अब मोबाइल APP डाउनलोड करने पर लगेगा टैक्स सरकार ने की ये तैयारी!

आज दुनिया भर में स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है. जहा नई नई तकनिकी का विकास हो रहा वही इस दुनिया में नए बदलाव भी हो रहे है. अगर आप स्मार्ट फ़ोन का यूज़ करते है तो ये ख़बर आपके लिए है क्यों की गवर्मेंट ने जो बदलाव किये है उससे आपकी जेब पर भी असर पड़ेगा. जल्द ही हमारे देश में स्मार्ट फ़ोन ऐप्प डाऊनलोड करने पर टैक्स देना होगा यू तो स्मार्टफोन के लिए कई मोबाइल ऐप्प अभी बिलकुल मुफ्त है लेकिन कई ऐप्प पेड भी जिसके लिए आप को पैसा देना पड़ता है.

जानकारी के मुताबिक गवर्मेंट ऐप्प डाऊनलोड करने के लिए भी टैक्स वसूलने की तैयारी में है जल्द ही गवर्मेंट इस टैक्स को गूगल टैक्स के नाम से लाने वाली है! उम्मीद की जा रही है ये टैक्स 6 परसेंट तक होगा. पिछले साल से गवर्मेंट इस तरह के ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों से टैक्स वसूली रही है. ऑनलाइन कंपनियों पर टैक्स की शुरुआत एक जून 2016 से कर दी गई है. ये टैक्स ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है जो अपने ऑनलाइन काम के जरिये भारत से पैसा कमाती है

गवर्मेंट उन सभी ऑनलाइन कंपनियों गूगल टैक्स लगाएंगी जो देश से कमाई करते है IBM , Microsoft , Amazon Web Services , Apple और NetFlix , जैसे कई कई कंपनियां शामिल हैं. गवर्मेंट इन सभी कंपनियों के काम पर नजर रखेगी.USA , UK ,Europe जैसे देशो में सरकार इस तरह के टैक्स वसूल कर रही है अब जल्द ही हमारा देश भी शामिल हो जायेगा. अभी तक Google , Facebook,Twitter, LinkedIn जैसी कंपनिया Advertising से होने वाली इनकम पर टैक्स नहीं भरती थीं लेकिन अब गवर्मेंट ने उन्हें भी गूगल टैक्स के जरिये इस दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

Source

Leave a Comment