योग ग्राम के आधुनिक जनक है बाबा रामदेव जिसकी कीमत सुन रह जाएगे हैरान

रामकृष्ण यादव भारतीय योग गुरु है जिन्हे अब सभी बाबा रामदेव के नाम जानते है योगा और व्यायाम के क्षेत्र मे योगदान दिया है रामदेव जगह –जगह स्वंय जाकर के योग शिविरो का व्यवस्था करते है और इस तरह से रामदेव अब तक कई देश विदेश के लोगो को योग सीखा चुके है यही नहीं बल्कि बाबा रामदेव ने एक योग ग्राम मे निर्मायम नेचुरोपैथी सेंटर भी स्थापित किया है जिसका एक दिन का किराया जानकार आप हैरान हो जाएगे और इस सेंटर की एक खास बात यह भी है की यहाँ पर आप को 3 से 7 स्टार तक की सुविधा प्राप्त है। यह सेंटर हरिद्वार से 20 किमी की दूरी पर औरंगाबाद गाँव मे स्थित है.

इस सेंटर मे कोई आम व्यक्ति नहीं जा सकते है क्योकि इस सेंटर मे जाने और इलाज करवाने की कीमत इतनी ज्यादा है जिसे आम व्यक्ति अफाट ही नहीं कर पाते है यह सेंटर तो उन हाई क्लास वाले लोगो के लिए है जो अनेक बीमारियो से घिरे है इस योग ग्राम मे ऐसे लोगो का योग नेचुरोपैथी और पंचकर्म किया जाता है जो बहुत ही आमिर है बाबा रामदेव का कहना है की इस सेंटर मे आते है लोगो की बीमारी ठीक हो जाएगी और जो बाकी है वो बाबा रामदेव के एक्सपर्ट डॉक्टर सब ठीक कर देगे.

निर्मायम नेचुरोपैथी सेंटर यह सबसे बड़ा सेंटर है जहां पर चार VIP रूम है और जिसमे एक दिन का चार्ज 50 हजार रूपए है इस रूम मे 7 स्टार और 12 एसी रूम की सुविधा भी उपलब्ध है जिसका चार्ज 30 हजार रूपए है इस सेंटर मे 32 लक्जरी वीला भी है जहां लोग इलाज के साथ मे लक्जरी लाइफ का भी मजा उठा सकते है यह सेंटर इतना बड़ा है की यह पर एक साथ मे कम से कम 100 लोगो का एक साथ इलाज हो सकता है और 400 लोगो के रहने की व्यवस्था है इस सेंटर मे बुकिन करने के लिए कम से कम 2 से 3 महीने पहले ही उनके योग ग्राम के रूम को बुक करना पड़ता है. अधिक जानकारी के लिए yoggram.divyayoga.com

Leave a Comment