सिर्फ एक गलत स्पेलिंग ने बचाए 67 अरब

बांग्लादेश में आनलाइ ट्रान्सफ़र के दौरान हैकर्स ने करीब साढ़े 5 अरब रुपये की चोरी को अंजाम दिया। बैंक अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार हैकर्स ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये करीब 67 अरब रुपए की चोरी का प्लान बनाया था। लेकिन एक गलत स्पेलिंग से यह बड़ी घटना होने से टल गई। जानकारी के अनुसार यह ऑनलाइन बैंकिंग बांग्लादेश की सेंट्रक बैंक और न्यूयॉर्क फेड के बीच हो रही थी।

अधिकारियो ने कहा की कुछ समय पहले हैकर्स ने बैंक के कम्प्यूटर को हैक कर कुछ जरुरी पासवर्ड चुरा लिए थे। बैंक अधिकारियो ने कहा की हैकर्स ने दर्जनो बार सेंट्रल बैंक से अनुरोध किया की श्रीलंका के व्यक्तियों के खातों की रकम को हस्तांतरित किया जाये साथ ही बांग्लादेश बैंक के फिलीपिन्स को भी हस्तांतरित किया जाये।

जानकारी के अनुसार इस अनुरोध के अनुसार बैंक को पांच स्टेप में यह पैसे हस्तांतरित करना होता है। जिसमे चार स्टेप में बैंक ने करीब साढ़े 5 अरब हस्तांतरित कर दिए थे। बाकि की रकम पाचवी स्टेप में भेजने का प्रावधान है लेकिन हैकर्स की एक गलती ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। पाचवी स्टेप में उन्हें एक एनजीओ के नाम से राशि भेजनी थी जिसके लिए उन्हें foundation लिखना था लेकिन गलती से उन्होंने fandation लिख दिया। बैंक ने गलती को पकड़ते हुए तुरंत ट्रांन्जेक्शन रोक दिया। सेंट्रक बैंक ने इस गलती का स्पष्टीकरण मांगा जिसे उन्होंने मना कर दिया। बैंक इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी है।

Leave a Comment