Life Changing Tips Archives · https://www.hindiroot.com/tag/life-changing-tips/ Wed, 10 Apr 2019 09:51:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Life Changing Tips Archives · https://www.hindiroot.com/tag/life-changing-tips/ 32 32 सफल व्यक्ति का सिर्फ एक ही सूत्र होता… https://www.hindiroot.com/how-to-become-success-in-life/ Tue, 10 Jan 2017 17:40:30 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=8879 जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कई तरह के प्रयास करता है. वह अपने जीवन में नई नई गतिविधियो का समावेश करता है. कितु वह यह भूल जाता है की जीवन में अपना करियर बनान के लिए या नाम कमाने के लिए सिर्फ चीजो को अपनाना ही काफी नहीं होता है बल्कि अपने ... Read more

The post सफल व्यक्ति का सिर्फ एक ही सूत्र होता… appeared first on .

]]>
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कई तरह के प्रयास करता है. वह अपने जीवन में नई नई गतिविधियो का समावेश करता है. कितु वह यह भूल जाता है की जीवन में अपना करियर बनान के लिए या नाम कमाने के लिए सिर्फ चीजो को अपनाना ही काफी नहीं होता है बल्कि अपने जीवन की कुछ गतिविधियों का त्याग भी करना पड़ता है.

how to become success in life

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताते जा रहे है की जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एवं उज्जवल भविष्य के लिए हमें हमारे जीवन से कई चीजो का त्याग करना चाहिए.कई बार हम अपने जीवन में ऐसी कई चीजो का समावेश कर लेते है जो हमारे उज्व्वल भविष्य के लिए सही नहीं होती है . अपने भविष्य के सपने पुरे करने के लिए हमें नित प्रयास करते रहना चाहिए.

बड़ा सोचे अच्छा सोचे :

अधितर व्यक्ति किसी कार्य को करने के पूर्व बिना नियोजन के कार्य करने लग जाते है जो कई बार असफल भी हो जाते है. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें भविष्य की प्लानिग करनी आवश्यक होती है. ताकि जिस कार्य को हम कर रहे है वह किसी भी स्थिति में अधूरा न रह जाये. अधिकतर देखा जाता है की सफल व्यक्ति का सिर्फ एक ही सूत्र होता है बड़ा सोचो अच्छा सोचो यदि आप भविष्य के लिए कुछ सोचते है तो वह आपको पल पल पोत्साहित करता रहेगा और आपको उस कार्य तक पहुचाने में सहायता प्रदान करेगा. जितना आप विचार करेंगे उतना ही जीवन में आगे बढेगे.

दिनचर्या में परिवर्तन :

कई बार देखा जाता है की व्यक्ति भविष्य की प्लानिंग में इस हद तक खो जाता है की अपनी दिन चर्या पर भी ध्यान नहीं देता हैं. जो सही नहीं होता हैं हम अपने जीवन में जो भी कुछ करते हैं वह सिर्फ अपने शरीर के लिए ही करते हैं. कभी भी अपने जीवन की दिनचर्या में ऐसी चीजो का समावेश नहीं करना चाहिए जो हमारे शरीर के लिए नुकसान दायक हो.

बाते बनाना छोड़ दे :

अपने जीवन में क्या हो रहा हैं क्यों हो रहा हैं इसके जिम्मेदार सिर्फ हम होते हैं न की कोई और इसलिए अपनी गलती के लिए किसी दूसरे को जिम्मेदार नहीं ठहराए. आपके जीवन में जो भी हो रहा हैं इसके जिम्मेदार सिर्फ आप होते हैं न की कोई और इसलिए दुसरो पर आरोप लगाना छोड़ दे.

अपनी सोच की क्षमता को बदले :

कई बार व्यक्ति मन में विचार बना लेते हैं की वह सिर्फ एक ही कार्य कर सकते है लेकिन वह इस बात से अवगत नहीं होते है की उनकी सोच गलत है .व्यक्ति को उसकी सोच ही आगे बढ़ने से रोक देती है इसलिए जीवन में अपनी सोच को बदलना चाहिए. ताकि भविष्य के लिए कोई परेशानी नहीं हो.

कोई जादू या किस्मत पर विश्वास करना छोड़ दे :

कई बार व्यक्ति इसलिए काम से दूर भागता है की वह हमारी किस्मत में नहीं है. व्यक्ति को उसकी सोचने की क्षमता ही आगे नहीं बढ़ने देती. व्यक्ति अपने मन में यह विश्वाश कर लेता है की वह इस कार्य के लिए नहीं बना है. व्यक्ति को हमेशा अपनी मेहनत पर भरोसा करना चाहिए . न की किसी अन्धविश्वाश के जरिये अपना जीवन जीना चाहिए. व्यक्ति जब तक मेहनत नहीं करता है तब तक उसे सफलता की सीडी नहीं मिलती इसलिए सदैव खुद पर भरोसा कर निरन्तर आगे बढ़ते रहना चाहिए. यह याद रखे की मनुष्य को उसकी मेहनत और आत्मविश्वाश से किया गया काम ही जीवन में सफलता दिलाता है.

सभी कार्य सही नहीं होते :

इंसान द्वारा किये गए काम सही नहीं होते है. कोई भी कार्य करने से ही सही बनता है. कई बार इंसान को उसका डर ही कई तरह के कार्य करने से से उसे रोकता रहता है. उसके मन में डर रहता है की वह कार्य को करेगा तो कही कुछ गलत न हो जाये. कई बार हम डर से डर कर कुछ ऐसे कदम उठा लेते है की जो हमारे जीवन के लिए सही नहीं होते है. किसी भी काम को करने से डरना नहीं चाहिए बल्कि सही समय पर सही कार्य को करने का आत्म विश्वाश मन में जगाये रखना चाहिए.

एक समय में एक कार्य चुने :

व्यक्ति को हमेशा एक समय में एक ही कार्य को करना चाहिए . एक समय में अनेक कार्य करने से कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता है. इसलिए एक समय में सिर्फ एक ही कार्य को करना हमारे लिए सही होता है इससे समय के साथ साथ कार्य भी बेहतर होता है.

कुछ चीजे अनियंत्रित होती है :

हमारे जीवन में ऐसी कई चीजे है जो जिन पर हमारा नियन्त्रण नहीं होता है वह हमारे नियंत्रण से बाहर होती है.

कार्य में है कहने की आवश्यकता नहीं :

जीवन में कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता हैं. समय आये तो परिवार के साथ साथ हमें माता पिता , दोस्त, सभी को छोड़ना पड़ता हैं उनकी बातो को न सुनते हूयते सिर्फ अपने लक्ष्य की और ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने से ही सफलता प्राप्त होती हैं. सब को छोड़ने का दुकलहा तो होगा लेकिन जीवन में सफलता मिलने पर उससे अधिक ख़ुशी प्राप्त होगी.

बुरी संगति से दूर रहे :

अधितर देखा जाता हैं की इंसान अच्छी आदतों को कम और बुरी आदतों को जल्दी अपनाते हैं . इसलिए इंसान को बुरे व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए क्यों की वह आपकी सफलता में रुइकावत पैदा कर सकते हैं. आपने जीवन पर संगति का बहुत असर होता हैं

The post सफल व्यक्ति का सिर्फ एक ही सूत्र होता… appeared first on .

]]>