ये है दुनिया का सबसे छोटा घर रख सकते है अपनी जेब मे

लाइफ मे हर किसी का यह सपना तो होता ही है की उसका बहुत ही बड़ा घर हो उसमे फॅमिली के हर मेम्बर का अलग-अलग रूम हो और उसमे एक बहुत ही बड़ा हॉल हो जिसमे पूरी फॅमिली बैठकर बात चीत कर सके लेकिन क्या कोई भी अपनी लाइफ मे यह सोच सकता है की उसका कोई छोटा-सा घर हो उसमे छोटे-छोटे रूम हो श्याद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इस तरह से सोच सके लेकिन कुछ लोग इस जरूर होते है जो इस तरह की सोच रखते है जो चाहते है की घर भलाए ही छोटा हो लेकिन उसमे सुकून की नीद आनी चाहिए.

उन्हे मे से ये व्यक्ति है बर्सिलोना के मार्टिना अजूआ जिन्होने एक ऐसा घर बनाया है जिसे आप अपनी जेब मे भी रख सकते है यानि की यह घर इतना छोटा है की आप इसे अपनी जेब मे रख कर कई भी ले कर घूम सकते है और इस मे रह सकते है और इस घर की कुछ खास बाते है जिन्हे जानकार आप हैरान हो जाएगे.

Basic House fits in your pocket

जी हाँ यह दुनिया का सब से छोटा घर है जो की एक मटेरियल से बना है जो गर्मियों मे ठंडा और ठंड मे गर्म रहता है और इस मे रहने के लिए आप को इसे अपनी जेब से निकाल कर उसे खुल कर तेजी से हवा मे घुमाना है इस के बाद आप इसे कहीभी रख कर इसमे रह सकते है.

Leave a Comment