गूगल ने बच्चो के लिए बनाया खास सर्च इंजन

बच्चो की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुनिया के सबसे बड़े Search Engine Google ने Customized Visual Search Engine Kids Launch किया है। जहा पर बच्चे अपनी पसंद की चीजो को Search सकते है। इस Search Engine की खासियत यह है की जब भी आपका बच्चा किसी गलत चीज के बारे में जानना चाहेगा तो जवाब में एक ही उत्तर आएगा की आपने गलत नाम का Word Search किया है।

Customized Visual Search Engine, Kidde सिर्फ बच्चो की Safety के लिए बनाया गया है। जिसपर आप बेखोफ अपने बच्चो को कुछ भी Search करने दे सकते है। आपका बच्चा सिर्फ वही देख पाएगा जो आप उसे दिखाना चाहता है। जो आपके बच्चो के लिए पूरी तरह से सेफ है।

बच्चे इस Search Engine से बोर न हो इसलिए Google ने इसका Home Patch काफी Color Flower बनाया है। जब भी आप Searching के लिए कुछ Word डालेगे तो आपका जवाब एक Robot ले कर आएगा। जो काफी दिलचस्प लगता है। यह Search Engine बच्चों को लिखने ओर याद करने मे काफी सहायता करेगा। इस Search Engine मे सबसे अहम बात यह है की आप खुद भी कई शब्दो को Block कर सकते है।जिसके लिए आपको Google को Message भेजना होगा। शब्दो को Block करने के लिए आपको keywords के Option दिये जाएगे।

Leave a Comment