Indian Rupee Notes Archives · https://www.hindiroot.com/tag/indian-rupee-notes/ Mon, 01 Jul 2019 07:59:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Indian Rupee Notes Archives · https://www.hindiroot.com/tag/indian-rupee-notes/ 32 32 जानिए किस तरह से बनाए जाते है नोट https://www.hindiroot.com/indian-currency-notes-facts/ https://www.hindiroot.com/indian-currency-notes-facts/#respond Mon, 24 Apr 2017 19:08:48 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=10343 हर कोई अपनी-अपनी लाइफ मे पैसा-पैसा करता रहता है और यही ही नहीं बल्कि पैसे के लिए तो आजकल व्यक्ति किसी की जान तक ले लेता क्योकि आज कल के लोगो के लिए पैसा इतना जरूरी होगया है की वह बिना पैसो के अपने जीवन का गुजारा ही नहीं कर सकता है लेकिन जिस पैसे ... Read more

The post जानिए किस तरह से बनाए जाते है नोट appeared first on .

]]>
हर कोई अपनी-अपनी लाइफ मे पैसा-पैसा करता रहता है और यही ही नहीं बल्कि पैसे के लिए तो आजकल व्यक्ति किसी की जान तक ले लेता क्योकि आज कल के लोगो के लिए पैसा इतना जरूरी होगया है की वह बिना पैसो के अपने जीवन का गुजारा ही नहीं कर सकता है लेकिन जिस पैसे के लिए व्यक्ति इस हद तक जा सकता है क्या कभी उन्होने ये सोचा है की यह पैसे बनता कहा है और किस चीज से बनाया जाता है तो आइये जानते है की किस तरह से यह करारे नोट बनाए जाते है जिनके बिना हमारा कोई भी काम नहीं होता है इस लिए जानते है आज हमारी लाइफ की सबसे महत्वपूर्ण चीजे बारे मे।

1. नोटो को बनाने मे कपास का यूस

कई देशो मे नोट कागज से नहीं बल्कि कपास के द्वारा बनाए जाते है और वो इस लिए क्योकि कपास एक सामान्य कागज से कई अधिक मजबूत होता है इस लिए नोट बनाने मे कपास के कच्चे माल का यूस किया जाता है नोट को बनाने मे कपास को एक बहुत ही खास प्रोसेसे से गुजरना पड़ता है।

2. गुप्त फॉर्मूला

नोट को बनाने से पहले कपास की अच्छे से ब्लीचिंग और धुलाई की जाती है इस के बाद मे कपास की लुगदी बनाई जाती है फिर इस लुगदी को को एक कागज की लंबी सीट मे चेज़ करने लिए सिलेडर मोल्ड पेपर मशीन का यूस किया जाता है और इसी बीच मे नोटो पर वॉटरमार्क जैसे कई सिक्योरिटी फीचर्स भी डाले जाते है।

3. नकली नोटो पर रोक लगाने के लिए सिक्योरिटी फीचर्स

किसी भी देश मे और मार्केट मे नकली नोटो की छपाई और धोका धड़ी न हो सके इस लिए नोटो पर कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े जाते है लेकिन फिर भी कई लोग नकली नोट छापने मे कोई कसर नहीं छोड़ते है।

4. हम तक यह नोट कैसे पहुचते है

हम तक यह नोटो रिजर्व बैंक के द्वारा पहुचते है और देशभर मे 18 इश्यू ऑफिस है जैसे की हमदाबाद, बेंगलुरू,बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद

5. नोटो की शेल्फ लाइफ

बेकार हो चोके नोटो को कहा जमा करते है किसी भी नोट को तैयार करने से पहले उनकी नोटो की समय अवधि तैयार कर ली जाती है और यह अवधि खत्म हो जाने पर और रिजर्व बैंक सबसे पहले नोटो की असली और नकली होने की जांच – पड़ताल करता है उसके बाद मे इन नोटो को अलग कर दिया जाता है जिनमे से बेकार नोटो को नष्ट कर कर दिया जाता है ॰

6. नोटो पर नंबर कैसे आते है

सबसे पहले शीट पर छप गए नोटो पर नंबर डाले जाते है उसके बाद मे शीट से नोटो को काटने के बाद मे एक-एक कर नोटो की जांच पड़ताल की जाती है उसके बाद मे इन नोटो को पैक किया जाता है।

The post जानिए किस तरह से बनाए जाते है नोट appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/indian-currency-notes-facts/feed/ 0