Benefits of a Money Back Policy Archives · https://www.hindiroot.com/tag/benefits-of-a-money-back-policy/ Mon, 11 Jul 2022 15:57:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Benefits of a Money Back Policy Archives · https://www.hindiroot.com/tag/benefits-of-a-money-back-policy/ 32 32 मनी बैक पॉलिसी क्या है? https://www.hindiroot.com/what-is-money-back-policy/ https://www.hindiroot.com/what-is-money-back-policy/#respond Tue, 15 Jun 2021 06:05:13 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14656 मार्केट में आपको कई ऐसी बीमा कंपनियां देखने को मिल जाएगी जो कई तरह के निवेश और बीमा पॉलिसी का ऑफर देकर अपने कस्टमर को अट्रैक्ट करने का प्रयास करती है. बीमा पॉलिसी लेने से पहले हर कोई चाहता है कि उन्हें एक ऐसी बीमा पॉलिसी मिली जहां निवेश करने पर उन्हें बीमा और रिटर्न ... Read more

The post मनी बैक पॉलिसी क्या है? appeared first on .

]]>
मार्केट में आपको कई ऐसी बीमा कंपनियां देखने को मिल जाएगी जो कई तरह के निवेश और बीमा पॉलिसी का ऑफर देकर अपने कस्टमर को अट्रैक्ट करने का प्रयास करती है. बीमा पॉलिसी लेने से पहले हर कोई चाहता है कि उन्हें एक ऐसी बीमा पॉलिसी मिली जहां निवेश करने पर उन्हें बीमा और रिटर्न दोनों की सुविधाएं आसानी से मिल जाए. Money-back policy इन्हीं ऑफर में से एक है जिसमें कस्टमर को रिटर्न बीमा पॉलिसी की गारंटी मिलती है.

Money-back policy जैसा कि नाम से ही आप समझ गए होंगे कि हां अंग्रेजी का शब्द है और यह पैसों से जुड़ा हुआ है मनी बैंक प्लान को समझना हर किसी के लिए बहुत ही आसान है नॉर्मल शब्दों में समझने का यदि प्रयास करें तो मनी बैक पॉलिसी का मतलब कस्टमर के दोनों हाथों में देसी घी के लड्डू का होना होता है, जैसे एक हाथ में बीमा और दूसरे हाथ में निवेश.

वैसे तो मार्केट में आपको कहीं ऐसी बीमा कंपनियां मिल जाएगी जो तरह-तरह की स्कीम लेकर आती है कई कंपनियों का स्लोगन है कि पैसा निवेश करो तो फायदा मिलेगा इसमें भी कई तरह के ऐसे होते हैं कुछ स्कीम्स में प्रॉफिट एक निश्चित अंतराल पर दिया जाता है तो कुछ इस क्रीम में समय सीमा पूरा होने पर प्रॉफिट कस्टमर को दिया जाता है आमतौर पर देखा जाए तो इनकी समय सीमा 10 से 20 साल तक की होती है.

बहुत सारी बीमा पॉलिसियों में आपको आश्वासन दिया जाता है कि आपके साथ यदि कुछ बुरा होता है तो बीमा कंपनी आपके साथ है साथ ही आप के इलाज का भी वादा किया जाता है यह भी कस्टमर के साथ किसी तरह की कोई घटना होती है तो बीमा कंपनी कस्टमर के परिवार को एकमुश्त बड़ी रकम देती है.

मनी बैक पाॅलिसी क्या है?

एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (Life Insurance Corporation of India) कंप्रेसर की बीमा प्लान अपने कस्टमर को देती है इन्हीं प्लान में एक मनी बैक पॉलिसी भी है इस पॉलिसी के अंतर्गत 25 वर्षों तक कस्टमर को रोजाना इसमें निवेश करना होता है. जिसके बाद कस्टमर को एकमुश्त ₹100000 मिल सकते हैं यहां तक कि कस्टमर यदि लगातार 20 सालों तक सभी किस पर भरता है तो उसे 15 फ़ीसदी कुछ राशि दी जाती है. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 वर्ष होना अनिवार्य है जबकि अधिकतम वर्ष 45 साल निर्धारित की गई है.

मनी बैंक पॉलिसी को एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड देकर आसानी से खरीदा जा सकता है. स्टोरी पॉलिसी की कुल कीमत तकरीबन ₹1000000 है जिसमें विकलांगता लाभ और एक्सीडेंटल डेथ के लाभ है कस्टमर को भी ले सकते हैं

आसान भाषा में यदि मनी बैंक पॉलिसी को समझा जाए तो यह एक ऐसी लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है जिसमें पुलिस सुधारों को एक मैसेज सुनाएं के अंतराल पर एकमुश्त रकम के तौर पर सम एश्योर्ड रकम के अनुसार वापस लौट आते हैं यह एक ऐसा प्लान है जिसमें लिक्विडिटी का प्रसिद्ध जुड़ा हुआ होता है. मनी बैंक पालिसी को एंडॉवमेंट प्लान भी कहां जाता है.

कौन ले सकता है मनी बैक पाॅलिसी?

मनी बैंक पॉलिसी उन लोगों के लिए सबसे फायदेमंद पालिसी है जो स्वयं के साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं साथ ही वह अपने पैसे से निवेश जैसा ही रिटर्न भी वापस पाना चाहते हैं. मनी बैंक पॉलिसी लेने के बाद यदि आप निश्चित समय पर लगातार प्लान की किस देते रहते हैं तो आपको 5 साल 10 साल और 15 साल जिसे साल तक आपके पास नियमित तरीके से रिटर्न आता रहेगा और उस रिटर्न की पूरी गारंटी बीमा पॉलिसी की रहती है.

पॉलिसी सिलेक्शन कैसे करें?

मार्केट में कई तरह कि बीमा कंपनियां हैं जो अलग-अलग मनी बैंक पॉलिसी कस्टमर को देती है लेकिन जब हम इसका चुनाव करते हैं तो हमें फाइनेंसियल लक्ष्य पर अत्यधिक ध्यान देना आवश्यक होता है हमें अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए ही पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए साथ ही हमें मनी बैक पॉलिसी के साथ दूसरी पॉलिसी की तुलना करना चाहिए और जो भी हमें बेस्ट लगे उस पॉलिसी का सिलेक्शन करें.

मनी बैंक पालिसी के फायदे

मनी बैंक पॉलिसी के कई तरह के फायदे हैं जैसे :-

– मनी बैक पॉलिसी के अंतर्गत सर्वाइवल बेनिफिट दिया जाता है.
– डेथ बैनेफिट दीया जाता है.
– मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है.
– सम एश्योर्ड के साथ व्यक्ति को बोनस कंपनी के द्वारा दिया जाता है, हालांकि व्यक्ति का बोनस इस बात पर निर्भर करता है कि उनका कंपनी में परफॉर्मेंस कैसा रहा.
– किसी भी मनी बैंक पॉलिसी को लेते वक्त आपको सभी ट्रैक्टर ध्यान में रखना आवश्यक होता है साथ ही उनके बेनिफिट्स के बारे में भी जानकारी हासिल करने.

मनी बैंक पॉलिसी की अवधि में पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर क्या होता है?

मनी बैक पॉलिसी के अवधि के दौरान यदि किसी भी पॉलिसी धारक व्यक्ति की डेट हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड की संपूर्ण राशि दे दी जाती है, यह राशि मनी बैंक बेनिफिट पर आधारित नहीं होती है चाहे कितने भी बेनिफिट पॉलिसी धारक को दे दिए जाएं फिर भी सम एश्योर्ड की संपूर्ण राशि पॉलिसी धारक के नॉमिनी को दी जाती है.

Money-back policy Maturity period

मनी बैंक पॉलिसी में दो तरह की मैच्योरिटी पीरियड होते हैं कोई भी व्यक्ति यदि मनी बैंक पॉलिसी लेता है तो वह दो पीरियड में से किसी एक का चुनाव कर सकता है यह पीरियड 20 साल से 25 साल के होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस पॉलिसी के अंतर्गत पूरी रकम इनकम टैक्स के अनुसार टैक्स फ्री (Tax free Policy) होती है. यदि आप 25 साल तक एलआईसी मनी बैक पॉलिसी के अंतर्गत करते हैं तो आप हो 23 लाख रुपए दिए जाएंगे.

हर 5 साल में मिलती है 20% राशि (How to get money bank with LIC Plan)

यदि आप मनी बैंक पॉलिसी लेते हैं तो आपको हर 5 साल में एक बार भी सृष्टि राशि वापस दी जाती है हालांकि पॉलिसी में निवेश करने वाले व्यक्ति को 15 से 20 प्रतिशत राशि उसी समय मिलती है जब प्रीमियम की राशि का 10% पैसा जमा हो जाता है.

मनी बैक पॉलिसी में कितना पैसा निवेश कर सकते हैं? (Investment in LIC money back plan)

– Term Plan – 20 years
– Maximum Basic Sum Assured – No Limit
– Minimum age limit – 13 years
– Maximum age limit – 50 years

डीमैट अकाउंट क्या है, Demat Account कैसे खुलवाएं

आईपीओ क्या है, IPO से पैसे कैसे कमाए?

Transfer Confirmed Train Ticket process :- Confirmed Railway Ticket Transfer Kaise Kare?

Indian Railway Travel Insurance Kaise Kare, Travel Insurance Process in hindi

The post मनी बैक पॉलिसी क्या है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-money-back-policy/feed/ 0