आपकी सोच ही आपकी शत्रु है…

मानव इतिहास शुरू होने से लेकर आज तक नकारात्मक भावनाओ ने मनुष्य को जितना नुकसान पहुचाया है. उतना तो आज की महामारियों ने भी नहीं किया है। सभी Negative भावनाए सफलता ओर खुशी की सबसे बड़ी शत्रु होती है। नकारात्मक भावनाए आपको नीचे की ओर झुकाती है। यही कारण है की व्यक्ति अपनी ज़िंदगी की तमाम खुशियो को भूल जाता है। Motivational Success Stories

ज़िंदगी मे खुश रहने के लिए सर्वप्रथम नकारात्मक भावनाओ को अपने शरीर से बाहर निकालना ही आपका महत्वपूर्ण करी होना चाहिए। आप इस कार्य को सही ढ़ंग से करेगे तो आप इस सभी मुश्किलों को समाप्त कर सकते है।

क्रोध उत्पन्न होने के चार कारण होते है। दर आत्म -करुणा ,ईश्या,कुढ़न,हीनता की भावनाए ही क्रोध उत्पन्न करती है। जब आप इन्हे पहचान लेते है तो आप अपनी सोच से परे हट जाते है जीके फल स्वरूप आप Negative भावनाओ से खुद ब खुद दूर हट जाते है। जिस समय आपकी नकारात्मक भावनाए खत्म हो जाती है। तो उनके स्थान पर प्रेम,शांति,खुशी ओर उत्साह की सकारात्मक भावनाए आ जाती है। जिसके चलते आपकी ज़िंदगी बेहतर हो जाती है।

अपनी ज़िंदगी मे खुशियो का रंग भरने के लिए Life मे सफलता को हासिल करने के लिए हमे अपनी जीवन मे अपनी मुक्त संभावनाओ को सम्मिलित करना चाहिए। अपनी ज़िंदगी मे सफलता प्राप्त करने के लिए आपका Focus हमेशा अपने लक्ष्य की ओर होना चाहिए। जिससे आपका मन सदेव आपकी मनचाही चीजों के बारे मे सोचेगे । जिससे आपको Success प्राप्त करने के लिए अहम होता है।

लंबे सुखद व स्वस्थ जीवन के लिए इससे बड़ी कोई गारंटी नहीं है की आप अपनी मनचाही चीज हासिल करने ओर मनचाहा व्यक्ति बनने पर लगातार काम करे। स्पष्ट लक्ष्य होने पर आप व्यक्तिगत ओर व्यावसायिक सफलता की अपनी पूरी समभावनए मुक्त कर सकते है।Success आपको हर परेशानी से दूर होने ओर उनसे निपटने का मनोबल बड़ाती है।

जीवन में सफलता के लिए मन को रखे स्थिर

जिंदगी मे सही चुनाव ही आपका भविष्य है

सफलता के लिए लक्ष्य करे केंद्रित

 

Leave a Comment