अगर लग जाए करंट तो तुरंत करे ये उपाय बच जाएगी मरीज की जान

आप सभी लोगो ने वो कहावत तो सुनी ही होगी न की सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जी हाँ जिसमे से सबसे ज्यादा दुर्घटना तभी घटती है जब हमारा ध्यान पूरी तरह से उस काम पर नहीं होता है वही बिजली का झटका का लगना भी एक अचानक वाली दुर्घटना है और बिजली के झटके भी कुछ नॉर्मल तो कुछ जान लेवा होते है इसी तरह से बिजली का करंट लगने से कुछ लोग बेहोश हो जाते है और उन्हे सांस लेने मे भी प्रॉबलम होने लगती है और आज हम आप लोगो को बताने वाले है की अगर आप को कभी किसी भी तरह का बिजली का करंट लग जाए तो उसे ठीक करने के लिए ये बाते हमेशा ही ध्यान रखे.

1.अपने बाथरूम मे किसी भी इलेक्ट्रोनिक अप्लांयस का यूस न करे एंव किसी खराब मौसम जैसे बिजली कड़कने पर इलेक्ट्रोनिक ऑन न करे और अगर दीवारों मे सीलन है तो वहां के किसी भी स्विच बोर्ड को हाथ न लगाई क्योकि वह करंट मार सकती है इस लिए हमेशा सावधान रहे है.

2.जिन इलेक्ट्रोनिक डीवाइस के तार घिस गए है या खराब हो गए है उन्हे यूस करने से पहले रिपेयरिंग करवा ले और किसी भी तरह की इलेक्ट्रिकल प्रॉबलम होने पर प्रोफेशनल्स की हेल्प ले.

3.प्लग के सभी ज्वाइटस पर इलेक्ट्रिक टेप लगाए सेलोटेप नहीं एंव गीजर के पानी को यूस करने से पहले गीजर बंद करे और बिजली के आर्थिक की जांच हर 6 महीने मे करवाते रहे.

4.हमेशा ही दो पिन वाले सॉकेट के बजाय तीन पिन वाले सॉकेट ही यूस करे क्योकि इनमे आर्थिक मिलन्ती है तो करंट लगने का कोई दर नहीं होता है तीन पीऊँ प्लग भी चेक करे और ध्यान रखे की इसके तीनों टार अच्छे से जुड़ी हो कोई भी पिन खराब न हो और हमेशा ही बिजली का कोई भी काम करते टाइम मे रबड़ की चप्पल पहने.

करंट लगने पर करे ये उपाय

1.अगर मरीज को होश आ जाए तो यूस खाने पीने के लिए कुछ भी ना दे एंव करवट लिटाकर उसके जले हुए या करंट से हुए घाव पर मरहम लगाए और करंट लगने पर कई बार शरीर का वह हिस्सा सूत्र या लकवाग्रस्त हो सकता है इसलिए बेहोशी ना आने पर भी मेडिकल हेल्प ले.

2.जब तक एम्बुलेंस आती है जब तक बेहोश व्यक्ति को मुंह से सांस दे उसके सिने पर एक फुट की दूरी से प्रेशर से दबाव बनाए ताकि दिल धड़कन चलती रहे ध्यान रखे की उस व्यक्ति को सीधा लिटाएँ और पैरो को थोड़ा सा ऊपर उठा दे.

3.जिसे भी करंट लगा है उस व्यक्ति को खुले हाथो से पकड़ने की गलती न करे और तुरंत पावर सप्लाई बंद करके विक्टिम को हटाने के लिए लकड़ी या प्लास्टिक की किसी चीज की हेल्प ले.

Leave a Comment