ham aapko yaha batane wale hai.

Jo apps kaam ke nahi unhe uninstall kare

Sabse pahle to aap apna phone uthaye aur dekhen ki phone me aise kounse apps hai jo aapke bilkul bhi kaam nahi aa rahe hai. Yadi koi aisa app bhi hai jiska use aap mahine me ek-do baar karte hai to aise apps ko delete kar de. Kyonki ye apps aapki kafi jyada storage ka use karte hai.

Mobile ka cache clear kare

Aapke mobile me har roj kai MB ki unwanted files banti hai jise ham cache kahte hai. Inhe aapko roj clear karna chahiye. Isse kam se kam aapke mobile par har din 100 MB ka fark padega aur aapki speed bhi badegi.

Photos ko manage kare

Jab bhi ham photo click karte hai to wo hamare phone ki memory me hi save hote hai. Aise me phone memory ka ek bahut bada hissa aapke photo aur video use karte hai. In photos ko aap apne external memory jaise SD Card me transfer kar sakte hai. Iske alawa aap chahe to inhe online google drive par upload kar de jis se ye waha hamesha rahenge aur aapke phone par load bhi nahi padega.

Download ko clear kare

Smartphone par ham hamesha kuch na kuch download karte hi rahte hai. Ye chije us samay to kaam ki rahti hai lekin baad me ye kisi kaam ki nahi rahti. Isliye aap samay-samay par download ko check kare aur un files ko delete kar de jo aapke kaam ki nahi hai.

Whatsapp ka data check kare

Whatsapp ek aisa app ban gaya hai jo hamare mobile ki sabse jyada stoarage ka use karta hai. Whatsapp par aane wale photo aur video hamare mobile ki bahut sari storage ka use kar lete hai aise me jo chije kaam ki nahi hai unhe aap whatsapp se delete kar sakte hai. Iske alawa aapke sent kiye gaye photo ka bhi data alag se banta hai use bhi delete karte rahe.

Apple Device Iphone Ipad me Apple ID Kaise Change Kare?

Online PAN Card-Aadhaar Card Kaise Link Kare?

Set Up New Smartphone, Naye Smartphone Ko Safe Kaise Rakhe?

Pan Card Online Apply : Online PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare?

Gmail Smart Compose Aur Gmail Smart Reply Kya Hai

Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?

The post Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/smartphone-hang-smartphone-ki-storage-kaise-khali-kare/feed/ 0
Without Internet Smartphone Use https://www.hindiroot.com/without-internet-smartphone-use/ https://www.hindiroot.com/without-internet-smartphone-use/#respond Thu, 25 Apr 2019 09:22:23 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13006 Phale Ek Jamana Hua Karta Tha Jab Log Internet Ke Bare Me Jyada Nahi Jaante The Aur Mobile Me Bhi Internet Ka Istemaal Nahi Karte The. Lekin Aaj Har Din Mobile Par Internet Ka Istemaal Kiya Jata Hai. Kabhi-Kabhi Jab Hamara Internet Khatm Ho Jata Hai To Ham Sochte Hai Ki Ab Is Dibbe Ka ... Read more

The post Without Internet Smartphone Use appeared first on .

]]>
Phale Ek Jamana Hua Karta Tha Jab Log Internet Ke Bare Me Jyada Nahi Jaante The Aur Mobile Me Bhi Internet Ka Istemaal Nahi Karte The. Lekin Aaj Har Din Mobile Par Internet Ka Istemaal Kiya Jata Hai. Kabhi-Kabhi Jab Hamara Internet Khatm Ho Jata Hai To Ham Sochte Hai Ki Ab Is Dibbe Ka Kya Kare. To Tention Mat Lijiye Kai Kaam Hai Mobile Par Jinhe Aap Internet Ke Bina Bhi Kar Sakte Hai Aur Inse Aapka Accha-Khasa Timepass Ho Jayega.

GPS Ka Istemaal Kare

Ham Aksar Apne Phone Me Map Ka Use Kisi Location Ko Janne Ke Liye Karte Hai Lekin Map Ka Use Hamesha Internet Se Hi Hota Hai. Aap Chahe To GPS Ka Use Karke Bina Internet Ke Bhi Us Location Ka Use Kar Sakte Hai. Isme Aapka Data Kharch Nahi Hota.

Video Dekhe

Aapka Data Kab Khatm Hone Wala Hai Ye Baat Hamesha Aapko Pata Hoti Hai To Aise Me Aap Pahle Se Hi Kai Plateform Par Apne Timepass Ke Liye Video Download Karke Rakh Sakte Hai. Maan Lijye Aap Youtube Dekhte Hai To Yaha Koi Acchi Video Lagi To Use Offline Mode Par Download Kar Le Aur Jab Aapka Data Khatm Ho Jaye To Ise Dekhe.

Music Sun Sakte Hai

Agar Aapka Data Khatm Ho Gaya Hai To Video Ki Tarah Aap Music Bhi Offline Mode Me Sun Sakte Hai. Lekin Iske Liye Bhi Aapko Pahle Se Hi Un Songs Ko Download Karna Hota Hai. Aajkal Sare Online Music App Aapko Ye Suvidha Dete Hai.

Multiplayer Game Khel Sakte Hai

Aajkal Har Koi Mobile Par Game Khelta Hai. Aise Me Aap Kuch Aise Games Apne Paas Rakhe Jo Multiplyer Game Ho. Inhe Aap Apne Hotspot Ki Madad Se Khel Sakte Hai. Wahi Bina Internet Ke Aapke Sath Dusre Log Bhi Is Game Ko Khel Sakte Hai.

Set Up New Smartphone, Naye Smartphone Ko Safe Kaise Rakhe?

Pan Card Online Apply : Online PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare?

Gmail Smart Compose Aur Gmail Smart Reply Kya Hai

Data Delete Kiye Bina Whatsapp Number Kaise Change Kare?

LED TV Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

Mobile Se Document Kaise Scan Kare

The post Without Internet Smartphone Use appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/without-internet-smartphone-use/feed/ 0
Fake Gadgets से हो सकती है आपको बड़ी परेशानी https://www.hindiroot.com/fake-gadgets/ https://www.hindiroot.com/fake-gadgets/#respond Thu, 01 Jun 2017 11:51:36 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=10586 भारत देश में टेक्नोलोजी की बात कही जाये तो हम दुसरो से काफी हद तक आगे भी निकल गए है. आज के समय में हमारा हर काम टेक्नोलोजी पर आधारित है. यब टेक्नोलोजी की सहायता से बड़ा सा बड़ा काम बड़ी आसानी के साथ और कम समय में कर देते है जिसका हम अनुमान भी ... Read more

The post Fake Gadgets से हो सकती है आपको बड़ी परेशानी appeared first on .

]]>
भारत देश में टेक्नोलोजी की बात कही जाये तो हम दुसरो से काफी हद तक आगे भी निकल गए है. आज के समय में हमारा हर काम टेक्नोलोजी पर आधारित है.

यब टेक्नोलोजी की सहायता से बड़ा सा बड़ा काम बड़ी आसानी के साथ और कम समय में कर देते है जिसका हम अनुमान भी नहीं लगा सकते है. टेक्नोलोजी जितनी हमारे लिए जरुरी है उस कही ज्यादा यह हमारे लिए खतरनाक भी साबित होती जा रही है.

जब से नई नई टेक्नोलोजी आई है तब से मनुष्य ने पूरी तरह से सिर्फ टेक्नोलोजी पर आश्रित हो गया है. मोबाइल फोन हो या एरोप्लेन सभी में टेक्नोलोजी की आवश्यकता पड़ती है. टेक्नोलोजी की सहायता से मनुष्य अपनी लाइफ को सुरक्षित भी कर सकता है.

इसे कई टेक्नोलोजी से जुड़े गेजेट्स है जिसकी सयाहता से हम खुद को सिक्योर कर सकते है. लेकिन कुछ व्यक्तियों के कारन यह टेक्नोलोजी भी हमारे जीवन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है.

टेक्नोलोजी की सहायता से कई व्यक्ति कुछ इसे डिवाइस का निर्माण करते है जो दिखने में तो असली रहते है लेकिन वह हमारे किसी काम के नहीं रहते है.

जब हम उनका प्रयोग करते है तब हमें एहसास होता है की यह डिवाइस नकली है जो हमारे लिए घटक भी सिद्ध हो सकते है. यह डिवाइस दीखते तो असली है लेकिन यह पूरी तरह से फेक डिवाइस रहते है.

फेक सिक्योरिटी केमरा :

जब हम अपने घर की सिक्योरिटी के लिए सिक्योरिटी केमरा लगाते है तो कई बार हम सिक्योरिटी केमरे का सिलेक्शन करने में भूल कर देते है.

मार्केट में इस तरह के कई सिक्योरिटी केमरा है जो दीखते है असली लेकिन यह पूरी तरह फेक डिवाइस होता है.

एसे ही कुछ और भी डिवाइस है जो फेक होते है जेसे- USB Flash Device, डिजिटल Camera.i pod,chargers

Nokia ने किया था सबके दिलो पर राज..

The post Fake Gadgets से हो सकती है आपको बड़ी परेशानी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/fake-gadgets/feed/ 0
Xiaomi MI का फ़ोन खरीदना हुआ और भी आसान जाने कैसे https://www.hindiroot.com/xiaomi-launched-its-first-mi-home-store-in-india-with-a-record-breaking-rs-5-crore-in-sales-revenue/ https://www.hindiroot.com/xiaomi-launched-its-first-mi-home-store-in-india-with-a-record-breaking-rs-5-crore-in-sales-revenue/#respond Tue, 23 May 2017 08:06:22 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=10821 MI HOME -चीनी कंपनी xiaomi का off line स्टोर जिसकी शुरुवात भारत में हो चुकी है ! मोबाइल को जानने वाले mi फ़ोन का नाम सुनते ही ऑनलाइन खरीदी की बात करने लगते है ! लेकिन xiaomi ने  लोगो की इस समस्या को अब ख़तम कर दिया है ! और भारत में पहला off line ... Read more

The post Xiaomi MI का फ़ोन खरीदना हुआ और भी आसान जाने कैसे appeared first on .

]]>
MI HOME -चीनी कंपनी xiaomi का off line स्टोर जिसकी शुरुवात भारत में हो चुकी है ! मोबाइल को जानने वाले mi फ़ोन का नाम सुनते ही ऑनलाइन खरीदी की बात करने लगते है ! लेकिन xiaomi ने  लोगो की इस समस्या को अब ख़तम कर दिया है ! और भारत में पहला off line स्टोर ओपन कर दिया है ! जाने कहा है भारत में mi home .

चीन की कंपनी xiaomi ने भारत के बेंगलोर में पहला off line स्टोर शुरू किया है, जिसका नाम उन्होंने MI Home रखा है !इस स्टोर का नाम mi home इसलिए रखा है ताकि कस्टमर को अपने घर जैसी फिलिंग आये यहाँ xiaomi के हर प्रोडक्ट मिलेगे !

xiaomi ने mi home अपने कस्टमर के लिए  20 मई को सुबह 8 बजे से  शुरू किया ! mi home की ओपनिंग पर  कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और भारतीय युनिट के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने बड़े भाहुक होकर ये कहा के mi home में आने के लिए लोगो की दीवानगी देखकर ऐसा लगा जैसे बाहुबली -3 सिनेमाघर में आ गयी !

Xiaomi कंपनी  भारत में MI फ़ोन की बिक्री से इतने खुश है के आने वाले समय में भारत में 100 mi home खोलेगे पहले ये स्टोर मेट्रो सिटी में खोले जायेगे ! तो  देर किस बात की चले mi home और अपना पसंदीदा प्रोडक्ट ख़रीदे !

The post Xiaomi MI का फ़ोन खरीदना हुआ और भी आसान जाने कैसे appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/xiaomi-launched-its-first-mi-home-store-in-india-with-a-record-breaking-rs-5-crore-in-sales-revenue/feed/ 0
स्मार्ट फोन कर रहा है कोचिंग क्लास वालो की छुट्टी https://www.hindiroot.com/smartphone-important-in-education/ https://www.hindiroot.com/smartphone-important-in-education/#respond Fri, 07 Apr 2017 18:10:35 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=10228 कुछ टाइम पहले माता – पिता अपने बच्चो को स्मार्ट फोन से बहुत ही दूर रखने की कोशिश करते थे और वह इस लिए की उन्हे हर टाइम इस बात की चिंता लगी रहती थी कई उनके बच्चे स्मार्ट फोन के वजह से अपनी पढ़ाई-लिखाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देगे और वह पूरी तरह ... Read more

The post स्मार्ट फोन कर रहा है कोचिंग क्लास वालो की छुट्टी appeared first on .

]]>
कुछ टाइम पहले माता – पिता अपने बच्चो को स्मार्ट फोन से बहुत ही दूर रखने की कोशिश करते थे और वह इस लिए की उन्हे हर टाइम इस बात की चिंता लगी रहती थी कई उनके बच्चे स्मार्ट फोन के वजह से अपनी पढ़ाई-लिखाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देगे और वह पूरी तरह से बिगड़ जाएगे इस लिए वह अपने बच्चो को पढ़ाई –लिखाई के लिए कोचिंग क्लास जॉइन करवाते थे ताकि उनके बच्चे अच्छे से अच्छे मार्क्स प्राप्त करे लेकिन अब वो दौर नहीं रहा जब बच्चो को उनकी एक्जाम टाइम मे लाइब्रेरी या किसी भी तरह की पुराने परीक्षा-पत्र मिल सके ताकि वह उनसे अपने पढ़ाई कर सके

आज कल के इस टेक्नालजी और डिजिटल दुनिया मे अब किसी भी स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई-लिखाई का तरीका भी एक दाम डिजिटल हो गया है जहां माँ-बाप अपने बच्चो को स्मार्ट फोन से दूर करने की कोशिश करते थे आज वही माँ –बाप अपने बच्चो को स्मार्ट फोन से पढ़ाई करने की सलाह देते है क्योकि अब स्टूडेंट्स अपनी किताबों और नोट्स के पीछे नहीं भागते है और ना ही किसी टीचर्स एक्स्ट्रा क्लास के लिए मनते करते है बल्कि आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई स्मार्ट फोन से ही करते है

आजकल के स्टूडेंट्स करते है स्मार्ट फोन के जरिये अपनी पढ़ाई

डिजिटल इंडिया हो जाने के बाद से पैरेंट्स खुद अपने बच्चो को संर्ट फोन और उसमे इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराते है ताकि उनके बच्चे ऑनलाइन पढ़ सके और किसी भी ऑनलाइन एक्जाम को पास कर सके और किसी भी तरह की कोई भी गलती होने पर उसमे सुधार भी कर सके . स्मार्ट फोन और इंटरनेट ने हमारी पूरी पढ़ाई-लिखाई को ही बदल कर रख दिया है क्योकि एक टाइम हुआ करता था जब बच्चे अपनी एक्जाम टाइम मे पुराने परीक्षा पत्र ढूंढ के परेशान हो जाते थे और एक आज कल का टाइम है जब बच्चे एक स्मार्ट फोन के जरिये एक आर्काइव मे सेव किए गए परीक्षा-पत्र को आसानी से प्राप्त कर सकते है.

वेबसाइट और एप्प की हेल्प लेते है स्टूडेंट्स

स्टूडेंट्स की पढ़ाई मे हेल्प करने वाले कई ऐसी वेब साइट है जो उन्हे ऑनलाइन टेस्ट और एक्जाम सीरीज मे जुडने का एक अवसर देते है और कई ऐसी भी वेब साइट है जो टेस्ट और परीक्षा को ऑर्गेनाइज कराते है यही नहीं बल्कि कई तरह की परीक्षा की तैयारी भी कराते है जबकि स्मार्ट फोन पर तो कई एप्लीकेशन्स भी होती है जो स्टूडेंट्स को नोट्स के साथ मे हेल्पलाइन की सुविधा भी देते है इस के अलावा कई तरह की एप्स भी स्टूडेंट्स को लेक्चर्स और ई –बूक आसानी से मिल जाती है तो फिर जब स्मार्ट फोन ही स्टूडेंट की इतनी हेल्प करके अच्छी पढ़ाई दे रहा है तो फिर स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की कोचिंग क्लास की क्या जरूरत है.

The post स्मार्ट फोन कर रहा है कोचिंग क्लास वालो की छुट्टी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/smartphone-important-in-education/feed/ 0
क्या आप भी बार-बार मोबाइल चेक करते हैं? तो पढ़िए ये ख़बर https://www.hindiroot.com/side-effects-constantly-checking-your-mobile-phone/ https://www.hindiroot.com/side-effects-constantly-checking-your-mobile-phone/#respond Mon, 06 Mar 2017 09:54:30 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=9305   आज का डिजिटल जमाना जिसमे हम थोड़ी देर के लिए भी टेक्नोलॉजी के बिना नहीं रह सकते 4G इंटरनेट के इस युग जीतने फ़ायदे है उतने ही नुकसान भी है. मोबाइल उपयोग करने दुष्परिणाम तो आपको पता ही होगे. लेकिन अगर आप अपना मोबाइल फ़ोन हर 5 मिनिट में चैक करते है बार बार ... Read more

The post क्या आप भी बार-बार मोबाइल चेक करते हैं? तो पढ़िए ये ख़बर appeared first on .

]]>
 

आज का डिजिटल जमाना जिसमे हम थोड़ी देर के लिए भी टेक्नोलॉजी के बिना नहीं रह सकते 4G इंटरनेट के इस युग जीतने फ़ायदे है उतने ही नुकसान भी है. मोबाइल उपयोग करने दुष्परिणाम तो आपको पता ही होगे. लेकिन अगर आप अपना मोबाइल फ़ोन हर 5 मिनिट में चैक करते है बार बार आपका ध्यान मोबाइल पर जाता है तो ये एक गंभीर बीमारी का कारण भी हो सकता है.

आज के समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फ़ोन है अपना काम करना हो, मेल चेक करना हो या टाइम पास करने के लिए गेम्स ही क्यों न खेलना हो मोबाइल हमेशां हाथो में रहता है.

बिना पासवर्ड के इस तरह कनेक्ट करे वाई-फाई

सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है कि 86 प्रतिशत लोगों का ध्यान बार-बार अपना फोन चेक करने में जाता हैं. हर किसी को 5 मिनट में मोबाइल को देखने चेक करने की आदत हो गई. अगर वो ऐसा नहीं कर पाते है तो उन्हें बैचेनी होने लगती है और बे डिप्रेशन के शिकार हो रहे है.

जानिए क्या है NEFT, RTGS, IMPS नेट बैंकिंग

इस विषय पर डॉक्टर्स का कहना है की कोई व्यक्ति अगर बार बार अपना मोबाइल फ़ोन बिना वजह चेक करता है तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. क्योंकि ये आदत उन्हें किसी बीमारी की तरफ ले जा रही है.

रात में भी मोबाइल यूज़ करने के कारण पूरी नीद नहीं ले पाते. और नीद पूरी ना होने के कारण तनाव बढ़ता है. कई तरह की बीमारियाँ हो सकती है.

Wikipedia की कुछ रोचक जानकारी जो आप नहीं जानते

मोबाइल का अधिक उपयोग करने से आंखों व दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आंखों में कमजोरी आने लगती है दिमाग पर असर होने की वजह सें निर्णय लेने की क्षमता पर भी प्रभाव पड़ता है.

रात को देर तक मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए और सुबह उठते ही और मोबाइल का उपयोग ना करे क्योकि आपके दिमाग को भी आराम की जरुरत होती है.

सिर्फ 99 रुपए में कमाए लाखो, करे यह काम

बार-बार फोन को देखने से आप तनावग्रस्त हो सकते है क्योकि नोटिफिकेशंस आदि का वेट करने के में बार-बार मोबाइल चेक करने से तनाव बढ़ता है.

The post क्या आप भी बार-बार मोबाइल चेक करते हैं? तो पढ़िए ये ख़बर appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/side-effects-constantly-checking-your-mobile-phone/feed/ 0
11999 का स्मार्टफोन मिल रहा महज 1 रूपये में https://www.hindiroot.com/le-2-le-max-2-smartphones-launched-in-india/ https://www.hindiroot.com/le-2-le-max-2-smartphones-launched-in-india/#respond Fri, 10 Jun 2016 09:48:32 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=7764 फ्रीडम 251 और नमोटेल के बाद चिन की एक कपंनी स्मार्टफोन मात्र एक रूपये में दे रही है। जी हा या हा सच है चिन की कम्पनी एलईईको अपने ऑफर के तहत le 2 महज एक रूपये में ग्राहकों को बेचेगी। चिन की कम्पनी ने le 2 बेचने के लिए भारत में एक पोर्टल भी ... Read more

The post 11999 का स्मार्टफोन मिल रहा महज 1 रूपये में appeared first on .

]]>
फ्रीडम 251 और नमोटेल के बाद चिन की एक कपंनी स्मार्टफोन मात्र एक रूपये में दे रही है। जी हा या हा सच है चिन की कम्पनी एलईईको अपने ऑफर के तहत le 2 महज एक रूपये में ग्राहकों को बेचेगी। चिन की कम्पनी ने le 2 बेचने के लिए भारत में एक पोर्टल भी खोल लीया है जहां से आप इस मोबाईल को प्राप्त कर सकते है। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और lemall से प्राप्त कर सकते है।

le-2-le-max-2-smartphones-launched-in-india (2)

le 2 स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। पोर्टल पर स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री 15 जून से प्रारम्भ होगी। कम्पनी के अनुसार le 2 पहले आओ पहले पाओ की स्किम के अनुसार प्राप्त होती है। 11999 की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में 3100 एमएच की बैटरी के साथ 820 प्रोसेसर के साथ 6 gb रेम के साथ 64 इंटरनल मेमोरी की सुविधा दी गई है।

The post 11999 का स्मार्टफोन मिल रहा महज 1 रूपये में appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/le-2-le-max-2-smartphones-launched-in-india/feed/ 0