Tools Archives · https://www.hindiroot.com/category/tools/ Mon, 11 Jul 2022 14:28:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Tools Archives · https://www.hindiroot.com/category/tools/ 32 32 Email Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या है, ईमेल मार्केटिंग कैसे करे? https://www.hindiroot.com/what-is-email-marketing-how-to-do-email-marketing/ https://www.hindiroot.com/what-is-email-marketing-how-to-do-email-marketing/#respond Tue, 28 Jun 2022 10:24:20 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16074 Traditional Marketing का दौर धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है, क्योंकि आज का समय Digital है और अब Marketing भी Digital होती जा रही है. हर कोई आज के समय में Digital Marketing को अपना रहा है, क्योंकि इससे हमारे Business को और भी ज्यादा उपलब्धि हासिल होती है. Traditional Marketing के मुकाबले Digital Marketing ... Read more

The post Email Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या है, ईमेल मार्केटिंग कैसे करे? appeared first on .

]]>
Traditional Marketing का दौर धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है, क्योंकि आज का समय Digital है और अब Marketing भी Digital होती जा रही है. हर कोई आज के समय में Digital Marketing को अपना रहा है, क्योंकि इससे हमारे Business को और भी ज्यादा उपलब्धि हासिल होती है. Traditional Marketing के मुकाबले Digital Marketing हमारे Business के लिए ज्यादा Effective साबित हो रही है. Internet Marketing पर वैसे तो बहुत से तरीके हैं जैसे कि Search Engine, Social Media, Display, Video इन सभी तरीकों से हम Digital Marketing कर सकते हैं, सभी Marketing में सबसे Famous और Popular Email Marketing हैं, जिसका आज के समय में अधिकतर उपयोग किया जा रहा है.

Email Marketing (Email Marketing Kya Hai in Hindi) से हमारे Business को काफी लाभ मिलता है, साथ ही हमें अपने Business में किए गए Investment के औसत से ज्यादा Return प्राप्त होता Business को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए आज के समय में हर कोई Digital Marketing की तरफ रुख कर रहा है और Email Marketing का सहारा ले रहे. Email Marketing का उपयोग ना करना ऐसा है मानो टेबल पर रखे पैसे छोड़ने जैसा है. Marketing Field में Digital Marketing को एक प्रमुख स्तंभ माना जाता है.

आज के समय में Business को Online Marketing में सफलता हासिल करने के लिए Email Marketing को ही सबसे Best एवं सभी का पसंदीदा तरीका माना जाता है, क्योंकि Email Marketing से हम अपने Product को बढ़ावा दे सकते हैं एवं उसका काफी प्रचार प्रसार कर सकते हैं जिससे हमारे Business में काफी फायदा हो सकता है.

आप यदि Business करते हैं तो बड़ी आसानी से आप अपने Business की Online Marketing करते हुए अपने Product एवं अपनी Service का प्रचार प्रसार कर सकते हैं. आज हम इस लेख में जानेंगे Email Marketing क्या है? What Is Email Marketing, Email Marketing कैसे करें? How To Do Email Marketing, Email Marketing के क्या फायदे हैं? Benefits Of Email Marketing, Email Marketing के क्या नुकसान हैं? Disadvantages Of Email Marketing, Email Marketing कब और कैसे करें? How To Do Email Marketing

Marketing क्या है? What Is Marketing

Email Marketing को समझने से पहले आपको Marketing क्या है? (Marketing Kya Hota Hai In Hindi) इस बारे में जानकारी हासिल करना जरूरी होता है जैसा कि आपमें से अधिकतर व्यक्ति जानते होंगे कि Marketing का अर्थ होता है, किसी भी Product या फिर Service का प्रचार प्रसार करना. आसान शब्दों में हम कह सकते हैं कि किसी भी चीज के बारे में दूसरे व्यक्ति को जानकारी देना ही Marketing कहलाता है. Marketing कई तरीकों से हो सकती है आप Online Website Or Social Media के माध्यम से भी Marketing कर सकते हैं कई व्यक्ति Blog के जरिए Marketing का तरीका अपनाते हैं तो कुछ व्यक्ति Marketing के लिए Email का सहारा भी लेते हैं.

Email Marketing क्या है? What Is Email Marketing

किसी भी Service एवं Product का प्रचार करने के लिए जब Customer को Email भेजा जाता है तो उसे Email Marketing कहा जाता है एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यहां Email Marketing का मतलब Post Service से Email भेजने से नहीं बल्कि हम Online Electronic रूप से Email भेजने के बारे में बात कर रहे हैं. आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि जिस Email के माध्यम से किसी भी Customer को Company अपने Product एवं Service के बारे में अवगत कराती है एवं उस Mail में Link भी दी हुई होती है, ताकि Customer को वह Product End Service पसंद आ जाती है तो वह उस Link पर Click करके उस Product को आसानी से खरीद भी सकता है इस पूरे Process को ही Email Marketing कहा जाता है.

वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो अपने Product एवं Service को Promote करने के लिए Email Marketing सबसे Best तरीका साबित हो सकता है. आज के समय में कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनके पास Newspaper या TV देखने का भी समय नहीं होता है ऐसे व्यक्ति अपना Email हर रोज Check करते रहते हैं ऐसे ही Customer को Email Marketing के माध्यम से आसानी से अपने Product के बारे में जानकारी दी जा सकती है एवं अपना Product को Sale किया जा सकता है.

Internet Marketing Technology का ही एक अहम हिस्सा है यह हमारे Regular Email जैसा ही होता है, हालांकि हम Regular Email में One-To-One Process का उपयोग करते हैं और Email Marketing में One-To-Many Process का उपयोग होता है. आज के समय में Marketing Field से जुड़े हर व्यक्ति Email Marketing पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि Email Marketing से कम Investment में अधिक मुनाफा होता है. Email Marketing में हमें कई तरह के Best Features मिलते हैं, जिसे हम अपने Product AND Service का Promotion और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

  • Email Marketing के माध्यम से सबसे ज्यादा Product Sale किए जाते हैं.
  • Business Field में Email Marketing को Promotion का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.
  • Email Marketing के माध्यम से हम Software का उपयोग करते हुए Email में Video, Button या फिर अपने अनुसार Custom Design करते हुए Theme बनाकर Customer को Mail Sand कर सकते हैं.
  • Email Marketing में हमें बहुत कम खर्च करना होता है और Profit बहुत ज्यादा मिलता है.Email Marketing क्यों अच्छा है? Why Email Marketing Is Good

यदि आप Marketing Field से हैं तो आप यह अच्छी तरह से जानते होंगे कि अपने Product के Promotion के लिए Email Marketing कितना कारगर एवं सिद्ध साबित होता है. हम आपको Email Marketing के उन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जानने के बाद आप भी अपने Product AND Service का प्रचार प्रसार Email Marketing के माध्यम से करेंगे.

Email Marketing में लागत – Cost in Email Marketing

किसी भी Product एवं Service की Marketing करने के लिए Email सबसे सस्ता एवं सरल उपाय होता है इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से कर सकता है आप चाहे तो इसे स्वयं भी कर सकते हैं या फिर आप Email Marketing Agency के माध्यम से भी अपने Product AND Service की Marketing कर सकते हैं. इस Process में लागत ना के बराबर होती है और आपकी Service सैकड़ों Customer तक आसानी से पहुंच जाती है, क्योंकि Email Marketing में आपको सिर्फ एक Computer, Laptop और Internet की आवश्यकता होती है.

Email Marketing का सही मापदंड – Right Criteria for Email Marketing

Email Marketing की सबसे अहम बात यह होती है कि इसमें Mail को Track करने की क्षमता होती है साथ ही आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि जो आप Email भेजते हैं उसका क्या होता है? Bounce Rate, Delivery Rate, Click Rate, Unsubscribe Rate, Open Rate को आप आसानी से Track कर सकते हैं.

Email Marketing की पहुंच – Access to Email Marketing

Email Marketing का उपयोग करते हुए आप अपने Product एवं Service को कुछ ही समय में अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

Email Marketing शुरु कैसे करे? How To Start Email Marketing

Email Marketing के शुरू करने से पहले आपको अपने Business के प्रति एक उद्देश्य बनाना होगा. आपको अपने Business के अनुसार Customer को भेजने के लिए Email तैयार करने होंगे यदि आपका एक Blog या Website है और आप उस पर Traffic और Subscriber बढ़ाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ऐसा Email तैयार करना होगा जिसे Sand करने के बाद हर User आपके Blog एवं Website पर जरूर Visit करें और उसे Subscribe करें. यदि आप Business करते हैं तो आपको अपने Product या Service को लेकर ऐसा Email तैयार करना होगा जिसे पढ़कर Customer आपके Product के प्रति जागरूक हो सके.

आपने Mail तैयार कर लिया है तो अब आपको Email Address की एक List तैयार करनी होगी जिन्हें आप Email Marketing के तहत Mail करेंगे यदि आपकी Website है तो इसके लिए आपको Email Collect करने के लिए News Letter Visit का उपयोग कर सकते हैं या फिर Blog का Comment Section On कर सकते हैं, जिससे जब भी कोई User आपकी Post पर Comment करेगा तो आपके पास उनका Email Address आ जाएगा.

आपने Mail तैयार कर लिया Email Id की List भी तैयार कर ली है अब बारी आती है Email Sand करने की. इस स्थिति में आकर कई व्यक्ति काफी परेशान हो जाते हैं, हालांकि आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Customer को Email Sand करने के लिए आपको कुछ Software या Marketing Tools का उपयोग करना होगा जिनका उपयोग करते हुए आप बड़ी आसानी से Email के माध्यम से अपने Product एवं Service की Marketing कर सकते हैं एवं अपने Product की जानकारी ज्यादा से ज्यादा Customer तक पहुंचा सकते हैं.

Email Marketing कैसे करें? How To Do Email Marketing

Email Marketing करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई Website या फिर Blog हो आप उनके बिना भी Email Marketing आसानी से कर सकते हैं, सिर्फ आपको Email Marketing के कुछ Basic जानकारी एवं Email Marketing Tool होना आवश्यक है जिनकी सहायता से आप आसानी से Email Marketing कर सकते हैं.

  • Email Marketing करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Email Address होना आवश्यक है यदि आपके पास Business Email Id है तो यह आपके लिए और भी Best हो सकता है.
  • Email Marketing करने के लिए हमें काफी व्यक्तियों को Mail करना होता है ऐसे में यदि हम Bulk में List का यूज करेंगे तो हमें और भी ज्यादा Profit होगा क्योंकि Bulk Mail का उपयोग करते हुए हम अपने Product ओर Service का अधिक लोगों को कम समय में Promotion कर सकते हैं.
  • Professional तरीके से Marketing करने के लिए हमारे पास Email Marketing Software होना आवश्यक है.

Email Marketing करने के लिए यह कुछ Basic चीजें हैं, जिनकी जरूरत आप सभी को जरूर पड़ेगी. चलिए Detail में जानते हैं Email Marketing कैसे करें? How To Do Email Marketing एवं Email Marketing से पैसा कैसे कमाए? How To Earn Money From Email Marketing.

सक्रिय ईमेल आईडी – Active Email Id

Email Marketing की शुरुआत करने के लिए आपके पास एक दो नहीं बल्कि Quantity में Active Email Id होना आवश्यक होता है, ताकि हम अपने Service और Product का Promotion कर सकें. यदि आपके पास Email Id की List नहीं है तो आप उसके लिए Web Service का उपयोग कर सकते हैं जहां से आप Email Id इकट्ठा कर सकते हैं. आप चाहे तो Blogging से भी Users की Email Id इकट्ठा कर सकते हैं, साथ ही आप Emai Ld Atapro, Godaddy जैसे कई Web Service Provider से Bulk में Email Id खरीद सकते हैं.

Email Marketing Software :-

Email Marketing Start करने के लिए हमारे पास Professional Email Software का होना बेहद जरूरी होता है, बिना Email Software के हम Bulk Email Marketing नहीं कर सकते हैं Professional Email Software का उपयोग करते हुए यदि हम Work Mail Sand करते हैं तो हम Sand किए गए Email को आसानी से Type कर सकते हैं एवं Mail के बारे में काफी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

सर्वश्रेष्ठ ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर – Best Email Marketing Software

  • Https://Mailchimp.Com/
  • Https://Www.Getresponse.Co.Uk/
  • https://www.aweber.com/

Email Marketing Software कौन-कौन से हैं? Email Marketing Software

  • Hubspot
  • Mailchimp
  • Sender
  • Omnisend
  • Mailerlite’
  • Emailoctopus’
  • Drip
  • Aweber
  • Convertkit
  • Getresponse

Email Marketing Service कौन सी है? Best Email Marketing Services

Email Marketing करने के लिए आज के समय में काफी Tools And Services उपलब्ध है जो आपके काम आ सकती है, हालांकि हम आपको कुछ ऐसी Tools AND Service के बारे में बताने वाले हैं जिनका उपयोग कर आप आसानी से Email Marketing कर सकते हैं.

  • कांस्टेंट कांटेक्ट – Constant Contact
  • ड्रिप- Drip
  • एवेबर – Aweber
  • सेंडइनब्लू – Sendinblue
  • कन्वर्टकिट – Convertkit
  • मेलचिम्प – Mailchimp

कांस्टेंट कांटेक्ट – Constant Contact

Email Marketing Service में सबसे पहले Constant Contact Service का नाम आता है, क्योंकि यदि आप Email Marketing पहली बार कर रहे हैं तो यह आपके लिए और भी आसान और सुगम रास्ता हो जाता है. आप इस Service का उपयोग करते हुए Contact, Email List, Email Templates, Marketing Calendar के अलावा और भी बहुत कुछ Manage कर सकते हैं.

आपको अलग-अलग Reporting Tracking, Free Image, Library, Facebook Ads जोड़ना List को अलग अलग करने के अलावा और भी कई तरह के E-Commerce Facility मिलती है. इन सभी Facilities के अलावा आप को Constant Contact मैं Online Donation, Coupons, Email Automation Facility भी मिलती है.

E-Mail, Call, Live Chat, Community Support एवं कई संसाधनों की एक बड़ी Library आपको Constant Contact मैं उपयोग करने के लिए मिल जाएगी. इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से United States में Live Seminars की भी Facility आपको मिलेगी. छोटे व्यापारियों के लिए यह Features बहुत ही कारगर सिद्ध साबित हो रहा है, क्योंकि यदि आप Email Marketing में नए हैं तो आपको यहां पर Basic जानकारी दी जाती है एवं आपको Email Marketing के बारे में काफी कुछ सिखाया भी जाता है. आपको अपने Business को और भी विकसित करने के लिए यहां पर काफी कुछ मदद की जाती है.

ड्रिप – Drip

Blogers E-Commerce And Marketers के लिए Drip बहुत ही शक्तिशाली Email Marketing Platform बनकर उभरा है. यह निजी करण और Automation की Marketing को आसान बनाने के लिए काफी Tools प्रदान करते हैं जो निम्न प्रकार से है.

E-Commerce और WordPress में सबसे लोकप्रिय Website में बेहतर Integration प्रदान करते हैं. इस Tool की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी Website पर Singn Up Form को Add कर सकते हैं साथ ही ज्यादा Leeds भी ले सकते हैं. Drip में Automation Training, Live Chat Support, Extensive Courses, Seminar के अलावा कई तरह के Free Guide के अलावा Documentation जैसे विकल्प भी मिलेंगे.

एवेबर – Aweber

सबसे लोकप्रिय और Email Marketing में सबसे पुराना Marketing Field का Aweber Platform है. छोटे व्यापारियों के लिए Email Marketing को Manage करने के लिए इसमें कई तरह के Tools मौजूद है. जो व्यक्ति पहली बार Email Marketing कर रहे हैं उनके लिए Aweber एक वरदान साबित होता है. मूल रूप से यह WordPress सहित कई तरह के Platform से जोड़ता है.

Aweber का उपयोग करते हुए आप List Manage करना, Email Templates, Autoresponder के अलावा Email Tracking भी कर सकते हैं. E Paper में Email Support के अलावा Phone Calls, Live Chat, Live Webinars, Tutorials & How-Tos की एक विशाल Library है.

सेंडइनब्लू – Sendinblue

Businessman के लिए Sendinblue एक Complete Email Marketing और SMS Software है. सुंदर एवं आकर्षक Email बनाने के लिए Sendinblue Software से दूसरा Tools हो ही नहीं सकता. पहली बार Email Marketing करने वालों के लिए Simple Drag बेहतर अनुभव देते हैं. इसमें Marketing का अनुभव होना जरूरी नहीं है.

Tools कि यदि बात करें तो Sendinblue मैं Friendly Automation Tool, Beginners Tool शामिल है, जो उपभोक्ताओं को Segment करने, Workflow बनाने, Email भेजने की अनुमति देते हैं.

कन्वर्टकिट – Convertkit

Professional Marketers, Writers को एवं Blogers के लिए Convertkit एक मजबूत और Professional Marketing Platform है. Convertkit मैं आपको Content Upgrade के अलावा Email Singn Up Form भी आसानी से मिल जाता है. पर आपको Drip Email भेजने की अनुमति मिलती है, साथ ही Autoresponder को Manage करने के लिए यह बहुत आसान है.

मेलचिम्प – Mailchimp

Email Marketing की Field में दुनिया का सबसे लोकप्रिय Mailchimp Marketing Service देने वाला Platform हैं क्योंकि इसमें Free Email Marketing Service Plan भी मौजूद है. इसमें आपको Autoresponders, Email Builder, Contact का Segment के अलावा Tracking जैसे विकल्प पर भी आसानी से मिलते हैं. Mailchimp मैं आपको Time Zone के अनुसार Email Delivery के समय Set-Up की अनुमति भी मिलती है.

ईमेल मार्केटिंग के फायदे? Benefits Of Email Marketing

किफायती Email Marketing – Affordable Email Marketing

Internet Marketing काफी किफायती एवं सस्ता तरीका है आप इसमें कम से कम लागत में कई लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं Email Marketing आप स्वयं भी कर सकते हैं या फिर आप किसी Marketing Agency की सहायता से भी Email Marketing कर सकते हैं. Email Marketing करने के लिए आपको सिर्फ Computer Laptop और Internet की आवश्यकता होती है. छोटे छोटे व्यापारियों के लिए Email Marketing अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत ही कारगर उपाय है.

Email Marketing Track Process – Email Marketing Track Process

Email Marketing में आपके द्वारा भेजे गए Mail को आप आसानी से Track कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपके द्वारा किए गए Mail कितने लोगों तक पहुंच चुके हैं और कितने व्यक्तियों ने उन्हें पड़ा है साथ ही आप Bounce Rate, Delivery Rate के अलावा आपके द्वारा Sand किए गए Email को Unsubscribe कितने लोगों ने किया है इस बारे में भी आप जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Email Marketing की पहुँच – Email Marketing Reach

Email Marketing करने के लिए आपके पास जितने ज्यादा लोगों की Email List होगी आप इतने अधिक लोगों तक अपने Product AND Service को पहुंचा सकेंगे. Email Marketing का उपयोग करते हुए आप बहुत कम समय में अधिक लोगों तक अपनी पहचान बना सकते हैं.

ब्रांड और ग्राहक के बीच जागरूकता – Brand And Customer Awareness

Email Marketing करने से Customer और Company के मध्य जागरूकता बनी रहती है साथ ही Company और ग्राहक के बीच अच्छे संबंध स्थापित होते हैं. Email Marketing करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि Customer को अधिक Email ना Sand करें यदि आप ऐसा करते हैं तो वह परेशान होकर आपको Unsubscribe भी कर सकते हैं.

Customer से सीधी पहुंच – Direct Access To Customer

Email के माध्यम से आप Customer से Direct संपर्क स्थापित कर सकते हैं जिससे Customer आप से Direct बात कर सकते हैं. हर व्यक्ति प्रतिदिन अपनी Email Check करते हैं ऐसे में आपके Email को देखे जाने की संभावना अधिक होती है.

Email Marketing के नुकसान – Disadvantages Of Email Marketing

कठिन प्रतियोगिता – Tough Competition

सामान्य तो है देखा जाए तो आज के समय में हर कोई Email के माध्यम से ही अपना कार्य करता है ऐसी स्थिति में यदि आप Email Marketing कर रहे हैं तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका Email Customer के Inbox में थोड़ा हटके हो ताकि Customer उसे देख सके आप यह सुनिश्चित करने की आपका Email दूसरे लोगों के Email की तुलना में अधिक रचनात्मक होता कि Customer का ध्यान वह अपनी तरफ खींच सके.

ईमेल सूची – Email List

Email Marketing में सबसे अधिक और महत्वपूर्ण Email की होती है अपने Email को Attractive बनाने के लिए और Effective बनाने के लिए हमारे पास Email की लंबी List होना आवश्यक है. शुरुआत के समय में Email की List तैयार कर रहा हूं हर किसी के लिए मुश्किल भरा काम हो सकता है.

वितरण और सुपुर्दगी के मुद्दे – Delivery And Deliverability Issues

आपके द्वारा Sand किए जाएं Email को Receiver के Inbox में लाने की किसी भी तरह की कोई Guarantee नहीं होती है अपने Email को प्रभावी बनाने के लिए Deliverability और Delivery संबंधी कई मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है.

Digital Marketing का बेहतर तरीका है Lead Marketing, जानें इस बारे में

customer ignore Kare marketing call to Kya Kare?

Social Media Platform Par Business Marketing Kaise Kare?

Scarcity marketing kya hai, kaise karen use?

The post Email Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या है, ईमेल मार्केटिंग कैसे करे? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-email-marketing-how-to-do-email-marketing/feed/ 0
Safe Removal के बिना Pen Drive को Eject करने से क्या नुकसान होता है? https://www.hindiroot.com/how-to-eject-pen-drive-safely-in-hindi/ https://www.hindiroot.com/how-to-eject-pen-drive-safely-in-hindi/#respond Fri, 18 Feb 2022 13:10:30 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15415 Eject Pen Drive Safely :- आज के समय में Computer या Laptop का इस्तेमाल तो हर कोई करता ही है. इनके इस्तेमाल के साथ ही इनसे जुड़ी कई बातों पर भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी हो जाता है. इनमें से ही एक है जब हम किसी पेन ड्राइव (Pen Drive) को अपने Computer या ... Read more

The post Safe Removal के बिना Pen Drive को Eject करने से क्या नुकसान होता है? appeared first on .

]]>
Eject Pen Drive Safely :- आज के समय में Computer या Laptop का इस्तेमाल तो हर कोई करता ही है. इनके इस्तेमाल के साथ ही इनसे जुड़ी कई बातों पर भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी हो जाता है. इनमें से ही एक है जब हम किसी पेन ड्राइव (Pen Drive) को अपने Computer या Laptop से Connect करते है तो उसे निकालते वक्त Safely Remove Pen Drive का उपयोग करते है.

हालाँकि यह भी अक्सर ही देखने को मिलता है कि हम जल्दबाजी या अन्य किसी काम के चलते बिना Safely Remove का Option Use किए ही अपनी Pen Drive को सीधे निकाल लेते हैं. जोकि कहीं ना कहीं हमारी Device को नुकसान पहुंचाता है. यदि आप भी इस बारे में नहीं जानते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं Safe Removal के साथ ही बिना Safe Removal के Pen Drive निकालने से क्या होता है?

Safe Removal क्या है ? What Is Safe Removal

Computer या Laptop में जब हम अपनी Pen Drive को लगाते हैं और उसका उपयोग करते हैं तो हमारा Computer उसके लिए Active रहता है. लेकिन जब हम अपनी Pen Drive को Computer से Eject करना चाहते हैं तो इसके लिए Computer के Use से Pen Drive को हटाना जरुरी होता है. इसके लिए Computer से Safely Remove Pen Drive के Option को Select करना होता है.

जैसे ही हम Pen Drive के लिए Safely Remove का Option चुनते हैं तो Computer के Use से Pen Drive हट जाती है और हम Pen Drive को निकाल सकते हैं. Safely Remove करने के बाद Pen Drive को Laptop या Computer से निकालने से Device को कोई नुकसान भी नहीं होता है.

Computer / Laptop से Pen Drive को Safely Remove कैसे करें? How To Safely Remove Pen Drive From Computer / Laptop

जब हम Computer से Pen Drive को Remove करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें अपने Computer की Screen पर Safely Remove Device (Safely Remove Device) या फिर Eject Device का Option नजर आता है. जब हम इस Option पर Click करते हैं तो हमारे सामने एक Right Mark वाला Dialogue Box खुलता है जिसमें हमें Pen Drive को निकालने के Instruction मिलते हैं. इसके बाद हम आसानी से Computer या Laptop से अपनी Pen Drive को Remove (Pen Drive Remove) कर सकते हैं.

यदि यह इस Option का उपयोग किए बिना ही अपनी Pen Drive को निकाल लेते हैं तो यह नुकसानदायक होता है. यही नहीं यदि हमारी Pen Drive Computer के उपयोग में रहती हैं तो हमें कुछ देर वेट करने के Instruction मिल जाते हैं. जिसके बाद हमें दोबारा यह Process दोहरानी पड़ती है.

बिना Safely Removel या Eject किए Pen Drive को निकालें तो क्या होता है ? What If We Eject Pen Drive Without Safely Removal

जब हम किसी तरह की जल्दबाजी में या फिर बिना जानकारी के सीधे अपने Computer से Safely Removel के बिना Pen Drive को निकाल लेते हैं तो इससे हमारी Pen Drive को Damage (Pen Drive Damage) का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल होता कुछ यूं है कि जब हम Computer में अपनी Pen Drive लगाते हैं और Data Transfer करते हैं तो हमारे सामने से Dialog Boxes हटने के कुछ समय बाद तक भी Computer और Pen Drive में Data Transfer Background (Data Transfer In Background) में चलता है. इस Process के कारण हम जब Pen Drive को निकालना चाहते हैं तो भी हमें Computer के द्वारा Instruction मिलता है.

लेकिन जब हम बिना Eject Option का उपयोग किए बिना ही अपनी Pen Drive को निकाल लेते हैं तो वह Process रुक जाती है. इसके चलते कई बार हमारी Pen Drive के Corrupt होने का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार यह नुकसान कम होता है तो कई बार इसके कारण हमारी Pen Drive ख़राब हो जाती है. इसके अलावा कुछ केस में Pen Drive का सारा Data भी ख़राब हो जाता है.

उदाहरण : इस नुकसान को हम एक उदाहरण से समझते हैं. जब हम अपने Computer में Pen Drive को Insert करते हैं और किसी File को Copy करते हैं तो Computer और Pen Drive के बीच Connection बन जाता है. ऐसे में कई बार Computer सीधे Pen Drive से File Copy करने की बजाय Write Cache का Use करता है. जिसके कारण यह Process Background में चलती रहती है. और हमें सामने दिखाई नहीं देता लेकिन Background में File Copy की Process (Copy Process In Background) चलती है जोकि Pen Drive को यदि हम सीधे निकाल देते हैं तो उसे काफी नुकसान पहुंचाती है.

Write Cache क्या है? What Is Write Cache

Write Cache के बारे में आपको बता दें कि यह एक तरह की लोकल मेमोरी (Local Memory) के रूप में काम करती है. और इसके द्वारा Computer Files को बहुत तेजी से Copy करता है. कई बार Computer सीधे Copy करने की बजाय इस Process का इस्तेमाल File Copy करने के लिए करता है.

Pen Drive को Windows 10 में कैसे Safely Remove किया जाता है? How To Remove Pen Drive In Windows 10 Safely

अब आप सोचेंगे कि हम Windows 10 के बारे में ही क्यों बात कर रहे हैं. दरअसल यदि आप भी अपने Computer में Operating System Windows 10 का उपयोग कर रहे हैं तो आपके लिए Pen Drive को Eject करने के लिए ऊपर बताई गई Process को Follow नहीं करना है. वह इसलिए क्योंकि अब Windows 10 से Safely Removel के Option को हटा दिया गया है और इसके स्थान पर Quick Removel का Option आ गया है.

इस Quick Removel (Quick Removal Option) Option या Function की मदद से आप अपने Computer या Laptop से अपनी Pen Drive को Eject कर सकते हैं. लेकिन यहाँ भी Quick Removel कुछ वैसे ही काम करता है. Windows 10 में इसके इस्तेमाल के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है कि बिना Quick Removel के Pen Drive को Eject ना करें, ना ही अपनी Pen Drive को Data Copy होने की Process के बीच में हटाएँ. वरना यह भी आपके Pen Drive को नुकसान से सकता है.

Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?

Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ?

Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software

Without Software Pendrive Ka Password Kaise Set Kare

The post Safe Removal के बिना Pen Drive को Eject करने से क्या नुकसान होता है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-eject-pen-drive-safely-in-hindi/feed/ 0
How to Create a QR Code, QR Code क्या है? https://www.hindiroot.com/how-to-create-a-qr-code-what-is-a-qr-code/ https://www.hindiroot.com/how-to-create-a-qr-code-what-is-a-qr-code/#respond Tue, 21 Dec 2021 15:10:31 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15165 QR Code Kya Hai? QR Code Kaise Banaye? QR Code se Kya Fayda Hai?

The post How to Create a QR Code, QR Code क्या है? appeared first on .

]]>
कई सारी दुकानों के बाहर आपने एक छोटे से Board पर Payment करने के लिए एक अजीब सा चोकोर Code देखा होगा. इसे QR Code कहते हैं. ये आजकल काफी प्रचलन में है. इन्हें देखकर आपके मन में भी आया होगा की ये QR Code क्या हैं – What is QR Code in Hindi, QR Code कैसे बनाए जाते हैं? How are QR Codes Created, QR Code से क्या फायदा होता है? Benefit of QR Code,  इस तरह के सवाल के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे. QR Code Kya Hai? QR Code Kaise Banaye? QR Code se Kya Fayda Hai?

QR Code क्या है? What is QR Code

QR Code एक तरीके का Code है. जिसमें काफी सारी इन्फॉर्मेशन को छुपाकर रखा जा सकता है. आप ये समझ सकते हैं की एक Square Code में आप एक Full Website को छुपा सकते हैं. QR Code से पहले Bar Code चलते थे जिनमें सिर्फ खड़ी लाइन हुआ करती थी उनके आधार पर उसे Scan करना होता था और उसमें लिखी जानकारी मशीन को पता चल जाती थी. 

लेकिन Bar Code के साथ समस्या ये थी की उसके साथ ज्यादा Pattern नहीं बनाए जा सकते. तब QR Code को बनाया गया. QR Code Ka Pura Name Kya Hai? Full Name of QR Code in Hindi? QR Code का पूरा नाम क्विक रिस्पांस कोड / Quick Response Code है.

QR Code कैसे काम करते हैं? How Do QR Code work

QR Code के काम करने का तरीका बहुत ही Simple होता है. QR Code को Scan करने के लिए आपको Smartphone की जरूरत होती है. इसके अलावा आपको अलग से कोई मशीन खरीदने की जरूरत नहीं है. आप अपने Mobile में कोई भी QR Scanner Download करें और उस App से QR Code को Scan करें. इससे आपको उस QR Code में छिपी जानकारी पता चल जाती है.

QR Code के उपयोग – QR Code के उपयोग

QR Code को आजकल हम सभी उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती है. इसका उपयोग इन कामों में होता है.

  • किसी Website पर सीधे लोगो को पहुंचाने के लिए. इसके इस्तेमाल से लोगों को Website का नाम या Address Type नहीं करना पड़ता. बस उन्हें Smartphone का Camera चालू करना है. Code को Scan करना है. इसके बाद अपने आप वो Website खुल जाएगी.
  • कोई Personal Information जो लिखित में हो आप किसी को सीधे तौर पर नहीं बताना चाहते तो उसे आप QR Code में छिपाकर भेज सकते हैं. सामने वाला दूसरे Mobile से उसे Scan करेगा और उसे वो जानकारी मिल जाएगी.
  • Payment App में Payment के लिए सबसे ज्यादा QR Code का उपयोग हो रहा है. इसकी मदद से न तो किसी व्यक्ति को दुकानदार का Number डालना पड़ता है और न ही नाम. उसे सीधे Scan करना है और Payment करना है.
  • QR Code का इस्तेमाल App Download करवाने में भी किया जा रहा है. कई लोग होर्डिंग के माध्यम से अपने App का प्रचार करते हैं तो App Download के लिए QR Code का उपयोग कर लेते हैं ताकि उन्हें App को Play Store पर ढूँढना न पड़े.
  • लोग QR Code का उपयोग Visiting Card में अपने Facebook Profile, Website, Blog or YouTube Channel को बताने के लिए करने लगे हैं. QR Code के उपयोग से Visiting Card भी काफी अच्छा दिखने लगता है.

QR Code कैसे बनाएँ? QR Code Kaise Banaye? How To Create QR Code

QR Code बनाने के लिए दो चीजे सबसे ज्यादा जरूरी है. एक तो उस Code में दी जाने वाली जानकारी और दूसरा QR Code Generator. अगर आपके पास जानकारी है तो आप सीधे Google पर Search करें QR Code Generator आपके सामने कई Website खुल जाएंगी. इन Website पर आप QR Code में कुछ प्रमुख जानकारी दे सकते हैं

जैसे :- Text, URL, Contact Details, Mobile या Phone Number, SMS

इनमें से किसी एक विकल्प को चुनें और और QR Code Generate करें. इसमें QR Code को Save करने का Option आता है. आप उसे Save करके किसी भी व्यक्ति को Sand कर सकते हैं, उसे Print करवा सकते हैं, उसे किसी Design में काम में ले सकते हैं.

QR Code को Generate करते समय इस बात का ध्यान रखें की अगर आप उसमें कोई URL दे रहे हैं और वो URL काफी बड़ी है तो उसे जैसी है वैसी न लगाए. अगर आप बड़ी URL लगाएंगे तो आपका QR Code काफी भरा हुआ दिखेगा जिससे अगर वो Print हुआ तो उसमें सही Print होने की संभावना नहीं रहती. यानि उसके Block Mix हो सकते हैं जो Scan होने पर आपके द्वारा दी गई जानकारी को नहीं दे पाएंगे. इसलिए उस URL को पहले URL Shorten Tool से Short कर लें इसके बाद उपयोग करें.

QR Code में सावधानी – Caution in QR Code

QR Code का उपयोग करना जितना आसान हो गया है उतना ही आसान इसके माध्यम से लोगों को नुकसान पहुंचाना हो गया है. आजकल इसके माध्यम से लोगों के Computer और Mobile में virus पहुंचा दिया जाता है. इसके बाद Hacker अपना मनचाहा काम उनके Mobile से कर सकते हैं. QR Code के जरिये Payment App पर भी काफी धोखाधड़ी हो रही है. सामने वाला व्यक्ति आपको अपने जाल में फंसा कर उसके Account में Payment करवा लेता है और आपको पता भी नहीं चलता.

QR Code का उपयोग करते वक़्त हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. जिन QR Code के बारे में हम बिलकुल भी नहीं जानते की ये किसका है, क्यों भेजा गया है, तब तक तो उसे बिलकुल भी Scan न करें. Payment के लिए जो दुकान पर QR Code है उसी को Scan करें अन्य किसी Code को Scan न करें. इससे आपके Mobile को और आपके Account को नुकसान पहुंच सकता है.

क्या QR Code Barcode से अच्छा है? Is QR Code Better Than Barcode

Bar Code और QR Code के अलग-अलग प्रयोग हैं. हालांकि देखा जाए तो QR Code Bar Code का Updated Version है. Bar Code को किसी वस्तु की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. जैसे उसकी Price, Quantity, Expiry Date, Batch Number वगैरह. ये उस वस्तु का बिल बनाने के काम में आती है.

Bar Code को Scan करने के लिए भी एक अलग से Scanner लेना पड़ता है. वहीं QR Code में आप काफी सारी जानकारी को छुपा सकते हैं और इसे आसानी से Scan कर सकते हैं. इसे Scan करने के लिए किसी Scanner को अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. आप खुद अपने Mobile से इसे Scan कर सकते हैं. देखा जाए तो QR Code Bar Code से अच्छा है लेकिन Bar Code के अपने उपयोग है जिनकी जगह QR Code अभी तक नहीं ले पाया है.

QR Code और BAR Code कैसे काम करते हैं?

How to create QR code :- QR code kya hota hai?

Barcode क्या है, बारकोड काम कैसे करता है?

Digital Health Card क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?

IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए

The post How to Create a QR Code, QR Code क्या है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-create-a-qr-code-what-is-a-qr-code/feed/ 0
Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं? https://www.hindiroot.com/how-to-protect-google-adsense-account-from-being-blocked/ https://www.hindiroot.com/how-to-protect-google-adsense-account-from-being-blocked/#respond Tue, 30 Nov 2021 12:32:58 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15171 Tips to Prevent Google Adsense Account Get Disabled

The post Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं? appeared first on .

]]>
Adsense Account :- internet के तेजी से प्रयोग के चलते काफी सारे लोग Website बना या बनवा कर उस पर Content Publish कर रहे हैं. अधिकतर Website Publisher के लिए कमाई का साधन Google Adsense होता है. Google Adsense अन्य Advertiser के मुक़ाबले थोड़ा ज्यादा Pay करता है. लेकिन कई बार आप अपनी Website पर Google Adsense की Policy Violation करते हैं और Google Adsense आपके Account को Block कर देता है.

Google Adsense Account के Block होने के बाद आपने जो Payment Google से नहीं लिया है वो भी अटक जाता है और आगे आपकी कमाई भी रुक जाती है. कई लोग सोचते हैं कि ऐसा क्या करें जिससे Google Adsense Account को Block या Disable होने से बचाया जा सके.

Google Adsense क्या है? What is Google Adsense

internet एक बहुत बड़ा मायाजाल है और इसके अधिकतर हिस्से पर Google का अधिकार है. internet पर उपयोग होने वाले अधिकतर Product भी Google के ही है. जैसे internet Search करने वाला Browser, Search Engine, Email आदि. Google Adsense भी Google का एक Product है जो Content Website को पैसे कमाने का मौका देता है. internet पर ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें अपने Product या Brand की Marketing करना होती है. इनकी Marketing Google Advertisement के माध्यम से करता है.

इसके लिए Google ने Adsense नाम का एक Platform बनाया जिसकी मदद से Google Advertisement को आपकी Website पर दिखाता है. इसके बदले में Add पर जितने impression होते हैं, जितने Click होते हैं उस हिसाब से Google आपको payment करता है. कुल मिलाकर Google Adsense internet पर कमाई का जरिया है जिसके Block हो जाने से Website वालों को काफी नुकसान होता है. Adsense Account Ko Block, Disable ya Ban Hone Se Kaise Bachaye?

Google Adsense को Block या Disable होने से कैसे बचाएं? How to Prevent Google Adsense From Being Blocked or Disabled

Google Adsense को Block होने से बचाने के लिए Google Adsense खुद आपको Guideline देता है लेकिन कई बार ये स्पष्ट नहीं हो पाता की Google ने आपके Adsense Account को क्यों Block किया. हालांकि इसके कुछ निश्चित कारण होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

अपने Add पर Click न करें

Google Adsense Add पर Click होने पर पैसा देता है ये बात सही है और इसी चक्कर में कई लोग अपनी ही Website के Add पर Click करते रहते हैं. ऐसा करना गलत होता है. Google काफी Smart है और वो जानता है की जिस Computer या जगह से उस Add पर Click हो रहा है वो उसके Publisher का ही है. Google इस तरह के Click पर कोई पैसा नहीं देता और कोई व्यक्ति ज्यादा मात्रा में उन Add पर Click करता रहता है तो उसके Account को Disable कर दिया जाता है. इसलिए कभी भी अपने Add पर Click न करें. आपसे एक-दो बार गलती से Click हो जाता है तो कोई बात नहीं लेकिन जानबूझकर अपने ही Add पर बार-बार Click न करें. इससे आपका ही नुकसान होगा.

पैड Traffic – Pad Traffic

कई लोग अपनी Website पर Visitor और Page view बढ़ाने के लिए Pad Traffic लाते हैं. इसके लिए Social Media जैसे Facebook, Twitter तथा Google Adwords पर Add चलाते हैं. इस तरीके से आपके पास Traffic तो आता है लेकिन Google आपको इसके लिए ज्यादा पैसा नहीं देता. Google ये बात जानता है की आप कहाँ से Traffic ला रहे हैं. कई बार Google इस कारण से Adsense Account को Block कर देता है. इसमें सीधा सा Logic ये है की आप खुद पैसा खर्च करके Traffic ला रहे हो पैसा कमाने के लिए. यानि आप Add पर Click करवाने के लिए खुद का Add दे रहे हैं तो ऐसे Visitor से Google को क्या फायदा हुआ.

दोस्तों या परिवारजनों से Add पर Click करवाना

कई लोग Adsense से पैसा कमाने के लिए अपने दोस्तों और अपने परिवारजनों से Website Visit करने और Add पर Click करने के लिए कहते हैं. ऐसा करना एक दो बार तो ठीक रहता है लेकिन अगर रोजाना या बार-बार ऐसा हो रहा है तो Google आपके Adsense Account को Block कर सकता है. अगर आप Google Adsense से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इसे पूरी तरह Organic रहने दें. कोई व्यक्ति खुद आकार आपकी Website पर Add पर Click करेगा तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा. आप इससे ज्यादा दिमाग इस बात पर लगाएँ कि आपको किस तरह का Content बनाना है जिससे वो लोगों को पसंद भी आए और लोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उसे पढ़ें.

Proxy Server का इस्तेमाल

कई लोग अपने Add पर Click बढ़ाने के लिए Proxy Server का इस्तेमाल करते हैं. लोगों को लगता है कि Proxy Server का इस्तेमाल करने से उनका IP Address Hide हो जाएगा और Google को पता नहीं चलेगा. दरअसल Google internet पर आपसे ज्यादा पुराना है वो इस बात को जानता है कि कौन से Click Normal Server से और कौन से Click Proxy Server से हो रहे हैं. Proxy Server से किए गए Add Click पर Adsense आपको पैसा नहीं देता और अगर आप लगातार Click करते हैं तो आपके Account को Block भी कर देता है.

Copy Content

Google Adsense पर अच्छी कमाई एक Content Website पर होती है. इसी चक्कर में कई लोगों ने खुद कि Website बना ली है. लेकिन Website बनाने के बाद Content डालते वक़्त कई लोग एक गलती कर बैठते हैं. वो दूसरी Website का अच्छा Content Copy करके अपनी Website पर डाल देते हैं और सोचते हैं कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा. लेकिन Google को ये पता लगाने में कोई देर नहीं लगती कि आपका Content Copy है या नहीं. Google ये भी पता लगा लेता है कि आपने कौन सी Website से Content लिया है. इस कारण Google आपकी Rank तो गिराता ही है साथ ही आपके Adsense Account को भी Block कर देता है. इसलिए किसी भी Website के Content को Copy न करें. आप अपने तरीके से Content को बनाएं और दूसरों से बेहतर Content लोगों को दें ताकि उसे पढ़ने वाले लोग और Google दोनों आपसे खुश रहें.

गलत जगह पर Add न लगाएँ?

कई लोग ऐसे होते हैं जो Add को ऐसी जगह लगाते हैं जहां इंसान को मजबूरी में Click करना ही पड़ता है. कई Website पर कुछ चीजें Download करते वक़्त आपने देखा होगा कि वहाँ Download के कई सारे Option रहते हैं आपको पता नहीं चलता और आप किसी पर भी Click कर देते हैं और वो Add निकलता है. आपको अपनी Website पर इस तरीके के Add नहीं लगाना है. आपको अगर अच्छी कमाई करनी है तो आपको Organic User लाने पर ध्यान देना चाहिए कमाई तो अपने आप होने लगेगी. अगर आप गलत जगह पर Add को लगाते हैं तो Google आपके Adsense Account को Block कर देता है.

Illegal content न Publish करें

Google Adsense के सबसे ज्यादा Account Block Illegal content के कारण किए जाते हैं. Google Adsense ने अपनी Guideline में कई बार बार इस बात को स्पष्ट किया है कि उन्हें किस तरह का Content नहीं चाहिए. अगर आप अपनी Website पर ऐसे Content या ऐसे किसी Product को Promote करते हैं जो मनुष्य की सेहत के लिए हानिकारक होता है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, जो मानवअधिकारों का हनन करता है. ऐसे Content के कारण Google Adsense Block हो जाता है. इसके अलावा यदि आप जाति, हिंसा फैलाने वाली Post अपनी Website पर लिखते हैं तो भी आपका Adsense Account Block कर दिया जाता है.

ये कुछ मुख्य कारण थे Google Adsense Account Block होने के. कई बार कुछ अन्य कारणों जैसे Image Copyright, गलत शब्दों का इस्तेमाल, गलत चीजों का Promotion की वजह से भी आपका Google Adsense Account Block हो जाता है. अपने Google Adsense Account को Block होने से बचाने के लिए आप Google Publisher की Guideline को अच्छे से पढ़ें. Google पर यदि आप Content बना रहे हैं और पैसे कमाना चाह रहे हैं तो इस पर कोई भी गलत रास्ता न अपनाए. आपको Website पर अच्छा Traffic चाहिए तो अच्छा Content बनाएँ, अच्छा SEO करें, इसके बाद उस Content को Post करें. इसके बाद Adsense आपको अच्छा पैसा देगा.

Google Adsense में Tax Information Form कैसे भरें?

Google AdSense, AdMob, Ad Manager Policy Update In Hindi

Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें?

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ?

The post Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-protect-google-adsense-account-from-being-blocked/feed/ 0
Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें? https://www.hindiroot.com/what-is-google-optimize-how-to-use-google-optimize/ https://www.hindiroot.com/what-is-google-optimize-how-to-use-google-optimize/#respond Tue, 30 Nov 2021 10:59:11 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15157 How to Use Google Optimize Tool

The post Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें? appeared first on .

]]>
Google Optimize :- हर Blogger ये चाहता है कि उसकी Website बेहतरीन हो. लेकिन बेहतरीन Website उन ही लोगों की होती है जो Website से जुड़ी Technology के बारे में अच्छी तरह जानते हैं और सही से उस Technology का इस्तेमाल करते हैं. Website को बेहतरीन बनाने के लिए कई सारे Tools internet पर उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से अधिकतर का इस्तेमाल करने के लिए आपको उनके Plan लेने होते हैं यानी की पैसे चुकाने होते हैं. लेकिन Google का एक ऐसा Tool हैं जो Free में आपकी Website को बेहतरीन बनाने में मदद करता है.

Google Optimize Tool क्या है? What is Google Optimize Tool

Google के जिस Tool की बात हम कर रहे हैं उसका नाम Google Optimize Tool है. Google Optimize Tool एक free website A/B Test Tool है जो आपके Google Analytics Account के साथ जुड़कर आपको आपकी Website के Design Optimization में Help करता है.

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई नई New Website बनवा लेते है और हमें उसके बारे में इतनी जानकारी नहीं होती कि वो Technical रूप से सही बनी है या नहीं बनी है. इसका पता लगाने के लिए ही A/B Test किया जाता है जिसके माध्यम से आपकी Site के Design का Optimization किया जाता है. Internet पर इस तरह की Service काफी सारी कंपनियाँ दे रही हैं लेकिन उसके लिए आपको पैसे चुकाने होते हैं. Google की तरफ से ये Service Free है.

Google ने भी इसे लेकर दो तरह की Service Launch की थी. एक का नाम Google Optimize है और दूसरी का नाम Google Optimize 360 है. Google Optimize पूरी तरह Free है जिसमें कुछ सीमित Features दिये हैं. हालांकि यदि आप समझदार हैं तो आपका काम इसमें भी हो जाएगा. अगर आप इसका Advance Version चाहते हैं तो आपको Google Optimize 360 का उपयोग करना होगा जो एक Paid Version है.

Google Optimize का उपयोग कैसे करें? How to use Google Optimize

Website Optimization के लिए यदि आप Google Optimize का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Google Analytics पर Account बनाना होगा. उसे आप आसानी से अपनी Gmail ID और अपने Domain के जरिये बना सकते हैं. Google Optimize का उपयोग करने के लिए दिया गया Process Follow करें.

गूगल ऑप्टिमाइज कैसे बनाएं? How to Create a Google Optimize

सबसे पहले अपने Browser में उस Account को Login करें जिससे आपने Google Analytics पर Account बनाया है. यानी आप उस Gmail ID को Login करें जिससे आपने Google Analytics पर Account बनाया है.
इसके बाद सीधे Google Optimize की Website https://marketingplatform.google.com/about/optimize/ पर जाएँ और Start for free पर Click करें.
इसके बाद आपको Google की कुछ शर्तों को मानना होगा. उन्हें आप अपने हिसाब से Tick कर सकते हैं.

गूगल ऑप्टिमाइज Account को Link करें? Link Google Optimize Account

इसके बाद आपको Analytics Account को Google Optimize के साथ Link करने के लिए कहा जाएगा. इसका Option आपको Right Side में दिख जाएगा.
आपको Link Property का Option दिखाई देगा. उस पर Click करें.
अब आपको जिस Account को Add करना है उस पर Click करें.
इसके बाद Link Button पर Click करें.
अब एक Popup window open होगी जिसमें आपको Get Snippet पर Click करना है.
अब आपके सामने दो Analytics Tracking cCode टुकड़ों में आएंगे. आपको इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करना है.

Google Optimize में पेज Add कैसे करे? How to Add Pages to Google Optimize

अब आपको Next Button पर Click करना है. यहाँ पर Google आपको कुछ सुझाव देगा. और कहेगा की User सिर्फ आपके Variant Content को देखे. इसके लिए Page Snippet को छिपाने वाला ये Code जोड़ दें. इस Code को आप अपनी site के Header या Footer section में Add कर सकते हैं. इसके बाद Done पर Click करें.

Google Optimize में एक्सपेरिमेंट Set-up कैसे करे? How to setup experiment in Google Optimize

एक बार जब आप Analytics को Optimize tool के साथ Connect कर लेते हैं और Code को WordPress site में Add कर लेते हैं तो आप अपना First Experiment Create कर सकते हैं.
इसके लिए Create Experiment पर Click करें. इसके बाद Experience name और URL Add करें और Create पर Click करें.
Next Page पर आपको Experiment के लिए सभी विवरण देना होंगे. इसके बाद Save Button पर Click करें.
इस पूरे Set-up को करने के बाद आप Variant को Customize कर सकते हैं. इसके लिए आप जिस भी Edition को परिभाषित करना चाहते हैं उस पर Click करें और फिर आप अपनी site के Front End visual Editor पर चले जाओगे.
इसके Front End में जब आप जाएंगे तो Top पर एक बार आएगा. जिसमें आपको ये बताया जाएगा की आप किस Experiment में हैं और किस Edition पर काम कर रहे हैं. यहाँ अगर आप कोई Change करेंगे तो उसे तुरंत देख पाएंगे.

Google Optimize का उपयोग क्यों करें? Why use Google Optimize

Google Optimize का उपयोग करना तो आप सीख गए लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ Google Optimize का ही प्रयोग A/B Testing के लिए क्यों करना चाहिए. इसके कई कारण हैं.

1) Google Optimize पूरी तरह Free है. अगर आप किसी और Tool का उपयोग करेंगे तो आपको Free में इतनी Service नहीं मिलेगी. इस तरह आप Google Optimize का उपयोग करके अपना पैसा बचा सकते हैं.
2) इसमें आपको अलग से Account Set-up करने की जरूरत नहीं होती है. ये आपके Google Analytics के साथ जुड़ा होता है जिस वजह से आप site के प्रदर्शन से तथ्यात्मक साक्ष्य के आधार पर A/B Testing बना सकें और अनुमान लगा सकें.
3) इसका इस्तेमाल करने में ज्यादा झंझट नहीं है. आपको बस Google Analytics Tracking Ccode में एक Code Add करना है और आपका काम हो जाता है.
4) Google Optimize Visual Editor के भीतर Real time diagnostics के साथ आता है ताकी उन्हें चलाने से पहले अपने Test के साथ समस्या को देख सकें.

अगर आप एक Blogger हैं या फिर एक Web Developer हैं तो आपको Google Optimize का उपयोग जरूर करना चाहिए और Google द्वारा दी जा रही इस Free Service का लाभ जरूर उठाना चाहिए.

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ?

Google Admob क्या है?AdMob से पैसे कैसे कमाए?

Google Adsense में Tax Information Form कैसे भरें?

The post Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-google-optimize-how-to-use-google-optimize/feed/ 0
How to Boost Domain Authority :- Domain Authority कैसे चेक करें, DA बढ़ाने के तरीके https://www.hindiroot.com/how-to-boost-domain-authority-how-to-check-domain-authority-ways-to-increase-da/ https://www.hindiroot.com/how-to-boost-domain-authority-how-to-check-domain-authority-ways-to-increase-da/#respond Tue, 30 Nov 2021 09:09:46 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15155 How to increase Website Domain Authority in Hindi

The post How to Boost Domain Authority :- Domain Authority कैसे चेक करें, DA बढ़ाने के तरीके appeared first on .

]]>
Blogging करने वाला हर व्यक्ति यही चाहता है की उसने जो Content बनाया है वो Google के पहले Page पर आए और हो सके तो पहले नंबर पर आए. लेकिन ऐसा करना आसान नहीं है. Google पर सिर्फ पहले Page पर ही अपने Content और अपनी Website को लाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है. Google पर पहले Page (SEO Factors) पर लाने के लिए SEO के कई Factors हैं जिनका ध्यान आपको रखना होता है. इन्हीं में DA यानि Domain Authority एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आप एक Blogger हैं और Domain Authority के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.

Domain Authority क्या है? What is Domain Authority

Domain के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. ये आपकी Website की पहचान होती है. Domain Authority एक तरह की Ranking होती है जो 0 से 100 के बीच होती है. इसमें आप जितना 100 के करीब होंगे आपकी Domain Authority उतनी अच्छी मानी जाएगी. Domain Authority एक Score तो है ही लेकिन आपका Score जितना अधिक होगा उतनी ही ज्यादा संभावना इस बात की रहेगी कि आपकी Website के Result First Page पर आयें. अगर आपका DA कम है तो आपके Result Google पर बहुत पीछे जा सकते हैं.

जैसे अगर किसी Website की Domain Authority 50 है और आपकी 30 है तो Google पहले 50 Score वाले व्यक्ति के Result दिखाएगा और उसके बाद में उससे कम Score वालों के Result दिखाएगा. DA क्या होता है इस बारे में तो आप जान गए होंगे. चलिये अब जानते हैं कि Domain Authority को चेक कैसे करें? How to Check Domain Authority Online

Domain Authority कैसे चेक करें? How to Check Domain Authority

Domain Authority को आप Online Check कर सकते हैं. इसके लिए internet पर ढेर सारे Tools हैं. (Domain Authority Online Checking Tools) लेकिन इसके लिए सबसे बढ़िया Tool Moz Open Site Explorer Tool को माना गया है. कई Website और internet Expert ने इसे Suggest किया है. आप इसके माध्यम से अपने Domain की Authority Check कर सकते हैं. अपनी Domain Authority Check करने के लिए दिये गए स्टेप्स फॉलो करें.

Step By Step Process to Check Domain Authority in Hindi

– सबसे पहले Moz Website के Link Explorer Tool पर जाएँ. आप सीधे इस Link पर Click करके भी जा सकते हैं. https://moz.com/link-explorer
– इस Page पर आपको Search Box दिखाई देगा. इसमें अपनी Site का Domain Paste करें.
– इसके बाद Search Button पर Click करें.
– इसके बाद आपको आपके Domain की Ranking पता चल जाएगी.

Domain Authority Check करना तो आप सीख गए लेकिन यदि आपकी Domain Authority कम हुई तो आप उसे कैसे बढ़ाएँगे. (How to Increase Domain Authority) क्या आप Domain Authority को बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानते हैं. (Ways to Increase Domain Authority) अगर नहीं जानते हैं तो चिंता की बात नहीं है. अब हम आपको Domain Authority बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताएँगे.

Domain Authority कैसे बढ़ाये? How to increase Domain Authority

Domain Authority को बढ़ाना बहुत सारे Factors पर निर्भर करता है. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आपने आज Blog बनाया और कुछ ही दिनों में आपका DA 100 हो जाएगा तो ऐसा तो संभव नहीं है. इसे बढ़ाने के लिए आपको खुद बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. Domain Authority को बढ़ाने के लिए आपको शुरू से ही एक अच्छी और जबरदस्त रणनीति बनानी पड़ेगी. तब जाकर आप अपनी Website का DA बढ़ा पाएंगे और अपने Result को पहले Page पर ला पाएंगे.

Step By Step Process to increase Domain Authority in Hindi

Bill Gates ने कहा है Content is King. बस यही बात आपको याद रखना है. आप जो Website चला रहे हैं उस पर आप लोगों को Content दे रहे हैं. अगर वहीं घटिया किस्म का, Boring Ttype का होगा तो क्या लोग आपके Content को पढ़ना पसंद करेंगे. नहीं करेंगे. इसलिए आप भले ही कम Content Publish करें लेकिन जितना भी लिखें उसे अच्छी तरह लिखें. रेगुलर भले ही एक Post Publish करें लेकिन वो अच्छी और काम की जानकारी के साथ होना चाहिए. अगर आप Quality Content लिखेंगे और भले ही कुछ लोग उसे पढ़ेंगे तो Google आपकी Website की Domain Authority को बढ़ाने में मदद करेगा.

On Page SEO

सभी लोग कहते हैं कि Google पर पहले Page पर आने के लिए आपको अच्छा SEO करना चाहिए. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि SEO तो सभी करते हैं. सभी अपने Post में Tags, URL आदि का इस्तेमाल करते हैं. आप भी करें लेकिन SEO करने से ज्यादा ध्यान Post को लिखने पर लगाएँ. आपने भी कभी-कभी देखा होगा कि कोई ऐसी भी Website के Result Rank हो जाते हैं जिन पर कोई भी SEO नहीं किया गया हो. ऐसा सिर्फ उस Content कि वजह से होता है जो उस Website पर लिखा गया है. इसलिए SEO करें लेकिन उससे ज्यादा ध्यान Post लिखने पर लगाएँ. उसके अंदर ही SEO को करें.

Internal Linking

किसी भी Site के लिए Internal Linking बहुत ही फायदेमंद होती है. Internal Linking की मदद से आप अपने Page view को बढ़ा सकते हैं. हालांकि ये आपकी Domain Authority बढ़ाने में भी मदद करता है क्योंकि इसकी मदद से आपकी Website पर Users के session बढ़ते हैं. एक User कई सारे Article पढ़कर जाता है. लेकिन Internal Linking करने में एक बात का ध्यान दें. आप एक Page पर बहुत ज्यादा internal Linking न करें. ऐसा करने से आपका Bounce Rate बढ़ सकता है. क्योंकि इस तरीके में User आपकी एक Post पर ज्यादा देर टिक नहीं पाएगा और दूसरी Post पर चला जाएगा.

Regular Update करें

आपकी खुद की Website है तो आप उस पर Regular Update करें. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे Google की नजर आप पर बनी रहेगी. वो रोजाना आपके Content को Crawl करेगा और उसे अपने Result में बताएगा. अगर आप Post Publish करने में Gap करते हैं तो ये आपके DA के लिए भी अच्छा नहीं होता क्योंकि ऐसे में आपकी Website को Deactive मान लिया जाता है और Google भी उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता. इसलिए रोजाना भले ही एक Post Publish करें लेकिन Regular करें.

Domain का पुराना होना

आप ऊपर दिये गए सभी स्टेस्प फॉलो कर रहे हैं और आपके Domain को 2 से 3 साल हो चुके हैं तो आपका DA अपने आप अच्छा हो जाएगा. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आपने आज Domain लिया और हफ़्तेभर या महीने भर में आपका DA बहुत अच्छा हो जाए तो ऐसा होना संभव नहीं है. इसके लिए Domain का पुराना होना भी जरूरी है.

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Com और .In क्या है, .Com और .in में क्या अंतर है?

Artificial Intelligence क्या है, कैसे काम करती है Artificial Intelligence?

Best Interesting Technology Facts In Hindi 2021

Short URL Kaise Banaye, Janiye URL Se Paise Kamane Ke Tarike

Pan Card Online Apply : Online PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare?

The post How to Boost Domain Authority :- Domain Authority कैसे चेक करें, DA बढ़ाने के तरीके appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-boost-domain-authority-how-to-check-domain-authority-ways-to-increase-da/feed/ 0
Smartwatch क्या है, कैसे काम करती हैं Smartwatch? https://www.hindiroot.com/what-is-smartwatch-how-does-smartwatch-work/ https://www.hindiroot.com/what-is-smartwatch-how-does-smartwatch-work/#respond Mon, 18 Oct 2021 14:05:02 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14853 Know the features of smart watch Features

The post Smartwatch क्या है, कैसे काम करती हैं Smartwatch? appeared first on .

]]>
Technology के इस समय में लोगों के बीच Smart Devices के इस्तेमाल का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. आज हमारे Phone से लेकर मशीनें तक सबकुछ Smart हो चला है. इसी लिस्ट में Smartwatch का नाम भी शामिल है जोकि Youth के बीच काफी Popular है और वे Smartwatch की तरफ तेजी से बढ़ भी रहे हैं.

इसके पीछे एक वजह यह भी है कि Smartwatch लोगों के कई काम आसान कर देती है. जैसे Phone, Message, Camera आदि रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले Mobile के Features भी Smartwatch की मदद से ही Use किए जा सकते हैं. Smartwatch को आप आज के Time की Watch कह सकते हैं.

इसमें कई आकर्षक Features (Smartwatch Features) तो होते ही हैं साथ ही इनकी सबसे अच्छी बात यह है ये दिखने में भी काफी Stylish होती हैं जिसकी वजह से लोग इहें खरीदने में संकोच नहीं सकते हैं. इन्हें आप अपनी कलाई पर बांधकर कई चीजों को Control कर सकते हैं. लेकिन यदि आप भी Smartwatch के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम Smartwatch क्या है? (What is Smartwatch) Smartwatch कैसे काम करती है? (How Smartwatch Works) Smartwatch के Feature (Smartwatch Features) आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं Smartwatch के बारे में.

Smartwatch क्या है? what is Smartwatch

जैसा कि हम आपको इसके बारे में पहले ही बता चुके हैं कि यह एक आधुनिक watch से जोकि Technology से Lace है. यह एक ऐसी Device है जो ना केवल पोर्टेबल (portable Smartwatch) होती है बल्कि इसके साथ ही यह Smart Technology पर काम करती है. यह आपके Smartphone की तरह ही काम करती है और आपके रोजमर्रा के काम को आसान बनाती है.

इस Watch में कई तरह के Smart Feature होते हैं इस कारण इसे Smartwatch कहा जाता है. यह आपके हाथ की कलाई पर बंधा एक तरह का छोटा कंप्यूटर (Small Computer) है. पहले जहां Smartwatch Simple Glass में आती थीं तो वहीं अब आने वाली Smartwatch Touch Screen के साथ आने लगी हैं. ये पहले वाली Smartwatch के बजाय और भी अधिक Features से Lace होती हैं.

जिस तरह से हमारा Smartphone कई Features से Lace होता है जिनकी सहायता से हम उसे Operate करते हैं. जैसे Touch Screen, Apps, Bluetooth, Activity Tracker, Calls, Messages आदि. ठीक उसी तरह एक Smartwatch में भी ऐसे ही Features देखने को मिलते हैं जिनकी सहायता से हम अपनी Smartwatch से ही अपने ये सभी काम कर सकते हैं.

Smartwatch दिखने के मामले में भी हमारी Normal Clocks की बजाय काफी अधिक आकर्षक होती हैं, जिससे इन्हें पहनना भी अधिक Stylish होता है. Youth Normal Clocks की बजाय आजकल Smartwatch की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहा है. इसका एक कारण यह भी है कि ये आपके Smartphone से Connect (Smartwatch Connect to Smartphone) हो जाती है और सबकुछ आपको अपनी कलाई पर ही देखने को मिल जाता है.

आजकल जो Smart Watch Market में आ रही हैं वे काफी Updated होती हैं. यही नहीं वे समय के साथ Update भी होती रहती हैं और जब किसी नई Technology को बाजार में लाया जाता है तब यह खुद को उसके अनुसार Update भी कर लेती हैं. इससे हमें समय से साथ Update भी मिलते रहते हैं.

Smartwatch के Features कौन-कौन से हैं और क्या काम करते हैं? Features of Smartwatch

वैसे तो Smartwatch में ऐसे कई Features होते हैं जिनके बारे में हम जानते ही हैं. जैसे Smartwatch की मदद से हम किसी को Call कर सकते हैं, Message कर सकते हैं, Camera को Start कर सकते हैं आदि. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे Features हैं जिनके बारे में हम अंजान हैं. तो चलिए जानते हैं Smartwatch के Features के बारे में विस्तार से.

स्मार्टवॉच हेल्थ ट्रैकर – Smartwatch Health Tracker

आजकल के Smartwatch में कई ऐसे Feature आ रहे हैं जोकि हमारी हेल्थ को ध्यान में रखते हैं. इनकी सहायता से हम ना केवल अपने Heart Rate के बारे में जानकारी ले सकते हैं. बल्कि साथ ही हमारी Step को भी Count कर सकते हैं. इसके साथ ही ये Apps हमारी Daily Activity को Count करते हैं और हमारी Fitness के बारे में हमें बताते हैं.

स्मार्टवॉच जीपीएस – Smartwatch GPS

इन Smartwatch में GPS भी होता है. जिसकी Help से हम किसी Location के बारे में भी पता लगा सकते हैं. इससे हमें किसी जगह पहुँचने में काफी मदद मिलती है.

स्मार्टवॉच Apps – Smartwatch Application

हमें Smartwatch में कई ऐसे Apps देखने को मिल जाते हैं जोकि हमारे रोजाना के काम को आसान बनाते हैं. और इनके काम करना भी काफी आसान होता है.

स्मार्टवॉच बैटरी – Smartwatch Battery

Smartphone के मुकाबले Smartwatch की Battery Life काफी अच्छी होती है. यदि इसे एक बार पूरी तरह से Charge कर लिया जाता है तो यह 2 से 3 दिन तक चलती है. इसके अलावा आजकल Market में कई ऐसी Smart watches भी आ गई हैं जोकि 7-8 दिनों का Backup भी देती हैं.

स्मार्टवॉच ब्लूटूथ – Smartwatch Bluetooth

Smartwatch में Bluetooth Option भी रहता है और इसकी सहयता से ही हमारा Smartphone भी Connect होता है. यही नहीं आप अपने Headphones को भी इससे Connect कर सकते हैं और Operate कर सकते हैं.

स्मार्टवॉच म्यूजिक कंट्रोल – Smartwatch Music Control

Music Control को आप अपनी Smartwatch से Connect करके के बाद Music के साथ ही Video को भी Operate कर सकते हैं. इन Device को आसानी से Smartwatch से Control किया जा सकता है.

स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ बॉडी – Smartwatch Waterproof Body

Technology अब इतनी Advance हो चुकी है कि अब आने वाली Smartwatch Waterproof भी होने लगी हैं. ये इन Smart watches का उपयोग आप पानी के अंदर भी कर सकते हैं. हालाँकि यह Feature सभी Smartwatch में देखने को नहीं मिलता है.

स्मार्टवॉच Phone Call और Message – Smartwatch Phone Call And Message

Smartphone से जैसे ही आप अपनी Smartwatch को Connect कर लेते हैं तो आप इससे Call भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आपके Phone में मौजूद Contacts को Message भेजने का काम भी Smartwatch ही कर देती है. कई Smartwatch में तो Microphone भी उपलब्ध होता है जिसकी सहायता से आप Smartwatch से ही सामने वाले से बात भी कर सकते हैं. और इसमें मौजूद Speaker से सुनाई भी देता है.

स्मार्टवॉच वाई-फाई – Smartwatch Wi-Fi

कई Smartwatch आज बाजार में उपलब्ध हैं जोकि Wi-Fi Connectivity के साथ आ रही हैं. यानि आप इन Smart Watches में Internet का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और अपने कामों को निपटा सकते हैं.

Smartwatch App kya hai ?

How To Use Bluetooth – Bluetooth क्या है?

Smart Assistant Kya Hai,Janiye Kaise Kare Use?

Brain MicroChip Kya hai, kaise Kare Use?

The post Smartwatch क्या है, कैसे काम करती हैं Smartwatch? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-smartwatch-how-does-smartwatch-work/feed/ 0
Business me tools ka use kaise kare? https://www.hindiroot.com/how-to-use-handy-tools-to-make-business-easy/ https://www.hindiroot.com/how-to-use-handy-tools-to-make-business-easy/#respond Sat, 06 Mar 2021 10:25:54 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14156 Aaj ke maujuda Samay mein Har Koi vyakti Apna Khud ka business Shuru karna chahta Hai. business Chahe Chhota ho ya Bada Har Kisi Ka Sapna rahta hai, ki vah apna business Shuru Karen, halaki apna business Shuru karne ke liye Hamen kuchh khas Tarah Ke Tools ki avashyakta Hoti Hai, jiski madad se Ham ... Read more

The post Business me tools ka use kaise kare? appeared first on .

]]>
Aaj ke maujuda Samay mein Har Koi vyakti Apna Khud ka business Shuru karna chahta Hai. business Chahe Chhota ho ya Bada Har Kisi Ka Sapna rahta hai, ki vah apna business Shuru Karen, halaki apna business Shuru karne ke liye Hamen kuchh khas Tarah Ke Tools ki avashyakta Hoti Hai, jiski madad se Ham apne business ko aur Aasan bana sakte hain. aaj ka Samay Technology wala hai isliye Hamen Aise Kai tolls Badi aasani Se Mil Jate Hain Jo Hamare business ko smoothed Banane mein Kafi madad Karte Hain.

Ham apne business ko aur bhi Aasan banane ke liye Handy tools Ka upyog Kar sakte hain. in tolls ka upyog karne ke bad Ham apni business main bahut kuch Hasil kar sakte, Halaki Kai vyaktiyon Ko Handy tools ke bare mein pata nahin hai, lekin yadi aapko in Handy tools ke bare mein thodi si bhi Jankari hai, to aap aap apne business ko bahut acchi tarike se maintain kar sakte hain. Aaj Ham aapko business ke liye Kuchh Aise Handy tools ke bare mein batane Wale Hain Jinka use ka aap apne business ko smooth banaa sakte hain .

invoice maker :-

Jis Samay Business mein GST nahin tha use Samay Har Kisi Ko multiple taxes main Kafi pareshani hoti Thi, lekin Jab Se Sarkar ne GST Suvidha prarambh Ki Hai Uske bad multiple Texas ke Jhanjhat Se Har Kisi Ko Azadi Mmil Gai Hai, Lekin Fir Bhi GST ke liye Bharat mein support ke sath invoice-generator prapt karna Aasan Nahin Hua Hai.

Market mein Delhi big boobs on casual to Vikalp available hai yah bahut Achcha kam karte hain per new business ke liye in Mein Nivesh karna theek Nahin Mana Jata Hai. Aise mein aap free GST Pro www.softwarebilling.com Ya FIR EzyInvoice http://EzyInvoice.com Per aasani se kam kar sakte hain.

social media scheduler :-

Jab Kisi bhi business ko Strong banana hai to, aapko apne business ki marketing strong Rakhna hoti, marketing ki baat ki Jaye to, aap social media ko ignore nahin kar sakte, Kyunki social media Ek Aisa Platform Hai Jahan per aap aap apne business ka promotion aasani se kar sakte hain aur aap Badi aasani Se Har vyakti ke pass apne business ki jankari ko pahuncha sakte hain.

social media platform se Kai vyaktiyon ko apne business mein bahut jyada profit bhi Hua Hai, Kyunki unhen Sahi Tarike se marketing ke liye Social Media ka istemal Kiya Hai. yadi aap Koi business kar rahe hain, to aise mein aapko Pratidin yaha post update karna aur uske atirikt Samay Dena Sambhav Nahin Ho pata hai aisa main aap HootSuite http://HootSuite.com Free mein account Banakar signup kar sakte hain. aap iski madad Lekar aasani se social media Platform per apni posting ko manage kar sakte hain. HootSuite free account aapko Ek Nahin balki 3 social media sites ko manage karne ki facility deta hai.

Zoho Technology :-

Har Koi apne business mein Apne Vyapar se Judi Har jarurat ke liye one-stop solution Chahta Hai, yadi Aap Bhi Apne business se Jude Har jarurat ke liye ek solution Chahte Hain, To aapke liye Zoho www.Zoho.com website ko kam mein le sakte hain. Yahan aapko Sabhi services aur tools ka ek full suit offer Milta Hai, FIR Chahe aap ko email marketing karni ho ya invoice banana, social media accounting ya FIR web conferencing karni ho business ke shuruaati jarurat ko pura karne ke liye Inka free plan Apke business Ke Liye Kai Tarah ke tools available karwata hai. Jab aap ka business Achcha chalne Lag Jaaye aur badhane Lag Jaaye to aap shulk wale plan main bhi Nivesh kar iska use kar sakte hain.

File sharing or storage :-

Jab Ham apne business ko Shuru Karte Hain To, Hamen is baat ka Ehsaas hota hai ki hamare pass bahut Sare documents aur image ekattha ho gai hai, Jise Surakshit Rakhna bahut Jaruri hota hai, in documents or image Ko Na To Ham fek sakte hain aur na hi unhen Ham Khona Chahta Hai. Aaj ke Samay Me Ham Chahte Hain is Un Sabhi documents aur image ko ek Jagah surakshit rakhne ke liye Google Drive ka use kar sakte hain.

Google Drive per Jab Ham signup Karte Hain, To Hamen Yahan per shuruaati Daur Mein 15 GB space Free me Milta Hai, Sath hi Hamen desktop aur mobile apps bhi yahan per mil Jaate Hain, Jinka Ham aasani se use kar sakte hain.

Ham ismein Apne data ko Share karne ke liye Ye Chahe jitne bhi devices ko Share kar sakte hain, Jiske bad Ham Apne Jaruri documents aur images ko Yahan per sev kar Rakh sakte hain, aur Unka kabhi bhi istemal kar sakte hain. iski Khaas Baat yah Hindi Google Drive Ka istemal Karna bahut hi Aasan Hota Hai. Koi vyakti Badi aasani se use kar sakta hai. ise chalane ke liye aapko Jyada mehnat Karne ki jarurat Nahin padegi.

Email marketing :-

Apne business ko high level per marketing karne ke liye aapko Apne business ko Boost karna hai, Jiske Liye email marketing Ek Bada function sabit ho sakta hai. Email marketing Aapko Apne present customer ke sath sath New customer ke sath Bhi jodne ki facility deta hai. Apne business ki email marketing ke liye mailchimp www.mailchimp.com ka istemal kar sakte hain.

Yah Aapko Handi features offer karti hai. iska upyog karne ke liye templates aur Aasan contact management taiyar karti hai. Iske liye aap popup forms ko taiyar kar sakte hain, aur isase Instagram ya Facebook ke advertisement ke sath integrate kar sakte hain. free account mein user email campaign se Judi basic ki report ko prapt kar sakte hain Taki vah Sahi kaha se samajh sake Aakhir ye kam kya karta hai aur kya Nahin.

Creatives making :-

Jab aap apne business ko Aur Bhi Jyada badhane ke liye email marketing Shuru kar dete hain aur Social Media ka set bhi kar lete hain. ab aapko content ke bare mein sochana chahie aapka connect Solid hone ke sath mein beautiful pictures ke sath Hona Cahiye. Tabhi Use Pasand kiya Jayega. Aise mein aap canva www.canva.com ka use kar sakte hain.

canva aapko unique posters aur attractive logo, flyer, business cards, infographics Banane mein bahut jyada Suvidha pradan karta hai. Aapko Maharaj saikdon templates Mein Se Kaise ek Vishesh template ko sunna hai aur Uske rangon aur fonts ko customise karna hai, Sath hi aapko Aero aur friends Jaise elements usmein add karna hai Iske bad canva aapko aapki jarurat ke anusar Ek Behtar grafik taiyar Karke dega.

Ethical Hacking Career : हैकर कैसे बनते हैं, हैकिंग सीखने के लिए क्या जरूरी कोर्स हैं?

Kya Hai Google AI Platform? Kaise Karta Hai Kam

Best Selfie Kaise Lete Hai Tips In Hindi

सोशल मीडिया से बने सुपरवुमेन कमाए लाखों रुपये?

Life ko Aasan Banate Hai ye search

The post Business me tools ka use kaise kare? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-use-handy-tools-to-make-business-easy/feed/ 0
Sports Hai Business ka Aadhar https://www.hindiroot.com/sports-hai-business-ka-aadhar/ https://www.hindiroot.com/sports-hai-business-ka-aadhar/#respond Tue, 02 Mar 2021 06:32:19 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14054 Businessman ho ya FIR Koi bhi Field sabhi ke liye Khel Jivan ka sabse Important hissa hota hai, vah apne busy schedule se Kuchh Samay nikal kar sports activity ke liye nikaalte Hai, vah apni Dainik Jivan She Kuchh Samay nikal kar sports activity ko jarur dete hai. Safal Logo Ka sports activity Shauk bhi ... Read more

The post Sports Hai Business ka Aadhar appeared first on .

]]>
Businessman ho ya FIR Koi bhi Field sabhi ke liye Khel Jivan ka sabse Important hissa hota hai, vah apne busy schedule se Kuchh Samay nikal kar sports activity ke liye nikaalte Hai, vah apni Dainik Jivan She Kuchh Samay nikal kar sports activity ko jarur dete hai. Safal Logo Ka sports activity Shauk bhi hota hai.

Ab Ham ise Safal logo ka shok kahe ya FIR uska koi aur connection hai Iske bare mei to pata nahi? darasal Khel na sirf aapko business Me Apne Lakshya ko Hasil karne Me dimagi Taur per majbur banata hai, balki aapke Jivan Ko Aasan banane ke liye our kis Prakar aap apne Mind ka use kar sakte hai, aap sports ke Madhyam Se Hi sikhate hai.

Vishv Bhar Me Ek Nahi balki Anek Aise udaharan hai Jaha Successful vyaktiyon mai sports ko unke Jivan ka ek Aham Ang Hai. Businessman Chahe Chhota ho ya Bada Har Koi Khel Se Kisi Ne Kisi Tarah Se Koi connection ho sakta hai, isake liye aapko Kai prashniyo ke jawab Sochna Pade, lekin sacchai to yahi hai ki Businessman ko pata hai, ki Khaas Anubhav se Rubaru karata hai, aur Jivan me aane wali Kai pareshaniyo Se Ladne ke liye majbut bhi banata hai.

Communication value :-

Kisi bhi Khel Me Jab tak Sabhi Khiladi Ek dusre per Bharosa Karke Behtar Pradarshan Nahi karte hai, tim Behtar pradarshan Nahi kar sakte hai, theek Usi Tarah business main bhi aapko aapsi communication Sahi Rakhna hota hai, aapko Apne co-workers, client, Aur business se Jude Har vyakti ke sath Hame communication Rakhna bahut jaroori Hota Hai. sports Me majbut aur kamjor Khiladiyon Ke Sath Alag Alag Rajniti Banai Jaati Hai, Kyunki Jeet ke liye sabhi ka roll aham Hota Hai, Chahe vah Khiladi Behtar Pradarshan karta ho ya FIR Khiladi sahi se Pradarshan Na kar pa raha hu.

Hame sabse pahle Apne Khiladiyon ka upyog kis Prakar karna hai, Hamen iski Yojana bhi banana Jaruri hota hai, yahi Baat Business Me bhi Lagu hoti hai. sports Me Hamen sikhane ka Milta Hai Ki kis Sathi ko replace karne se behtar Hoga Ki use majbut aur kamjor paksh ko Jaane aur use Behtar karne ka Prayas Kare.

Passion se milati hai safalta :-

Kisi bhi chij Me safalta Hasil karne ke liye Ye Hamare andar use chij ko pane ka Ek Junoon bhi Hona bahut jaruri hai, sports ho ya business hamen unhen samajhne ke liye captain class Jaisi books ko padhne. un books me bataye gaya hai ki ek leader Chahe vaha Businessman ho ya FIR sports Me ho positive tarike se vah Kaise Apne Josh ko aur Lakshya ko Hasil karne ke patient ko follow kar sakte hai. Kisi bhi chij ko Hasil karne ke liye aapko Ek Lakshya banana hoga.

Viksit Hota Jid ka science :-

Aisa Jaruri Nahi hai ki sports ka paath padh kar hi aap Kuchh Sikh sakte hai, yadi aap ek acche Aur behtar Darshak hai aur aap Kisi bhi sports ko Follow Karte Hai, To aap bahut Kuchh aasani se Sikh sakte hai, Ek udaharan ke Taur per yadi Samjha Jaaye to aap horse race dekhte hai, to usme Bina rule jaane bhi aap Kuchh Samay Me is Prakar ke Sans develop karne Me Safal ho Jaate Hai Ki kis house ke jitney ke chance jyada hai.

aisa isliye hota hai, Kyunki business ke liye science development Bhi Ek Aham part Hota Hai. Jab aap Jyada competition wale market ka hissa ban jate hai, aur jab aapko market Me aapse Jyada competitor ka vyavhar Kya Hai ? aur iska Agla Kadam kya hoga? business case future plan Me Unka kya Prabhav pad sakta hai ? iski jankari bhi aapko hona bahut Jaruri Hota Hai. halaki yah Ek manovaigyanik sthiti Hai, Lekin Fir Bhi iska upyog Business Me kiya jata hai.

Cement Industry Mein business kaise kare?

Fish Farming Business Kaise kare?

Handicraft Our Handloom Business ki Shuruaat Kaise Kare?

Business और Job में क्या अंतर है, क्या करना हमारे लिए है बेहतर!

Women Home Based Business Kaise Kare?

The post Sports Hai Business ka Aadhar appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/sports-hai-business-ka-aadhar/feed/ 0
Mozilla Firefox Kya Hai? Lite Version Kaise Karta Hai Kam https://www.hindiroot.com/mozilla-firefox-kya-hai-in-hindi/ https://www.hindiroot.com/mozilla-firefox-kya-hai-in-hindi/#respond Mon, 06 Apr 2020 08:03:36 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13483 Mozilla Firefox Open source web browser hai. ise kai users Firefox ke name se bhi jante hai. Mozilla Firefox google ki tarah hi kaam karta hai. jaha users web pages Read karne me iska use karte hai. web pages Read karne ke sath users iska use Internet information ko bhi Search karte hai. Users ki ... Read more

The post Mozilla Firefox Kya Hai? Lite Version Kaise Karta Hai Kam appeared first on .

]]>
Mozilla Firefox Open source web browser hai. ise kai users Firefox ke name se bhi jante hai. Mozilla Firefox google ki tarah hi kaam karta hai. jaha users web pages Read karne me iska use karte hai. web pages Read karne ke sath users iska use Internet information ko bhi Search karte hai.

Users ki jankari ke liye bata de ki Mozilla Foundation end Mozilla Corporation ne Firefox Browser ko Developed kiya hai. . Firefox browser ka first launched 2002 me hua tha. Ab tak iske kai Version aa gaye hai. Firefox Browser latest version Firefox 63 hai.

All special operating systems ke liye Firefox Web Browser available hai. 90 languages me ye sabhi users tak pahuch gaya hai. Linux, Windows OS, Mac ke liye Firefox available hai. Smartphone platform ke liye Firefox for iOS end Firefox for Android release ho chuke hai.

India me Firefox Lite launched ho gaya hai. Firefox Lite android ko support karega. Origin Firefox 10 MB ka hai to vahi Firefox Lite ka Size 4 MB ka hai. users ko Firefox Lite me ek naya Features Screenshot the hall page milega.

Is Features ka use kar users Screenshot option ka use kar sakte hai, jiski sahayta se vah Offline hone ke bad bhi Screenshot liye huye Save content ko use kar sakta hai. Firefox Lite app me Private browsing option bhi hai, jo Tracking Protection Facility bhi users ko deti hai. Firefox Lite app ki Specialty hai ki isme vah sabhi facilities hai jo Common Mozilla Browser App me hai. bataya jata hai ki Mozilla Firefox Lite Night Mode Support bhi karta hai.

Users Firefox Lite ko Google play store se download kar sakte hai. users ko play store par Firefox Lite name se ye app milega. Users ki jankari ke liye bata de Firefox Lite First launch Indonesia ne bite saal kiya tha.

8 Tips: कम्प्युटर हैक होने का पता कैसे लगाएँ, Hack होने पर क्या करें?

Free Blog या Website कैसे बनाए?

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

Free Web Hosting Kya Hai Free Web Hosting ke Fayede Fayde Nuksan?

Kya Hai Push Notifications, Kaise Band Kare Push Notification

Instagram से पैसे कैसे कमाएं, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका

The post Mozilla Firefox Kya Hai? Lite Version Kaise Karta Hai Kam appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/mozilla-firefox-kya-hai-in-hindi/feed/ 0