स्मार्ट फोन कर रहा है कोचिंग क्लास वालो की छुट्टी

कुछ टाइम पहले माता – पिता अपने बच्चो को स्मार्ट फोन से बहुत ही दूर रखने की कोशिश करते थे और वह इस लिए की उन्हे हर टाइम इस बात की चिंता लगी रहती थी कई उनके बच्चे स्मार्ट फोन के वजह से अपनी पढ़ाई-लिखाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देगे और वह पूरी तरह से बिगड़ जाएगे इस लिए वह अपने बच्चो को पढ़ाई –लिखाई के लिए कोचिंग क्लास जॉइन करवाते थे ताकि उनके बच्चे अच्छे से अच्छे मार्क्स प्राप्त करे लेकिन अब वो दौर नहीं रहा जब बच्चो को उनकी एक्जाम टाइम मे लाइब्रेरी या किसी भी तरह की पुराने परीक्षा-पत्र मिल सके ताकि वह उनसे अपने पढ़ाई कर सके

आज कल के इस टेक्नालजी और डिजिटल दुनिया मे अब किसी भी स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई-लिखाई का तरीका भी एक दाम डिजिटल हो गया है जहां माँ-बाप अपने बच्चो को स्मार्ट फोन से दूर करने की कोशिश करते थे आज वही माँ –बाप अपने बच्चो को स्मार्ट फोन से पढ़ाई करने की सलाह देते है क्योकि अब स्टूडेंट्स अपनी किताबों और नोट्स के पीछे नहीं भागते है और ना ही किसी टीचर्स एक्स्ट्रा क्लास के लिए मनते करते है बल्कि आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई स्मार्ट फोन से ही करते है

आजकल के स्टूडेंट्स करते है स्मार्ट फोन के जरिये अपनी पढ़ाई

डिजिटल इंडिया हो जाने के बाद से पैरेंट्स खुद अपने बच्चो को संर्ट फोन और उसमे इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराते है ताकि उनके बच्चे ऑनलाइन पढ़ सके और किसी भी ऑनलाइन एक्जाम को पास कर सके और किसी भी तरह की कोई भी गलती होने पर उसमे सुधार भी कर सके . स्मार्ट फोन और इंटरनेट ने हमारी पूरी पढ़ाई-लिखाई को ही बदल कर रख दिया है क्योकि एक टाइम हुआ करता था जब बच्चे अपनी एक्जाम टाइम मे पुराने परीक्षा पत्र ढूंढ के परेशान हो जाते थे और एक आज कल का टाइम है जब बच्चे एक स्मार्ट फोन के जरिये एक आर्काइव मे सेव किए गए परीक्षा-पत्र को आसानी से प्राप्त कर सकते है.

वेबसाइट और एप्प की हेल्प लेते है स्टूडेंट्स

स्टूडेंट्स की पढ़ाई मे हेल्प करने वाले कई ऐसी वेब साइट है जो उन्हे ऑनलाइन टेस्ट और एक्जाम सीरीज मे जुडने का एक अवसर देते है और कई ऐसी भी वेब साइट है जो टेस्ट और परीक्षा को ऑर्गेनाइज कराते है यही नहीं बल्कि कई तरह की परीक्षा की तैयारी भी कराते है जबकि स्मार्ट फोन पर तो कई एप्लीकेशन्स भी होती है जो स्टूडेंट्स को नोट्स के साथ मे हेल्पलाइन की सुविधा भी देते है इस के अलावा कई तरह की एप्स भी स्टूडेंट्स को लेक्चर्स और ई –बूक आसानी से मिल जाती है तो फिर जब स्मार्ट फोन ही स्टूडेंट की इतनी हेल्प करके अच्छी पढ़ाई दे रहा है तो फिर स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की कोचिंग क्लास की क्या जरूरत है.

Leave a Comment