Images Bazaar Archives · https://www.hindiroot.com/tag/images-bazaar/ Wed, 10 Apr 2019 09:51:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Images Bazaar Archives · https://www.hindiroot.com/tag/images-bazaar/ 32 32 न भागना है न रुकना है बस चलते जाना है.. https://www.hindiroot.com/sandeep-maheshwari-motivational-story-in-hindi/ https://www.hindiroot.com/sandeep-maheshwari-motivational-story-in-hindi/#respond Wed, 30 Mar 2016 19:06:38 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=4087 संदीप माहेश्वरी एक ऐसा नाम जिसे कुछ समय पहले कोई नहीं जानता था। लेकिन आज उन्होंने अपनी मेहनत और हौसले से संदीप ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई। गरीब परिवार में जन्मे संदीप ने अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना किया। अपने जीवन का उदेश्य पूरा करने के लिए उन्होंने सभी काम को महत्व ... Read more

The post न भागना है न रुकना है बस चलते जाना है.. appeared first on .

]]>
संदीप माहेश्वरी एक ऐसा नाम जिसे कुछ समय पहले कोई नहीं जानता था। लेकिन आज उन्होंने अपनी मेहनत और हौसले से संदीप ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई। गरीब परिवार में जन्मे संदीप ने अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना किया। अपने जीवन का उदेश्य पूरा करने के लिए उन्होंने सभी काम को महत्व देते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ते गए और सभी कार्यो से नई नई चीजे सीखते रहे।

संदीप माहेश्वरी के पास जीवन में सिर्फ सिखने के आलावा और कुछ नहीं था। अपने सपने और कुछ नया सिखने की इच्छा संदीप को प्रोत्साहित करती रही। जीवन में आने वाली कठिनाईया और भविष्य में होने वाले उतार चड़ाव से प्रेरित होकर संदीप ने सभी को जीवन जीने का सही मतलब बताया। संदीप हम सभी के प्रेरणास्त्रोत बनकर अपनी सफलता का राज हम सब से शेयर करते है। संदीप का कहना है की जीवन को बेहतर ढंग से जीने के लिए कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब पर कई वीडियो अपलोड किये है। संदीप द्वारा शेयर किये गए वीडियो से प्रेरित हो कर कई लोगो ने अपने जीवन का नजरिया बदला है। समय समय पर मित्रो ने संदीप को प्रेरित किया और उन्हें आगे बढाने में मददगार साबित हुए। जीवन जीने का मजा तब तक नहीं आता जब तक जिन्दगी में कई तरह की कठिनाइया नहीं आती।

संदीप माहेश्वरी का परिवार एलुमिनियम का व्यवसाय करता था। लेकिन कुछ समय के बाद वह व्यापर भी बंद हो। परिवार की जिम्मेदारी उन पर आने पर उन्होंने घरेलु सामान की मार्केटिंग करना प्रारम्भ कर दिया। संदीप ने अपने जीवन में कई तरह के काम किये उन कामो से ही प्रेरणा लेकर उन्होंने लोगो को प्रोत्साहित करने का संकल्प किया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने शिक्षा को महत्त्व न देते हुए टी.वाय  बी .कॉम की पढाई को बिच में छोड़ कर अपने जीवन की सच्चाई को सबके सामने लेन के साथ ही लोगो को प्रोत्साहित किया।

मॉडलिंग में दिलचस्पी होने के लिए महज 19 साल की उम्र में संदीप ने मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश किया। लेकिन मॉडलिंग में होने वाली कई तरह की परेशानियों और शोषण की परेशानियों का अनुभव कर उन्होंने अपने जीवं का लक्ष्य बनाया की वह सभी मॉडल जो इन परेशानियों का सामना  कर रहे है उन्हें वह प्रेरित करेगे। वर्ष 2002 में संदीप ने अपने तीन मित्रो के साथ मिलकर एक कम्पनी स्थापित की लेकिन किसी कारण वश वह कम्पनी भी छः महीने में बंद हो गई। कम्पनी के बंद होने से संदीप का मनोबल नहीं टुटा और उन्होंने प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को गति देते हुए अपने जीवन के महत्वपूर्ण भावार्थ को मार्केटिंग बुक में लिखा।

  • 2003 में संदीप ने 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के तक़रीबन 10000 फोटो लेकर रिकॉर्ड बनाया।
  • संदीप ने कुछ समय के बाद इमेज बाजार डॉट कॉम की स्थापना की।
  • संदीप ने व्यापार सही न चलने के कारण कई तरह के काम किये।
  • संदीप ने इमेज बाजार में 1 करोड़ से अधिक फोटो का समावेश किया गया है।
  • महज 29 वर्ष की आयु में संदीप को उद्योगपति चुना गया।

संदीप द्वारा शेयर किये गए वीडियो आप यहा देख सकते है : https://www.youtube.com/user/SandeepSeminars

The post न भागना है न रुकना है बस चलते जाना है.. appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/sandeep-maheshwari-motivational-story-in-hindi/feed/ 0