धन का अपव्यय बंद करे…

आप (3000 रुपए) मासिक कमाते है आपके पडोसी आपको आर्थिक रूप से सम्पन्न समझते है, आपके हाथ मे रुपए आते जाते है पर आपको यह देख कर बहोत दुख होता है की आपका वेतन महीने की बीस तारीख को ही समाप्त हो जाता है।

Follow These Steps To Save Money From Salary

आप अंतिम दस दिन खिचतान, कर्ज, तंगी और बढ़ी कठिनाई से काटते है आप बाजार से उधार लाते है, आप दवाई तक नहीं खरीद पाते है आपके नोकर, बच्चे, पत्नी आपसे पैसे मांगते है बाजार वाले तागते लगाते है आप किसी प्रकार अपना मुह छिपाये टालमटोल करते है और बड़ी उत्सुकता से महीने की आखिरी तारीख की इंतजार करते है। वर्ष के बारह महीनो मे यह क्रम चलता ही रहता है।

सैलरी से पैसे कैसे बचाएं- How To Save Money From Salary

कुछ बचत नहीं होती, वरवस्था मे दूसरों के उपर आश्रित रहना पड़ता है बच्चो को शिक्षा या अपनी जरूरते पूरी नहीं कर पाते है यहा तक बच्चो के विवाह तक नहीं हो पाते है लेकिन क्यो? कभी सोचा है आपने की आपका वेतन बीस तारीख को ख्तम हो जाता? आप असंतुष्ट झुझलाए क्यो रहते है?

Kharcha Kam Kaise Kare?

अच्छा अपने घर के पास वाली जो पान सिगरेट की दुकान है उसका बिल देख लीजिए। महीने मे आप पान सिगरेट मे कितना खर्च करते है, चाट-पकोड़ी, चाय, काफी ,शर्बत , सोडा, रिफस्मेंट वालों से पूछो की आपकी कमाई का कितना हिसा उन्होने ले लिया। सिनेमा का टिकिट बेचने वाला और गेट कीपर आपको पहचानता होगा, आपको देख कर दो बाते करता होगा।

फिल्म अभिनेत्रियों की तारीफ के पूल बाध देता है आप यह फिल्म देखते है साथ ही दूसरी फिल्म का ट्रेलर देखते है और उसको भी देखने का मन बना लेते है और पैसे बर्बाद करते है। फिल्मों मे वासनाओ का तांडव, कल्पनाओ के वासनमय चित्र गंदे गीत देख अपना समय भी बर्बाद करते है और दिमागी वासना की पूर्ति करते है देश मे लोग अपनी बीमारी पर सबसे काम पैसे खर्च करते है ख़ासी जुकाम सरदर्द, कब्ज या और कोई बीमारी मे आप लापरवाही करते है कुछ बीमारिया ऐसी जीने आप खुद पालते है। डॉक्टर आपकी लापरवाही पर पलते है हम ही अपना पैसा रोगो के शिकार हो कर इन्हे देते है

ज्यों- ज्यों आपकी अवश्यकता बढ़ेगी त्यो- त्यो आपको खर्च की तंगी का अनुभव करना पड़ेगा, बनावटी अस्वभाविक रूप से दूसरों मे भ्रम मे डालने का मायाजाल चल रहा है उसे छोड़ दे। यदि आपकी आमदनी इतनी है की नीपूर्णतादायक वस्तु खरीद सकते है तो आराम की चीजों को जरूर ले।

Leave a Comment