पैसा कमाने के साथ-साथ इज्जत कमाना भी है जरूरी

पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योकि व्यक्ति छोटा हो या बड़ा पैसा तो किसी भी तरह से कमा ही लेता है लेकिन इज्जत कमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है आज कल कोई भी काम हो बिना पैसे का कोई भी काम नहीं करता है इस दुनिया मे सभी लोग कुछ न कुछ कमाने को निकले है और कमाना भी चाहिए क्योकि हमारे जीवन मे पैसा-धन दौलत यह सब बहुत ही जरूरी होता है जिसमे से कुछ लोग बहुत ही ज्यादा कमा लेते है तो कुछ लोग बहुत ही कम परंतु हर किसी के पास मे कोई न कोई कमाई करने का साधन तो होता है पैसा हम कमाते क्यो है ताकि हम अपने और परिवार की हर जरूरत को पूरा कर सके और अपने जीवन का आनंद उठा सके और ऐसे ही कमाने के चक्कर मे हम अपनी इज्जत कमाना भूल जाते है.

मान – सम्मान, कीर्ति, प्रतिष्ठा ये सभी कमाई का रूप होते है जिसमे से हम धन –दौलत तो कमा लेते है और उसे मिलने वाले सुविधा का भी लाभ ले लेते है पर बहुत ही कम लोग ऐसे होते है जो अपनी इज्जत का आनंद ले पाते है इज्जत एक ऐसी कमाई है जो हमारे मरने के बाद भी हमेशा चलती है जो धन दौलत हमारे मरने के बात किसी भी काम के नहीं है यह तो कई बार व्यक्ति को गलत मार्ग पर भी ले जा सकता है और कुछ लोग है जो पैसो के साथ मे मान कमा लेते है लेकिन उनकी अकड़ मे ही रहते है हमने कई ऐसे लोग देखे है जिनके पास धन दौलत तो नहीं है लेकिन उन्होने अपनी इज्जत और मानसमान बहुत ही कमाई है उसे वो दिल खुल कर जीते है.

ईमानदारी ,वफादारी अपनापन और दुसरो के लिए जीने की इच्छा और अपने परिवार ,समाज रिश्तेदार ,दोस्तो के लिए आदर को बड़ी ही आनंद से लौटते है तो उस टाइम आप उसे भोगते है वो टाइम हमारे जीवन बहुत आनंद भरा होता है जिसे कमा न बहुत ही जरूरी होता है.

Leave a Comment