क्या आप जानते है की ये 12 महीने के नाम कैसे रखे गए है

हमारे जीवन में हम सभी यह जानते है की हमारे लिए यह दिन, तारीखे और ये 12 महीने का क्या मतलब होता है इनके बिना तो हम हमारा दिन भी शुरू नहीं कर पाते है और इस लिए हम सभी को महीने की दिन ,तारीखे और महीनो के नाम अच्छे से याद रहते है क्योंकि इस कैलंडर के बिना तो हमारी पूरी लाइफ असम्पूर्ण होती है.

इस लिए यदि कैलंडर ना होता तो हम सभी को कभी ये नहीं पता चल पता की आज कौन-सा दिन है कौन-सी तारीख है और कौन-सा महिना चल रहा है कैलंडर जब हमारे लाइफ में इतने अहम रोल निभाता है तो क्या आप यह जानते है की इस कैलंडर में जो 12 महीनो के नाम है वो कहाँ से आये है और किसने इन 12 महीनो के नाम जनवरी से लेकर दिसंबर रखे है.

तो आईये जानते है इन 12 महीनो का वास्तविकता क्या है.

1.January
जनवरी महीने का नाम एक रोमन के देवता जेनस के नाम पर रखा गया था और इस महीने का नाम जनवरी से पहले जेनस था फिर बाद में इसे जनुअरी बना दिया गया और अब इस का इसका नाम जनवरी रखा गया है. यह जनवरी 12 महीनो मे से सबसे से पहला नाम जनवरी है.

2. February
फरवरी का महिना साल का दूसरा और सबसे छोटा महिना होता है क्योंकि इस में 28 दिन ही होते है और लीप वर्ष होने पर यह फरवरी में 29 दिन होते है. फरवरी महीने का नाम लेटिन के फैबरा मतलब के देवता के नाम पर रखा गया लेकिन् कुछ लोगो का कहना है की फरवरी का महिने का नाम एक रोम की देवी फेब्रुएरिया के नाम पर भी रखा गया था.

3. March
मार्च साल का तीसरा महीने है जिसका नाम एक रोमन के देवता ने मार्स के नाम पर रखा गया था और वहीं रोमन में वर्ष का आरंभ भी मार्च महिने से ही होती है.

4. April
अप्रैल ग्रेगोरियन कैलेंडर में वर्ष के चौथे महीने है, जल्दी जूलियन में पांचवें और पहले महीने के 30 दिनों की लंबाई है। अप्रैल महीने का नाम लेटिन शब्द का ऐपेरायर से बना जिसका अर्थ होता है कलियों खिलना और रोम में इस महीने में ही बंसत मौसम का आरंभ भी होता है इस महीने में फुल और कालिया खिलती है और यही नहीं इस महीने की 1 तारीख को अब मुर्ख दिवस भी कहा जाता है.

5. May
इस महीने का नाम रोमन के देवता मरकरी की माता माइया के नाम पर ही मई महीने का नाम रखा गया है जो की साल का पांचवा महिना है.

6. June
जून ग्रेगोरियन कैलेंडर में वर्ष का छठा महीना है, जिसमे दिनों की संख्या 30 होती है। इस महीने का नाम रोमन देवी जूनो के नाम पर पडा़ है जो ज्युपिटर देवता की पत्नी है और यूनानी देवी हेरा के समरूप है.

7. July
इस महीने के लिए कहा जाता है की रोमन साम्राज्य के शासक जुलियंस सिजर के नाम पर ही इस महीने का नाम जुलाई रखा गया था और इस जुलियस के बारे में यह भी कहा जाता है की जुलियंस का जन्म और मृत्यु भी इसी महीने में हुई थी.

8. August
अगस्त महिने का नाम सैंट आगस्ट सिजर के नाम पर रखा गया था जिसे महीने के पीछे बताया जाता है.

9. September
ये महिना साल के नौवां महिना है जोकि लेटिन शब्द सेप्टेम से बना है रोम में सितम्बर को सप्टेम्बर भी कहा जाता है.

10. October
31 अक्टूबर दिन की लंबाई है की जूलियन और ग्रेगोरियन कैलेंडर कि मूल रूप से रोम के लोगों द्वारा निर्मित किया गया अक्टूबर महीने का नाम लेटिन के आक्टो शब्द से लिया गया है.

11. November
नवंबर का महिना साल का ग्यारह महिना है जो की लेटिन के नवम शब्द से लिया गया है.

12. December
दिसम्बर साल का सबसे आखरी का महिना है जिसे लेटिन के डेसम शब्द से लिया गया है.

Leave a Comment