सिर्फ 99 रुपए में कमाए लाखो, करे यह काम

आज के दोर में सभी व्यक्ति पैसा कमाने के लिए कई तरह के कार्य करता है किन्तु व्यक्ति को उसकी मेहनत के अनुसार पैसा नहीं मिलता है. आज हम आपको कुछ ऐसे कार्य बताने वाले है जिसका उपयोग कर आप घर बैठे कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. हम आपको इंटरनेट के जरिये पैसे कमाने के कुछ नायब तरीके बताने वाले है जिससे आप लाखो रूपये कमा सकते है.

इंटरनेट का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है लेकिन क्या आपको पता है की इंटरनेट भी आपकी कमाई का एक जरिया बन सकता है. शायद ही आपको पता होगा इंटरनेट के माध्यम से आप बड़ी आसानी से महज 99 रूपये 599 तक खर्च कर लाखो रूपए भी कमा सकते है. और कई लोग कम भी रहे आपको कई तरीके पता होगे जैसे YOUTUBE पर विडियो अपलोड करते या अपना ब्लॉग बना कर पर आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इंटरनेट से पैसे कमाने की कुछ अलग तरीके से अवगत करायेगे. आइये जानते है कैसे ?

make-money-online-domain-name-book

डोमेन नाम :

आज हर कोई अपनी संस्था या निजी वेबसाइड का बना रहे है. व्यापारी हो या फिर कोई बड़ा आदमी हर कोई अपने कार्य को आगे बढाना चाहता है जिसके लिए वह अपनी वेबसाइड का निर्माण कर रहा है. वेबसाइड बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपनी संस्था या फिर जिस नाम से वेबसाइड बनाना चाहते है उस नाम से आपको डोमेन का रजिस्ट्रेशन करना होगा.

अधुरा कार्य :

यदि आप वेबसाइड बनाना चाहते है तो आपको डोमेन बुक करना अति आवश्यक है. यदि आप डोमेन बुक नहीं करते है तो आप अपनी वेबसाइड नहीं बना सकते है. डोमेन के बिना आपका कार्य अधुरा ही रहेगा. इसलिए सबसे पहले आपको डोमेन बुक करना आवश्यक है.

ऑनलाइन Domain बुक करे:

आप डोमेन कई साइट्स से ऑनलाइन भी बुक करा सकते है. यदि आपने अपना डोमेन रजिस्टर्ड करा दिया तो फिर कोई भी उस नाम से दूसरी वेबसाइड नहीं बना सकता है. साईट के डोमिन बुक करने के लिए कई कंपनिया मोजूद है www.bigrock.in , in.godaddy.com , www.domain.Com जो आपको ये सेवा देती है. Online Domain Name बुक कीवर्ड से आप सर्च करे गे तो कई कंपनी आपको मिलेगी.

रजिस्टेशन नाम जरुरी :

आप अपना डोमेन किसी भी नाम से रजिस्टर्ड करा सकते है किन्तु इस बात का ध्यान रहे की उस नाम से पहले ही किसी अन्य व्यक्ति ने नाम दर्ज नहीं कराया हो अन्यथा अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं होगा.

कई व्यक्तियों ने कमाए लाखो रूपए :

मार्क जुकरबर्ग : फेसबुक संस्थापक ने अपनी बेटी का नाम मैक्सबचेन जुकरबर्ग रखा था जब उन्होंने इस नाम से एक डोमेन सर्च किया  तो पता चला की इस नाम का डोमेन तो पहले ही बन चूका है. जानकारी निकलने पर ज्ञात हुआ की कोच्ची में रहने वाले अमल अगस्टिन ने इस नाम से डोमेन पहले ही खरीद लिया है. तब जुकरबर्ग ने अमल से डोमेन लगभग 47 हजार रुपए में खरीद लिया इसे ही आप भी पहले ही किसी के नाम का डोमेन बना कर उनसे अच्छी कमाई कर सकते है. इस मामले में अमल को डील के पहले को पता नहीं चला की मार्क जुकरबर्ग उनका डोमेन ले रहे नहीं तो उनको इसकी और अधिक कीमत मिल सकती थी.

ऐसा कुछ हुआ housing.Com को लेकर IIT स्टूडेंट ने रियल एस्टेट सर्च वेबसाइट housing.co.in की शुरुआत की थी. पर कुछ दिन बाद उन्हें मालूम हुआ कि housing.com के नाम से एक वेबसाइट पहले से मौजूद है. इसके बाद उन्होंने डोमेन मालिक की बात की और ये डोमेन 3 करोड़ 36 लाख रुपए में खरीदा और इसे महंगे डोमेन सौदे के रूप में देखा गया.

ये है दुनिया का सबसे महंगा डोमेन नाम

दुनिया का सबसे महंगा डोमेन नेम किसी कंपनी का नहीं बल्कि एक पोर्न साइट का है gay.xxx नामक डोमेन करीब 500,000 डॉलर में बेचा गया है. इस डोमेन को लॉस एंजिल्स की एक गे फिल्म कंपनी के मालिक ने था – इससे पहले सबसे महंगे डोमेन नेम का खिताब सेक्‍स.Com के नाम दर्ज था परंतु भारत देश में इस तरह के डोमेन नेम पर बेन लगा हुआ है. .कॉम के मुकाबले .xxx जैसे डोमेन नेम की कीमत काफी ज्यादा रहती है.