Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Archives · https://www.hindiroot.com/tag/pradhan-mantri-suraksha-bima-yojana/ Wed, 10 Apr 2019 09:52:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Archives · https://www.hindiroot.com/tag/pradhan-mantri-suraksha-bima-yojana/ 32 32 नई स्कीम तीन वर्ष के लिए दो लाख रुपए का मुफ़्त बीमा https://www.hindiroot.com/jan-dhan-yojana-insurance-cover/ Sat, 21 Jan 2017 09:12:14 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=9043 मोदी सरकार प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों को सुरक्षा देने के लिए एक नई स्कीम लेकर आ रही है. इस स्कीम तहत खाताधारकों को 3 वर्ष के लिए 2 लाख रुपए का बीमा दिए जाने की खबर है सरकार गरीबों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नई बीमा योजना लाने की तैयारी में ... Read more

The post नई स्कीम तीन वर्ष के लिए दो लाख रुपए का मुफ़्त बीमा appeared first on .

]]>
मोदी सरकार प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों को सुरक्षा देने के लिए एक नई स्कीम लेकर आ रही है. इस स्कीम तहत खाताधारकों को 3 वर्ष के लिए 2 लाख रुपए का बीमा दिए जाने की खबर है सरकार गरीबों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नई बीमा योजना लाने की तैयारी में है.

सरकार जल्द ही यह स्कीम लागू कर सकती है सरकार का मकसद गरीब और पिछड़े लोगों को सामाजिक सुरक्षा देना है. गौरतलब है कि देश में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत करीब 27 करोड़ बैंक अकाउंट खोले गए हैं. इसमें से 16 करोड़ को अब तक आधार कार्ड (UID) से भी जोड़ा जा चुका है.

ख़बर के अनुसार यदि सरकार के अपनी विचाराधीन योजना के मुताबिक खाताधारकों को दुर्घटना और जीवन बीमा का कवर एक साथ देती है तो सरकार को तक़रीबन 9000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च करना होगा. इस सुझाव के तहत करीब 3 साल तक प्रीमियम की रकम केंद्र सरकार ही देगी.

मोदी सरकार ने साल 2014 में आम जनता की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का शुभआरम्भ किया था.वित्त मंत्रालय द्वारा पेश किए आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत करीब 3.06 लोगों ने को रजिस्टर करवाया है. वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत करीब 9.72 करोड़ लेागों ने खुद को रजिस्टर करवाया था. कई योजनाओं में से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत करीब 44,720 क्लेम पंजीकृत हुए थे जिसमें से करीब 40,375 क्लेम को निपटा भी दिया गया है

Source

The post नई स्कीम तीन वर्ष के लिए दो लाख रुपए का मुफ़्त बीमा appeared first on .

]]>