सफलता के लिए लक्ष्य करे केंद्रित

ज़िंदगी के हर क्षेत्र मे सबसे ज्यादा सफल होने वाले लोगो मे समानता का गुण यह है की उन्हे पता होता है की किस पर कितना यकीन करना होता है। किस पर भरोसा किया जा सकता है। किस पर नहीं? उन्हे इस बात का भी पता होता है की वह किस बुनियाद पर पहुचना चाहते है। कई व्यक्ति अपने जीवन की दुविधाओ को लेकर परेशान रहते है। जिसके कारण वह सफलता के मंच पर आगे पीछे होते रहते है। साथ ही कई व्यक्ति ऐसे होते हे जो किसी भी बात की परवाह नहीं करते है ओर अपने कार्य पर ही ध्यान देते है वह कम समय मे अधिक उपलब्धिया हासिल करते है। जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें?

खुल कर जिये ज़िंदगी : 

ज़िंदगी को अंदर से बाहर की तरह जिया जाता है। आपके जीवन मुल्य ही आपके व्यक्तित्व का मूल केंद्र है। जब आपके आंतरिक कार्य जीवन के द्वारा निर्देशित होगे तो आपके बाहरी कार्य भी जीवन द्वारा निर्देशित होगे।

 ज़िंदगी के व्यक्तित्व के स्तर :
अपने जीवन मूल्यो से आपके विश्वाश तय होते है :
आपने बारे मे ओर अपने आस पास की दुनिया के बारे मे यदि आप सोचेगे की आपका जीवांमूल्य सकारात्मक है तो प्रेम,करुणा,ओर उदारता है तो आप यह सोचेगे की दुनिया के सभी व्यक्ति इन्हे पाने के हकदार है।
अपेक्षाओ को निधारित करे :
अगला कदम आपकी अपेक्षाओ को निर्धारित करता है। यदि आप सकारात्मक सोचते है तो आप स्वयं को दुनिया का सबसे अच्छा व्यक्ति समझेगे। ओर साथ ही स्वयं के साथ अच्छा होने की इच्छा रखेगे।
आपके व्यक्तित्व का स्तर आपकी अपेक्षाये तय करती है :
आपकी सोच ओर आपका नजरिया ही आपके बाहरी प्रतिबिब का पर्द्शन करता है । आपके व्यक्तित्व का स्तर ही आपकी अपेक्षाओ से तय होता है। जिसके परिणाम स्वरूप आप दूसरों के प्रति सकारात्मक मानसिक नजरिया विकसित होते हुये देखेगे।
जीवन स्तर : 
आपके बाहरी कार्य अंतत आपके सबसे अंदरूनी जीवन मूल्यो, विश्वाश ओर अपेक्षाओ के बाहरी प्रतिबिम्ब होगे। इस लिए व्यक्ति किसी बाहरी तत्व के बजाय इस चीज से ज्यादा तय होगा की आपके भीतर क्या हो रहा है?

Leave a Comment