Paytm से करे ट्रैफिक चालान का भुगतान, जानिए कैसे

E-payment Paytm अब आपको एक और नई सौगात दे रहा है. अब आप आसानी से Traffic चालन का भुगतान भी पेटीएम से कर सकते है. Paytm ने ट्रेफिक चालान के भुगतान की यह नई योजना को प्रारम्भ कर दिया है जिसका लाभ ले कर आप आसानी से अपने ट्रेफिक चालान का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है.

हलाकि अभी यह सेवा सिर्फ विजयवाड़ा,पुणे और मुंबई में ही प्रारम्भ की गई है. पेटीएम ने अभी इस सेवा को मोबाइल पर प्रारम्भ नहीं किया है. लेकिन पेटीएम की वेबसाइट्स पर आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है.

पेटीएम जल्द ही अपनी इस सुविधा को ऑनलाइन भी करेगी जिसके बाद आप सभी इस सुविधा का लाभ ले सकते है.

पेटीएम के इस फीचर को आप एप डाऊनलोड कर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. यदि आप ट्रेफिक सिग्नल पर रेड लाइन जम्प करते है या फिर बिना हेलमेट गाडी चला रहे हो तो आपको अपनी जेब से पैसे देने की जरुरत अब नहीं पड़ेगी. ट्रेफिक चालान का पूरा भुगतान आप पेटीएम से कर सकते है.

कैसे होगा भुगतान :

जब ट्रेफिक पुलिस ट्रेफिक नियम तोड़ने के बाद यदि चालान बनाये तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Paytm पर लॉग इन करे. लीग इन के बाद शहर को सिलेक्ट करे और चालान/ गाड़ी नंबर डाल कर पेमेंट डाल कर सबमिट कर दे.

आपके चालान का भुगतान हो जायेगा. इस प्रोसेस के बाद आपके गाडी के डॉक्युमेंट को ट्रेफिक पुलिस पोस्टल सर्विस द्वारा भेजा जायेगा. इस योजना से आपको आपके गाडी एक डॉक्युमेंट लेने के लिए पुलिस विभाग के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे.

Set Up New Smartphone, Naye Smartphone Ko Safe Kaise Rakhe?

Without Internet Smartphone Use

Online PAN Card-Aadhaar Card Kaise Link Kare?

Apple Device Iphone Ipad me Apple ID Kaise Change Kare?

Leave a Comment