Google Archives · https://www.hindiroot.com/tag/google/ Mon, 29 Aug 2022 11:05:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Google Archives · https://www.hindiroot.com/tag/google/ 32 32 Google किसने बनाया? जानिए Larry Page और गूगल की सफलता की कहानी https://www.hindiroot.com/know-the-success-story-of-larry-page-and-google/ https://www.hindiroot.com/know-the-success-story-of-larry-page-and-google/#respond Mon, 29 Aug 2022 11:01:26 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16779 Larry page and google success story in Hindi

The post Google किसने बनाया? जानिए Larry Page और गूगल की सफलता की कहानी appeared first on .

]]>
किसी जगह, Product या किसी भी वस्तु के बारे में पता करना हो हम झट से Mobile उठाते हैं और Google कर लेते हैं. Google भी कमाल है झट से हमें अपने सवाल का जवाब लाकर दे देता है. Google हमारी ज़िंदगी में आज ऐसे जगह बना कर बैठा है जैसे ये हमारे परिवार का सदस्य हो या हमारा कोई करीबी दोस्त हो. वैसे Google कोई इंसान नहीं है लेकिन इंसान से कम भी नहीं है. कई बार मन में ये सवाल आता है की Google किसने बनाया? Who Created Google, जिस भी व्यक्ति ने Google बनाया होगा उसने क्या सोचकर Google को बनाया होगा?

Google Kisne Banaya Hai In Hindi – Google को बनाने वाले भी इंसान ही हैं. Google को दो लोगों ने मिलकर बनाया है इनमें से एक एक हैं Larry Page और दूसरे हैं Sergey Brin. Google को बनाने में सारा योगदान इन्हीं का है. इस लेख में आप (Google Co-Founder) Google के Co-Founder Larry Page के जीवन के बारे में जानेंगे. Larry Page ने कैसे Google को शुरू किया? How Did Larry Page Start Google, Google पैसे कैसे कमाता है? How Does Google Make Money, Google दूसरों को पैसे कमाने का मौका कैसे देता है? How Does Google Give Opportunity To Others To Earn Money, आप Google पर कैसे कमाई कर सकते हैं? How Can You Earn On Google. इन सभी बातों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

Larry Page का जीवन – Life Of Larry Page

Google Co-Founder Larry Page – Larry Page America के एक Software Engineer हैं. इनका जन्म 26 मार्च 1973 को America के Michigan में एक यहूदी परिवार में हुआ था. इनके पिता कार्ल पेज एक प्रख्यात Computer Scientist रहे और माँ Computer Programming की टीचर रही. बचपन में Larry को Michigan के Occamus Montessori School में भर्ती किया और यहीं से उनकी प्रारम्भिक शिक्षा शुरू हुई.

Larry Page के माता-पिता दोनों इस Field में थे तो उनकी रुचि भी बचपन से Software और Computer में ही रही. हालांकि उस समय वर्तमान जैसे Computer और Internet नहीं हुआ करते थे. Larry ने 6 साल की उम्र से ही Computer में दिलचस्पी लेना शुरू कर दी थी. अपने Primary School के वे ऐसे पहले बच्चे थे जिसने Word Processors का कार्य पूरा किया था. अपनी College की पढ़ाई Larry ने Stanford University से पूरी की. यहीं उनकी मुलाक़ात Sergey Brin से हुई. दोनों ने मिलकर Google Search Engine के निर्माण पर कार्य किया.

Google कैसे बना? How Did Google Get Created

Google Kisne Or Kaise Banaya? Google को बनाने का अधिकार श्रेय Larry Page को ही जाता है क्योंकि आज Google का जो वास्तविक रूप है उसकी संरचना समझने और उसे सही रूप देने का काम Larry ने ही किया था. Larry ने College में World Wide Web की Link संरचना विषय पर PHD की. उन्होने अपने शोध में यह पता लगाने पर ध्यान दिया की कौन से Web Page एक दिये गए पेज के साथ Link होते हैं. यदि वे कोई ऐसी विधि तैयार कर लेते हैं जिससे की Web के प्रत्येक Backlink की गिनती और उसकी रेंक प्राप्त कर लें तब Internet एक मूल्यवान स्थान बन जाएगा और सभी लोगों के लिए Internet आसान हो जाएगा.

Larry और ब्रिन ने चार साल तक काफी Search की और इसके बाद Page Rank Algorithm तैयार किया. उन्होने इसे तैयार तो कर लिया था लेकिन अभी भी उनका खुद का Search Engine नहीं था जो सभी Weblink को आपकी जरूरत के हिसाब से ऑफर कर सके. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होने 4 सितंबर 1998 में लॉंच कर दिया. Google दुनिया में आते ही छा गया. इसकी वजह ये थी की लोग इस पर आसानी से अपने काम की चीज सर्च कर सकते थे. इसके लिए उन्हें किसी Website का नाम याद रखने की भी जरूरत नहीं थी.

Google का नाम Google क्यों है? Why Is Google Named Google

Google Meaning In Hindi – हम सभी इस बात को अक्सर सोचते हैं की Google का नाम Google क्यों है? और कुछ क्यों नहीं रखा. दरअसल Google का नाम Google गणित के एक शब्द गोगोल से लिया गया है. इसका मतलब होता है अंक एक जिसके आगे सौ शून्य लगे हो. यानि जो Google Search Engine है वो आपको आपके काम की जानकारी लाकर देता है और इस पर इतनी जानकारी है जिसे आप गिन नहीं सकते. यानि की गोगोल की तरह जिसके आगे 100 शून्य लगे हैं.

Google पैसे कैसे कमाता है? How Does Google Make Money?

Google Paise Kaise Kamata Hai – Google Internet पर काफी फेमस Search Engine है. Google का अलावा भी कई Search Engine है जैसे Yahoo, Bing आदि. लेकिन लोग जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वो Google ही है. अब ऐसे में Google के पास काफी सारे Visitor हैं जो रोजाना Google का इस्तेमाल करते हैं. Google इन सभी Visitor का उपयोग पैसा कमाने के लिए करता है.

आज के समय में किसी भी व्यक्ति को जल्दी फेमस होना है तो उसके लिए सबसे अच्छा Platform Internet है. अगर आप Internet पर अपना प्रमोशन करते हैं तो आप जल्द ही लोगों की नजरों में आ जाते हैं तो Google आपके Advertisement दिखाता है जिसके लिए वो आपसे पैसे लेता है. आपके Advertisement दिखाने के लिए Google ने Google Edward नामक Platform बनाया है जिस पर जाकर आप अपने Advertisement दे सकते हैं. इसके बाद Google आपकी जरूरत के हिसाब से लोगों को वो Advertisement Internet पर दिखाता है. लोगों को यदि उसकी जरूरत होती है तो वो उस पर Click करते हैं और आप तक पहुँचते हैं.

Google से पैसे कैसे कमाये? How To Earn Money From Google

Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi – Google खुद तो कमाता ही है साथ ही आपको भी कमाने का मौका देता है. Google से पैसे कमाने के लिए Google ने Adsense नाम का Platform बनाया है. जिस पर Website Publisher और Youtube Creator पैसे कमा सकते हैं. Website Publisher अपनी Website पर Google के वो एड दिखाते हैं जिनके लिए Google Business करने वालों से पैसे लेता है. अब उन एड पर कितने लोग React करते हैं उसके हिसाब से Google Website Publisher को पैसा देता है. Youtube Creator को भी उनके Video पर आए View और एड पर हुए Click के हिसाब से पैसा मिलता है.

Google इतना फेमस क्यों है? Why Is Google So Famous

Internet चलाने के लिए ऐसा नहीं है की सिर्फ Google Search Engine ही है. Google के अलावा भी कई Search Engine हैं जिनके लोग नाम भी नहीं जानते हैं लेकिन इन सभी के बीच Google का ही सबसे ज्यादा उपयोग होता है. इसकी कई सारी वजह है.

  • Google का Interface काफी आसान है.
  • Internet पर इस्तेमाल होने वाली अधिकतर चीजें Google के पास हैं जैसे Gmail, Chrome Search Engine, Google Map आदि.
  • Google आपको कमाने और फेमस होने का मौका देता है अन्य Platform पर आप ज्यादा नहीं कमा पाते.
  • Internet पर अधिकतर Website Google के साथ जुड़ी हुई हैं जिससे सही जानकारी मिलने की संभावना ज्यादा रहती है.Larry Page एक सफल उद्यमी बनकर आज हमारे सामने हैं. चाहते तो वे भी किसी Company में Software Engineer बनकर अपनी ज़िंदगी को गुजार सकते थे. लेकिन उन्होने कुछ नया करने में अपना मन लगाया और आज उसका परिणाम Google हमारे सामने हैं. जो हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है.

Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं?

Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें?

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ?

The post Google किसने बनाया? जानिए Larry Page और गूगल की सफलता की कहानी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/know-the-success-story-of-larry-page-and-google/feed/ 0
WordPress Website में reCaptcha कैसे install करें? https://www.hindiroot.com/how-to-install-recaptcha-in-wordpress-website/ https://www.hindiroot.com/how-to-install-recaptcha-in-wordpress-website/#respond Wed, 29 Jun 2022 16:26:43 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16555 जब भी आप किसी Website पर गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वह Captcha Code का उपयोग Login करने के दौरान होता है. अगर आपकी खुद की Website है तो आपने भी सोचा होगा कि क्या हम भी अपनी Website में Login कराने के लिए Captcha का प्रयोग कर सकते हैं? अगर अभी तक ... Read more

The post WordPress Website में reCaptcha कैसे install करें? appeared first on .

]]>
जब भी आप किसी Website पर गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वह Captcha Code का उपयोग Login करने के दौरान होता है. अगर आपकी खुद की Website है तो आपने भी सोचा होगा कि क्या हम भी अपनी Website में Login कराने के लिए Captcha का प्रयोग कर सकते हैं? अगर अभी तक आप Website में Captcha का उपयोग करना नहीं जानते हैं तो आप इस लेख में जान पाएंगे कि कैसे आप अपनी Website में Captcha लगा सकते हैं और अपनी Website को सुरक्षित बना सकते हैं.

Captcha क्या होता है? What Is Captcha

CAPTCHA का पूरा नाम Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart है. इसे साल 2000 में बनाया गया था और सबसे पहले Yahoo ने इसका उपयोग किया था. ये किसी Webpage के लिए एक तरह का Security Check होता है जिसके जरिये ये पता चल जाता है कि आपकी Site को जो Access कर रहा है वो कोई इंसान है या फिर कोई Robot है.

अब आप सोच रहे होंगे कि Robot हमारी Site पर आकर क्या करेगा? तो ये Robot वो भारी-भरकम मशीनरी वाले Robot नहीं है बल्कि एक तरह Software होते हैं. कुछ समय पहले तक Hacker किसी Website को Crash करने के लिए उस पर Spam Traffic भेजा करते थे. इससे आपकी Website को Spam Traffic मिलता था और कई बार आपकी Site पर ये कुछ Spam Comment भी करते थे जिससे बचने के लिए Captcha Code का रास्ता निकाला गया.

Captcha Code में जब भी कोई व्यक्ति आपकी Site को Login करेगा या फिर उस पर Comment करेगा तो उसे Captcha Code फिल करना पड़ेगा. ये Captcha Code आड़े-टेड़े अक्षरों का हो सकता है, कुछ Photos का हो सकता है, Math Problem का हो सकता है. इसमें ऐसी चीजे फिल करनी होती है जो Robot नहीं कर सकता. जैसे Robot सीधे शब्दों को तो पहचान सकता है लेकिन उसी शब्द को यदि तोड़ मरोड़ कर लिखा जाए तो Robot को पहचानने में काफी दिक्कत होगी और वो गलत जवाब ही देगा. वही यदि कोई इंसान होगा तो वो समझ जाएगा कि क्या लिखा है और उसका जवाब दे देगा. इस तरह Captcha Code की मदद से सिर्फ इंसान ही Site को Access कर पाएंगे.

Captcha Code को Website में कैसे लगाएँ? How To Put Captcha Code In Website

How To Add Google Recaptcha To WordPress Website

Captcha Code आपकी Website के लिए कितना जरूरी है ये तो आप समझ ही गए होंगे. चलिये अब बात करते हैं कि आप अपनी Website में Captcha Code को कैसे लगा सकते हैं? Website में Captcha Code लगाने के लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपनी Site के Dashboard में जाएं.
  • इसके बाद Plugin में जाकर Google Captcha को Install करें.
  • Install करने के बाद आप इसे Activate कर दें जिसके बाद ये आपके Dashboard के Menu में Google Captcha के नाम से दिखाई देने लगेगा.
  • Menu में Google Captcha पर Click करने के बाद आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको Site Key और Secret Key फिल करना होती है.
  • Site Key और Secret Key को प्राप्त करने के लिए आपको Google Recaptcha Website (Https://Www.Google.Com/Recaptcha/About/) पर जाना होगा.
  • यहाँ आपको ऊपर की तरफ Admin Console का Option दिखाई देगा उस पर Click करें.
  • ये आपको एक New Pages पर लेकर जाएगा जिसमें आपको अपनी Website Register करना होगी.
  • इसमें आप अपनी Website का URL फिल करें और जरूरी चीजे फिल करने के बाद Submit बटन पर Click करें.
  • इसके बाद ये आपको Site Key और Secret Key दे देगा. इसे आप अपनी Website में Copy करके लगा सकते हैं.
  • इन्हें Copy करने के बाद अपनी Website पर फिर से आयें और जहां आपसे Secret Key और Site Key मांगी जा रही है वहाँ उसे फिल कर दें.
  • एक बात का ध्यान रखें की Google Recaptcha Site पर आपने Captcha का जो Version Select किया था उसे ही अपनी Website पर Select करें.
  • इसके नीचे आपसे पूछा जाता है कि आप किस-किस जगह पर Captcha का उपयोग करना चाहते हैं. तो दी गई लिस्ट में आप टिक करते जाएँ जहां पर भी आप Captcha का उपयोग करना चाहते हैं.
  • आप चाहे तो इसे सभी के लिए Enable कर सकते हैं या फिर Administrator, Editor, Author, Contributor में से किसी के लिए भी Disable कर सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप किसके लिए Captcha का उपयोग करना चाहते हैं.

इस तरह आप अपनी Website में Captcha Code का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी खुद की Website है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद है. इसकी Service पूरी तरह Free है. इसके उपयोग से आप अपनी Website पर आने वाले Spam Traffic और Spam Comment को रोक सकते हैं और अपनी Website पर Genuine Traffic पा सकते हैं. अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो कई बार Hacker आपकी Website को निशाना बनाकर उसे Crash करने की कोशिश करते हैं.

Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website

Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Chrome Browser Mai Favorites Websites Save Kaise Kare

Free Blog या Website कैसे बनाए?

The post WordPress Website में reCaptcha कैसे install करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-install-recaptcha-in-wordpress-website/feed/ 0
जानिए सबकुछ कैसे जनता है Google, कहा से मिलती है जानकारी https://www.hindiroot.com/where-does-google-get-information-from/ https://www.hindiroot.com/where-does-google-get-information-from/#respond Fri, 07 Feb 2020 09:56:29 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13353 21वी सदी टेक्नोलोजी का युग माना जाता हैं. या अगर कहे कि मॉर्डन युग Google का युग है तो कोई गलत बात नहीं होगी. आज आम आदमी अपनी दैनिक जरूरतों के साथ-साथ हर जरुरी कामों में Google Search का इस्तेमाल करता हैं. चाहे कही का Location जानना हो, तापमान की जानकारी लेना हो, अपने समीप ... Read more

The post जानिए सबकुछ कैसे जनता है Google, कहा से मिलती है जानकारी appeared first on .

]]>
21वी सदी टेक्नोलोजी का युग माना जाता हैं. या अगर कहे कि मॉर्डन युग Google का युग है तो कोई गलत बात नहीं होगी. आज आम आदमी अपनी दैनिक जरूरतों के साथ-साथ हर जरुरी कामों में Google Search का इस्तेमाल करता हैं. चाहे कही का Location जानना हो, तापमान की जानकारी लेना हो, अपने समीप के रेस्टोरेंट ढूढ़ना हो या फिर सिनेमाहाल की जानकारी निकालनी हो.

अब तो आपके समीप बने हुए टॉयलेट की जानकारी भी प्राप्त हो जाती हैं. ऐसे में अब यह बात सोचने वाली है कि आखिर तक सभी लोगों की जानकारी किस तरह पहुंचती हैं. कैसे गूगल हर व्यक्ति की सटीक लोकेशन (Exact location) की जानकारी को बता देता हैं? आइये तो फिर आज हम आपको इसी विषय में बताएंगे कि आखिर गूगल तक हर किसी की सही जानकारी कैसे पहुंचती हैं.

गूगल के पास पहुंचता है सबका डाटा

जैसा की आपको हमने बताया कि गूगल को भी हर जानकारी के लिए डाटा की आवश्यकता होती हैं. और ऐसे में गूगल के पास केवल एक स्त्रोत के माध्यम से डाटा नहीं आता, बल्कि अलग-अलग स्त्रोतों से गूगल के पास डाटा पहुंचता हैं.

गूगल के अंदर मौजूद कई तरह के Features भी गूगल को अलग अलग तरह से डाटा पहुंचाते हैं. जिससे गूगल के पास डाटा एकत्रित होता जाता हैं. यही Data Google को हर सर्च की गई वस्तु की जानकारी अपने यूजर्स को देने में सहायता करता हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि गूगल के ये फीचर्स कौन कौन से हैं. साथ ही ऐसे कौन से सोर्स है जो गूगल के पास डाटा पहुंचाते हैं.

डाटा पहुंचाने वाले स्त्रोत

वैसे तो गूगल के पास से कई स्त्रोतों से डाटा पहुंचता हैं, लेकिन हम आपको अपने इस बिंदु में गूगल के पास पहुंचाने वाले स्त्रोतों के बारे में जानकारी देंगे. गूगल को डाटा पहुंचाने वाले इन स्त्रोतों में मैप पार्टनर प्रोग्राम (Map Partner Program) भी अहम होता हैं.

इस प्रोग्राम के माध्यम कई तरह की एजेंसियां गूगल को विस्तृत वेक्टर डेटा प्रदान करती हैं. जिससे गूगल के पास अंक, रेखा के रूप में दुनिया भर का डाटा उपलब्ध हो जाता हैं. आपको बता दे कि गूगल के साथ इस पार्टनरशिप प्रोग्राम में कई तरह की एजेंसियां होती है, जिनमे US Geological Survey, USDA नेशनल सर्विस और दुनिया भर के विभिन्न तरह के शहर शामिल हैं.

इसी के साथ ही कई छोटी मोटी एजेंसियां भी इस तरह का कार्य करती हैं. आपको बता दे की गूगल के साथ इस तरह के पार्टनरशिप प्रोग्राम में कोई भी एजेंसी जुड़ सकती है, और गूगल को डाटा उपलब्ध करा सकते हैं. इसके साथ ही Google Street View Data से भी जानकारी प्राप्त करता है.

इसके माध्यम से जलमार्गों का सीमांकन, बदलती सीमाओं का सीमांकन और नए पथ को प्रदर्शित किया जाता हैं. जिससे यह आधार मानचित्र को पूर्ण रूप से अपडेट रखने में सहायता प्रदान करता हैं. आपको बता दे कि डेटा इमर्सिव मीडिया नाम की कम्पनी इस तरह का डाटा प्रदान करती हैं. तात्कालिक समय में आप भी इस तरह का डाटा गूगल को दे सकते हैं.

उपग्रह से मिलता है डाटा

अभी तक आपने पढ़ा की किस तरह गूगल को उसके Partnership Program के तहत एजेंसियों द्वारा डाटा मिलता हैं. साथ ही आपने पढ़ा कि गूगल स्ट्रीट व्यू के माध्यम से भी डाटा को प्राप्त करता हैं. लेकिन इसी के साथ ही गूगल को उपग्रह से भी जरुरी डाटा मिलता हैं.

गूगल को यह जानकारी गूगल अर्थ के द्वारा मिलती हैं. गूगल अर्थ उपग्रहों द्वारा ली गई हाई रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों (High Resolution Photos) को एक साथ जोड़ देता हो और इसी रूप में वह हमें पेश करती हैं. अब आप सोच रहे होंगे की किस तरह गूगल को यह हाईरिज़ॉल्यूशन तस्वीरें मिलती हैं? कौन से ऐसे उपग्रह है, जो गूगल अर्थ को यह तस्वीरें देते हैं.

यह प्रकिया कैसी होती हैं? तो आपको बता दे कि Google Map, Google Earth के माध्यम से लैंडसैट 8 उपग्रह के उपयोग के द्वारा इस तरह कि हाई रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों को प्राप्त करता हैं. तथा यह तस्वीरें अपने यूजर्स को प्रदान करता हैं. बता दे कि गूगल को उपग्रह तस्वीरें देने वाला यह इमेजरी रिज़ॉल्यूशन 15 मीटर से 15 सेंटीमीटर तक का होता हैं. इसी के साथ ही गूगल, अर्थ के ज्यादातर भाग का डाटा या तस्वीर लेने के लिए धरती नासा के शटल राडार टोपोग्राफी मिशन के द्वारा एकत्रित किए मॉडल का उपयोग करता हैं.

जिसे डिजिटल उन्नयन मॉडल (Digital Upgrade Model) कहा जाता हैं. हालांकि इस सर्विस का उपयोग करने के लिए गूगल, नासा को कितने रूपए भुगतान करता हैं, यह बात हमें नहीं पता, क्योकि कुछ बाते और डील दो कम्पनियों का निजी और कांफिडेंसल मामला होता हैं.

इसी के साथ ही गूगल कुछ अन्य तरीकों से भी डाटा एकत्रित करता हैं, जिसमे हमारे फोन की भी अहम भूमिका हैं. दरअसल आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन हैं. तथा हर स्मार्टफोन में Location Feature होता हैं. इसी फीचर के माध्यम से भी गूगल डाटा को प्राप्त करता हैं.

आशा है आपको यह बात समझ में आई होगी कि गूगल को किस तरह से डाटा मिलता हैं. किस तह वहा हमें यह बता देता है कि हम किस जगह पर खड़े हैं. तथा जैसे ही हम Google पर कोई लोकेशन या कोई भी प्लेस को सर्च करते है, तो वह हमें तुरंत उसके विषय में जानकारी दे देता हैं.

यह सब गूगल के पास मौजूद डाटा के कारण होता हैं. इस बात को हम कुछ इस तरह भी समझ सकते है, जैसे हम हमारे स्मार्टफोन पर सर्च करते है कि पास का सिनेमाहाल, तो गूगल हमें कई तरह के ऑप्सन दिखाता हैं. हम अपने द्वारा किसी एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं. यह सब गूगल को उसके सोर्सेज और उसके पार्टनरशिप प्रोग्राम के माध्यम से ही पता चलता हैं.

उम्मीद है कि हमारे इस लेख से आपको इस बात की जानकारी तो हो गई होगी कि गूगल के कई Sources है, जो उसे डाटा प्रदान करते हैं. आप भी गूगल के इन सोर्स में से एक हैं. अब जब भी आपसे कोई पूछे की यार गूगल को सारी जानकारी कहां से मिलती है, तो आप उसे एक लाइन में जवाब देकर कह सकते हैं, कि ये सब जानकारी गूगल को हमसे मिलती हैं.

Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस

Google के Bolo App के जरिये English और Hindi दोनों Bolo

Google के पास भी नहीं Word है इन का मतलब

Google Search को टक्कर देगा Knowledge Engine

The post जानिए सबकुछ कैसे जनता है Google, कहा से मिलती है जानकारी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/where-does-google-get-information-from/feed/ 0
Google AdSense, AdMob, Ad Manager Policy Update In Hindi https://www.hindiroot.com/google-adsense-admob-ad-manager-policy-update-in-hindi/ https://www.hindiroot.com/google-adsense-admob-ad-manager-policy-update-in-hindi/#comments Thu, 05 Sep 2019 10:51:17 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13314 इन्टरनेट पर आप जितने भी प्रॉडक्ट जैसे सर्च इंजन, Youtube आदि उपयोग करते हैं सब गूगल पर ही काम कर रहे है. Google के कई Product हैं जिनका उपयोग हम रोज करते है और जिनके जरिये कई लोग रोज पैसे कमाते हैं. पैसे कमाने के लिए गूगल की खास Policy होती है जिसका पालन पैसे ... Read more

The post Google AdSense, AdMob, Ad Manager Policy Update In Hindi appeared first on .

]]>
इन्टरनेट पर आप जितने भी प्रॉडक्ट जैसे सर्च इंजन, Youtube आदि उपयोग करते हैं सब गूगल पर ही काम कर रहे है. Google के कई Product हैं जिनका उपयोग हम रोज करते है और जिनके जरिये कई लोग रोज पैसे कमाते हैं. पैसे कमाने के लिए गूगल की खास Policy होती है जिसका पालन पैसे कमाने वालों को करना होता है. हाल ही में google ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं जो web publisher को जानना बेहद जरूरी है.

गूगल की नई पॉलिसी (Google’s new policy)

गूगल पर दो तरह के लोग आते हैं. एक तो वो लोग जिन्हें कोई जानकारी चाहिए होती है और दूसरे वे लोग जो उन लोगों को किसी माध्यम जैसे वेबसाइट से जानकारी देते हैं. दूसरे प्रकार के लोगों यानि वेबसाइट चलाने वाले पब्लिशर के लिए ही गूगल की नई पॉलिसी है. उन्हें अब आगे से गूगल के नए नियम का पालन करना पड़ेगा और नए बदलाव को अपने content में ध्यान रखना पड़ेगा. गूगल की नई पॉलिसी और बदलाव AdSense, AdMob, and Ad Manager के लिए हैं.

इन तीनों का ही उपयोग करने वालों को गूगल की नई पॉलिसी के बारे में पता होना चाहिए. गूगल ने हाल ही में दो बड़े बदलाव किए हैं जो आगे चलकर आपके website monetization तथा आपके advertisement पर असर डालेंगे. ये बदलाव 15 सितंबर से लागू किए जाएंगे. तब तक आप इन्हें समझ कर इनके अनुरूप अपनी website और अपने content को बना सकते हैं. गूगल ने पॉलिसी में परिवर्तन होने पर आपको email भी भेजा है तथा आपके adsense account पर भी एक massage flash हो रहा है.

गूगल अकाउंट सस्पैंड

गूगल का जो बड़ा बदलाव है वो गूगल अकाउंट सस्पैंड को लेकर है. दरअसल पहले अगर आप कोई भी एक पोस्ट ऐसी बनाते थे जो गूगल की पॉलिसी के खिलाफ़ होती थी जैसे अडल्ट कंटैंट. तो गूगल आपके अकाउंट को सस्पैंड कर देता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आपकी एक या दो पोस्ट के लिए गूगल आपके अकाउंट को सस्पेंड नहीं करेगा.

अब सवाल ये उठता है की अगर गूगल अकाउंट सस्पेंड नहीं होगा तो क्या ऐसे कंटैंट बनाए जा सकते हैं जो गूगल की पॉलिसी के खिलाफ हो तो इसका जवाब है ‘नहीं’. दरअसल गूगल की नई पॉलिसी के अनुसार गूगल आपके अकाउंट को सस्पेंड नहीं करेगा बल्कि जो पोस्ट गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन कर रही है उस पेज पर से गूगल अपने विज्ञापन हटा लेगा. अब भले ही उस पेज पर करोड़ों का ट्रैफिक आ जाए आपको उस पेज के लिए एक पैसा भी गूगल नहीं देगा.

तो अगर आप चाहते हैं की आपको हर पेज पर पैसे कमाना है तो आप ऐसा कोई कंटैंट या पोस्ट न बनाए जिससे की गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन हो. फिर भी अगर आप ट्रैफिक लाने के लिए ऐसा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन उस पेज पर आपको गूगल न तो विज्ञापन देगा और न ही आपको कोई पैसा देगा.

गूगल पॉलिसी उल्लंघन (Google policy violation)

कई लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं की गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन न करने के लिए किस तरह के कंटैंट को न लिखें या फिर किस तरह के शब्दों का या फोटो का उपयोग न करें. तो गूगल की पॉलिसी के मुताबिक आपको अपने कंटैंट को लिखते समय कुछ खास बातों को ध्यान रखना है.

गूगल की नई पॉलिसी के मुताबिक अगर आपके कंटैंट में बाल यौन उत्पीड़न सामग्री, गैर कानूनी जानकारी, पारिवारिक कंटैंट में अडल्ट कंटैंट, बौद्धिक सम्पदा का दुरुपयोग, खतरनाक कंटैंट, बुरा व्यवहार जैसे बेईमानी सिखाने वाले कंटैंट तथा हर प्रकार का बुरा कंटैंट गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन करता है. इस तरह के कंटैंट बनाने के लिए गूगल मना करता है. अब यदि आप इस तरह का कोई कंटैंट बनाते हैं तो उस कंटैंट पेज पर गूगल अपने विज्ञापन डिस्प्ले नहीं करेगा.

इन सभी के अलावा गूगल खुद भी आपकी वेबसाइट पर निम्न तरह के विज्ञापन नहीं दिखाएगा. जैसे सेक्सुयल कंटैंट, चौकाने वाली सामाग्री, बंदूक, गन या गन से जुड़े प्रॉडक्ट, कोई भी हथियार, तंबाकू और तंबाकू से बने प्रॉडक्ट, शराब, ऑनलाइन जुआ, unapproved, pharamaceuticals and suppliments. इस तरह के कोई भी विज्ञापन गूगल नहीं लेगा और न ही डिस्प्ले करेगा. अगर कोई publisher ऐसा करना चाहता है तो वो advertisers से डाइरैक्ट डील कर सकता है.

पुराने विज्ञापन हटा लें

गूगल का जो दूसरा बदलाव है वो ये है की आपको अपने पुराने google ad unit हटाना है. आपको अपने सभी google ad unit नहीं हटाना है बल्कि आपको वो ad unit हटाना है जो experimentle है. मतलब आपने कई सारे ad unit ऐसे लगाए होंगे जिनमें आपने अच्छे ad पाने के लिए कुछ setting की होगी. जैसे आपने ad target किया होगा, कितने CPC वाले ad आपकी site पर दिखें ऐसी सेटिंग की होगी.

तो आपको इस तरह के जितने भी ad unit है सभी को हटाना है. बाकी जो automatic ad हैं उन्हें लगे रहने देना है. इन्हें हटाने के लिए इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अब google आपको खुद ही आपकी वेबसाइट पर अच्छे विज्ञापन देगा. इसके लिए आपको किसी तरह की सेटिंग करने की जरूरत नहीं रहेगी.

आपको ये काम 15 सितंबर 2019 तक करना है. इसके बाद गूगल इन्हें खुद ही disable कर देगा और आपको इन विज्ञापन पर कोई पैसा नहीं मिलेगा. इसलिए 15 सितंबर तक अपनी वेबसाइट में experimental ad को हटा दीजिये और गूगल के नए विज्ञापन आने दीजिये.

गूगल की नई पॉलिसी को देखा जाए तो ये internet पर publisher द्वारा readers को सही जानकारी देने के प्रयास से किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गूगल की नई पॉलिसी के जरिये publisher को ये सुविधा भी मिल रही है की छोटी-छोटी गलतियों के कारण उनका अकाउंट सस्पैंड या ब्लॉक नहीं होगा.

लेकिन एक बात का ध्यान और रखें की गूगल ये छूट सिर्फ कुछ समय तक ही देगा. अगर आप बार-बार ऐसा करते पाये गए तो गूगल strict action भी ले सकता है. वैसे भी अगर आप कोई गलत कंटैंट लिखते हैं या गलत पोस्ट बनाते हैं जो गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन करती है तो गूगल आपको उस पेज पर कोई कमाई नहीं देगा. फिर आप भले ही उस पर लाखों करोड़ों विजिटर ले आयें. उससे आपको कोई फायदा नहीं होगा.

Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Free Blog या Website कैसे बनाए?

इंटरनेट क्या है, Internet काम कैसे करता है जानिए

CTR, CPC, CPM, CPA, CPL, Kya Hote Hai

The post Google AdSense, AdMob, Ad Manager Policy Update In Hindi appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/google-adsense-admob-ad-manager-policy-update-in-hindi/feed/ 1
Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई https://www.hindiroot.com/google-se-paise-kaise-kamaye-in-hindi/ https://www.hindiroot.com/google-se-paise-kaise-kamaye-in-hindi/#comments Sat, 01 Jun 2019 12:31:29 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13093 आज हम सभी के पास स्मार्टफोन है और गूगल हम सभी चलाते हैं क्योंकि आपके फोन में जो प्रोडक्ट हैं और जिस Operating System पर वो चल रहा है वो सब Google के ही हैं. आपने गूगल के प्रोडक्ट तो बहुत चलाए लेकिन क्या आपने कभी गूगल से पैसे कमाने के बारे में सोच? अगर ... Read more

The post Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई appeared first on .

]]>
आज हम सभी के पास स्मार्टफोन है और गूगल हम सभी चलाते हैं क्योंकि आपके फोन में जो प्रोडक्ट हैं और जिस Operating System पर वो चल रहा है वो सब Google के ही हैं. आपने गूगल के प्रोडक्ट तो बहुत चलाए लेकिन क्या आपने कभी गूगल से पैसे कमाने के बारे में सोच? अगर नहीं सोचा तो ये पोस्ट आपकी काफी हेल्प कर सकती है.

Internet पर Google के ढेर सारे प्रोडक्ट है सच कहें तो इंटरनेट गूगल के बिना अधूरा है. आपका कोई भी सवाल हो गूगल के पास हर उस सवाल का जवाब होता है और ये सारे जवाब आते हैं Google के Product के दम पर. इन प्रोडक्ट पर कई लोग मेहनत कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं. आप भी कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करना पड़ेगी और थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा.

गूगल से पैसा कैसे कमाएं?

गूगल से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है जितना आपको लगता है क्योंकि गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको उसकी गाइड लाइन फॉलो करना पड़ती है जो भी गाइड लाइन का उल्लंघन करता है Google उसको ब्लॉक कर देता है और उसे पैसे नहीं कमाने देता. गूगल पर पैसे कमाने के लिए कुछ खास प्रोडक्ट हम आपको बताने जा रहे हैं.

यूट्यूब

यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है. इसका इस्तेमाल भी आप सभी कर रहे हैं. लोग दिन भर में न जाने कितने वीडियो देखते हैं ये वीडियो आते कहां से हैं? इन्हें भी कोई Youtube पर डालता ही होगा. आप भी डाल सकते हैं अगर आपका इंट्रेस्ट अच्छे वीडियो और बेहतर कॉन्टेंट देने में है तो आप भी Youtube पर Video बनाकर अपलोड कर सकते हैं. आपका वीडियो जितना देखा जाएगा आपको उसके हिसाब से पैसे Google की तरफ से दिए जाएंगे.

ब्लॉगर

दुनिया में कई लोग होते हैं जिन्हें लिखने का शौक होता है और वो लिखने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म ढूंढते हैं. अगर आप भी लिखते हैं और एक अच्छे प्लेटफॉर्म की तलाश में है तो आप Blogger पर अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं. यहां पर ब्लॉग बनाकर आप इसे एक वेबसाइट की तरह दूसरों को बता सकते हैं साथ ही गूगल एडसेंस की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं.

गूगल एडसेंस

ये भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो कि वेबसाइट के लिए होता है. आपने कई बार वेबसाइट पर विज्ञापन देखे होंगे ये Google Adsense के द्वारा दिए जाते हैं और जितनी बार आप देखते हैं उसके हिसाब से पैसा वेबसाइट के मालिक को जाता है. अगर आप Website बनाने के बारे में सोच रहे हैं या आपकी वेबसाइट है तो आप Google Adsense की मदद से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं.

गूगल प्लेस्टोर

Google Play Store से आप आए दिन ऐप डाउनलोड करते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आपका Interest applications बनाने में है तो आप इस पर ऐप बनाकर अपलोड कर सकते हैं. जितने लोग आपके ऐप को Download और इंस्टॉल करेंगे आपको उसके हिसाब से पैसे गूगल की तरफ से दिए जाएंगे. साथ ही आप अपने ऐप पर एडमॉब की मदद से Advertisement दिखाकर अलग से पैसे कमा सकते हैं.

तो इस तरह आप गूगल के इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके गूगल से पैसे कमा सकते हैं. यहां पर पैसे कमाने के लिए आपको कोई इनवेस्टमेंट नहीं करना है बल्कि आपको अपना टैलेंट दिखाना है. आप जितनी अच्छी चीज यहां पर लाएंगे आप उतने ही फेमस होंगे साथ ही आप पैसे भी कमा पाएंगे.

Mobile Hang Problem Solution In Hindi

छोटे व्यापारियों को यह Bank दे रहा है 10 करोड़ का Loan

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस

Business Ideas in Hindi : बिना पैसों के शुरू करे ये 5 Business

बस डायल करें ये Number और तुरंत देखे अपना Bank Balance

The post Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/google-se-paise-kaise-kamaye-in-hindi/feed/ 1
Mobile Number Ke Bina Gmail Id Kaise Banaye? https://www.hindiroot.com/gmail-id-without-phone-number/ https://www.hindiroot.com/gmail-id-without-phone-number/#respond Sat, 04 May 2019 14:07:32 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13065 Jab bhi aap koi naya smartphone lete hai to aapse aapki mail id mangi jati hai. Kuch logo ke pas ye hoti hai aur kuch ke pas nahi. Waise mail id aur bhi kai kamo me aati hai. Agar aapke paas mail id nahi hai ya fir aap koi dusri id wo bhi bina mobile ... Read more

The post Mobile Number Ke Bina Gmail Id Kaise Banaye? appeared first on .

]]>
Jab bhi aap koi naya smartphone lete hai to aapse aapki mail id mangi jati hai. Kuch logo ke pas ye hoti hai aur kuch ke pas nahi. Waise mail id aur bhi kai kamo me aati hai. Agar aapke paas mail id nahi hai ya fir aap koi dusri id wo bhi bina mobile nambar ke banana chahte hai to ye trick aapke kafi kaam aayegi.

Mobile me bina number ke Gmail id kaise banaye?

Mobile me bina number ke gmail id banane ke liye aapko niche diya gaya process follow karna hoga.

– Sabse pahle mobile ki setting me jaye.

– Account par click kare.

– Agar aapke paas pahle se account nahi hai to ‘Add account’ par click kare.

– Iske baad google aapko do option dega. ‘Sign in’ aur dusra ‘Create account’ aapko ‘Create account par click karna hai.

– Create account par click karne ke baad aapko apni personal information jaise apna naam, birthdate, gender etc fill karne honge.

– Gmail account create karte waqt aapse aapka user name banane ke liye kaha jaata hai. Ise soch samjhakar banaye. Aur password bhi soch samjhkar create kare.

– Gmail account create karte waqt aapse aapka mobile number bhi manga jaata hai lekin aap use skip kar sakte hai.

– Iske baad aapko final form submilt karna hai.

Bas aapki Gmail id ban gai wo bhi bina number ke. Ye kafi aasan process hai. Aap ise ek baar karenge to kabhi bhul nahi payenge aur ye aapke kafi kaam bhi aayegi.

Whatsapp Me Language Kaise Change Kare?

Provident Fund Balance Kaise Check Kare Janiye 3 Tarike

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Without Internet Smartphone Use

Gmail Smart Compose Aur Gmail Smart Reply Kya Hai

LED TV Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

The post Mobile Number Ke Bina Gmail Id Kaise Banaye? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/gmail-id-without-phone-number/feed/ 0
इंडिया मे 60,000 गांवो की महिलाओ का हमसफर बन चुका है इंटरनेट https://www.hindiroot.com/villages-women-help-google-to-spread-internet-use/ https://www.hindiroot.com/villages-women-help-google-to-spread-internet-use/#respond Tue, 14 Feb 2017 18:18:31 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=9190 जब से हमारे देश मे इंटरनेट आया है जब से ही इंटरनेट ने अपने जगह इस तरह से बना ली है की फिर चाहे वो पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ हो बच्चा हो या कोई बुजुर्ग हो या फिर कोई लड़का हो यह कोई लड़की हो हर कोई आज कल इंटरनेट चलाना चाहता है और ... Read more

The post इंडिया मे 60,000 गांवो की महिलाओ का हमसफर बन चुका है इंटरनेट appeared first on .

]]>
जब से हमारे देश मे इंटरनेट आया है जब से ही इंटरनेट ने अपने जगह इस तरह से बना ली है की फिर चाहे वो पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ हो बच्चा हो या कोई बुजुर्ग हो या फिर कोई लड़का हो यह कोई लड़की हो हर कोई आज कल इंटरनेट चलाना चाहता है और ऐसी तरह से इंटरनेट ने आज हर देश मे अपनी जगह बना ली है और इस प्रकार से भारत देश के कई ग्रामीण गांवो की महिलाओ ने भी इंटरनेट के माध्यम से अपने बुद्धिमता को बढ़ाते हुए अपने कार्य और पथ के प्रति आगे बढ़ रही है. यह ही नहीं अपितु ग्रामीण देश मे डिजिटल वर्ल्ड मे परिपूर्ण लिंग-भेद को समाप्त करने के लिए इंटरनेट साथी योजना को भी आरंभ किया गया है।

गूगल के अनुरूप भारत की सभी इंटरनेट की आबादी मे केवल 30% ही महिलाओ की सहभागित है जब की पूरे 70% पुरुष है और इस मे किसी गाँव की बात करे तो वह की परिस्थिति तो ओर भी बिगड़ी हुए है क्योकि वहा पर यदि इंटरनेट चलाने वाले लोग 10 है तो जिसमे से महिला केवल 1 ही है और इस लिए भारत मे डिजिटल वर्ल्ड मे इंटरनेट साथी नामक योजना की शुरुवात की गई है

इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को इंटरनेट की सारी जानकारी देना है साथी ही स्मार्ट फोन और टेबलेट कैसे चलाते है यह सब सिखाया जाता है फिर बाद मे जो महिलाए सीख जाती है वह गाँव की दूसरी महिलाओ को भी सिखाती है इंटरनेट के जरिए उन महिलाओ को कूकींग, हेल्थ जैसी सभी प्रकार की जानकारियों से जागरूक कराते है और इस तरह से अब तक कम से कम 60,000 गांव को इसका भागीदार बनाया जा चुका है गूगल ने ट्रस्ट के साथ मिलकर वेस्ट बंगाल के गांव मे ये योजना शुरू की थी.

अब यह गूगल की योजना अपनी पहचान बनाने मे कामियाब रहा है कई गांवो मे कुछ महिलाओ से जब इस इंटरनेट तकनीकी की बात की गई तो उन्होने कहा की यह टेक्नोलोजों को सीख कर बहुत ही अच्छा लग रहा है इस के कारण अब ये महिलाए अपने आप को काफी प्रभावशाली योग्य समझती है इसी वजह से आज भारत देश काफी आगे बढ़ चुका है ये प्रगति लगातार बड़ती ही जा रही है

The post इंडिया मे 60,000 गांवो की महिलाओ का हमसफर बन चुका है इंटरनेट appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/villages-women-help-google-to-spread-internet-use/feed/ 0
गूगल प्रति सैकेंड 35,700 रूपए कमाता है, https://www.hindiroot.com/fact-of-google/ https://www.hindiroot.com/fact-of-google/#respond Fri, 10 Jun 2016 08:47:23 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=7756 जब भी हमें इंटरनेट पर किसी चीज को सर्च करना होता है तो सबसे पहले हमारे मन में गूगल नाम ही आता है। अब तो एस लगता है जैसे इंटरनेट का पर्याय गूगल है। जब भी हमें किसी की जानकारी प्राप्त करना होता है तो हम गूगल करते है। गूगल की स्थापना सन 1995 में ... Read more

The post गूगल प्रति सैकेंड 35,700 रूपए कमाता है, appeared first on .

]]>
जब भी हमें इंटरनेट पर किसी चीज को सर्च करना होता है तो सबसे पहले हमारे मन में गूगल नाम ही आता है। अब तो एस लगता है जैसे इंटरनेट का पर्याय गूगल है। जब भी हमें किसी की जानकारी प्राप्त करना होता है तो हम गूगल करते है। गूगल की स्थापना सन 1995 में की गई थी। लैरी पेज और सर्जे ब्रिन ने एक सर्च इंजन बनाया जिसे बेकरब नाम दिया लेकिन डोमेन रजिस्टर्ड करने पर इसका नाम गूगल रखा गया। क्या आप जानते है की गूगल प्रति सैकेंड 35,700 रूपए कमाता है।

fact-of-google (2)

सन 1998 में गूगल का होमपेज दिखाई दिया। गूगल डूडल लगने के लिए खास लोगो की टीम रखी जाती है जो खजस मोके जैसे दीवाली,राखी,गांधी जयन्ती,पर खास डूडल गूगल के होमपेज पर दिखाई देते है।

2004 में पहली बार गूगल पर जीमेल की शुरुआत की गई। एक अप्रैल 2004 को शुरू की गई जीमेल सेवा लोगो को इतनी पसंद आई की आज हर कोई जीमेल पर अपना अकाउंट बना रहा है। कुछ ही सेकेण्ड में मेल एक सतहन से डसरेद स्थान पर पहुंचने से जीमेल को लोगो में अधित तवज्जो मिली।

fact-of-google

गूगल ने 2004 18 अगस्त को पहली बार नैस्डक की लिस्ट में शुमार किया गया। जिसे शुरुआत में ही करीब 19,605,052 पब्लिक शेयर प्राप्त हुए। जिसने भी इस कम्पनी पर पैसा लगाया थाउन्होंने और कम्पनी ने को अत्यधिक मुनाफा हुआ था।

चाँद तक पहुंचने की शमता रखने वाले गूगल ने कीहोल को खरीद कर 2005 में कई एप्लिकेशन की सहायता से गूगल मैप को प्रारम्भ कर दिया।

क्या आप जानते है की गूगल का होम पेज इतना खाली क्यों रहता है इसका करना है सर्ग़ेई ब्रिन और लेरी पेज वैसे जो ज्ञानी थे लेकिन उस समय उन्हें html का अनुभव नहीं था। जिसकी सहायता से वह उसे और भी सुन्दर बना पाते।

fact-of-google (3)

सर्च इंजन गूगल 100 मिलियन गीगाबाइट का है जिसका डाटा सेव करने के लिए करीब एक टेराबाइट की लाख ड्राइव की आवश्यकता होगी।

गूगल ने 2006 में यूट्यूब को खरीद कर उस पर अपना स्वामित्व कर लिया।

2008 में गूगल ने न्य ब्राउज़र लांच कर उसे गूगल क्रोम नाम दिया जिसकी सहायता से लोगो को सर्चिंग में आसानी हो गई।

The post गूगल प्रति सैकेंड 35,700 रूपए कमाता है, appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/fact-of-google/feed/ 0
गूगल ने किया कीबोर्ड अपडेट, टाइपिंग होगी आसान https://www.hindiroot.com/google-keyboard-gets-a-huge-update/ https://www.hindiroot.com/google-keyboard-gets-a-huge-update/#respond Wed, 04 May 2016 12:28:04 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=6090 गूगल ने अपने कीबोर्ड में अपडेट करते हुए एंड्रॉयड यूजर को बड़ी सौगात दी है। गूगल के ग्राहकों को दी गई नई सौगात से सभी एंड्रॉयड यूजर महज एक हाथ से सबसे फ़ास्ट टाइपिंग कर सकते है। गूगल ने नए अपडेट को वन हेंडेंड मोड नाम दिया है, जिसकी सहायता से यूजर बड़ी आसानी से ... Read more

The post गूगल ने किया कीबोर्ड अपडेट, टाइपिंग होगी आसान appeared first on .

]]>
गूगल ने अपने कीबोर्ड में अपडेट करते हुए एंड्रॉयड यूजर को बड़ी सौगात दी है। गूगल के ग्राहकों को दी गई नई सौगात से सभी एंड्रॉयड यूजर महज एक हाथ से सबसे फ़ास्ट टाइपिंग कर सकते है। गूगल ने नए अपडेट को वन हेंडेंड मोड नाम दिया है, जिसकी सहायता से यूजर बड़ी आसानी से कीबोर्ड का आकार छोटा या बड़ा कर सकते है। यह अब तक का एंड्रॉयड यूजर के लिए सबसे बड़ा बदलाव है। गूगल ने अपने कीबोर्ड की डिजाइन में भी अहम बदलाव किया है। जो यूजर्स को काफी आकर्षक लग रहा है।

google-keyboard-gets-a-huge-update (2)

गूगल ने की बोर्ड में बदलाव करते हुए कीबोर्ड के चहुँ और डिस्प्ले का ऑप्शन बनाया है। जिसकी सहायता से यूजर टाइपिंग करने में काफी कम गलती करेंगे। साथ ही कीबोर्ड में हुई गलती को सुधारने के लिए डिलीट का ऑप्शन भी दिया गया है। गूगल के इस फीचर्स को दाएं या बाएं हाथ से बड़ी आसानी से उपयोग कर सकते है। इसके साथ गूगल ने कीबोर्ड में कई नए परिवर्तन भी किये है जो यूजर को काफी पसंद आ रहे है।

google-keyboard-gets-a-huge-update

The post गूगल ने किया कीबोर्ड अपडेट, टाइपिंग होगी आसान appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/google-keyboard-gets-a-huge-update/feed/ 0
सपने देखने से ही सफलता प्राप्त होती है https://www.hindiroot.com/sunder-pichayi-succes-story-in-hindi/ https://www.hindiroot.com/sunder-pichayi-succes-story-in-hindi/#respond Tue, 12 Apr 2016 06:28:09 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=4093 दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो गूगल के बारे में नहीं जानता होगा। गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने बहुत कम समय में अपने कार्य से सबको अपना मुरीद बनाया। सुन्दर आज के युग के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण और ताकतवर प्रधान मने जाते है। वाकई गूगल का सीईओ एक भारतीय है यह ... Read more

The post सपने देखने से ही सफलता प्राप्त होती है appeared first on .

]]>
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो गूगल के बारे में नहीं जानता होगा। गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने बहुत कम समय में अपने कार्य से सबको अपना मुरीद बनाया। सुन्दर आज के युग के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण और ताकतवर प्रधान मने जाते है।

वाकई गूगल का सीईओ एक भारतीय है यह हमारे लिए गर्व की बात है। चेन्नई में जन्मे सुन्दर आज दुनिया पर राज कर रहे है।

सुन्दर पिचाई

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई का  जन्म 1972 को चेन्नई में 12 जुलाई को हुआ था। पिता के इंजिनियर होने से सुन्दर ने भी यही राह चुनी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की। सुन्दर पिचाई के पिता श्री रघुनाथ राजन की एक फैक्ट्री है। पढ़ाई के साथ साथ सुन्दर खेलो में भी दिलचस्पी रखते थे। सुन्दर अपने स्कूल टाइम में स्कूल टीम के कप्तान हुआ करते थे। सुन्दर का रियल नाम पिचाई सुंदराजन है।

sunder pichayi succes story in hindi (2)

सुन्दर का बचपन कई कठिनाइयों वाला गुजरा। सुन्दर अपने परिवार के साथ दो कमरों के घर में रहते थे। अपने छोटे से घर में सुन्दर अपने भाई के साथ जमीं पर सोते थे। एक समय में सुन्दर पिचाई के घर में  टीवी भी नहीं था। आज सुन्दर हमारे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। जिस तरह उन्होंने जीवन में कई मुसीबतों का  सामना करने के बाद भी आज इतनी कामयाबी हासिल की है शायद ही किसी अन्य व्यक्ति ने इतने कम समय में हासिल की होगी।

sunder pichayi succes story in hindi (4)

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई को गूगल में कार्य करने से पहले कई तरह के जॉब ऑफर हुए थे। लेकिन सुन्दर ने सभी ऑफर ठुकरा दिए,शायद उन्हें कुछ बड़ा सोच रखा था। 2004  में सुन्दर पिचाई ने पहली बार इंटरनेट के सबसे बड़े  सर्च इंजन में टीम मेंबर के तोर पर औपचारिक ढंग से जुड़े। कुछ ही समय में सुन्दर ने अपने काम से सभी को अपना मुरीद बना लिया।

 सुन्दर पिचाई ने गूगल की कई प्रकार की एंड्रॉयड योजनाओं एवं गूगल क्रोम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने बेहतरीन काम और सच्ची लगन को देखते हुए टीम ने सुन्दर को गूगल के सभी प्रोडक्ट का मुख्य इंचार्ज बनाया। अपने कार्य के प्रति निष्ठांवान रहने के चलते सुन्दर आज गूगल के सीईओ है। सुन्दर आज की जनरेशन के लिए प्रेरणा स्तोत है।

The post सपने देखने से ही सफलता प्राप्त होती है appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/sunder-pichayi-succes-story-in-hindi/feed/ 0